Skip to content

गृह प्रवेश पर बधाई संदेश – Griha Pravesh Wishes in Hindi

यदि आपके किसी दोस्त, रिश्तेदार या साथी ने नया घर लिया है तो आप उसे गृह प्रवेश पर बधाई संदेश जरूर भेजना चाहेंगे। हर इंसान के लिए घर लेना एक सपना होता है और इस सपने के पूरा होने पर उसे अपनों से मिलने बधाई संदेश बड़ी खुशी प्रदान करते है। आप भी इन Griha Pravesh Wishes in Hindi को भेजकर इस शुभ अवसर पर खुशियों को जरूर बांटें।

नया घर लेना या अपने सपनों का आशियाना तैयार कर उसमें कदम रखना हर किसी के लिए बड़ा सुखदायक होता है। सुख के इन पलों को दुगुना करते है गृह प्रवेश पर मिलने वाले शुभकामना संदेश क्योंकि इनसे पता चलता है कि दोस्त या रिश्तेदार गृह प्रवेश (House Warming Wishes) के अवसर पर अपने दिल के जज़्बात और ख्यालों को साझा कर रहे है।

Griha Pravesh Wishes in Hindi

अपने आशियाने में सदैव ढूंढना खुशियों का खजाना। नए घर के लिए बधाई।

भगवान करे आपके नए घर में खुशियों का भंडार हमेशा भरा रहे। बधाई हो।

Griha Pravesh Wishes in Hindi

यह नया घर आपके जीवन में शुभ संकेत लेकर आएं, ऐसी मेरी कामना है।

कभी भी इस घर में आपको परेशानी न उठानी पड़े, ऐसी मेरी परम पिता परमेश्वर से कामना है। बधाई।

गृह प्रवेश पर आपके घर में मां लक्ष्मी का वास हो, ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

आपके इष्ट देव इस शुभ अवसर पर आपके घर पधारें और आपको आशीर्वाद दें।

नए घर में प्रवेश पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। आप यूंही तरक्की करते रहें।

गृह प्रवेश पर शुभकामना संदेश in hindi

हर ओर बधाई के गीत गूंजे और आपके घर में खुशियों का आंगन सजे। गृह प्रवेश की बधाई।

जीवन के इस मार्ग पर आपको अनेकों खुशियां मिलें और आपके नए घर के गृह प्रवेश में आपको समृद्धि का शुभ संकेत मिले।

गृह प्रवेश पर बधाई संदेश

मुझे यह घबर सुनकर बहुत अच्छा लगा कि आपने नया घर लिया है और उसका गृह प्रवेश भी है। आपको बहुत-बहुत बधाई।

आपके द्वारा बनाया गया यह घर आपकी समृद्धि का रास्ता तय करे, यह मेरी ईश्वर से दुआएं है।

ईश्वर आपको और आपके परिवार को नए घर में प्रवेश करने पर आशीर्वाद दे, और आप लोग हमेशा खुशहाल रहें।

यह भी पढ़ें- New Home Wishes in hindi

आपके नए घर में आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य सुगम रहे और आप लोग हमेशा खुश रहें। गृह प्रवेश की बधाई।

आपके मेहनत का नतीजा है यह घर, यह आपके जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आए। ऐसी मेरी कामना है।

जीवन के हर पहलू में आप पर ईश्वर की कृपा रहे, और आपका परिवार इस नए घर में सुख और शांति से रहे।

गृह प्रवेश पर बधाई संदेश

बड़े दिनों से थी जिस चीज की आस, वे सपने हुए आज साकार। गृह प्रवेश की बधाई।

आपका नया बसेरा आपके जीवन में नई उमंग और नई किरण के साथ नया सवेरा लेकर आए, ऐसी मेरी कामना है।

आपका नया घर नई नई यादों और अच्छे-अच्छे सपनो से सुसज्जित रहे। बधाई हो।

House Warming Wishes in Hindi

आपके इस गृह प्रवेश के अवसर पर आपको तहे दिल से बधाई। मैं आशा करता हूं कि जीवन के हर मुकाम पर आप ऐसे ही तरक्की करते रहेंगे।

इस गृह प्रवेश के अवसर पर आपके घर में मां लक्ष्मी समेत सभी देवी-देवताओं का वास हो, ऐसी मेरी कामना है।

यह उत्सव आपके खुशी का इजहार करने का माध्यम है। गृह प्रवेश में आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद। गृह प्रवेश की बधाई।

house warming ceremony wishes in hindi

गृह प्रवेश पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। आशा है कि आपका घर आपके सुखी जीवन का कारण बनेगा।

House Warming Wishes in Hindi

इस नए घर के भव्य गृह प्रवेश के लिए आपको बधाई।

यह गृह प्रवेश आपको आपके घर में सुखद जीवन बिताने के लिए आपको जरूर आशीर्वाद देगा।

Griha pravesh quotes in hindi

गृह प्रवेश ऐसा अवसर जब आप अपने आशियाने को चुनते हैं और उसमे जीवन यापन करने को आगे बढ़ते हैं। 

गृह प्रवेश पर घर में सुख और समृद्धि के लिए ईश्वर की प्रार्थना करना सर्वप्रथम कर्त्तव्य है।

एक घर को सुखी घर बनाने के लिए आवश्यक है कि उस घर में रहने वाले सभी सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहे।

नए घर में अगर संस्कार के साथ सुख और समृद्धि का वास हो तो वह घर स्वर्ग समान होता है।

Griha pravesh quotes in hindi

आपके नए घर में हर एक मेहमान को मिले आदर
ऐसा करने की चाहत रखने से घर की बरक्कत बढ़ती है।

एक घर की नींव उस घर में रहने वाले सदस्यों पर निर्भर करती है कि वह आपस में किस प्रकार घर को सुखी बनाते हैं।

गृह प्रवेश के अवसर पर मांगलिक कार्यक्रम आयोजित करने से घर में उपस्थिति विकारों का विनाश होता है।

गृह प्रवेश के अवसर पर अपनो का आशीर्वाद लेना न भूलें, इससे आपके नए घर की तरक्की में मदद मिलेगी।

गृह प्रवेश की शुभकामनाएं इन हिंदी

जीवन के चक्र में कुछ ऐसा हो,
यह गृह प्रवेश जीवन में खुशियां लेकर आए।।

नए परिवेश का गठन हो रहा है,
इस गृह प्रवेश पर देवी देवताओं का आगमन हो रहा है।

जीवन के मूल्यों के अनुसार आपका घर भी सुसज्जित रहे और आप हमेशा सुखी रहें। गृह प्रवेश की बधाई

गृह प्रवेश की शुभकामनाएं

नए घर से बेमेल चीज़ों का प्रवास हो,
आपके गृह प्रवेश पर घर में सुख और समृद्धि का वास हो।

मैं ऐसी दुआ करता हूं कि आपका घर सपनो का घर बने और आपके सभी सपने साकार हों।

सामंजस्य के तार में बंधा हो आपका घर परिवार, ऐसी दुआ है हमारी आपके साथ।

नई खुशियां और नया उत्सव यह घर आपके जीवन में लेकर आए। इसी आशीर्वाद के साथ हम आपको बधाई देते हैं।

गृह प्रवेश के पावन अवसर पर अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें और घर में प्रवेश करें ताकि उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में खुशियों की सौगात आए।

आपके कठिनाई के दिन गए आशा है कि नया घर आपको सुखद जीवन की ओर लेकर जायेगा।

Share and Enjoy !