25 वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
शादी दो आत्माओं के बीच पवित्र बंधन होता है। जब इस बंधन को 25 वर्ष पूरे हो जाते है तो यहाँ दी गई happy 25th marriage anniversary wishes in hindi से शादी की 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दी जा सकती है।
कहते है जीवन एक जंग है और इस जंग को लड़ने के लिए एक जीवनसाथी की जरूरत होती है जो जीवनभर आपका साथ निभा पाएं। विवाह के पच्चीस साल बीतने को सिल्वर जुबली कहा जाता है।
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदारी या पेरेंट्स की शादी की सिल्वर जुबली आई है तो आप बधाई देने के लिए ये 25th wedding anniversary wishes shayari status msg in hindi का प्रयोग करें।
Happy 25th Marriage Anniversary Wishes in Hindi

आपका रिश्ता हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आप हमेशा खुश रहें। आप दोनों को 25वीं शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐💐
आज से 25 साल पहले दो दिल एक हुए थे। आज सिल्वर जुबली है। मैं भगवान से आपके सदा स्वस्थ रहने तथा एक-दूसरे का साथ निभाये रहने की प्रार्थना करता हूँ। happy 25th marriage anniversary! 🎉🎉
इस दुनिया की सबसे अच्छी जोड़ी को 25 वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं और बधाइयां। आपकी शादी हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
आपके प्यार और बंधन से हर नवविवाहित जोड़े को कुछ ना कुछ जरूर सीखना चाहिए। आप दोनों के बीच प्यार और दुलार यूं ही बना रहे। आपको 25 वीं शादी सालगिरह की शुभकामनाएं! 🎈✨
भगवान आपको हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दें। आपको सिल्वर जुबली की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
जोड़ियां आसमान में बनती है और इस बात का जीता जागता उदाहरण आप है। 25 वीं सालगिरह पर मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपके बीच का प्रेम और ज्यादा गहरा हो। हैप्पी 25th एनिवर्सरी!
आप दोनों को विवाह की 25 वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं परम पिता परमेश्वर से आपकी सभी इच्छाएं और सपनों को पूरा करने की दुआएं करता हूं।
शादी के 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी आप के बीच प्रेम कम नहीं हुआ है। आपको 25वीं मैरिज एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपका जीवन हमेशा खुशहाल बना रहें।
मैं आपके विवाहित जीवन के 25 वें साल पर आपके सदा खुश रहने की दुआएं करता हूं। आपकी जोड़ी सबसे खूबसूरत रोमांटिक जोड़ी है।
25 वर्षों तक आप एक-दूसरे की खुशियों का कारण रहे है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपकी जोड़ी सदैव हंसते मुस्कुराते रहें और आप जल्द ही 50वीं सालगिरह को मनाएं। आपको 25 वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो! 💐💐
25th Marriage Anniversary Shayari in Hindi
पूरे परिवार में खुशी का माहौल है,
आप दोनों का रिश्ता अनमोल है,
25 वीं सालगिरह के अवसर पर
बज रहे खुशियों के ढोल है।

कभी टूटे ना यह दिलों का बंधन,
सदा बनें रहे एक-दूसरे की पहचान,
बड़ा प्यारा रिश्ता है आपका
तारीफ कर रहा है हर मनुष्य जान।
Happy 25th Wedding Anniversary 💐💐
जब तक सूरज चांद रहे
आपके रिश्ते में प्यार रहे,
क्या कहें आपकी जोड़ी के बारे में
आप 25 सालों तक
एक-दूसरे के लिए न्योछावर रहे।
25 वीं सालगिरह की मुबारक हो!
आपका रिश्ता बना रहे सच्चे प्यार,
विश्वास और स्वाभिमान का धारक,
25 वीं शादी सालगिरह की
मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत मुबारक।
हर पल एक-दूसरे का साथ निभाएं,
कभी कोई मुश्किल की घड़ी ना आएं,
सिल्वर जुबली की आपको बधाइयां
यूं ही जीवन के सफर पर जाएं।
आप एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
रूठे तो भी यह जोड़ी कभी ना टूटे,
आप हो असली प्यार के नायक
आजकल तो अधिकतर रिश्ते हैं झूठे।
25 वीं शादी सालगिरह की मुबारक हो!
पवित्र रिश्तों की पहचान है आपकी जोड़ी
आपके रिश्तो में ना आए कोई गम,
सदा खुशियों के साथ खेलो आप
आप हो दुनिया के सबसे अच्छे पति और सनम।
मैं शादी ना करता जीवन में
अगर ना देखता आपके रिश्ते का समर्पण,
आपको 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाएं
आप हो सच्चे प्यार का जीवन रण।
तोड़ने से भी ना तोड़ पाए रिश्ता
ऐसी मजबूत हो आपके रिश्ते की डोर,
सदा हंसते मुस्कुराते रहें आप
चाहे कैसी भी मुश्किल आ जाएं घनघोर।
Happy 25th Marriage Anniversary 💐💐
जीवन के अंधेरों में भी
चमकता रहे आपके प्यार का प्रकाश,
बड़ी खास जोड़ी है आपकी
यूं ही बना रहे बना रहे विश्वास।
Happy 25th Wedding Anniversary 💥💥
25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
शादी की लगभग 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आपकी जोड़ी बहुत सुंदर और शानदार है। मैं भगवान से आपके सदैव खुश रहने की मंगल कामनाएं करता हूं। आपको 25वीं सालगिरह की मुबारक हो! 💐💐
आपका 25 साल का लंबा विवाह का बंधन इस बात का सबूत है कि इस दुनिया में सच्चा प्यार पाया जा सकता है। आपको 25 वीं सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारक हो! ✨🎉
सात फेरों के बंधन को आज 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि यह बंधन हजार वर्षों तक चलता रहे। हैप्पी 25th एनिवर्सरी! 💐💐
आप दोनों का एक-दूसरे के प्रति
विश्वास कभी ना हो कमजोर,
इतना मजबूत हो रिश्ते का बंधन
कि कभी ना टूटे प्रेम की डोर।
आपको 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं! 💐💐
कभी दूर ना हो
आपके चेहरे से मुस्कुराहट,
आप बने रहें एक-दूसरे के लिए
प्यार की आहट,
मुबारक हो आपको
25 वीं शादी सालगिरह की
आपने पानी पिया है घाट-घाट।
कोई ना तोड़ पाए
आपके प्यार और विश्वास का यह बंधन,
दुआ करता हूं ईश्वर से
यूं ही महकता रहे आपके रिश्तो का चंदन।
25 वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!!!
बड़ी खूबसूरत है जोड़ी आपकी
आप हमेशा यूं ही हंसना और मुस्कुराएं,
दिल की गहराइयों से आपको
25 वीं शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन के सुहाने मौसम की तरह
जीवन में चलती रहे प्यार की बहार,
हर दिन खुशियों से भरा हो
मुबारक हो 25 वीं सालगिरह की मेरे यार!
25 वर्ष का सफर हुआ पूरा
बड़ी सुहानी घड़ी आई है,
मेरी तरफ से आपको दिल से
25 वीं सालगिरह की बधाई है।
25 वर्षों तक बड़ी आसानी से
आपने कर लिया एक-दूसरे का सामना,
आपकी जोड़ी यूं ही बनी रहे
यही है मेरी भगवान से प्रार्थना।
Silver Jubilee 25th Marriage Anniversary Quotes in Hindi
कभी ना आए दुख की घड़ी
ऐसे ही बना रहे आपका जीवन खूबसूरत,
शादी की सिल्वर जुबली की बधाई हो आपको
आप हो सही मायनों में प्यार की मूरत।
सुख-समृद्धि से भरा हो जीवन आपका
यूं ही मिलती रहे आपको सफलताएं,
मेरी तरफ से आपको विवाह की सिल्वर जुबली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
प्यार से भरा रहे
आपके रिश्तो का समुंदर
कभी आए ना तूफान,
25 वीं विवाह वर्षगांठ की मुबारक हो आपको
आप हो सच्चे प्यार और रिश्तों की पहचान।
सात फेरों के बंधन से की थी शादी,
बन गए सात जन्मों के लिए जीवनसाथी,
खुशी-खुशी में 25 वर्ष बीत गए शादी के
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
यूं ही चलती रहे आपकी शादी।
आपके रिश्ते की खूबसूरती यूं ही बनी रहे
विश्वास और प्यार की नींव को कोई हिला ना पाएं,
शादी के 25 वर्ष बीत जाने पर
आपको हृदय से ढेर सारी शुभकामनाएं।
प्रेम के सागर में लगाते रहो डूबकियां,
खुशियों से करते रहो यूं ही सिसकियां,
25 वर्ष का शादी का बंधन पूरा हुआ
आपको बहुत-बहुत बधाईयां।
विश्वास से चलती रहे जीवन की गाड़ी
कभी ना आए कोई समस्या,
25 वीं सालगिरह की मुबारक हो आपको
आप हो वास्तव में एक-दूसरे के पिया।
कभी थे एक-दूसरे के अनजाने,
आज हो समाज में जाने-माने,
25 वीं सालगिरह पर दुआ है मेरी
आप यूं ही गुनगुनाते रहो जिंदगी के तराने।
प्यार की खूबसूरती कभी ना हो दूर,
आप दोनों यूं ही खुश रहे भरपूर,
शादी की सिल्वर जुबली की शुभकामनाएं हैं
यूं ही चमकता रहे आपके रिश्तो का नूर।
आपके प्यार की चर्चा कर रहा है
सारे संसार का हर जीव,
दुआ करता हूं रब से
ऐसे ही मजबूत बनी रहे
आपके प्यार की नींव।
Happy Marriage Anniversary Silver Jubilee!
25th Wedding Anniversary Kavita in Hindi
कभी टूटे न आपकी जोड़ी
चाहे आ जाये इंद्र का फरिश्ता,
सच्चे प्यार और विश्वास का बंधन है रिश्ता।
यूँ ही खुशियों के साथ आगे बढ़ते रहो
कभी न आये मुश्किलों का व्यवधान,
छोटी-मोटी नोक झोंक जरूर हुई
पर निकाल लिया खुद से समाधान।
25 वर्ष पूर्ण हुए विवाह के बंधन के
ऐसे ही बने रहो एक-दूसरे की जान।
देखी है आपने जीवन की कई परिस्थतियाँ,
कभी आई मुश्किलों की खाईयाँ
पर सदा बनी रही चेहरे पर खुशियाँ,
स्वर्ग में बनी है आपके रिश्ते की सांठगांठ,
मुबारक हो आपको 25 वीं शादी की वर्षगांठ।
यह भी पढ़ें – पत्नी को शादी सालगिरह की बधाई
हमें उम्मीद है कि आपको यह 25th wedding anniversary wishes in hindi पसंद आई होगी। इन बधाई संदेशों के द्वारा शादी के silver jubilee celebration को सात रंग लगाएं और जश्न मनाएं।
Related Posts

New Car Wishes, Congratulations Messages in Hindi

शिक्षक दिवस 2021 पर शायरी – Teacher’s Day Shayari

Best Political Status in Hindi | राजनीति पर स्टेटस
