Skip to content

(Best 2025) Romantic New Year Wishes for Love in Hindi

नए साल आने पर या इसकी शुरुआत होने पर हर कोई एक-दूसरे को इस खास अवसर की मुबारकबाद देता है तो आप इन Heart Touching Romantic New Year Wishes for Love in Hindi Shayari Message Quotes के माध्यम से अपने प्यार (Love) को नववर्ष 2025 की बधाई दे सकते है।

31 दिसम्बर को रात 12 बजते ही साल 2024 हमसे अलविदा हो जाएगा और नए साल 2025 का स्वागत होगा। नई उम्मीदों, खुशियों और जोश के इस मौके पर सभी लोग न्यू ईयर विशेज भेजकर और पार्टी करके जश्न मनाते है।

ऐसे में आप भी अपने सबसे खास यानि जिसे दिलों-जान से प्यार करते है, उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए शायरी संदेशों कोट्स का उपयोग कर सकते है।

Romantic New Year Wishes for Love in Hindi

हर साल की तरह इस साल भी अपना प्यार ऐसे ही बना रहें और हम अपने रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं। इन्हीं दुआओं के साथ तुम्हें नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं

Heart Touching New Year Wishes for Love in Hindi

तुम्हारा नया साल ढेर सारी खुशियों, हंसी, प्यार और मोहब्बत से भरा रहे। हैप्पी न्यू ईयर 2025

मुझे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया. हैप्पी न्यू ईयर माय लव

तुम मेरे जीवन की सबसे अच्छी घटना हो और मैं इस सफर को हर साल की तरह इस साल भी तुम्हारे साथ ही पूरा करना चाहती हूं. Happy New Year 2025

भगवान ने हम दोनों को सदा एक-दूसरे के साथ रहने का आशीर्वाद दिया है. भगवान का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हूं. हैप्पी न्यू ईयर

नए साल के इस शुभ अवसर पर मैं वादा करता हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा। नया साल मुबारक हो!!!

मेरे नए साल का संकल्प है कि मैं हर पल हर दम हमेशा के लिए तुम्हारा बना रहा हूं, तुम्हारे दिल में जगह बनाए रखूं। हैप्पी न्यू ईयर माय बेबी

हम अपने जीवन के एक खूबसूरत साल को अलविदा कहने जा रहे है लेकिन इस साल में हमने जो यादें बनाई, वो हमेशा हमारे साथ रहेगी। हैप्पी न्यू ईयर 2025

Also Check: नए साल 2025 पर कविता

जब से हम एक-दूसरे के हुए हैं, मेरी जिंदगी में पूरी तरीके से बदल चुकी हैः मेरा नया साल का संकल्प है कि मैं मेरी बची हुई जिंदगी को तुम्हारे साथ ही गुजारूं। मेरे जीवन में आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आई लव यू, हैप्पी न्यू ईयर।।।

साला आएंगे और जाएंगे लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। हमेशा पढ़ता रहेगा। तुम्हें नए साल की ढेर सारी बधाई हो!!! Happy New Year My Love

मैं तुम्हारे लिए नए साल को उतना ही स्पेशल बनाना चाहती हूं, जितना स्पेशल तुम मेरे लिए हो। Happy New Year My Sweetheart.

New Year 2025 Wishes in Hindi Shayari for Love

कभी हार ना मानो मुश्किलों से
सदा अपने कदम आगे बढ़ाते रहो,
जिंदगी में हमेशा खुशियों से मुस्कुराते रहो,
नया वर्ष मुबारक हो आपको
आप हमेशा खिलखिलाते रहो।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

हर साल की तरह इस साल भी हम खुशियों से मुस्कुराते रहे,
कभी ना रुके हमारे रिश्ते की उड़ान
हम यूं ही अपने मोहब्बत के हवाई जहाज को उड़ाते रहे।
Happy New Year My Love

New Year 2023 Wishes in Hindi Shayari for Love

कभी ना आए तुम पर गम की कोई परछाई,
ना ही हो जीवन में कभी कोई तन्हाई,
हर सपना सच हो तुम्हारा
बस यही दुआ है मेरी नई साल की।

हमेशा रहते हो खुशहाल,
तुम हो वाकई में कमाल,
दिल की गहराइयों से मुबारक हो तुम्हें नया साल।।

सारी जिंदगी तुम्हारे साथ रहूं
मैंने यह प्लान बनाया है,
मुबारक हो तुम्हें नया साल
यह खूबसूरत अवसर आया है।।
Happy New Year 2025 My Love

कभी ना आएं हमारी रिश्ते में दूरियां
हम सदा मुस्कुराते रहें,
ना ही जीवन में कोई परेशानी
आएं तो हम एक-दूसरे के साथ मिलकर समाधान पाएं।।
!!!!हैप्पी न्यू ईयर!!!!

यह भी देखें: New Year Wishes for Husband in Hindi

तेरे इश्क में तेरे प्यार में
इस जिंदगी को तेरे साथ बिताएं,
मेरी तरफ से तुम्हें नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

सदा जोड़ी बनी रहे हमारी
ऐसा आशीर्वाद दे ऊपर वाला,
सदा मुस्कुराते रहें हम
ऐसा रहे नए साल का उजाला।

तुम्हारी आंखों में बसा हर ख्वाब सच हो
बस यही है मेरी दुआएं,
नए साल का नया सफर है
मेरी तरफ से तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएं।

हर पल तेरे साथ रहना चाहूं
चाहे दिन हो या शाम,
मेरे होठों पर हर वक्त रहता है तुम्हारा नाम।
Happy New Year 2025 My Love

Happy New Year 2025 Wishes Quotes Message for Love in Hindi

मेरे हमसफर को नए वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान तुम्हारे जीवन को हमेशा खुशियों से भरा रखें।

तुमसे ज्यादा मुझे कोई नहीं समझ सकता। मैं तुम्हारे साथ बिना एक शब्द कहे हजार भावनाओं को व्यक्त कर सकती हूं। हैप्पी न्यू ईयर। हमारा सफर हमेशा बना रहे।

happy new year wishes for love in hindi

एक-दूसरे के लिए मोहब्बत और खुशियों से भरे नए साल को सेलिब्रेट करें और आगे बढ़ें। हैप्पी न्यू ईयर माय बेबी

जब मैंने पहली बार तुम्हें देखा था तो मैंने सोच लिया था कि अब इस जीवन को तुम्हारे साथ ही बिताना है। हैप्पी न्यू ईयर।

दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान के साथ नए साल का सफर शुरू करने से बेहतरीन कोई अन्य चीज नहीं हो सकती। मेरी तरफ से तुम्हें नई साल की अनंत बधाइयां। Happy New Year My Love

तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर पल मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है। मेरी तरफ से तुम्हें नववर्ष की ढेर सारी मुबारकबाद।

मैं भगवान से दुआ करती हूं कि इस नए साल में तुम्हारे सारे सपने सच हो। I wish you a very very happy new year 2025

रब से प्रार्थना करता हूं कि इस नववर्ष में तुम हर लक्ष्य की प्राप्ति करो और जीवन में सफलता के नए शिखर पर पहुंचो। भगवान तुम्हें अपना आशीर्वाद दें। Happy New Year 2025

मैं जानती हूं कि तुम मेरे लिए इस नए साल को बहुत स्पेशल बना दोगे। हमारी जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए बनी रहे। हैप्पी न्यू ईयर

Also Check: नए साल 2025 की शायरी

उम्मीद है आपको ये Heart Touching New Year Wishes for Love Hindi पसंद आए होंगे। इनके माध्यम से आप पार्टनर को नए वर्ष 2025 की बधाई दें और खुशियों के इस अवसर का जश्न मनाएं।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *