किसी भी के लिए उसकी शादी की सालगिरह सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होती है। अगर यह शादी की सालगिरह आपके माता-पिता की हो तो आप अपने मम्मी पापा को सालगिरह की शुभकामनाएं बधाई संदेश देने के लिए marriage anniversary wishes for parents in hindi मैसेज अवश्य भेजेंगे।
माँ-बाप अपने पूरे जीवन में बच्चों के लिए काम करते है। वो चाहते है कि उनके बच्चे सबसे सफल बनें और जीवन में आगे बढ़ें। ऐसे में बच्चों की यह अघोषित जिम्मेदारी बनती है कि वो बिना किसी के कहे माता-पिता का दिल से सम्मान करें। आप भी एक सभ्य son या daughter के नाते इन anniversary wishes for mummy papa in hindi को साझा अवश्य करें।
वेडिंग/मैरिज एनिवर्सरी वो अवसर होता है जब आपके पेरेंट्स की ‘दो दिल, एक जान‘ के सफर की शुरुआत हुई थी। आप उन्हें इस दिन अच्छे से विश करें, इसके लिए हमने यहाँ शानदार parents marriage anniversary wishes, sms, message, greetings for WhatsApp and Facebook शेयर की है जो आपके पेरेंट्स को बेहद पसंद आएगी।
Anniversary Wishes for Parents in Hindi
मां 👩👦 से बड़ा कोई हमदर्द नहीं होता और बाप 👨👦 से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता. 🎉 💐 Happy Anniversary 💐🎉

आपने चलना 🚶 सिखाया,
आपने बोलना 🗣️ सिखाया,
आपने हंसना 😀 सिखाया,
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं जो दुनिया के सबसे अच्छे मां-बाप 👨👨👦👦 को पाया।
मेरी तरफ से आपको शादी 💒 की सालगिरह बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद!!!
मेरे प्यारे मम्मी-पापा 👨👩👧👦 को दिल की गहराईयों से शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश 🎈 रहें, यही मेरी दुआ है।
मां-बाप 👨👩👧👦 से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता। आप सदा मुस्कराते 😁 रहें, यही मेरे सबसे सुखनुमा क्षण है। I wish you happy marriage anniversary my parents.
जीवन में रहे बेशुमार प्यार 💕💓,
यह अवसर मनाओ बार-बार।
Happy Anniversary 💐🌹 to You from daughter!

जीवन में रहे सदा खुशियों के रंग,
कभी ना आये कोई भ़ंग,
जन्मों-जन्म तक बना रहे आपका यह प्यार ❤ का बंधन।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!!!
खुशी और उत्साह के माहौल में घुलमिल रहो,
न आये उदास रहने की कोई वजह,
मेरी तरफ से मुबारक हो
आपको शादी की सालगिरह।।
खुशियों की दुकान हो आप,
मेरी जान हो आप,
क्या बताऊं मैं
मेरे चेहरे की मुस्कान 😁 हो आप।
Happy Anniversary to You 💐
बनी रहे आपकी जोड़ी सात जन्मों तक,
यह बात पहुंचे हजारों मुकामों तक।
Wishing You Best Marriage Anniversary 💐💐
Wedding Anniversary Wishes to Mother and Father in Hindi
मैं आशा करता हूं कि आप दोनों के बीच यह विवाह 💑 हजारों साल तक चलेगा। आप दोनों इस दुनिया के सबसे महान माता-पिता है। मेरी तरफ से शादी के सालगिरह की बहुत मुबारकवाद!!!
आप दोनों ने मुझे सिखाया है कि बिना किसी शर्त के एक-दूसरे से प्यार कैसे करें,
कठिन समय होने पर भी मुश्किलों का सामना कैसे करें!! आप इस संसार के सबसे अच्छे मां-बाप 👨👩👧👦 है। मेरी तरफ से शादी सालगिरह मुबारक🌹💐!!!
मैं रह सकता हूं आपके बिन
यह सोचना बेकार है,
क्योंकि मां-बाप के साथ से ही
चारों तरफ ढेर सारा प्यार 💕 है।
Happy Marriage Anniversary to My Parents!

जब तक सूरज ☀️ चांद 🌙 रहेगा
आप दोनों का साथ रहेगा।
Happy Marriage Anniversary 💐 to You Both Mom & Dad!
हर इच्छा हो आपका पूरा,
कोई ख्वाब 💤 ना रहे अधूरा।
इन्हीं शुभकामनाओं 💐 के साथ आपको हैप्पी एनिवर्सरी!!!🌹🌹💑
सूरज 🌞 से ज्यादा चमक है
आपके एक-दूसरे के चाह की,
चलती रहे आपकी यह गाड़ी 🚙
खुशी 😍, प्यार 💓 और उत्साह की।
शादी सालगिरह मुबारक 💐 हो आप दोनों को!!!
मिलने को तो ऐसे लाखों लोग मिल जाते हैं लेकिन लाखों गलतियां माफ़ करने वाले मां-बाप दोबारा नहीं मिलते। मेरे प्यारे मम्मी-पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं 🌹✨ और बधाई!
आप दोनों ने मेरे हर शौक को पूरा कराया,
मम्मी-पापा के सहयोग से
मैंने जो चाहा वो पाया,
आज दोनों के शादी की सालगिरह का अवसर आया,
मेरी तरफ से आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
Anniversary Quotes for Mom and Dad in Hindi
नहीं चाहिए मुझे कुछ भी
चाहे हो जाए पूरी दुनिया जुदा,
क्योंकि मेरे पास है
मेरे मां-बाप के रूप में खुदा।
Happy Anniversary 💐💐

आपके मेरे माता पिता होने से सिर्फ एक बात बेहतर है कि आप दोनों मेरे बच्चों के grandparents है। Happy Anniversary to You Mom Dad from son.
मां बाप के प्यार 💓 से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज नहीं है। मेरे परम प्यारे mom & dad को शादी के सालगिरह की ढेरों बधाइयां। 💐💐
इस दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षक मेरे मम्मी और पापा है। मम्मी-पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।💐💐💐🌹
👨👨👦👦 FAMILY इस दुनिया का सबसे अच्छा शब्द है क्योंकि इसका अर्थ होता है “Mother and Father I love You!!” Happy Anniversary to Mom n Dad 💐💓
mom dad anniversary quote from daughter in hindi
इस दुनिया में सिर्फ मां-बाप ही निस्वार्थ प्यार कर सकते हैं. मां बाप को को शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई और मंगलकामनाएं।🌹🌹💕💐
मैं सबसे अमीर हूं क्योंकि मेरे सिर पर मेरे मां-बाप का हाथ है। हैप्पी एनिवर्सरी!!!💐💕🎈
कहा जाता है कि पहला प्यार कभी भुला नहीं जा सकता, फिर पता नहीं लोग क्यों अपने मम्मी पापा को भूल जाते हैं??? मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। हैप्पी एनिवर्सरी!!!🌹🎈🎈💐
मम्मी पापा को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
आप दोनों एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
न ही कभी आपका साथ छूटे।
शादी के सालगिरह की बहुत शुभकामनाएं!!!💐💐

साल में आती है एक बार
लेकिन आती है बहुत सारा प्यार💕,
दुआ मेरी भगवान 🗽 से कि
यह अवसर आए हजार बार।
Happy Anniversary to You Both!
सदा रहो आप दोनों खुश
यह है मेरी दिल से दुआएं,
शादी के सालगिरह की
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। 💐💐💐🌹🌹💓🌹
बहुत कुछ पा लिया है आपने जिंदगी में
पर जो भी मन है आपका,
वो आसानी से पाएं,
मैं देता हूं आपको शादी के
सालगिरह की अनंत शुभकामनाएं।
किसी को पाना और उसकी लाइफ में आना आसान है लेकिन एक ही व्यक्ति के साथ पूरे जीवन को बिताना कठिन लगता है लेकिन आप दोनों ने एक-दूसरे के प्रति कभी इस प्रकार की भावनाओं को व्यक्त नहीं होने दिया। मेरी तरफ से आपको मैरिज एनिवर्सरी की बहुत शुभकामनाएं! भगवान आपकी जोड़ी को सदा सही सलामत रखे।
Best Anniversary Wishes, Message, Quotes, Shayari in Hindi for Parents
आप दोनों की यह एक लंबी यात्रा थी और मेरी भगवान से दुआ है कि हजारों साल तक आपकी यह यात्रा बनी रहे। मम्मी पापा दोनों को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!!!💐💐
चाहे मैं कर दूं लाख प्रयास पर
कभी नहीं उतार पाऊंगा आपका कर्ज,
सदा रहो आपको खुश और
बनी रहे चेहरे की स्माइल,
बस यही है मेरा फर्ज।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई!
करोड़ों लोग हैं इस दुनिया में
पर मां-बाप के के जैसा कोई नहीं,
बच्चों की खुशी के लिए पापा ने मेहनत की
और मां पूरी रात सोई नहीं।
हजार बार मैंने गुस्सा किया
पर आपने मुझे माफ किया
क्योंकि मां-बाप जैसा इस संसार में कोई नहीं।
मेरी तरफ से आप दोनों को
शादी के सालगिरह की करोड़ों शुभकामनाएं!!!💐🎊🎉💓
Mom Dad Anniversary Status in Hindi
हम अपने मां-बाप की आंखों में देखकर यह जान सकते हैं कि इस धरती पर सबसे पर सबसे धरती पर सबसे पर सबसे सच्चा प्यार क्या और कहां है! Happy Anniversary to My Mom & Dad.
आप दोनों मेरी लाइफ के पिल्लर है जिन्होंने मुझे आज इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मेरी तरफ से आपको सालगिरह की बहुत शुभकामनाएं।

पहले माता-पिता हमें जीवन (जन्म) देते हैं, लेकिन फिर वे हमें अपना जीवन देते हैं। Wishing Very Happy Anniversary to Mom Dad 💐💐
नहीं चल सकता मां बाप के सामने अकड़कर क्योंकि उन्होंने मुझे हाथ पकड़कर चलना सिखाया है। मम्मी पापा को शादी सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
हर बात अच्छी होती है मां-बाप की
अमल करें तो जीवन सुधर जाएं,
मेरे प्यारे मां बाप को शादी के सालगिरह की बहुत शुभकामनाएं।
चट्टान जैसी मजबूती देखनी है तो मेरे पापा को देखो,
धरती जैसी करुणा और ममता देखनी है तो मेरी मां को देखो।
आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी 💐💐
अगर जीत लिया है मां-बाप का दिल 💞
तो जीवन में कभी नहीं आएगी कोई मुश्किल।
Happy Wali Anniversary 🎊🎉
अगर जीवन में आए कोई परेशानी
तो देख लेना अपने मां-बाप की कुर्बानी,
तुम्हें सफल बनाने के लिए उन्होंने
पूरी मेहनत से लगा दी अपनी जवानी।
Wish You Happy Anniversary 💐💐
Marriage Anniversary Shayari for Parents in Hindi
माँ बाप के कदमों में ही होती है
इस दुनिया की खुशियाँ सारी,
मेरे मम्मी पापा की जोड़ी है
दुनिया की सबसे प्यारी।
Happy Marriage Anniversary!

अपनी नींद भुलाकर मुझे सुलाती है,
वो माँ होती है जिसके ममता के आगे
यह पूरी दुनिया झुक जाती है,
हर कष्ट को सहकर बच्चे के चेहरे पर ख़ुशी लाता है
वो बाप होता है जो हर मुश्किल को आसानी से झेल लेता है।
Happy Marriage Anniversary to Parents!
मम्मी पापा के चेहरे की ख़ुशी
है मेरे लिए सबसे अनमोल,
कभी न छोड़ू आपका साथ
चाहे दुनिया बोले लाख बोल।
शादी सालगिरह की बधाई हो!
विश्वास और प्रेम से भरा रहे आपका जीवन
न हो कोई खोट की कमाई,
शादी के सालगिरह पर
मैं देता हूँ आपको ढेर सारी बधाई।
हर पल में खुशियां भरी रहे
सदा स्वस्थ रहे आपका तन,
क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आपने तो मुझे दिया है जीवन।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
आप दोनों है मेरी जान,
आपसे ही है मेरी पहचान।
हैप्पी एनिवर्सरी आप दोनों को!
माँ पापा को शादी की सालगिरह की बधाई
प्यार, मोहब्बत और खुशियों से
भरी रहे आपके जीवन की डायरी,
यही है मेरी मम्मी पापा के लिए
शादी सालगिरह की शायरी।
मेरे माँ बाप हमेशा खुश रहे
यही है होगी मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमाई,
मेरे प्रिय मम्मी और पापा को
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
यह भी देखें- अंकल आंटी को शादी के सालगिरह की बधाई
वो माँ बाप है मेरे
उनसे ही है मेरी जान,
इस दुनिया में उनसे ही है मेरी पहचान।
happy marriage anniversary to mom and dad.
माँ की मोहब्बत और पिता के
प्यार की नहीं होती है कोई सीमा,
आपके साथ होने से ही है
मेरा होता है खुशियों से जीना।
मम्मी पापा को सालगिरह की बधाईयां!!!
Marriage Anniversary Wishes for Mummy Papa in Hindi
कभी ना तोड़ना विश्वास को
जीवन में मुश्किलें आती है यदा-कदा,
सात फेरों से शुरू हुआ था यह सफर
आप दोनों इस सफर के मुसाफिर रहो सदा।
Happy Anniversary to My Parents!!!
जहां आए पति-पत्नी के रिश्ते का नाम,
वहाँ आपकी बात हो,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो।।
Happy Marriage Anniversary 💐💐

खुश रहो इतने कि
कभी खुशियां पड़े ना कम,
चारों तरफ उत्साह की उमंग हो
कभी ना आए कोई गम।
Happy Wedding Anniversary 💐
करता हूं मैं यह दुआ
इतने रहो एक-दूसरे के हमसफर,
कि सात जन्मों से भी ज्यादा चले
आपका जीवन सफर।
हैप्पी एनिवर्सरी!!!💐💐💐
ना लगे नजर कभी आपको
बहुत खूबसूरत है आप दोनों की जोड़ी,
है इतना मजबूत गठबंधन आपका
कि नहीं टूटे यह तोड़ी।।
Happy Anniversary 💐🎉
भले ही कम पड़ जाए आकाश में तारे
लेकिन कभी ना टूटे आपकी जोड़ी के यह सितारे,
आपको देता हूं बहुत-बहुत बधाई सालगिरह की,
आप दोनों लग रहे हो बहुत प्यारे।
Wish You Happy Anniversary 💐💐
क्या होती है प्रेम की परिभाषा
कोई जरा मेरे मम्मी पापा से पूछना से पूछना,
50 साल से साथ है यह जोड़ी लेकिन
इनकी खुशियों पर कभी कोई अंकुश ना।
Best Wishes for Your Anniversary 💐💐
नहीं है कोई दिखावा
रहते हैं बिल्कुल साधारण,
बहुत प्यारा है आपका प्रेम का बंधन
बात बताता यह हर गण।
Happy Anniversary to You 💐💐
Happy Anniversary Mom and Dad Poems in Hindi
भूल जाना सारे संसार को पर माँ-बाप को कभी भूलना नहीं,
अनेक उपकार है माँ-बाप के पर उनको कभी पैसे से तौलना नहीं।
सब कुछ सिखाया उन्होंने बचपन में, डांटा भी होगा पर सीखने के लिए
उन माँ-बाप के सामने कभी ऊँची आवाज में बोलना नहीं।
अच्छे लोगों की संगति करो, यह हो हर बच्चे का प्रण
अमृत पिलाया है माँ-बाप ने, कभी उनके लिए जहर उगलना नहीं।
मेरी तरफ से मेरे माँ-बाप को वेडिंग एनिवर्सरी की अनंत शुभकामनायें।
ईश्वर से भी बढ़कर होते है माता-पिता,
खुद हारे पर वो बच्चों को न हारने दे
वो माँ-बाप होते है भगवन का उदाहरण जागता जीता।
नहीं लगता मुझे कुछ भी बुरा,
भले ही मैंने आपकी मार खाई,
मम्मी-पापा के हर शब्द में होती है बहुत गहराई,
मेरी तरफ से आपको शादी के सालगिरह की ढेरों बधाई।
हम आशा करते है कि आपको ये पेरेंट्स के लिए एनिवर्सरी मैसेज शायरी विशेज पसंद आये होंगे। इन्हें अपने मम्मी पापा संग शेयर करना ना भूलें। हमारी वेबसाइट की तरफ से आपके मम्मी-पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। वो हमेशा खुश रहें।