Best Instagram Caption in Hindi Attitude Savage
अगर आप इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन लिखने के लिए Best Instagram Caption in Hindi Attitude Savage Funny Badmashi Love Ramance ढूंढ रहे है तो हमने यहाँ आपके लिए कुछ शानदार देसी इंस्टाग्राम कैप्शन शेयर किये है।
जब आपकी इंस्टा पोस्ट पर एक अच्छा कैप्शन लिखा गया होता है तो इस बात की ज्यादा संभावना रहती है कि Instagram पर लोग/फॉलोवर्स आपकी पोस्ट को ज्यादा लिखे आएंगे और शेयर भी बढ़ेंगे।
Instagram Caption आपकी personality को भी दर्शाता है। अत: आप इस सोशल साइट पर top captions का use करते है तो यह आपको पर्सनैलिटी को दर्शाता है और इस बात की संभावना को बढ़ा देता है कि लोग आपकी प्रोफाइल को विज़िट करने पर आपको जल्दी फॉलो करें।
Contents
- 1 Best Instagram Captions in Hindi
- 2 Attitude Caption for Insta in Hindi
- 3 Bad Boy Caption for Instagram in Hindi
- 4 Savage Hindi Caption for Instagram
- 5 Flirty Hindi Captions for Instagram
- 6 Instagram Post Captions for Boy Girl in Hindi
- 7 Badmashi Caption for Instagram in Hindi
- 8 Funny Hindi Caption for Instagram Desi
- 9 Love Romantic Caption for Instagram in Hindi
Best Instagram Captions in Hindi
💪 Legends मरते नहीं है, मैं एक जीता-जागता उदाहरण हूं। 😍
लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, यह मेरा काम नहीं है। 🤞
गुरुत्वाकर्षण के अलावा कोई भी मुझे मेरी लाइफ 💪 में नीचे नहीं ला सकता। 🤘🤘
मैं कभी हारता नहीं, या तो जीतता 🎀 हूं या मैं सीखता हूं। 🤙 It’s called life, not a transition.
Attitude Caption for Insta in Hindi
मेरा attitude ही मुझे अलग बनाता है। Don’t follow me, follow your passion.
Warrior बनो, न कि worrier. 🤙🎀
कोई भी काम अच्छा नहीं हो सकता, जब तक आप अच्छा नहीं सोचते हैं।
मैं पागल नहीं हूं। मेरा मूड खराब है। समझे…!!! 😎😎
🤠 मैंने कभी सफलता के लिए सपने नहीं देखे बल्कि मैंने इसके लिए काम 🏃 किया।
यह भी देखें: शेर भाई के लिए स्टेटस
सुंदरता सिर्फ बाहरी होती है जबकि एटीट्यूड हर रग में होता है।
तुम जितनी जोर से गिरोगे, उतना ही ऊंचा उठोगे। 😎😍😎
Bad Boy Caption for Instagram in Hindi
मुझे गुस्सा दिलाया तो अपने परिवार वालों को death certificate बनाने के लिए पहले ही कह देना। 😡😠👹
मैं कभी किसी की insult ☠️ नहीं करता। मैं सीधा बताता हूं कि आप क्या हैं! 👺
मैं अलग हूं। यह न समझो तो अपनी कहीं और घिसाओ। 💐
आपके attitude से मुझे तकलीफ हो सकती है लेकिन मेरा attitude आपको मार सकता है। 👽👷
आपका दिमाग एक हथियार है। इसका use करना सीखें।
जब आपको अपने होने की कीमत का पता चल जाता है तो कोई भी आप को रोक नहीं सकता।
सूरज अकेला है, फिर भी चमकता है।
यह भी देखें: मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी
लोग कोई ऑक्सीजन नहीं है जिसके बिना आप रह नहीं सकते।
अगर तुम मुझे अपना एटीट्यूड दिखाओगे मैं तुम्हें बताऊंगा कि इसका बाप कौन है!
अपनी सोच अपने पास रखो। मुझे घंटा 🖕 फर्क नहीं पड़ता।
Savage Hindi Caption for Instagram
मैं कोई star नहीं है, फिर भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेता हूं।
मेरा attitude savage है पर दिल मासूम।
या तो मुझे कोई रास्ता मिल जाता है या मैं खुद बना लेता हूं।
तुम्हारी हिम्मत से ज्यादा तो मेरे फोन की बैटरी चलती है।
तुम मेरे कप की चाय हो लेकिन मैं अब कॉफी पीने लगा हूं।
बिरयानी नहीं, करेला हूं। लोग मुझे आसानी से खा नहीं सकते। ✌️🤞
जब तक जिंदगी है, रोज caption बदलते रहो वरना बाद में तो एक ही caption रहेगा। ….अच्छा आदमी था!
मैं हूं इतना क *** ना
कि हराम कर दूंगा तेरा जीना।
दिमाग में अक्ल नहीं है तो ढक्कन लगा लो, पर यह कचराबाजी मत करो।
हो सके तो खुद सुधर जाओ वरना हम सुधारने आए तो जिंदगी और ज्यादा बिगड़ जाएगी।
Flirty Hindi Captions for Instagram
यह मेरी गलती नहीं है कि मेरा दिल तुम्हारे लिए पिघल गया।
तुम मुझे कुछ उस तरीके का एहसास कराती हो जैसा लोग प्यार के बारे में उपन्यासों में लिखते हैं।
अगर तुम यह पढ़ रही हो तो मैं तुम्हें प्यार करता हूं। 💓
हर शांत दिखने वाले बंदे की भी कुछ खास बातें होती है।
अगर तुम्हारे बारे में मेरी feelings को तीन शब्दों में बताऊं तो वो है, I Love You. ❤️💓
मैं हर वक्त उन चीजों के बारे में सोचता रहता हूं जो हम दोनों एक साथ होने पर कर सकते हैं।
तुम्हारे बारे में सोचना मेरे सबसे खुशनुमा पल होते हैं।
अगर मुझे धरती पर स्वर्ग देखने का मौका मिले तो मैं तुम्हें देखूंगा।
मन तो करता है
तुम्हें घुमा लाऊं हर वादी में
पर पता नहीं यह बात बताई
तो कैसे टिकूंगा
मैं तुम्हारे गुस्से की आंधी में।
लगता है तेरा हर अंग,
कभी आ जाओ
हमें भी कर दो तंग।
Instagram Post Captions for Boy Girl in Hindi
हमारी limitations सिर्फ imagination है।
जब हम हंसते है तो जिंदगी बड़ी खूबसूरत होती है।
अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए धक्का देते रहें क्योंकि कोई और आपके लिए यह करने वाला नहीं है।
सफलता आपको नहीं तलाशेगी। आपको बाहर जाना होगा और इसे प्राप्त करना होगा।
अगर हमारे अंदर आगे बढ़ने का हौसला और हिम्मत है तो हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं।
मैं कभी भी अपने दोस्तों को stupid काम करने नहीं देता…………..अकेले! 🤞😎
मैं और मेरा दोस्त सिर्फ चेहरे के हाव-भावों से बात कर सकते हैं।
मैं perfect तो नहीं हूं लेकिन original हूं।
मैं हमेशा सेल्फी नहीं लेती लेकिन जब लेती हूं तो इंस्टाग्राम पोस्ट करती हूं।
इस लुक के बारे में आप क्या सोचते हो?…कमेंट करके बताएं।
हम सब लाइक करें इसलिए मैंने पोस्ट कर दी है Sunday Selfie. 😍😍
Badmashi Caption for Instagram in Hindi
बदमाशी तो हम भी करते हैं पर दिखाते तभी है, जब जरूरत होती है।
ज्यादा शरीफ बनने की जरूरत नहीं है। हम जानते हैं कि तेरी असलियत क्या है!
अगर हमारे सामने की बदमाशी,
तो फिर कहीं आपको करनी पड़ेगी तेरी तलाशी। ✌️🤘
Swag से जीते हैं,
हर किसी का दिल खुश रखते हैं,
पर जो करते हैं बदमाशी
उन्हें हम सीधा पटकते है।
मत पूछ मेरी बदमाशियां कितनी है! सुनेगा तो तेरी चड्डी गीली हो जाएगी।
बदमाशी के ठेकेदार हैं हम,
मत समझना हमें किसी से कम।
जिस दिन आए कोई परेशानी
बता देना हम ले लेंगे परेशान करने वाले की तलाश,
ऐसे ही नहीं बैठे हैं हम बनकर सारे जहां की बदमाश।
बहुत बुरा हूं मैं
नहीं देता किसी चीज की सफाई,
ज्यादा बदमाशी की तो सीधी करेंगे हाथापाई।
See Also: Instagram Bio for Rajput Boy & Girl in Hindi
अगर तू है बदमाश असली
तो एक बार तोड़वा हमसे अपनी पसली।
बदमाशी में हम तेरे बाप के भी बाप है,
कम मत समझियो हमें
हम जहरीले से भी जहरीले सांप है।
Funny Hindi Caption for Instagram Desi
मैं अपने फोन को एयरप्लेन मोड में रखता हूं लेकिन मैं एयरप्लेन में नहीं होता हूं। 😂🤣
मैं एक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हूं। हर वक्त मूर्खतापूर्ण बातें करता हूं। 😎😎
मैं आलसी महसूस नहीं करता क्योंकि मैं कुछ भी नहीं करने के लिए बहुत ज्यादा मोटिवेटेड हूं। 😅😄😂😃
तुमने मुझे इतना हंसाया कि मेरी पेंट से आंसू निकलने लगे। 😋🤣😂
पहले मैं सोचता था कि मैं मूर्ख हूं लेकिन अब मुझे पक्का यकीन हो गया है। 😁😂🤣
अपने सपनों का पीछा करना मत छोड़ो……………नींद में। 😅😇🤓
अपने दिल की बात सुनो लेकिन दिमाग को साथ रखो।
यदि आलसी होने के लिए कोई पुरस्कार होगा तो मैं मेरे लिए इसे लेने के लिए किसी और को भेजूंगा। 😂😅🤣🤣
ज़िंदगी के हाथ नहीं है लेकिन कभी-कभी यह बहुत बड़ा झापड़ मारती है। 🤣🤣😄😃
कभी-कभी मैं सोचता हूं कि भगवान ने दिमाग दिया है तो यूज भी कर लेना चाहिए। 😉😎😃
Love Romantic Caption for Instagram in Hindi
प्यार वो अहसास होता है जब सिर्फ दिल सोचता है, दिमाग नहीं।
तुम मेरी जिंदगी हो। ऐसा मैंने एक गाने में सुना था। 😜😃🤣😂
मुझे खुद से बहुत प्यार है,
तभी तो दुनिया में मेरे एक भी नहीं यार है। 😃😃
तुम हो मेरे जीने का सहारा,
तुम्हारे बिना उजड़ जायेगा यह संसार सारा,
कभी ना साथ छोड़ना मेरा
हमारा रिश्ता है बड़ा प्यारा।
यह भी जानें: सोशल मीडिया का सही उपयोग कैसे करें
हमने एक दूसरे से प्यार है किया,
अब नहीं देखते कि
लोगों का क्या है नजरिया।
इस दुनिया की नहीं है हमें परवाह,
हमें बस है एक-दूसरे की चाह।
I love you my baby 😚💓
कम ही लोग हैं संसार में
जो समझते हैं कि
क्या होता है सच्चा प्यार,
जो समझते हैं इस बात को
उनके लिए है यह पूरा संसार।
तुम्हारे प्यार में
मैं हो गया हूं इतना पागल,
कि अब तो बरसने लगे हैं
इश्क मोहब्बत के बादल।
जब जब आती है तेरी याद,
खोलता हूं इंस्टाग्राम और
सीधा करता हूं तुमसे
चैटिंग करने की फरियाद।
कट गया है अब नशा तेरे प्यार का,
पता नहीं कब खुलेगा
वो द्वार मेरे यार का।
इंस्टाग्राम का उपयोग आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर करते है। ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है तो आपको ये Hindi Captions for Instagram जरूर पसंद आए होंगे। इन्हें इंस्टाग्राम पर लगाएं और अपने यार दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।