जानें अपने मोबाईल फोन में ऐप अपडेट कैसे करें
एक active mobile user हमेशा अपने स्मार्टफोन में applications को up-to-date रखता है। इसी कङी में आज हम जानेंगे कि Android apps update kaise kare, Mobile App Update kaise Karte hai
जब भी कोई कम्पनी अपने application को update देती है तो वो पहले से बेहतर बन जाता है। App update होने से वो latest secure हो जाता है और बेहतर performance करता है।
मोबाईल फोन में ऐप अपडेट कैसे करें – How to Update Android Apps in Hindi
Step 1: सबसे पहले Google play store को open करें और app में left side में दी गई तीन लाइन (three lines) पर क्लिक करें।
यहां सबसे ऊपर my apps & games का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Step 2: अब आपके सामने उन apps की लिस्ट आ जायेगी जिनके update आये हुये है।
यहां पर UPDATE ALL पर click कर सभी applications को एक साथ update कर लें या manually एक एक ऐप्स पर क्लिक करके भी अपडेट कर सकते है।
अगर आप चाहते है कि बार-बार applications की update कौन चेक करें और हर बार play store में जाकर apps को update कौन करें तो आप apps को अपडेट करने के लिए auto updates mode को चुन सकते है।
यह ऑन होने पर जब भी मोबाइल डेटा ऑन होगा तो किसी app की अपडेट आई हुई होने पर apps अपने आप बैकग्राउंड में अपडेट हो जायेगी।
👉 Auto Update चालू करने के लिए play store खोलें और Setting > Auto-update app > Select Over any network > Click on DONE . अब आपके स्मार्टफोन में Apps का auto update चालू हो जायेगा।
मोबाइल ऐप्स को अपडेट करने के फायदे
अगर आप सोच रहे है कि जब हमारे पास पहले से ही app है तो उसे अपडेट कर फालतू का इंटरनेट डाटा क्यों खर्च करें तो आप गलत है क्योंकि ऐप्स को अपडेट करना बेहद जरूरी है।
मोबाइल ऐप्प अपडेट क्यों करें, इसके यह फायदे है:
- अगर app में कोई नया फीचर आया है तो वो ऐड हो जाता है।
- यदि app में कोई सिक्योरिटी इशू है तो वो अपडेट आने पर ठीक हो जाता है।
- कई बार apps पुराने हो जाने पर काम करना बंद कर देते है।
- apps और ज्यादा सिक्योर और बेहतर बन जाता है।
यह थी Google Play Store से Android Mobile के Apps Update कैसे करें के बारे में जानकारी। Stay tuned with us to get more informative articles.