सरपंच पद के उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करने के लिए हमने यहाँ बेहतरीन सरपंच शायरी, स्टेटस और मैसेज शेयर किए हैं जिनकी सहायता से आप सोशल मीडिया और पोस्टर बैनर के जरिए सरपंच प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर सकते हैं।
सरपंच गांव का मुखिया होता है। ईमानदार सरपंच के होने से ही किसी गांव का विकास संभव हो पाता है। जनता को विश्वास दिलाने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी सरपंच चुनाव प्रचार को अच्छे तरीके से करना चाहता है। इसके लिए यह सरपंच वाला स्टेटस लगाएं।
ऐसे में आपके लिए यह सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी, उम्मीदवार स्टेटस, मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर करने तथा फोटो लगाने के लिए बहुत हेल्पफुल साबित होंगे।
सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी
खोलें अपने विवेक के नयन,
करें उचित सरपंच का चयन।
अगर करना है गांव का विकास तो … (प्रत्याशी नाम) ही है एकमात्र आस।
… (प्रत्याशी का नाम) को सरपंच का चुनाव जीताएं और गांव का भविष्य बनाएं।
सरपंच चुनाव शायरी
भ्रष्टाचार करके नहीं करवाना
चाहते हो गांव का विध्वंस,
तो हमारे प्रत्याशी को बनाएं सरपंच।
केंद्र और राज्य में चाहे
किसी भी पार्टी की हो सरकार,
गांव में तो … (Candidate’s Name) ही बनेंगे सरपंच इस बार।
सच्चे, कर्मठ और सुयोग्य है उम्मीदवार,
सरपंच बनाना है इन्हें पक्का इस बार।
यह बात फैली है हर ढाणी हर घर में,
फलाना रामजी सरपंच बनेंगे इस बार नगर में।
विकास की सीढ़ी पर नाम होगा अपने गांव का,
हर नागरिक गुणगान करेगा काम का।
किसी भी गरीब की थाली,
नहीं रहेगी अब खाली।
मुझे ज्यादा नहीं आती है
सरपंच चुनाव पर शायरी,
मैं बस विकास से भरना चाहता हूं
अपने गांव की डायरी।
सरपंच चुनावी नारे
अपने गांव की सरकार,
अपने गांव का विकास।
सर पर रखना हमारे हाथ,
हम देंगे गांव के विकास का साथ।
मुझे मेरे गाँव का भविष्य सुधारना है,
कर्तव्यनिष्ठ और शिक्षित समाजवादी को सरपंच बनाना है।
यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद संदेश
अपनी तिजोरी को छोड़कर
गरीबों के लिए काम करें,
मुझे ऐसा सरपंच चाहिए
जो हमारे गाँव का ऊंचा नाम करे।
वैसा ही है भ्रष्टाचारी को सरपंच बनाना,
जैसे अपने पाँव पर खुद ही कुल्हाड़ी मारना।
प्रत्याशी खड़े हैं बड़े प्यारे,
लगा रहे हैं ग्राम प्रधान के नारे।
अबकी बार,
सरपंच बनेगा मेरा यार।
यह भी पढ़ें: Slogans on Voting in Hindi
मत देना वोट उसको
जिसकी खोटी है नियत,
गांव के विकास में सरपंच की
होती है बड़ी अहमियत।
पैसों में मत बेच देना ईमान,
गांव के विकास से ही देश बनता है महान।
हर गाँव वासी को जागरूक बनना है,
अपने गांव के लिए सबसे अच्छा सरपंच चुनना है।
नगर पंचायत ग्राम प्रधान चुनाव शायरी
हम करेंगे आपकी
हर समस्या का समाधान,
हमें बनाना है आपको
अपना ग्राम प्रधान।
वही जीते ग्राम पंचायत का चुनाव
जो करना चाहता है गांव की भलाई,
मेरी तरफ से उस प्रत्याशी को
अग्रिम में चुनाव जीतने की हार्दिक बधाई।
आया है चुनाव का त्यौहार,
सरपंच वही बनेगा जो गांव में
लाएगा विकास की बौछार।
अपने गांव को राष्ट्रीय स्तर पर लाना है,
एबीसी को सरपंच बनाना है।
वही सुधारेगा ग्राम पंचायत,
जो मानता है ग्राम वासियों की हिदायत।
हमें बनाओ सरपंच और
मनाओ मतदान का पर्व,
कल आप लोगों को होगा
अपने मतदान पर गर्व।
हर ग्रामवासी को गरीबी से
ऊंचा उठाना है,
ABC को सरपंच बनाकर
खुद को जिताना है।
वोट देकर आप रखना हम पर लाज,
हम करेंगे गांव की गरीबी का इलाज।
अगर लेना है गांव के विकास का संकल्प,
तो हमें सरपंच बनाना ही है एकमात्र विकल्प।
हमें वोट देना गांव के हर नर-नारी,
हम नहीं रहने देंगे नगर में भ्रष्टाचारी।
सरपंच चुनाव स्टेटस
सरपंच का पद है एक,
प्रत्याशी खड़े हैं अनेक,
पता नहीं कौन लगाएगा छक्का
और किसके गिरेंगे विकेट।
हर बार की तरह झूठे
वादे करके मत करना गुमराह,
गरीबी के द्वार पर बैठा हर इंसान
देख रहा है सच्चे सरपंच प्रत्याशी की राह।
अगर अपने गांव को विश्व स्तर का है बनाना तो ईमानदारी बेचकर झूठों के साथ मत जाना।
हर गांव की तरह अपने गांव में भी है
सरपंच पद के कई दावेदार,
जो रखे सही में योग्यता
उसी को बनाना है सरपंच इस बार।
आया है ग्राम पंचायत का चुनाव
हर प्रत्याशी जोड़ रहा है हाथ,
पर भाइयों जिसके मन में है
गांव के विकास के प्रति सच्ची श्रद्धा,
उसी का देना साथ।
कई लोग आएंगे हाथ जोड़कर
आपके घर द्वार,
आपको करेंगे बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सवार,
पर मन जुबान को रखना सच्चा
कि अच्छा हो अपने गांव के सरपंच का उम्मीदवार।
आये हैं पहनकर फटे कपड़े
डालकर घिसे जूते पाँव में,
क्योंकि सरपंच चुनाव आ गए हैं गाँव में।
जनता की जेब काटकर
खुद का पेट भरने वाले,
अब रंग दिखा रहे हैं बड़े निराले।
यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने पर बधाई संदेश
प्रत्याशी नये पर खेल वही पुराना है,
पता नहीं क्यों बदल नहीं रहा यह जमाना है।
आज वोट मांग रहे हैं
हमारे पैर पकड़कर,
कल गरीबों की बात नहीं सुनेंगे
चाहे चले जाओ नाक रगड़ कर।
सरपंच प्रचार पोस्टर – Sarpanch Election Poster Banner in Hindi
हर जगह होगा विकास,
आप दें हमारा साथ।
नहीं पकड़ना पड़ेगा पाँव,
विकास की राह चलेगा गाँव।
खुशियों से लहलायेगा हर हाथ,
आप दो हमारा साथ।
हर घर में होगा टांका
हर घर में होगा आवास,
साथ दो हमारा और
रखो हम पर विश्वास।
विकास की बहानी है गंगा
तो सरपंच बनाना होगा चंगा।
यह लेख किसी भी सरपंच पद के प्रत्याशी के विचारों को नहीं बताता है। हमने इस लेख को सिर्फ चुनाव प्रचार अभियान को सुगम बनाने के लिए लिखा है। अत: कोई भी नागरिक सिर्फ चुनाव प्रचार के झांसे में आकर किसी प्रत्याशी को वोट ना दें। अपने विवेक और समझदारी से सरपंच पद हेतु उचित प्रत्याशी का चयन करें और वोट दें।
हम आशा करते है आपको यह सरपंच उम्मीदवार चुनाव स्टेटस 2023 शायरी पसंद आये होंगे। आपके क्षेत्र में सरपंच चुनाव के क्या हाल है, कमेंट करके जरूर बताएं।