Valentine Day 2023 Wishes, Shayari, Quotes for Wife in Hindi
किसी भी शादीशुदा आदमी की लाइफ में पत्नी का सहयोग किसी से छिपा नहीं होता है। ऐसे में प्यार का पर्व वैलेंटाइन्स डे 2023 पर पत्नी को विशेज भेजना हर पति को अच्छा लगता है इसलिए हम यहाँ Happy Valentine Day Wishes for Wife in Hindi शेयर कर रहे है जो आपकी वाइफ को बेहद पसंद आएंगे।
14 फरवरी को प्यार का सबसे बड़ा दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन दुनियाभर में हर जगह लोग अपने साथी के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट कर रहे होते है। वैसे तो प्यार एक दिन के लिए नहीं बना है। यह हर दिन होना चाहिए पर जिस प्रकार हर चीज के लिए कोई त्यौहार है तो एक प्यार का पर्व होना भी बनता है।
आपके द्वारा भेजी गई यह valentine day 2023 msg wishes sms greetings to wife hindi language आप दम्पति के बीच प्यार को बढ़ाएगी और पूरे साल प्यार की भावना बनाये रखेगी।
Contents
- 1 Happy Valentine Day Wishes, Messages, Status, Quotes for Wife in Hindi 2023
- 1.0.1 Happy Valentine Day Wishes for Wife in Hindi
- 1.0.2 Valentine Day Message for Wife in Hindi
- 1.0.3 Valentine Day SMS for Wife in Hindi
- 1.0.4 Valentine’s Day Message to Wife in Hindi 2023
- 1.0.5 पत्नी के लिए वैलेंटाइन डे की शुभकामना
- 1.0.6 बीवी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं
- 1.0.7 Cute Valentine Day Status for Wife in Hindi
- 1.0.8 लुगाई के लिए हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
- 1.0.9 अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे की बधाई दें
- 1.0.10 Valentines Day Quotes Greetings for Wife in Hindi
- 1.0.11 Wife Ko Valentine Day Ki Shubhkamnaye
- 1.0.12 Best Wishes on Valentine Day for Wife
- 1.0.13 14 February Wishes for Wife in Hindi
- 1.0.14 14 February 2023 Messages for Wife in Hindi
- 1.0.15 वैलेंटाइन डे की बेगम को शुभकामना
- 1.0.16 वैलेंटाइन डे पर पत्नी के लिए बधाई संदेश
- 1.0.17 Romantic Valentine’s Day Wishes Shayari for Wife
- 1.0.18 Valentine Day Love SMS for Wife in Hindi
- 1.0.19 Valentines Day Wishes Message to Wife from Husband
- 1.0.20 प्यार भरा वैलेंटाइन डे मैसेज वाइफ के लिए
- 1.0.21 Valentine Day Ki Wife Ke Liye Shubhkamnaye
- 1.0.22 वैलेंटाइन डे 2023 विशेज माय वाइफ
- 1.0.23 Valentine Day Shayari for Wife in Hindi
- 1.0.24 वैलेंटाइन डे पर नई शादी की शायरी
- 1.0.25 Valentine MSG for Half Better in Hindi
- 1.0.26 Funny Valentine’s Day Messages for Wife in Hindi
Happy Valentine Day Wishes, Messages, Status, Quotes for Wife in Hindi 2023
Happy Valentine Day Wishes for Wife in Hindi
रब ने बनाई है बहुत खूबसूरत जोड़ी
रिश्ता हमारा बना रहे अटूट,
रब बनाये रखे कृपा
न पड़े कभी कोई फूट।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू,
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
Happy Valentine’s Day My Wife
Valentine Day Message for Wife in Hindi
तुझे देखूं खुश तो मैं हो जाता हूँ खुश,
रब बनाये रखे रहम, कभी न हो तू नाखुश।
Happy Valentine’s Day My Baby
तू मेरे जीवन की ऑक्सीजन है,
तुझसे ही मेरा जीवन चमन है,
तू ही भगवान है मेरा
देवी, तेरे आगे मेरा नमन है।
वैलेंटाइन डे की बधाई
Valentine Day SMS for Wife in Hindi
गुलाब की खूबसूरती जैसा हो जीवन तुम्हारा,
बस यही है वैलेंटाइन्स डे 2023 मैसेज हमारा।
यह भी पढ़ें – Valentine Day Shayari for Girlfriend
Valentine’s Day Message to Wife in Hindi 2023
हंसती रहे जिंदगी तुम्हारी
यह दुआ है हमारी,
हर वक़्त खुश रहो तुम
बस यही वैलेंटाइन शुभकामना है हमारी।
पत्नी के लिए वैलेंटाइन डे की शुभकामना
खुशियों का न हो तुम्हारे लिए कोई पैमाना
मुश्किलों से कभी न हो सामना,
दिल से देता हूँ तुम्हें
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामना।
बीवी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं
सुन लो मेरी प्यारी बीवी
तुम हो इस घर की बुद्धिजीवी,
रब रखे हमें खुशियों के साथ
न भटके हमारे पास कोई परजीवी।
वैलेंटाइन की बहुत-बहुत शुभकामना
Cute Valentine Day Status for Wife in Hindi
तुम हो बहुत क्यूट,
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।
लुगाई के लिए हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
तू चीज बड़ी मस्त है
तभी मुझे पसंद आई,
मुबारक हो तुम्हें वैलेंटाइन डे
मेरी प्रिय लुगाई।
अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे की बधाई दें
मीठी मीठी धूप है
तुम लग रही हो बड़ी चमकदार,
बधाई हो तुम्हें मेरी जान
आज है प्यार का त्यौहार।
Valentines Day Quotes Greetings for Wife in Hindi
देख तेरा हुश्न चाँद भी शरमा जाये,
तुम मेरी बलम प्रिय, मेरा दिल तुम्हें हर वक़्त चाहे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
Wife Ko Valentine Day Ki Shubhkamnaye
मैं डरता हूँ तुमसे
कहीं ना निकाल लो नाइफ,
तुम हो मेरी लाइफ
तुम हो दुनिया की सबसे हसीं वाइफ।
Best Wishes for Valentines Day
Best Wishes on Valentine Day for Wife
मैं हूँ बड़ा ख़ुशनसीब
जो तुम मुझे मिली,
लगता है जैसे मेरी लाइफ में
कोई नया फूल खिली।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!!
14 February Wishes for Wife in Hindi
बीत गया जनवरी,
आया माह फरवरी,
इश्क़ चढ़ेगा परवान
अब है वैलेंटाइन वीक की बारी।
14 February 2023 Messages for Wife in Hindi
बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिए ज़माने की खुशियाँ
क्योंकि मिली है मोहब्बत तुम्हारी।
Happy 14 Feb 2023 to My Wife
वैलेंटाइन डे की बेगम को शुभकामना
तुम कहो तो छोड़ दूँ यह दुनिया
तुम हो मेरी जान बेगम,
हर वक़्त रहो खुश तुम
कभी न आये जीवन में कोई गम।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
वैलेंटाइन डे पर पत्नी के लिए बधाई संदेश
चारों तरफ प्यार की लालिमा छाई है,
मेरी तरफ से तुम्हें वैलेंटाइन डे की बधाई है।
Romantic Valentine’s Day Wishes Shayari for Wife
आ गया है वैलेंटाइन
तेरा चेहरा मार रहा शाइन,
देखकर कर तुझे, लगता है
हर वक़्त मैं फिर मारू तुम्हें लाइन।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
Valentine Day Love SMS for Wife in Hindi
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
Happy Valentine’s Day to My Wife
Valentines Day Wishes Message to Wife from Husband
जब से तू है मेरे साथ
जीवन बन गया बड़ा निराला,
आ जाओ करते है थोड़ी मस्ती
ओ ओ बाला बाला बाला।
Happy Valentine My Love My Wife
प्यार भरा वैलेंटाइन डे मैसेज वाइफ के लिए
तुम्हारे बारे में सोचे बिना मेरा दिन अधूरा होता है। तुम मेरी लाइफ का एक और सिर्फ एक प्यार हो. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
तुम मेरी जिंदगी के वो सबसे खूबसूरत फूल हो जिसे मैं हर पल निहारना चाहता हूं और अपना हर वक्त उसके साथ बिताना चाहता हूं। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!
Valentine Day Ki Wife Ke Liye Shubhkamnaye
आओ चलें कहीं बाहर और
प्यार का त्यौहार मनाएं,
वैलेंटाइन की वाइफ को ढेर सारी शुभकामनाएं।
वैलेंटाइन डे 2023 विशेज माय वाइफ
ऐ खुदा, मुझे भले ही थोड़ा सता देना पर मेरी वाइफ को दुनिया की हर देना। मेरी तरफ से तुम्हें प्यार के पर्व वैलेंटाइन दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
Valentine Day Shayari for Wife in Hindi
तुम हो बहुत ब्यूटीफुल
देख तुम्हें मैं खुद को जाऊं भूल,
अब क्या दें बधाई वैलेंटाइन की
तुम हो बड़ी सुपरकूल।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
वैलेंटाइन डे पर नई शादी की शायरी
प्यास हो बूंद की
पर पीने को नदी मिल जाये,
मेरी जान को सारे जहाँ की
ख़ुशी और उमंग मिल जाये।
Happy Valentine’s Day
Valentine MSG for Half Better in Hindi
आकाश के तारे और धरती के देव
हर वक़्त खुश रखें तुम्हें मेरी अर्धांगिनी,
बस यही है दुआ है मेरी
सदा मुस्कराती रहे मेरी जीवनसंगिनी।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
Funny Valentine’s Day Messages for Wife in Hindi
मैं वैलेंटाइन डे को छोड़कर हर दिन को वैलेंटाइन मानता हूँ क्योंकि उन दिनों में खर्चा कम होता है। By The Way, हैप्पी वैलेंटाइन डे!!!
वैसे तो मैं भी बजरंग दल का सदस्य हूँ लेकिन अब शादी करने के बाद वैलेंटाइन्स डे मनाना पड़ता है।
हर लड़के को मेरा संदेश है कि वैलेंटाइन डे को ज्यादा सीरियसली ना लें क्योंकि कई बार यह बड़े बड़े पंगे करवा देता है, जैसा मेरे साथ लाइफटाइम के लिए हो चुका है।
अगर आपको यह वैलेंटाइन्स डे वाइफ मैसेजेस पसंद आये है तो इन्हें इस वैलेंटाइन पर अपनी पत्नी/वाइफ के साथ अवश्य शेयर करें। यह आपके बीच प्यार को और ज्यादा मजबूत और गहरा करता है। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023