अच्छे व प्रेरक विचार – Good Thoughts in Hindi 2023

Best Thoughts in Hindi: जब हम सकारात्मक सोचते है तो किसी काम के सफल होने के चांस कई गुना बढ़ जाते है। हम यहाँ आपके साथ Good Thoughts in Hindi शेयर कर रहे है जिनके द्वारा आप अपनी thinking को positive बना सकते है।

Positive thinking का होना फिजिकल और मेन्टल हेल्थ दोनों के लिए बहुत जरूरी है लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है, जब हमें मोटिवेशन चाहिए होता है तो उस समय आपके लिए ये Nice Thoughts in Hindi बहुत फायदेमंद साबित होंगे।

कुछ अच्छी बातें पढ़ना सब को inspiring & motivate रखता है। इन अच्छी बातों को आप व्हाट्सअप और फेसबुक पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते है।

Good Thoughts in Hindi – अच्छे व प्रेरक विचार 2023

good thoughts in hindi

Good Thoughts in Hindi for Friends

जब मुश्किल वक्त में आपको कोई हंसाता है तो दोस्ती की कीमत पता चलती है।

दोस्ती की व्याख्या करना दुनिया की सबसे मुश्किल चीज है। यह कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप स्कूल में सीखते हैं। अगर आप अपने जीवन में दोस्ती करना नहीं सीखा तो आपने वास्तव में अपने जीवन में कुछ भी नहीं सीखा है।

एक सच्चा दोस्त वो है, जब सारी दुनिया आपसे दूर भाग रही हो और वो आपके साथ खड़ा हो।

दोस्त अपना प्यार मुसीबत के समय में दिखाते हैं, खुशी में नहीं।

एक दोस्त वो है जो आपके अतीत को समझता है, आपके भविष्य पर विश्वास करता है और आपको उसी तरह स्वीकार करता है, जैसे आप हैं।

एक दोस्त उन सबसे अच्छी चीजों में से एक है जो किसी के आप हो सकते हैं और हां, उन सबसे बड़ी चीजों में से भी एक, जो आपके पास हो सकती हैं।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है
जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है।

दोस्त वो नहीं होते जो आपको बीच राह में छोड़ देते है बल्कि दोस्त वो होते है जो मंजिल पाने के जोश को कई गुना बढ़ा देते है।

अगर आप एक अवसरवादी का दोस्त बन जाते है तो उसके मुँह से सदा बहाने ही सुनने को मिलते है तभी कहा जाता है कि दोस्त कम रखो लेकिन जितने भी रखो, लाजवाब रखो।

आपके जीवन में एक दोस्त ऐसा जरूर होना चाहिए जो जेब का वजन देखकर न बदलें।

खुद की सोच को इतना बुलंद रखो कि आपके जीवन में कोई नीच सोच वाला दोस्त दखल न दे पाएं।

इस दुनिया में सब कुछ सम्भव है, जब आपके साथ सहयोग करने के लिए अच्छे दोस्त हो।

दोस्तों की संख्या आपके व्यक्तित्व की बयां नहीं करती बल्कि उनकी क्वालिटी आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है।

Good Thoughts for Parents in Hindi

good thoughts for parents in hindi

हम माता-पिता के प्यार को कभी नहीं जानते, जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते।

अगर आपको सच्चे प्यार के बारे में जानना है जो अपनी मां की आंखों में में आंखों में में की आंखों में में आंखों में में की आंखों में में देखें। इससे ज्यादा सच्चा प्यार आपको शायद ही इस दुनिया में कहीं देखने को मिले।

पापा के प्यार और मां की ममता को शब्दों में नहीं तोला जा सकता। Always Love Your Parents.

मां की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना असंभव ही नहीं, नामुमकिन है।

दुनिया में केवल मां-बाप ही दो ऐसे इंसान है जो चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे भी ज्यादा सफल बनें।

प्यार का दूसरा नाम परिवार है, अतः खुद को अपने परिवार से कभी इतना दूर ना रखें कि आपका परिवार आपको देखने के लिए तरस उठें।

मत भूलना कभी मां-बाप के एहसान को
सदा करना उन्हें दिल से प्यार,
सोने की वो घड़ी है मां-बाप
जिनमें भरा है आपके लिए प्यार अपरंपार।

अपने जीवन में ऐसा कोई कर्म मत करना कि आपके कारण आपके मां-बाप की आंखों में आंसू आ जाए।

आसमान से भी ऊंचा कद है जिसका, उसे “पापा” कहते हैं। धरती की गोद से भी बड़ी है ममता जिसकी, उसे “मां” कहते है।

जीवन में दो लोगों को कभी मत भूलना। एक वो जिसने आपके लिए खुद को हरा दिया और दूसरा जिसे आपने अपने हर संकट में पुकार लिया।

यह भी पढ़ें: जीवन में successful कैसे बनें

Good Thoughts for Students Life in Hindi Language

जिसने कभी गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की। – अल्बर्ट आइंस्टीन!

अगर आप किसी समस्या को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दें तो आपके लिए कोई भी समस्या बड़ी नहीं है।

शिक्षा हमारी अपनी अनभिज्ञता की एक प्रगतिशील खोज है। अत: शिक्षा को कभी कमजोर ना समझें।

अगर लोगों ने छोटे-छोटे प्रयास नहीं किए होते तो आज संसार में कोई भी आविष्कार नहीं होता। अतः खुद को कमजोर ना समझें और निरंतर प्रयास करते रहें, यह एक दिन आपकी सफलता निर्धारित करेंगे।

ज्ञान पाने के लिए किया गया निवेश सबसे अच्छा ब्याज देता है।

शिक्षा की जड़ें कड़वी हैं लेकिन फल मीठा होता है।

जितना अधिक आप पढ़ते हैं, उतनी ही अधिक चीजें आपको पता चलेंगी। जितना अधिक आप सीखेंगे, उतना ही अधिक जानेंगे। Never Stop Your Learning.

सीखने की प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक आप मर नहीं जाते।

शिक्षा वह हथियार है जिसके माध्यम से आप इस पूरी दुनिया को जीतने की क्षमता रखते हैं।

अगर आप शिक्षा का महत्व जान गए तो आपके लिए खुद को, समाज को और देश को बदलना मुश्किल नहीं होगा।

शिक्षा में वो ताकत होती है जिसके माध्यम से पूरी दुनिया को बदला जा सकता है।

अगर आप शिक्षित है तो आप स्वयं अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं अन्यथा आप दूसरों पर निर्भर रह जाएंगे।

चाहे रह जाए किसी चीज की कमी
पर शिक्षा पाने में मत रहने देना कोई कमी,
यह स्टूडेंट लाइफ है आपकी
जो शिक्षा के माध्यम से पहुंचायेंगी
आपको ऊंचाई की सफलता की सरजमीं।

मत रहो किसी पर निर्भर
शिक्षा को बनाओ अपना हथियार,
पैसे आएंगे हाथ में तो
दुनिया का हर इंसान करेगा आपसे प्यार।

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। Have a Great Life Bro.

गलती करना बुरी बात नहीं है लेकिन गलती से सीख ना लेना बुरी बात है।

जो इंसान अपनी गलतियों से नहीं सीख सकता, उसे दुनिया की कोई की कोई ताकत नहीं सिखा सकती।

Romantic Good Thoughts for Love in Hindi Language

इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे सुंदर चीज ‘प्यार’ देखी या सुनी नहीं जा सकती हैं लेकिन दिल ❣️ से महसूस की जाती है।

जब किसी को प्यार ❤️ होता है तो हर कोई कवि बन जाता है।

जब आप प्यार में होते हैं तो आप सोना नहीं चाहते हैं क्योंकि प्यार एक ऐसा अहसास है जो आपको नये-नये सपने दिखाता रहता है और आप जानते हैं कि सपनों से रियलिटी कितनी अच्छी होगी।

प्यार के बिना जीवन बिना फल के एक पेड़ की तरह है।

प्यार और मोहब्बत के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी तो नहीं लेकिन जब तुम सामने होती है तो मेरे दिल में कुछ-कुछ होने लगता है।

प्यार एक ऐसा एहसास है जो लोगों को इतना मजबूत बना देता है कि वो सारी दुनिया से लड़ सकता है लेकिन इतना कमजोर भी कि वो एक इंसान के बिना नहीं रह सकता है।

जब आप बिना बात के किसी से रूठ जाए और आपका दिल लगातार उससे बात करने को कहे तो समझ लें, यह एक प्यार की निशानी है।

प्यार एक ऐसी चीज है उसमें इंसान खुद को भूल सकता है लेकिन सामने वाले को नहीं।

सच्चा प्यार वह चीज है जिसके बारे में बात तो हर कोई करता है लेकिन महसूस कुछ चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।

जब किसी इंसान को प्यार हो जाता है तो उसे इस दुनिया की हर चीज हर चीज की हर चीज हर चीज खूबसूरत लगने लगती है।

जिस दिन से तुम से प्यार हुआ है, मैं इतना व्यस्त हो गया हूं कि उदास होने का भी समय नहीं मिलता।

अब ठाना है मैंने कि तुम्हारा हाथ थाम कर दुनिया की जंजीरों को तोड़ कर कर प्यार को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाना है। Love is life.

आदत नहीं है हर किसी पर मिट जाने की,
पर तुम इतने खास हो कि चाहत नहीं है
अब इस प्यार के रास्ते से हट जाने की की।

दिल में गुदगुदी और वक्त की खामोशी मेरे प्यार की कहानी को बयां कर रही है।

सच्चे प्यार में बिताए गए खास लम्हें मुर्दे इंसान को भी जीवित करने की क्षमता रखते हैं।

Good Thoughts Status for Whatsapp 2023, Nice Thought in Hindi

यदि आप अपना समय बर्बाद करते हैं तो आपकी घड़ी आपको कभी भी कुछ नहीं कहेगी लेकिन आपका भाग्य एक दिन जरूर कहेगा। #StopWastingTime

उन लोगों की संगत करें जो आपको एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं, जो आपको अच्छा महसूस कराएँ, जो आपको हँसाएँ और याद दिलाएँ कि जीवन में क्या महत्वपूर्ण है।

विश्वास वो चिंगारी है जो उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश की ज्वाला ला सकती हैं।

अपने सपनों का निर्माण खुद करें अन्यथा एक दिन कोई दूसरा अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको हायर कर लेगा।

अपने “कल” को इतनी अनुमति ना प्रदान करें कि वो आपके “आज” को बर्बाद कर दें।

अगर आप सफल होने के लिए वास्तव में दृढ़ निश्चय ही है तो असफलता आपका रास्ता कभी नहीं रोक सकती।

खुद पर भरोसा रखने वाला व्यक्ति दूसरों का विश्वास हासिल करता है।

अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो सब कुछ आसान है। अगर आप कुछ नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए छोटी से छोटी चीज भी मुश्किल है।

जीवन में अच्छी चीजें तभी होती है, जब आप खुद को को नकारात्मकता से दूर रखते हैं।

आप जितना अच्छा अपने बारे में महसूस करते हैं, आपको उतना ही कम दिखाने करने की ज़रूरत महसूस होती है।

अगर इस दुनिया में कुछ करना चाहते हो तो छोटी सोच के लोगों को अपने जीवन के रास्ते पर मत रखो, उनसे दूर रहो।

जीवन में कभी निराश ना हो क्योंकि कई बार गुच्छे की आखिरी चाबी भी सफलता का ताला खोल देती है।

यदि आपको लगता है कि आप कुछ करने के लिए बहुत छोटे हैं तो एक मच्छर के साथ सोने की कोशिश करें।

Best Thoughts in Hindi

Best Thoughts in Hindi

अगर आप कुछ पाना चाहते है तो आपको कुछ खोना पड़ेगा। यह प्रकृति का नियम है और सदैव बना रहेगा।

अगर आप जीवन में किसी काम में सफल नहीं हो पा रहे है तो अपने तरीके को बदलो, इरादे को नहीं।

अगर आपकी सफलता के रास्ते में चुनौतियां नहीं है तो इसका अर्थ है कि या तो आपका लक्ष्य छोटा है या कम्फर्ट ज़ोन से बाहर नहीं आ पा रहे है।

शिक्षा का आपके जीवन में कोई महत्व नहीं रह जाता, जब आप नई चीजों को सीखना छोड़ देते है।

जो अपना लक्ष्य पाने में हारने से डरता है, उसकी हार निश्चित है।

जो इंसान कमजोर होता है, वो हर चीज का बदला लेता है। जो मजबूत होता है, वो गलतियां माफ़ कर देता है लेकिन जो इंसान समझदार होता है, वो नजरअंदाज कर देता है।

जिस प्रकार बाग़ में खिला हुआ फूल सबसे खूबसूरत नजर आता है, उसी प्रकार आप भी मुस्कराइए। यह दुनिया आपको जन्नत लगने लगेगी।

किसी को अपनी पसंद बनाना बड़ी बात नहीं है लेकिन किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है।

अगर सफलता का स्वाद लेना चाहते हो तो मेहनत के बीज बोना शुरू कर दो।

अपनी सोच हमेशा अच्छी रखो क्योंकि नजर का इलाज सम्भव है पर नजरिये का नहीं।


इस GOOD THOUGHTS IN HINDI के लेख में से कौनसा विचार आपको पसंद आया है? क्या आपके मन में इसमें कुछ जोड़ने का आईडिया है? इस बारे में comment box में लिखें और इसे शेयर करना न भूलें।