जब आपका मूड खराब हो तो इन mood off status in hindi for whatsapp के द्वारा आप अपने मन को हल्का कर सकते है। यह मूड ऑफ शायरी कोट्स आपके मन में चल रहे गतिरोधों को थोड़ा आराम देंगे।
हम सभी इंसान है और इंसानी जीवन में मुश्किल परिस्थितियां आती रहती है। छोटी-छोटी बातों में मूड खराब हो जाता है। चेहरे पर ख़ुशी होती है और पल भर में ही मूड खराब होकर ऐसी तैसी हो जाती है।
इन sad status in hindi को आप अपनी whatsapp status, facebook या instagram story के रूप में लगाएं। मोहब्बत में मिले धोखे और टूटे दिल को ये दर्द भरे मूड ऑफ स्टेटस थोड़ा अच्छा फील कराएंगे।
Mood Off Status in Hindi
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं यह जिंदगी में क्या चल रहा है।

तेरे चोंचले देखकर तंग आ गया हूँ जिंदगी
या तो यह चोंचले छोड़ दे या फिर हमें छोड़ दे।
जिंदगी में दुःख आते है
पर इस कदर नहीं आते है
कि फिर कभी जाते ही नहीं।
रिश्तों का बंधन जेल की जंजीर-सा लग रहा है,
यह दिल हजारों जिम्मेदारियों से जल रहा है।
दिल और दिमाग की ऐसी तैसी हुई है,
जैसे पीछे घुसी कोई बड़ी सुई है।
कहीं खो गए हैं जिंदगी के हास्य रस,
लग रहे हैं मूड ऑफ के स्टेटस।
यह दुनिया नहीं समझ पाएगी उस दर्द को,
जो दिल टूटने पर होता है किसी मर्द को।
सा ला यह मूड भी ऐसे ऑफ होता है,
जैसे बिना बैटरी के मोबाइल 📱 स्विच ऑफ होता है।
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती जो मैंने की है,
वो है दूसरों से मेरी खुशी की उम्मीद करना!!!
दुनिया की सबसे बड़ी जंग
दिल और दिमाग के बीच चलती है
और आप यह कभी नहीं जानते कि सुननी किसकी है!
मेरा मूड ऑफ है क्योंकि मैं तुम्हें miss करता हूँ।
यह भी देखें: Best Instagram Captions in Hindi
जिंदगी के सबसे मुश्किल कामों में से एक किसी को अपने दिल से निकालना है। जस्ट मूड ऑफ बाय थिंकिंग!
दिल की क्या कसूरी थी जो तुमने तोड़ दिया,
क्या-क्या सपने देखे थे और
तुमने बीच राह में छोड़ दिया।
mood off status for girls
जब तक यह आपके साथ नहीं होता,
तब तक आप नहीं जानते कि
यह कैसा लगता है। 💔💔
जिस इंसान की आप सबसे अधिक परवाह करते हैं,
वो इंसान आपको सबसे अधिक चिंता देता है। 💔☹
जब मेरा मूड खराब होता है,
मैं किसी की नहीं सुनती हूँ।
अपने आप की भी नहीं।
My Mood is off! Do not disturb me.

मेरी चुप्पी का अर्थ है कि मेरा मूड खराब है।
कभी-कभी जिंदगी में अकेले रहना बेहतर होता है क्योंकि कोई भी तुम्हें दर्द नहीं दे सकता।
मैं कुछ भी काम करने के अच्छे मूड में नहीं हूँ। just horrifying myself through bad mood.
Status on Sad Mood in Hindi
अपने जीवन में कभी किसी के लिए रोना मत क्योंकि आप जिसके लिए रोते हैं, वो आपके आँसू के लायक नहीं है और जो लोग योग्य हैं, वो आपको कभी रोने नहीं देंगे।

इस धरती पर 700 करोड़ से ज्यादा लोग है पर मेरे एक भी दोस्त नहीं है। 😥☹
मैं जानता हूँ कि तू कभी भी वापस नहीं आएगी पर मेरे दिल को यह समझने में पूरी जिंदगी लग जाएगी। ऐ रबा, मुझे क्यों रुला दिया तूने!
200 से ज्यादा देश, 7 से ज्यादा समुद्र और 700 करोड़ से ज्यादा लोग, फिर भी मैं सिंगल हूँ। हद हो गई यह तो!
अकेले रोना यह नहीं दर्शाता है कि आप कमजोर हैं बल्कि यह दर्शाता है कि आप मजबूत हैं।
चीज़ें बदल जाती हैं और दोस्त छोड़ जाते हैं
लेकिन जीवन किसी के लिए भी नहीं रुकता है।
दिल टूटता है,
मन रोता है,
जी मचलता है
पर यह जिंदगी का सफरनामा चलता है।
जिंदगी की नज्में ऐसी है
जिसे ना तो लिखा जा सकता है
और ना ही बयां किया जा सकता।
दुख आते हैं लोगों की जिंदगी में
मेरी जिंदगी में आया है दुखों का पहाड़,
सारी खुशियां लुट गई मेरी
जिंदगी बन गई कबाड़।
हालात ऐसी है जिसे बयां किया नहीं जा सकता,
दिल में दर्द ऐसा है जिससे बिना रोए रहा नहीं जाता।
तोड़ के मेरा दिल तू ऐसे जा नहीं सकती,
छोड़ के मुझे तू
मुझसे बेहतर तू कोई पा नहीं सकती।
दुनिया की सबसे बड़ी निराशा वो है जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मौन रहना मेरे लिए मूड ऑफ का दूसरा शब्द है।
मैं खुश हूँ इसलिए नहीं मुस्कराती क्योंकि कई बार निराशा को छिपाने के लिए भी मुस्कराना पड़ता है।
दर्द केवल एकमात्र जरिया है जो मुझे बता रहा है कि मैं अभी भी जीवित हूं।
टूट गया है दिल
नए सपनों को फिर से क्यों सजाएं,
छोटी-सी जिंदगी है
इसे बार-बार क्यों आजमाएं।
दिल में जख्म कर भागा है वो,
क्या कहें हम अभागा है जो।
दूसरों की चाहत में खुद खो गए है,
एक दिन जो सपने थे
आज वो कहीं सो गए है।
यह भी पढ़ें: 👉 Best Emotional Status in Hindi
दिल रोता है पर आंसू नहीं निकलते,
प्यार की दुनिया को हर कोई पार नहीं पाते।
ख़ामोशी ने इतना खामोश कर दिया है
कि मूड ऑफ हो हो कर खुद को अधमरा कर दिया है।
Mood Off Quotes Images in Hindi
जीवन में दर्द क्या कम था
जो तूने और दर्द दे दिए,
अब बसा है अगर तेरे पास
कोई नमक का ठेला
तो जरा मेरे जख्मों पर थोड़ा और लगा दिए।

दुख और दर्द से भर गई है
जीवन की हर राह,
सोचा नहीं था ऐसा कि
जिंदगी हो जाएगी इस तरह तबाह।
हौसला मजबूत है मेरा
इस बात में ना कोई शक है,
पर यह खुदा की मर्जी है
जो जीवन में भरा केवल दुखों का शरबत है।
जब हम हँसते है तो जिंदगी बेहतर होती है
लेकिन जब हमारा मूड खराब होता है
तो जिंदगी बदतर बन जाती है।
मेरा mood off है लेकिन इसका कोई कारण नहीं है।
आज मैं जरा छुट्टी पर हूं क्योंकि mood off है।
बड़ा अजीब है यह अकेलापन
ना तो खुश और ना ही उदास हूं,
दिमाग हुआ है खाली
और मूड से खामोश हूं।
हवाएं जहरीली है
लोग जहरीले है,
दिल में सिर्फ खराब मूड के टीले है।
हम तो भोले भाले हैं,
इसका मतलब यह नहीं कि
हमेशा के लिए तुम्हारे रखवाले हैं।
एक भी खरोश ना आने देने का
करके वादा लाइफ को जख्मों से भरी है,
मन नहीं लग रहा किसी बात में
चल रही मुश्किल की घड़ी है।
मन में उदासी छाई है
तन-बदन ढीले है,
क्या कहें दुनिया के बारे में
यहाँ सब जहरीले है।
अब तुम से क्या रूठे जिंदगी
तुम्हारे होने से इस जग में अस्तित्व है।
mood off thoughts in hindi
मूड ऑफ हुआ है
चेहरा मुरझाया है,
ना जानू मैं
कैसा यह मौसम आया है।
तनाव से जूझ रहा मैं
मूड ऑफ होने का क्रम है जारी,
ऐ खुदा बता दे थोड़ा
कब मिटेगी मुझे यह बीमारी।
जब प्यार में धोखा मिलता है
तो आंखों से नहीं
दिल से निकलती है अश्रु धारा,
यह इश्क का रोग बड़ा निराला
जिसने किया है, वो हमेशा हारा।
mood off dp in hindi

Best Mood Off Shayari in Hindi
Mood off ऐसे हुआ है
अब नहीं हो रहा है mood fresh,
निराशा के फोल्डर को डिलीट कर दिया
अब भी वो है trash.
तुम पर किया था हद से ज्यादा भरोसा,
पर तू तो निकली बेवफा
कर दिया जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा।

मूड हुआ है ऐसा खराब
कि दिमाग भी नहीं कर रहा काम,
जिंदगी की हुई है ऐसी तैसी
हमारा तो रह गया है सिर्फ नाम।
समय खराब है तो
जिंदगी भी हो गई है खराब,
कुछ नहीं कर पा रहे हैं
चारों तरफ है जिम्मेदारियों का दाब।
काहे बैठे हो उदास
दुनिया मार रही ताना,
सुन ले मेरी बात मेरे परम परमेश्वर
थोड़ा चेहरे पर मुस्कान लाना।
जीवन में दुखों के घूंट को पीना है,
यह जिंदगी है साहब
इसे हंस मुस्कुरा कर जीना है।
जिंदगी झंड बन गई है,
मूड ऑफ अखंड बन गई,
क्या करें भगवान
सबकुछ उथल-पुथल बन गई है.
बाहर से खामोश हूं
पर भीतर जल रही
टूटे दिल की आग,
दुखों से भरकर जहरीली बन गई जिंदगी ऐसी
जैसे हो कोई विषैला नाग।
साथ छूटा है मेरा तुमसे ऐसे
जैसे निकला हो तीर 🏹 कमान से,
रो रहा है यह दिल
कब जुड़ेगा यह वापस अपनी जान से।
तेरी गलियों में हम भी मनाते थे
प्यार की महफिल,
पर होनी को मंजूर नहीं यह
जो तोड़ दिया हमारा दिल।
तेरे इश्क की किताब पढ़ कर
हम डिग्री लेने वाले थे,
पर मुझे क्या पता कि
तुम जैसे लोग धोखा देने वाले थे।
हर मर्ज की दवा है
पर नहीं है टूटे दिल का इलाज,
रो रो कर बुरा हाल है
छूट गए हैं सारे कामकाज।
दिल तोड़ा है तूने मेरा
मूड की उड़ा दी है धज्जियां,
मेरी नजरों में तो तू
हमेशा के लिए मर गया।
नहीं की है कोई गलती
फिर भी फीका लग रहा है दुनिया का रंग,
मूड ऑफ हो गया मेरा
खुद से खुद को ही कर रहा हूं तंग।
इस दुनियादारी के चक्कर में
पास होते हुए भी खुद से दूर हूं,
पल-पल निराशा छा जाती है
मन मूड ऑफ होने को मजबूर है।
तेरे साथ ने मुझे ऐसा छोड़ा है,
मन को निराश कर जिंदगी को मरोड़ा है।
मन चाहे भुला दो भुला दो तुम्हें
पर बात नहीं मान रहा है दिल,
तड़प तड़प कर हाल बुरा है
प्यार के मर्ज को रोकना है मुश्किल।
रो-रोकर हाल बुरा है,
तेरे बिना यह जीवन अधूरा है।
यह भी पढ़ें: Good Thoughts in Hindi
मूड हो तो की जाती है बातें
मतलब हो तो होती है मुलाकातें,
यह जीवन का नया सफर है
दिन में आती नींद और जागती है रातें।
दिल के दर्द को बयां करते हैं
होठों पर मुस्कान से,
दर्द से भरा है जीवन
पर लड़ते हैं जी जान से।
तेरी याद में टूटे दिल पर किताब लिख दूं,
तू आ जाए वापस
तेरे लिए जान हथेली पर रख दूं।
पल-पल बदलता मूड
पता नहीं यह कैसा मंजर है,
इस मतलबी दुनिया में खुद को
तलाशना भी एक सफर है।
टूटे दिल की कहानी को वही समझे
जिसका कभी टूटा है दिल,
हर पल याद आती है उसकी
यह जानते हुए भी कि
कभी नहीं पहुंचेंगे इस मंजिल।
दिल में दर्द है
आंखों में पानी है,
मूड फ्रेश मूड ऑफ में ही
बीत रही जवानी है।
तू जान ले कभी मेरा दर्द
क्या हुई है हालत हालत,
तड़प-तड़प के रोते हैं
जिंदगी बनी है आफत।
चाय की चुस्कियों की तरह
तेरी मोहब्बत का आनंद लेना चाहता हूं,
पर दूर चली गई तू मुझे छोड़कर
दिल को सिर्फ excuse देकर चलाता हूं।
जब आशिकी में दिल टूटता है तो इंसान भावनात्मक रूप से कमजोर हो जाता है जिसका असर मानसिक और शारीरिक तौर पर भी देखने को मिलता है। दिल टूटने की इस तन्हाई को status on sad mood in hindi से कम किया जा सकता है।
साथ ही हर वक्त हमारा मूड भी चंगा नहीं रहता है तो इसके लिए मूड ऑफ स्टैटस इन हिन्दी है जिनसे आप खुद को थोड़ा अलग दुनिया मे घूमा सकते है।