किसी भी परिवार के लिए नया घर खरीदना या नए घर में सेटल होना एक बहुत बड़ी बात होती है। खुशियों के इस अवसर पर आप नए घर की शुभकामनाएं देने के लिए इन new home wishes in hindi को भेज सकते है।
अपने दोस्तों, परिवार या रिश्तेदारी में new home पर congratulations कहने के लिए आपको ये new home quotes blessings message status in hindi बहुत काम आएंगे।
New Home Wishes in Hindi
दिल में बड़ा आनंद है
आप आ गए हैं हमारे करीब,
सदा सुख से भरा रहे जीवन आपका
ऐसा लिखे भगवान आपके लिए नसीब।
ले लिया है आपने खुद का घर
अब नहीं रहना होगा किराए पर,
हर सुबह शाम इसमें होगी
खुशियों से बीतेगा जीवन सफर।
दिल से मुबारक हो आपको
अपने सपनों का आशियाना,
दुआ करता हूं ईश्वर से
सदा खुशियों से भरा रहे आपका ठिकाना।
best wishes for new home in hindi
सुख शांति कभी ना रहे आपके घर से दूर,
सदा जीवन में रहे समृद्धि भरपूर,
नए घर की बधाई हो आपको
हमें भी बुलाना जरूर।
वक्त लगा थोड़ा
लेकिन सच हुआ सपना,
फक्र से कह सकेंगे हर किसी को
यह घर है अपना।
आपका नया घर सदा आनंद और खुशियों से भरा रहें। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
new house wishes in hindi
नया घर लेने पर हमारी तरफ से आपके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। हम आशा करते हैं कि आप अपने जीवन में वो सब कुछ हासिल करते रहें जो आप चाहते हैं।
यूं ही आगे बढ़ते रहो जीवन में
कभी ना आए किसी चीज की कमी,
नए घर में प्रवेश पर बधाई हो आपको
खुशियों से सजी रहे घर की सरजमीं।
आपके नए घर खरीदने की खबर के बारे में जानकर बड़ी खुशी हुई। आपको बहुत-बहुत बधाई हो।
अपने लिए नया आशियाना खरीदने पर आपको बहुत-बहुत मुबारक हो। भगवान आपको हमेशा आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते रहें।
New Home Quotes in Hindi
सदा भगवान की कृपा रहे
जीवन से हो हर गम की विदाई,
देर से ही सही पर
खुद का घर खरीदने पर ढेरों बधाई।
घर नया है लेकिन
वही होंगे किस्से और कहानियां,
मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
मेहनत का मार्ग नहीं छोड़ा
तारीफ कर रहा है यह जमाना,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
सदा खुशियों से भरा रहे आशियाना।
ले लिया है खुद का आशियाना
झंझट खत्म हुई किराएदारी की,
परम आनंद और खुशियों के साथ
जिम्मेदारी निभाएं नए घर की।
सदा खुशियां रहे आपके कदमों में
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
नया घर खरीदने के अवसर पर हम देते हैं
आपको दिल से बहुत-बहुत शुभकामना।
यूं ही आगे बढ़ाते रहो कदम
सफलता कभी ना होगी आपसे दूर,
NEW HOME की खुशी में हम आपको बधाई देते हैं भरपूर।
दुनिया की सारी खुशियां मिले आपको
सदा बनी रहे होठों पर मुस्कान,
New Home पर congratulations देते हैं आपको
यूं ही पूरे करते रहो अपने सारे अरमान।
new house quotes in hindi
खूब सारे पैसे कमाओ और मस्ती के
साथ चलती रहे जिंदगी की रेस,
मुबारक हो आपको गृह प्रवेश।
Congratulations for New House!
नए घर में रहो खुशियों से
हर जगह मिल रहा है आपको सम्मान,
आप यूं ही मुस्कुराते रहो,
बस यही दुआ कर रहा है हमारा दिलो जान।
यह भी पढ़ें – Congratulations message for promotion in hindi
आपके प्रति बड़ा सम्मान है हमारा
आप रहते हैं हम सबसे हिलमिल,
सदा आनंद से भरा रहे आपका दिल,
नए घर में सजाओ खुशियों की महफिल।
New Home Congratulations Message in Hindi
आपके नए घर में जीवन का हर पल खुशियों के अनगिनत क्षणों से भरा रहे। Congratulations! 💐
आपको नए घर के लिए बधाई हो! आपके जीवन में हमेशा खुशियां रहे, यही मेरी भगवान से कामना है।
जैसे ही आप नए घर में प्रवेश करते हैं, भगवान आपको कभी ना खत्म होने वाला प्यार और खुशियों का आशीर्वाद दें। Congratulations My Friend for New Home!
आपके सपनों का घर हमेशा प्यार और विश्वास का घर बना रहे। Congratulations for new home! 💐💐
नए घर में परिवार के साथ खुशियों के पल बिताए और जिंदगी को हसीन बनाएं। bets wishes for new home my friend! 💐🎉
अपने लिए खुद का घर खरीदना जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण निर्णय में से एक होता है। आपको बहुत-बहुत बधाई हो।
आपका घर सदैव खुशियों का स्वर्ग बना रहें। यहां हर सदस्य हमेशा मुस्कुराएं और खुशियों के गीत गाएं। नया घर खरीदने पर दिल से बधाई हो! 💐💐
एक घर प्यार, यादों और खुशियों का बसेरा होता है। मेरी तरफ से आपको new home खरीदने पर Congratulations. 💐
नया घर खरीदने पर आपको शुभकामनाएं। आशा है कि आपके लिए यह नया ठिकाना खुशियों और शांति का प्रतीक रहे।
कई वर्षों की मेहनत के बाद
खरीदा है आपने नया घर,
दुआ करता हूं ईश्वर से
खुशियों से भरा रहे
इसमें आपका जीवन सफर।
Congratulations to You Dear Friend for New Home!
नए घर की शुभकामनाएं
आप सब के सहयोग और भगवान की कृपा से मैंने नया घर खरीद लिया है। बड़ी खुशी महसूस हो रही है।
ऊपरवाले के आशीर्वाद और आप सभी मित्रों के परम सहयोग से मैंने नया घर लिया है। यह हमारे पूरे परिवार के लिए अनंत खुशियों का अवसर है।
काफी लंबे इंतजार और बहुत सोच विचार करने के बाद आखिरकार मैंने खुद के लिए नया आशियाना खरीदा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो हमेशा ऐसी ही खुशियां देता रहे।
कभी ना आए कोई विपदा
हर दिन लक्ष्मी आपके घर आएं,
हमारी तरफ से आपको नया घर खरीदने की ढेर सारी शुभकामनाएं।
रोटी, कपड़ा और मकान इंसान की मूलभूत आवश्यकताएं होती है। आज यह सभी चीजें मेरे पास खुद की है। भगवान सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखें। Lots of Congratulations to you for new house!
श्रीमान … को … नगर में नया प्लॉट खरीदने पर बहुत-बहुत बधाई हो। भगवान सदैव आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।
भले ही महंगाई का दौर है पर हमारे भैया जी का चारों तरफ शोर है। आपको जमीन खरीदने पर बधाई हो! 💐
नया घर खरीदा है
पूरे परिवार के लिए है खुशियों का मौका,
एक दिन चांद पर भी जमीन खरीद सको
ऐसा हो आपका हर जगह रूतबा।
घर खरीदना या खुद का घर होना जिंदगी की सबसे बड़ी बातों में एक होती है। अगर आपके किसी साथी या दोस्त ने नया आशियाना लिया है तो उसे ये best congratulations wishes for new home in hindi जरूर दें और उनके चेहरे की खुशियों का कारण बनें।