अगर आप किसी लड़की से प्यार करते है तो नए साल के मौके पर आप आप अपनी महबूबा को यह happy new year poem for girlfriend in hindi साझा करके नए तरीके से अपने प्यार का इजहार कर सकते है।
प्यार या मोहब्बत का एहसास ऐसा है कि यह सूखे मौसम को भी हरा कर देता है। जब किसी को किसी से प्यार होता है तो उनकी दुनिया में एक अलग ही रोशनी आती है और जिंदगी रंगीन हो जाती है।
New Year Poem for Girlfriend in Hindi

तेरे इश्क की गलियों में
मैं हमेशा गुजरता रहूं,
चाहे दिन हो या रात
मैं तेरे ख्यालों में ही बहता रहूं,
कभी दूर ना होना तुम मुझसे
यूं ही तेरे संग
जिंदगी के हर पल को बिताता रहूं।
तेरे खयालों में मैं रहता हूं हर दम
तेरे बारे में ही सोचता हूं हर पल,
नए साल का नया अवसर है
दुआ है मेरी भगवान से
हर साल की तरह तुम हो सफल।
तन्हाइयों से भरी मेरी जिंदगी को
तुमने हसीन बना दिया,
लाख-लाख शुक्रिया है ऊपर वाले का
जो उसने मुझे तुमसे मिला दिया,
तुम सदा मुस्कुराती रहे
बस यही दुआ है मेरी
नव वर्ष के अवसर पर
तुम्हारे लिए मेरी पिया।।
क्या तारीफ करूं
मैं तेरी खूबसूरती की
मेरे पास शब्दों की कमी है,
तू आसमान है मेरा
तू मेरी सरजमी है,
तेरे होने से मेरे जीवन में
इश्क की बारिश जैसी फिदाएं हैं,
हर पल तेरे बारे में सोच रहता हूं
ऐसी तेरी हसीन अदाएं हैं।
तेरे जैसा कोई नहीं है इस संसार में,
तभी तो मैं पड़ा हूं तेरे प्यार में,
कभी दूर ना रहूं तुमसे
जिंदगी रहे ऐसे चमत्कार में,
आ जाओ पार्टी करते हैं
नव वर्ष के त्यौहार में।।
ALSO CHECK: नए साल 2022 पर कविता
New Year Love Poem for Girlfriend
अरे आ जाओ मेरी जानेमन
मचाते हैं बवाल,
आ गया है नया साल,
करते हैं कुछ अलग कमाल,
एक-दूसरे के साथ मिलकर करते हैं धमाल,
आ जाओ मेरी बेबी
मचाते हैं बवाल,
बीत गया है 2021 का साल,
आ गया है 2022 का साल,
आ जाओ मेरी जानेमन
नए जोश, आनंद और उमंग के साथ मनाते हैं नया साल।।
तेरे-मेरे प्यार की हर जगह है चर्चे,
आ गया है नया साल
आ जाओ बेबी
करते हैं पार्टी
करते हैं खर्चे।
नया साल आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
मैंने भी तेरे साथ कुछ नया करने का प्लान बनाया है,
तुम भी साथ देना मेरा
मैंने एक खास सपना सजाया है,
बड़ा अच्छा रहा यह साल मेरे लिए
मैंने तुम जैसा खास इंसान पाया है,
क्या बताऊं मैं तेरे बारे में
तुमसे किया हर वादा मैंने निभाया है,
यह ऊपर वाले का आशीर्वाद है
जो मैंने तेरा साथ पाया है,
नए साल का नया मौका है
इस मौके पर मैंने कुछ खास करने का ख्वाब सजाया है,
मेरे दिल में बसे तेरे लिए अनंत प्यार की तरफ से तुम्हें नव वर्ष 2022 की हार्दिक बधाइयां।
Happy New Year 2022 Romantic Poem for GF in Hindi
बेकार-सी थी जिंदगी
तुमने इसे खूबसूरत बनाई,
तेरे प्यार के एहसासों ने दिल में धूम मचाई,
यह दिल धड़कता है तेरे लिए
मैंने यह जिंदगी सिर्फ तेरे संग जीने के लिए ही पाई,
बीत गया है 2021 का साल
आओ देता हूं तुम्हें नए साल 2022 की बधाई।
तेरी यादों में खोया हूं,
जब तू ना मिली तो मैं रोया हूं,
कभी ना रूठना तू मुझसे
मैं तेरे लिए इस दुनिया में आया हूं,
मुक्त से आगे निकलकर
करता रहूंगा तुमसे प्यार,
कभी नाराज ना होना मुझसे
मैं सदा रहूंगा तेरा यार,
दिल की दहलीज पर है सिर्फ तेरा अधिकार,
कोई ना पहुंच पाएगा इस द्वार,
तुम भी इन बातों को याद रखना,
सदा मेरे लिए सजना,
शुरू हो रहा 2022 का सफर,
नहा धोकर हो जाना तैयार,
पार्टी करने चलेंगे हम कहीं यार।
हैप्पी न्यू ईयर 2022
मेरे दिल ने लगा ली है तुमसे प्रीत,
कभी दूर ना जाना तू मुझसे,
हर बाजी को हम साथ में रहेंगे तो लेंगे जीत,
नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई हो तुम्हें
हम यूं ही गाते रहेंगे खुशियों के गीत।
ज्यादा तो नहीं पता मुझे कुछ
पर इतना जान पाया हूं,
मैं तेरे लिए ही इस दुनिया में आया हूं,
तेरे लिए धड़कता है यह दिल
मैं तेरी मोहब्बत के लिए आया हूं,
साथ रहकर हर सपना पूरा करेंगे हम
क्या तारीफ करूं मैं तेरी
मैं दुनिया का सबसे हसीन हमसफर पाया हूं।
Happy New Year My Love
कहा जाता है कि प्यार का रिश्ता निभाने के लिए इंसान को धैर्य, ईमानदारी और वफादारी की जरूरत होती है। यदि आप अपने पार्टनर को नववर्ष के खास अवसर पर स्पेशल फ़ील कराना चाहते है तो यहाँ दी गई best romantic new year love poem for girlfriend जरूर भेजें। इन्हें विशेष रूप से आप सभी प्रेमियों के लिए लिखा गया है। हैप्पी न्यू ईयर 2022.