Skip to content

40+ पदोन्नति पर बधाई संदेश – Promotion Wishes in Hindi

लगभग हर क्षेत्र में एक लम्बे समय तक काम करने के बाद प्रमोशन जरूर मिलता है या पदोन्नति जरूर होती है। वैसे भी प्रमोशन किसी भी करियर के लिए होने वाली सबसे अच्छी चीजों में से एक होती है तो आप इन promotion wishes in hindi, congratulations message on promotion in hindi से अपने साथियों और खास जनों को प्रमोशन यानि पदोन्नति पर बधाई संदेश अवश्य भेजें।

हमने पदोन्नति पर शुभकामनाएं के साथ-साथ बधाई शायरी संदेश भी शेयर किये है जो आपको अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार और गुरूजन के पद से क्रमोन्नत होने पर मुबारकबाद देने के लिए बड़े काम की है।

Best Promotion Wishes in Hindi

हाल ही में हुए आपके प्रमोशन पर ढेर सारी बधाई और मुबारकबाद। मुझे आपकी सफलता पर बहुत गर्व है।

******

आपके प्रमोशन की खबर सुनकर मुझे बड़ी खुशी हुई। अब सिर्फ पार्टी का इंतजार है। 😛 Best wishes regards your promotion.

promotion wishes in hindi

आप जैसे प्रतिभाशाली और अनुभवी लोगों के साथ वक्त साझा करना बड़ा अच्छा और अद्भुत लगता है। आपको अपनी इस नई भूमिका के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

******

हर जगह पर लोग प्रमोशन के लिए अनुभव को महत्व देते हैं लेकिन तुम्हारी प्रतिभा ने अनुभव को फीका कर दिया। सफलता की तरफ यह तुम्हारा पहला कदम है। मैं तुम्हारे लिए उन्नत भविष्य की दुआएं करता हूं। Good luck & congratulations on promotion!

प्रमोशन की बधाई

थोड़ा इंतजार लंबा रहा लेकिन आखिरकार आपको प्रमोशन मिल गया। इस शुभ घड़ी की आपको ढेर सारी बधाइयां। आप यूं ही नए कीर्तिमान रचते रहें। Congrats on promotion.

******

आपको वो पदोन्नति मिल ही गई जो आप चाहते थे और वास्तव में आप इसके हकदार भी थे। आपको बहुत-बहुत बधाई हो!

******

आपके साथ बिताया हुआ वक्त बड़ा ही खूबसूरत है। अब आपको नई भूमिका मिली है तो इसके लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि आप इस नई भूमिका को भी उतनी ही अच्छी तरीके से निभाएंगे, जितनी आप अपनी पिछली भूमिका को निभा रहे थे।

इसे भी पढ़ें- नवीन प्रतिष्ठान की बधाई संदेश

एक जूनियर होने के नाते मैंने आपके काम को देखा है और यह महसूस किया है कि आप वास्तव में प्रमोशन के हकदार थे। आपके प्रमोशन के साथ एक पुरानी कहावत भी सच हो गई, “कड़ी मेहनत हमेशा मीठा फल देती है।

******

आपको प्रमोशन पर बहुत-बहुत बधाई हो! आपका नेतृत्व कंपनी को सफलता के नए आयामों पर पहुंचाएगा। Have a Super Awesome Promotion & Best of Luck for future projects.

प्रमोशन के लिए बधाई

******

बधाई हो! हमें उम्मीद है कि आप इस पदोन्नति के साथ संस्थाएं / संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे।

******

आप कंपनी के लिए अपने क्षेत्र में स्टार परफॉर्मर थे। आपको नई भूमिका में पदोन्नत हुआ देखकर मुझे बड़ी खुशी महसूस होती है। मैं आपको दिल से इस बात की मुबारकबाद देता हूं।

पदोन्नति पर शुभकामनाएं

पदोन्नति पाने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे भाई। मैं तुम्हारे लिए और ज्यादा सफलता की कामनाएं करता हूं।

पदोन्नति पर शुभकामनाएं

******

प्रिय सर, मैं आपकी पदोन्नति का सुखद समाचार सुनकर आपको दिल से हार्दिक बधाई देता हूं। आप अपनी इस नई पोस्ट पर और बेहतर तरीके से काम करेंगे, यही मेरी भगवान से दुआ है।

******

आपके द्वारा की गई मेहनत काम आई। आज आपको पदोन्नति मिल गई है। मेरी तरफ से आपको इस नए पद पर आश्रित होने की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।

पदोन्नति पर बधाई संदेश

******

दुआ करता हूं ईश्वर से
आप और ज्यादा ऊंचाइयों को पाएं,
मेरी तरफ से आपको पदोन्नति की शुभकामनाएं।

******

अपनी कुशलता, मेहनत और
सक्रियता के दम पर आप
हर क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाएं,
पदोन्नति मिलने पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

पदोन्नति पर बधाई शायरी

******

पदोन्नति का अवसर है
आपके लिए खुशियों का एक पर्व,
हम सबको है आप पर बहुत गर्व।
Best Wishes for your promotion

******

सच्चाई को मिल रही है सफलता
वक्त ने बदली है अपनी रफ्तार,
पदोन्नति की बहुत-बहुत बधाई हो आपको
आप है मेरे सबसे अच्छे यार।।

प्रमोशन की बधाई इन हिंदी

******

इस पद को पाने के लिए आपके द्वारा किए गए सभी बलिदान आज काम आए। आपको इस नई पोस्ट पर देख कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। Happy Wishes

******

करियर में आगे बढ़ने के लिए भगवान आपको यूं ही हमेशा आशीर्वाद देते रहें। आपको प्रमोशन पाने पर बहुत-बहुत मुबारकबाद!

यह भी देखें- New Shop Opening Wishes in Hindi

आज का दिन ना सिर्फ आपके लिए बल्कि हम सभी के लिए बड़े गर्व और खुशी का पल है। बहुत लंबे समय बाद आपको प्रमोशन मिला है। हमें आशा है कि इस नए पद के साथ आप नई जिम्मेदारियों को भी बहुत अच्छी तरीके से निभाएंगे। मुबारकबाद!!!

******

हर दिन आपके जीवन में नई खुशियां आएं,
आपको पदोन्नति की हार्दिक शुभकामनाएं।

पदोन्नति पर बधाई शायरी

प्रमोशन पर बधाई संदेश in hindi

आप जैसे प्रतिभाशाली और मेहनती लोगों का होना हर कंपनी के लिए बहुत अच्छा होता है। यह प्रमोशन आपके लिए एक नई शुरुआत है। आप यूं ही अच्छा काम करते रहें। best wishes for your promotion, good luck.

******

आप अपने ऑफिस में नई भूमिका के साथ नया काम करेंगे। आपको इस नई पोस्ट की ढेर सारी शुभकामनाएं। Wishing you a very bright future on behalf of your promotion. Congratulations!

******

हर नया पद नई चुनौतियों और नए कामों के साथ आता है। मुझे पूरा यकीन है कि आप इन सभी कामों को बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी से प्रबंध करेंगे। आपको प्रमोशन के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं!

प्रमोशन पर बधाई संदेश in hindi

******

आप वास्तव में इस पोस्ट के लिए लायक थे। आपको इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाइयां और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!

******

प्रमोशन का अर्थ होता है अधिक जिम्मेदारी और बड़े अधिकार क्षेत्र में आना। हम उम्मीद करते हैं कि आप इन सभी चीजों को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे। Heartily congratulations to you on promotion.

promotion quotes in hindi

******

कई लोग सपना देखते हैं, कई लोग कोशिश करते हैं लेकिन सफलता वही बातें हैं जो वास्तव में योग्य होते हैं। congratulations on promotion, Have a Great Journey Ahead!

******

मेरे प्रिय मित्र को अपने कार्य क्षेत्र में प्रमोशन पाने पर हार्दिक शुभकामनाएं। तुम जैसे यार का मिलना इस संसार में बड़ा मुश्किल है।

******

मेरी प्रिय ताऊ जी / चाचा जी / अंकल जी / दादा जी को नई पोस्ट पर प्रमोशन मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। मुझे आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। आप न सिर्फ मेरे लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक गौरव है।

******

मेरी प्यारी बहन का अपनी कंपनी में पद क्रमोन्नत होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई। मैं तुम्हारे लिए सफल भविष्य की कामनाएं करता हूं। congratulations on promotion to sister!

******

मैं नहीं जानता था कि तुम इतना अच्छा कर सकते हो लेकिन वाकई में तुमने कर दिखाया। अब पार्टी तो बनती है। Heartily congratulations to my brother for promotion.

promotion wishes to senior

मेरे परम मित्र और अनुभवी साथी फलानाजी को बैंक में मैनेजर पद पर पदोन्नति पाने के लिए ढेर सारी बधाई। आप वाकई में इस पोस्ट के हकदार हैं। आपकी कार्य शक्ति और प्रबंधन बैंक को एक बेहतरीन वातावरण प्रदान करेगा।

******

अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति प्यार ने आपको इस प्रमोशन के लायक बनाया है। इस शुभ अवसर पर आप मेरी शुभकामनाओं को स्वीकार करें। Congratulations to you on this promotion.

पदोन्नति पर बधाई शायरी, पदोन्नति पर शुभकामनाएं

सुख समृद्धि की कभी कोई कमी ना रहे
आप हर जगह ऊंचा स्थान पाएं,
पदोन्नति पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

promotion shayari in hindi

******

अब आपके घर में बढ़ेगा धन
क्योंकि आपका हो गया है प्रमोशन। 😂🤣

प्रमोशन की बधाई इन हिंदी

******

पदोन्नति हुई है लेकिन
साथ में बढ़ी है जिम्मेदारियां,
बाकी हमें क्या करना 😋
आपको देनी है पदोन्नति की बधाइयां।

******

प्राइवेट नौकरी करते हैं पर
चेहरे पर रहते हैं सदा मुस्कान,
प्रमोशन हुआ है अब आपका
जेब में आएगा पैसे का उफान। 😍

******

मेहनत का फल मीठा होता है
इस कहावत को कर डाला आपने सच,
नई भूमिका के साथ नया सफर शुरू हुआ है आपका
मिट गई है सारी पुरानी रगड़गच।

promotion shayari

******

मेहनत से तो कुछ नहीं होता
मैं इस रास्ते पर खूब चला,
प्राइवेट जॉब में प्रमोशन पाने की
सीखनी है मुझे आपसे कला।
Congratulations on your promotion!

******

अपनी मेहनत और कार्यकुशलता से
ऊंचा किया है आपने सफलता का कद,
सपना पूरा हुआ है आपका
प्रमोशन से मिल गया है आपको नया पद।

******

सफर वही है लेकिन थोड़ा रास्ता बदला है,
मेरे प्रिय गुरु जी को प्रमोशन मिला है।
Congratulations to my teacher on promotion.

best promotion wishes in hindi

******

आप अपने जीवन में जो चाहते हैं, वो पाएं,
आपको पदोन्नति होने पर हम सबकी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

******

तुम्हारी मेहनत और दृढ़ निश्चय ने तुम्हें इस स्थान पर पहुंचाया है,
थोड़ा लंबा इंतजार किया लेकिन आखिरकार प्रमोशन पाया है।
Best Wishes for you on promotion!


पदोन्नति पाना हर किसी के लिए एक बड़ी सफलता होने के साथ जीवन में सुख और समृद्धि को भी लाती है और वो पदोन्नति के लिए प्रशंसा का पात्र भी होता हैं।हम आशा करते है कि आपके लिए किसी को प्रमोशन पर बधाई संदेश भेजने के लिए ये congratulations promotion wishes in hindi बड़े काम आएंगे।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *