Rajniti Status– चुनाव की सरगर्मियां आती है तो हर कोई राजनीति पर स्टेटस लगाकर अपने भावों को दर्शाना चाहता है। हमने यहाँ आपके लिए कुछ खास Political Status in Hindi शेयर किये है जिन्हें आप whatsapp status लगा सकते है।
राजनीति का हम सभी के जीवन में काफी प्रभाव रहता है चाहे वो चुनावी राजनीति हो या कोई अलग प्रकार की। ऐसे में आप status on political party in hindi bjp congress से सोशल मीडिया पर अपने विचारों की धारा प्रवाह कर सकते है।
अगर आपको राजनीति की स्टेटस लगाना कूल लगता है तो इसे पढ़ें और जो स्टेटस पसंद आये, उसे यूज़ करें।
Political Status in Hindi
आधे से ज्यादा लोग बैठे हैं
सुविधाओं के अभाव में,
पता नहीं हम कहां खो बैठे हैं
नेताओं के प्रभाव में।
कैसे आगे बढ़ेगा देश का नर-नारी,
जब राजनीति में कम नहीं हो रही है भ्रष्टाचारी।
ईमानदारी और ज्ञान के मार्ग पर कोई नहीं चल पाता है,
राजनीति के रणबांकुरों को बिना काम किये जनता को लुभाना आता है।
जिस दिन ना रहेगा सांप्रदायिक तनाव, उसी दिन राजनीति होगी सच्चाई का मान।
जो दिखाता है ईमानदारी
उसकी हो जाती है दुर्गति,
स्वार्थ का दूसरा नाम है राजनीति।
भले ही हम कितना ही कर ले हाहाकार,
पॉलिटिक्स में झूठे नेताओं की होती है जय-जयकार।
राजनेताओं के परिवार नेतागिरी पर समझते हैं अपना एकाधिकार,
झूठ मुठ के दावों और भ्रष्टाचारी से देते हैं हमें उपहार।
जब बिकना बंद हो जाएगा मीडिया,
हम बनने शुरू हो जाएगे सोने की चिड़िया।
राजनीति वह खेल है जिसे खेलने के लिए चाहिए बुरे खिलाड़ी,
ईमानदारी दिखाओगे तो हो जाओगे कबाड़ी।
बदल गया है यह जमाना,
राजनीति में आने का लक्ष्य होता है पैसे कमाना।
बड़ा बुरा है राजनीति का रंग,
हर नेता खुद को समझता है दबंग।
राजनीति स्टेटस इन हिंदी
राजनीतिक दांव लगाने में व्यस्त है नेताजी,
जब आएंगे चुनाव तो आ जाएंगे
एक बार फिर से लगाने बाजी।
सिर्फ वोट लेने का मकसद होता है इनका,
राजनीति में जनता को समझते हैं सिर्फ तिनका।
चंद रुपयों में बेच देते हैं अपना ईमान,
फिर राजनीति पर कटाक्ष करते और बनते हैं अनजान।
चुनाव जीतने के लिए जनता को बनाते हैं अपनी छाया,
जीत गए तो पूरी करने में लग जाते हैं अपनी मोह माया।
सिर्फ सवाल पूछते रह जाते हैं लोग,
वातानुकूलित कमरों में बैठकर खाते हैं छप्पन भोग।
अगर राजनीति में है सफलता पाना
तो बुरे कामों से जनता को लुभाना।
कम नहीं हो रही है बेरोजगारी,
मैं भी कर रहा हूं राजनीति में आने की तैयारी।
यह भी पढ़ें- सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी
जनता का ही वोट ले और जनता के ही पैसे खाए,
जो है राजनेता उनकी कई पीढ़ियां मजे करे बिना कमाए।
परिवर्तन और क्रांति से हमें ही लाना होगा बदलाव
वरना ऐसे ही चलेगा राजनीति और चुनाव।
बुद्धिमानी की बातें करते,
आधे से ज्यादा लोग इनसे डरते,
पावर और पोजीशन से बिना काम किए यह अपना नाम करते।
राजनीति के इस अंदाज से आ गए हैं तंग, गिरगिट की तरह नेता बदलते हैं अपने रंग।
ALSO CHECK: चुनावी नारे हिंदी में
जनता को लुभाने के लिए
अच्छे-अच्छे लेख लिखकर
भर लेते हैं अपनी डायरी,
फिर भाषण देकर सुनाते हैं
राजनीति पर कटाक्ष शायरी।
Politics status in hindi
अगर तू राजनेता बनने को चला
तो राजनीती में सफल बनाएगी
सफेद झूठ बोलने की कला।
जनता से जुड़े रहो
पर मत करो कोई अच्छा काम,
तभी तो होगा राजनीति में नाम।
बातें समझदारी की कर
जो पूरी करते हैं अपने स्वार्थ नीति,
सच को झूठ कर दे
वो होती है राजनीति।
अगर सीखनी है नेता बनने की रेसिपी,
तो छोड़ कर पढ़ाई लिखाई
करनी होगी नेताओं की रेकी।
भ्रष्टाचार को हटाकर न्याय की करी है आपने बात,
चुनाव हो जाने के बाद फिर करेंगे आपसे मुलाकात।
सफल नेता बनना है तो देना होगा मंच तोड़ भाषण,
सीखनी है राजनीति तो बुद्धिमानी के साथ बेईमानी से जीतना होगा रण।
हर नेता कहता है अपने को जननायक,
पर कोई नहीं है इस काम के लायक।
चुनाव के दिन आते हैं तो करने लग जाते हैं कसरत,
वरना जनता की सेवा के लिए नहीं होती है कोई हरकत।
सांप्रदायिक बातें कर बढ़ाते हैं अलगाँव,
नेता संग चमच्चे भी लगाते हैं राजनीति में दांव।
झूठ मुठ की बातें करो
पहनों सफेद कुर्ता उजला,
यही है राजनीति में सफल होने की कला।
Rajniti Status
राजनीति में सफल नेता होते हैं ऐसे पटाखा,
जो बिना दिवाली के ही करते रहते हैं धमाका।
जब चुनाव आए तो जाना है हर घर द्वार,
फिर पांच साल में दर्शन देना है एक बार।
बिना बैंड के ही बजाते हैं बेचारी जनता का बाजा,
घटिया काम करने वाले बन जाते हैं राजनीति के राजा।
राजनीति की रोटियां सेंकना आसान नहीं
पर जो सेंकना जानता है,
उससे बड़ा कोई भ्रष्टाचारी इंसान नहीं।
एक-दूसरे पर आरोप लगाओ,
अपने वोट बढ़ाओ और
राजनीति में सफलता पाओ।
नेता पकड़ने लगते हैं जनता की डोर,
चुनाव के दिन आते हैं तो
मच जाता है हर जगह जोर शोर।
जनता को बहका कर ले जाते हैं वोट,
फिर ऊपर बैठे जनता पर ही करते हैं चोट।
चुनाव प्रचार तो ऐसे करते हैं
जैसे हो जनता का मसीहा
पर जब जीत जाए तो बुझा देते हैं
जनता के लिए अपना दिया।
झूठे वादे और और घोषणाओं की भरमार है,
कुर्सी पर बैठा हर नेता गद्दार है।
यह भी पढ़ें: चुनाव पर शायरी
चुनाव आए तो दिखाए
जनता को बड़े-बड़े फायदे
पर जीत जाए तो भूल जाते हैं
सच्ची राजनीति के सारे कायदे।
रोजगार नहीं मिल रहा
पढ़े-लिखे बैठे बेकार है,
राजनीति के रंग में रंगी
पता नहीं यह कैसी सरकार है।
राजनीति स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
राजनीति में आकर खेलते हैं गंदे खेल,
फिर भी नहीं जाते हैं जेल।
राजनीति में आना यानि गलत तरीकों से पैसा कमाना।
हम क्या कहें राजनीति पर दो लाइन,
हमें लूट कर नेताओं के परिवार कर रहे हैं शाइन।
जब तक अनपढ़ नेता है राजनीति में,
यह देश नहीं आएगा सही रीति में।
आम जिंदगी से अलग है राजनीति की दुनिया,
यहाँ नेता ही बनाते और मिटाते हैं विधियां।
हर राजनेता खुद को समझता है महान,
पर पता नहीं कब देगा गरीबी पर ध्यान।
सही को गलत बताते हैं,
यह राजनीति का अंदाज है जो हर नेता अपनाते हैं।
घर पर बैठे हैं पढ़े-लिखे कलमकार,
पता नहीं कहाँ खोये है राजनीति के होशियार।
हम लोग खेल कुछ ऐसा कर रहे हैं,
गधे भी राजनीति में चर रहे हैं।
जब चुनाव आते हैं तो याद आती है जनता
वरना कोई नहीं होता है इनका अपना।
राजनीति ऐसा क्षेत्र है जो हर किसी के लिए नहीं बना है लेकिन आप राजनीति स्टेटस लगाकर अपने मन में बस रहे पॉलिटिक्स स्टेटस को सोशल कर सकते है।