नया साल मुबारक हो! New Year आने पर यह मैसेज हर तरफ से आता है लेकिन क्या आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि how to say happy new year in hindi. इस लेख के जरिए आपको मिल जायेंगे हैप्पी न्यू 2024 को हिन्दी में कहने के तरीके।
इन हैप्पी न्यू ईयर शुभकामना संदेश के द्वारा आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और यारों को New Year Eve 2024 की मुबारकबाद भेज सकते हैं.
हम अपने जीवन के एक और महत्वपूर्ण वर्ष 2023 को छोड़कर यादों में बसाकर 2024 में पहुंचने की कगार पर है. इस अवसर पर सभी की रब से यह दुआ रहती है कि नया साल बहुत अच्छा गुजरे और हम अपने सपनों को पूरा कर पायें. इसके लिए लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं.
How to Say Happy New Year in Hindi
रब से दुआ मेरी
कोई काम ना रहे आपके अधूरे,
सजे है जो सपने आपके मन में
2024 में हो पूरे।
Happy New Year 2024
मिले इतनी खुशियां कि आपके जीवन में ना कोई आफत हो,
हमारी तरफ से आपको नव वर्ष 2024 की मुबारक हो।।
2024 का हर दिन आपके लिए कोई सरप्राइज लेकर आए जो आपके जीवन को खुशियों से भर दें। नववर्ष की बहुत बहुत मुबारक हो।
आशा है कि नया साल आपके जीवन को अनंत खुशी प्रदान करें जिससे आपके जीवन लिए यह एक यादगार सफर बन जाए। Happy New Year to You!
पुराने साल को अलविदा करें और नए साल को नई आशाओं, सपने और महत्वाकांक्षाओं के साथ गले लगाएं। आपको ढेर सारी खुशियों से भरा नया साल मुबारक हो!!!
How do you Say Happy New Year in Hindi
नया साल आता है तो अपने साथ नई खुशियां लाता है। इन खुशियों के साथ अपने सपनों को सजाएं और लक्ष्य के प्रति दिल से मेहनत करें। यह आपको नए साल में सफलता के शिखर पर पहुंचाएंगे। Happy New Year Wishing for you.
आने वाला साल आपके लिए सबसे अच्छा साल रहे। भगवान आपको हर वो खुशी और सफलता दें जो आप चाहते हैं। इसी दुआ और मनोकामना के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
मिले आपको हर सफलता
हो ना कोई मुश्किल से सामना,
मेरी तरफ से आपको सबसे पहले
न्यू ईयर 2024 की शुभकामना।
अपने दिल को बहलाएँ
चेहरे पर थोड़ी खुशी लाएं,
आओ हैप्पी न्यू ईयर मनाएं
सबको इसकी शुभकामनाएं।
हर वर्ष की भांति इस साल भी नया साल आने की कगार पर है। हम हमेशा साल की शुरुआत में कई सारे संकल्प लेते हैं और उन्हें पूरा करने का जुनून रखते हैं। आप भी इस साल के लिए कोई ऐसा संकल्प लें जो आपकी लाइफ में कोई बहुत बड़ा बदलाव लेकर आए और सफलता दिलाए। मेरी आपके लिए नए वर्ष के शुभ अवसर पर दिल की गहराइयों से यही शुभकामना हैं।
जब उठा मैं सुबह तो देखा इनबॉक्स में नए साल की शुभकामनाओं की आंधी आई,
अब आप ही बताओ भाई,
कैसे दें इन सबको नए साल की बधाई।
How to Say Happy New Year in Hindi
खुश रहो आप हमेशा
ना सामना हो किसी मुश्किल हो किसी मुश्किल से,
हमारी तरफ से आपको नए साल की शुभकामनाएं तहे दिल से।
मुश्किलों के पतझड़ में हौसला नामक जिंदगी के पेड़ को न गिरने देना, यह आपको हर सफलता तक पहुंचाएगा। Have a wonderful new year 2024
जिंदगी रहे 2024 में
आपके लिए कमाल की,
बस यही है एडवांस में
शुभकामनाएं नए साल की।
How to Write Happy New Year in Hindi
हम आपके साथ हैं
दिल से जुड़े जज्बात है,
आपको न्यू ईयर ना बोलें
यह भी कोई बात है।
Happy New Year!
जो पाना है
मन में उसके सपने सजाओ,
आने वाले कल की तरफ कदम बढ़ाओ,
नई साल को नए सिरे से मनाओ।
हम अपने जीवन के एक सुनहरे साल
को यादों में बसाकर छोड़ने वाले हैं,
आइये इस अवसर पर कुछ नया करें
और 2019 को यादगार बनायें।
Wishing You a very HAPPY NEW YEAR
अगर आपको यह नया साल 2024 मुबारक हो पसंद आई है तो सोशल मीडिया पर शेयर करके अपना प्यार दर्शायें।