Skip to content

चाचा चाची को शादी सालगिरह की शुभकामनाएं

अगर आप अपने चाचा और चाची को शादी सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए Happy Anniversary Wishes for Uncle Aunty in Hindi स्टेटस और मैसेज ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर है। इस लेख में आपको चाचा जी को सालगिरह की बधाई देने के लिए एक से बढ़कर बधाई संदेश मिल जाएंगे।

शादी की सालगिरह किसी भी इंसान के लिए एक बहुत ही स्पेशल अवसर होता है। ऐसे में आपके द्वारा चाची और चाचा को सालगिरह की बधाई प्राप्त होना उनकी खुशियों को बढ़ाता है।

चाचा चाची को एनिवर्सरी विशेज देने के लिए इन शायरियों और संदेशों को WhatsApp Facebook पर भेजें और चाचाजी से एक पार्टी देने की मांग रखें। 😊😎

Marriage Anniversary Wishes for Uncle Aunty in Hindi

प्यार की परछाई आपके जीवन से कभी ना हटे,
सदा जीवन में जलते ⚡ रहे खुशियों के दिए,
क्या तारीफ करूं आप दोनों की
बहुत खास है आपकी जोड़ी मेरे लिए।
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY AUNTY AND UNCLE! 💐💐

happy anniversary wishes for uncle and aunty in hindi

आप दोनों के जीवन में प्यार और खुशियों की बरसात 🌧️ होती रहे,
हमेशा सुख-समृद्धि का रहे सवेरा
मुश्किलें आपके जीवन में सदा सोती रहे।
💒 शादी सालगिरह मुबारक हो चाचा चाचाजी!

विश्वास का बंधन कभी ना हो कमजोर,
सबसे मजबूत रहे 💞 प्यार की डोर,
दुआ है मेरी कि सदा खुश रहे आप
चाहे दुनिया में कितना भी मच जाये शोर।
Happy Anniversary to You My Dear Uncle & Aunty! 💑💐💐

दुआ है मेरी भगवान से कि
सात फेरों से शुरू हुआ यह सफर कभी ना टूटे,
आ जाए चाहे हजार मुश्किलें पर
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे।
Have a Great Anniversary, Uncle Aunty!

wedding anniversary wishes for uncle and aunty in hindi

बड़ी खूबसूरत जोड़ी है आपकी
कभी ना लगे कोई नजर,
इस जन्म में ही नहीं बल्कि
हर जन्म में रहो आप एक-दूसरे के हमसफर।
Happy Marriage Anniversary to Aunty & Uncle!

सुख समृद्धि की कमी ना हो
सदा खुशियां बनी रहे आपकी परछाई,
मेरे प्रिय चाचा और चाची को
मैं देता हूं शादी सालगिरह की बधाई।

हर सपना सच हो आपका
जीवन में कभी कम ना हो प्यार,
जश्न और पार्टी के लिए आज का दिन रहेगा हमेशा के लिए यादगार।
Happy Anniversary to Lovely Couple Uncle & Aunty!

सदा सफलता के पथ पर चलो आप
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
शादी की वर्षगांठ आई है तो
मैं देता हूं ट्रक भरकर शुभकामना।

happy anniversary quotes for uncle and aunty in hindi

आपका सफर है
सच्चे प्रेम और विश्वास की कमाई,
कभी ना टूटे यह सफर
मैं देता हूं सालगिरह की बधाई।

आपका रिश्ता है सच्चे प्यार,
मोहब्बत और विश्वास का नतीजा,
आप जैसे चाचा चाची पाकर
बहुत खुश है हम भतीजी और भतीजा।
Great Anniversary to You My Uncle Aunty!

Wedding Anniversary Messages SMS for Uncle and Aunty in Hindi

प्यार और मोहब्बत के समंदर पर
खुशियों से चलती रहे आपकी नाव,
हर पल जोश से भरा हो
जीवन में कभी ना आए तनाव।
Happy Anniversary Dear Uncle & Aunty 💐💐

पूरे परिवार के लोगों के चेहरे
पर खुशियां है छाई,
शादी के सालगिरह के अवसर पर
दिल से देता हूं मैं आपको बधाई।

हर दिन प्यार से भरा हो
कभी ना आए किसी प्रकार का गम,
हर उस जगह पर आ जाए खुशियां
जहां पर पड़े आप लोगों के कदम।
Happy Anniversary to Uncle & Aunty 💐💐

अधूरी होती है खुशियां आप लोगों के बिन,
जोड़ी है आपकी सारे जहां की सबसे हसीन,
ढेर सारी बधाइयां देता हूं आपको
आया है शादी सालगिरह का दिन।
Have a Great Anniversary

आपकी जोड़ी है खुशियों का दूसरा नाम,
दिल से करता हूं मैं आप लोगों को सलाम,
प्यार, मोहब्बत के रचना नए कीर्तिमान,
सारे जग में आगे रखना अपना नाम।
Happy Anniversary to You

सुख-समृद्धि से भरी हो आपकी लाइफ,
आप दोनों है इस दुनिया के सबसे खूबसूरत हसबैंड वाइफ।
Happy Anniversary to You Both!

दुआ है मेरी भगवान से कि
कभी कम ना हो आप दोनों के बीच का प्यार,
शादी की शुभकामनाएं देता हूं आपको
आप है दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे यार।

सुख-संपत्ति से भरी हो आपकी जिंदगी
ना रहे किसी चीज की कमी,
सारे जहां में नाम करना अपना
गर्व से फूल उठेगी यह सरजमीं।
शादी सालगिरह की बधाई हो चाचा जी! 💐💐

Also Check: ऐसे दें शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश का जवाब

नहीं मिलेगी इन के जैसी जोड़ी
चाहे कर लो कितनी भी माथापच्ची,
मेरे चाचा और चाची की जोड़ी है
इस दुनिया की सबसे अच्छी।

दुआ है मेरी भगवान से कि
वो पूरी करे आपकी हर मनोकामना,
शादी के सालगिरह की दिल से
देता हूं आपको शुभकामना।।
Happy Marriage Anniversary My Uncle and Aunty 💐💐🎊🎉

25th wedding anniversary wishes for uncle and aunty

मेरे खास चाचा और चाची के शादी के 25 साल पूरा होने पर उन्हें बहुत – बहुत बधाई और शुभकामना।

आपको शादी की सिल्वर जुबली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका बंधन हजारों जन्मों तक बना रहे और मैं आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।

मेरे चाचा और चाची के शादी की सिल्वर जुबली पूरी होने पर बेस्ट विशेज। आप दोनों के बीच कभी भी प्यार कम ना हो, आप हमेशा मुस्कुराते रहो।

प्रिय चाचा और चाची, यह एक विशेष क्षण है कि आज आपने सफलतापूर्वक अपने प्यार और खुशी के 25 साल पूरे कर लिए हैं। ईश्वर का यह आशीर्वाद रहे कि आप दोनों का साथ कभी ना छूटे। 25वीं सालगिरह मुबारक!

सात फेरों से शुरू हुआ यह सफर
आखिरी सांस तक ना टूटे,
दुआ है मेरी कि आपके विश्वास और
प्रेम का बंधन कभी ना छूटे।
Happy 25th Anniversary Uncle & Aunty!!!

चाचा और चाची को सालगिरह की शुभकामनाएं

मेरे चाचा और चाची मेरी जान है,
इन लोगों से ही मेरी शान है,
इनके जैसा बन पाऊं और
सदा इनके कर कमलों में रहूं,
यही मेरा अरमान है।।
Happy Marriage Anniversary Chacha & Chachiji.

धन्य है आप लोगों की जोड़ी
चेहरे पर रहती है सदा चमक,
सफलता मिले आपको इतनी कि
सारे जहां में हो आपकी रौनक।।
💐💐 Happy Marriage Anniversary 💐💐

हजार जन्मों तक रहे यह रिश्ता
कभी ना आपका आपका साथ छूटे,
दुआ है मेरी भगवान से कि
आप में से कोई भी एक-दूसरे से ना रूठे।
शादी सालगिरह की बधाइयां हो चाचा और चाची जी!

किसी चीज की ना रहे कमी
जीवन में रहे खुशियां बेशुमार,
इश्क, प्यार, मोहब्बत से बीते
हर दिन हो खुशियों का त्योहार।
सालगिरह की ढेर सारी बधाई हो चाचा जी!

अब बन गया हूं मैं पक्का
पहले मैं था कच्चा,
शादी के सालगिरह की बधाई
देता हूं मेरे प्रिय चाची और चाचा।

मेरे साथ चाचा और चाची की खूबसूरती के सामने
दुनिया की हर जोड़ी फेल है,
भगवान ने क्या जोड़ी बनाई है
इनके सामने हर कोई बेमेल है।
Happy Anniversary to You Both!

आंखों में ना आए कभी आंसू
आए तो वो हो खुशियों की नमी,
रब ऐसा ना करें कि जीवन में
आए किसी चीज की कमी।
हैप्पी एनिवर्सरी मेरे चाची & चाचा जी!

प्यार, मोहब्बत, सुख और समृद्धि से
कभी ना छूटे आपका वास्ता,
सफलता मिले आपको ढेर सारी
खुशियों की फूलों से भरा हुआ का रास्ता।
Happy Wedding Anniversary Dear Chachiji 💐💐

आप लोगों की खूबसूरती के सामने
फेल है दुनिया सारी,
भगवान से दुआ है हमारी,
सदा सलामत रहे जोड़ी तुम्हारी।
💐💐 Happy Anniversary 💐💐

जग जाहिर है यह कि
कितना करते हैं आप एक-दूसरे से प्यार,
चाचा और चाची के साथ होने से
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार।
Happy Marriage Anniversary 💐💐

Happy Anniversary Shayari for Uncle and Aunty in Hindi

chacha chachi anniversary shayari

आपके जीवन में लगा रहे खुशियों का अंबार,
कभी कम ना हो आप के बीच प्यार,
शादी की सालगिरह पर आपको मिले ढेर सारे उपहार।
💐💐 Happy Anniversary My Uncle Aunty 💐💐

जीवन का हर दिन आपके लिए लाए खुशियों के नए रंग,
प्यार के रिश्ते की डोरी ऐसी मजबूत हो
कि नहीं कर सके उसे कोई भंग,
कभी साथ ना छूटे आपका
सदा रहो एक-दूसरे के संग।
सालगिरह की मुबारकबाद हो चाचीजी!

कभी ना टूटे यह प्यार के हाथ,
युगों-युगों अंतर्गत बना रहे आपका साथ,
इस जन्म में ही नहीं अगले जन्म में भी
आपको मिले एक-दूसरे का साथ।
Happy Marriage Anniversary

खुशियों से भरा हो हर दिन और हर रात रात,
जीवन में रहे सदा प्यार की बरसात,
सारे जहां में नाम करो अपना
ऐसी शुभकामनाओं के साथ आपको सालगिरह मुबारकबाद।

प्यार की रोशनी से सदा रोशन रहे आपका जीवन,
विश्वास की मजबूत डोर से सदा बंधा रहे आपका तन,
नए जीवन में कोई समस्या
सदा खुशियों से फूले समाते रहे आपका मन।
Wish You Happy Marriage Anniversary!

सात जन्मों से भी ज्यादा चले आपका रिश्ता
ऐसी करता हूं मैं भगवान से दुआएं,
मैरिज एनिवर्सरी का दिन है तो
मैं आपको देता हूं हर्ष उल्लास से भरी शुभकामनाएं।।

विश्वास और पवित्र बंधन का सदा रहे आपके जीवन में त्यौहार,
समुंदर की गहराई से भी ज्यादा हो आपका प्यार,
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ मैं भेज रहा हूं
आपको सालगिरह का अच्छा-सा उपहार।

फूलों से भी खूबसूरत है आपकी जोड़ी कभी ना लगे नजर,
हर लम्हे में एक-दूसरे के प्रति प्यार हो
ऐसी खुशियों के साथ चलता है आपका जीवन सफर।
शादी सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई हो चाचीजी!!@

आपके चेहरे से मुस्कुराहट कभी ना हो दूर,
आपकी हर ख्वाहिश को भगवान करे मंजूर,
दुआ है हमारी कि एक-दूसरे का प्यार ऐसा बना रहे
कि कोई ना कर सके उसे सुदूर।
Happy Wali Anniversary Chachu 💐💐

सारे जहां से अच्छे है मेरे चाचु
चाची भी किसी से नहीं है कम,
खुशियों से भरा रहे जीवन
कभी ना आए कोई गम।
HAPPY ANNIVERSARY DEAR CHACHU 💐💐

चाहे कैसी भी हो मौसम की बहार,
कभी कम नहीं होता आप का प्यार,
यही है आप दोनों का
एक-दूसरे के प्रति सबसे बड़ा उपहार।
💐💐 Wishing You Great Anniversary 💐💐

Anniversary Quotes to Uncle and Aunt in Hindi Font

कहने को तो चाचा-चाची है
पर मम्मी-पापा से कम नहीं,
खुशियां मिले आपको करोड़ों
जीवन में कभी कोई गम नहीं।
Wish You Wonderful Anniversary Chachaji.

आपके प्यारे और दुलारे भतीजे की तरफ से चाचा और चाची को सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे घर के नव दंपति मेरे चाचा और चाची को उनकी शादी की पहली सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आपकी जोड़ी हमेशा ऐसे ही बनी रहे और प्यार के फूल खिलाती रहे। Happy 1st Anniversary My Uncle & Aunt 💐💐

ऐसी शुभकामनाएं दे आपको ईश
कि पूरी हो आपकी हर ख्वाहिश।
Happy Anniversary to My Chachi & Chacha.

जिंदगी में मिले इतना प्यार
कि कभी ना टूटे खुशियों का द्वार,
सालगिरह के अवसर पर
शुभकामनाएं हो आपको अनंत बार।

किसी भतीजे को आप जैसे चाचा और चाची मिल जाए तो उसकी जिंदगी बन जाती है, फिर उसे किसी और की जरूरत नहीं रहती है। मेरे चाचा और चाची को हैप्पी एनिवर्सरी!

मैं आपकी छोटी भतीजी हूं लेकिन आप दोनों को सालगिरह की बहुत बड़ी शुभकामनाएं देती हूं। आप हमेशा खुश रहो, यही मेरी दुआएं हैं।

मेरे नटखट चाचा और खूबसूरत चाची जी को शादी की वर्षगांठ पर बहुत-बहुत मुबारकबाद और बधाइयां। आप दोनों के जीवन में कभी कोई मुश्किल ना आएं। आप हमेशा खुश रहें।

आज मेरे चाचा और चाची की शादी की वर्षगांठ है तो मैं उन्हें इस बात की बहुत-बहुत शुभकामना देती हूं और उनके लंबे व सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करती हूं।

कभी न छूटे आपका हाथ,
सात जन्मों तक बना रहे साथ,
इन्हीं Greetings के साथ मैं
आपको कहता हूँ सालगिरह मुबारकबाद।

आपके प्यार के सामने कम पड़
जाए आसमान की भी ऊंचाई,
चाची & चाचा को शादी सालगिरह की घणी घणी शुभकामना और बधाई।

मेरे चाचा और चाची को उनकी शादी की 50वीं सालगिरह पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। आप दोनों इस बात के प्रतीक है कि सच्चा प्यार कैसे किया जाता है और निभाया जाता है। Happy 50th Marriage Anniversary to Uncle and Aunty!

YOU MAY LIKE: Happy Marriage Anniversary Wishes for Parents

Happy Anniversary Status for Uncle Aunty in Hindi

हंसी खुशी बीते हर दिन
जीवन में बने रहे ठाठ-बाट,
मुबारक हो आप दोनों को शादी की वर्षगांठ।

सदा आपके जीवन में रहे खुशियां छाई,
शादी की सालगिरह पर
मेरी तरफ से आपको है दिल से बधाई।

फूलों की महक से भी ज्यादा सुगंधित है आपका बंधन,
देखकर इस बात को शरमा जाए पेड़ चंदन,
शादी की वर्षगांठ पर मैं करता हूं
आपके रिश्ते को दिल से वंदन।

नसीब वाले होते हैं वो लोग
जिन्हें मिलता है आपके जैसा हमसफ़र,
सारे जहां से अच्छा रिश्ता है आपका
कभी ना लगे आपको नजर।
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां!

बहुत पसंद है आप हमको
अंकल-आंटी लगते हैं आप हमारे,
Anniversary का अवसर है तो हम
आपके लिए गिफ्ट भेज रहे हैं बड़े प्यारे,
Anniversary की शुभकामना दे रहे हैं
आपको भतीजा और भतीजी दुलारे।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

प्रकाश के दीये हैं आप
जो प्यार के रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे
हम बस यही दुआ करते हैं।
💐💐 Happy Marriage Anniversary 💐💐

खुशी और मुस्कुराने की आपके जीवन में रहे हजारों वजह,
मेरी तरफ से आपको मुबारक हो शादी सालगिरह।

जीवन की बाग-बगियां हरी रहें,
हर पल में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
💐💐 Happy Marriage Anniversary 💐💐

कभी ना टूटे आपके विश्वास का बंधन,
यूं ही बना रहे प्यार के पेड़ का चंदन का चंदन,
शादी की सालगिरह आई है तो मैं दिल से करता हूं इस विशेष अवसर का अभिनंदन।

काका-काकी को शादी सालगिरह की बधाई

ई दुनिया में आप जेड़ी जोड़ी नी
हु भलो ही कितो ही झाकु,
शादी रे सालगिरह री घणी-घणी बधाई दूं
सुणो म्हारा प्यारा काकी और काकु।

अगर जीवन में तुम्हारे जैसे काका और काकी हो तो मुझे किसी और चीज की आवश्यकता नहीं रहेगी। मैं आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई देता हूं काका और काकी जी।

म्हाले काके और काकी रो इण दिन ब्याव हुवो थो, तो मैं घणे कोड सूं काके काकी ने ब्याव सालगिरह की वधाई दूं हूं।

कैसा भी समय आ जाए कड़ा
पर कभी ना फोटो आपके साथ का घड़ा।
हैप्पी एनिवर्सरी!

चाहे लाख करोड़ आ जाए मुश्किल,
पर दुआ है मेरी कि
कभी जुदा ना हो आपके दिल।
चाचा जी को सालगिरह की ढेरों बधाइयां!

मुश्किलें आती है तो कभी मत घबराना क्योंकि
मुश्किलों से ही पहचाना जाता है आपके जीतने का हौसला,
दुआ है मेरी भगवान से कि
सदा बुलंदियों पर रहे आपका हौसला।
आपको शादी सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!!!

सारी रात नाचेंगे
होगा बहुत बड़ा जश्न,
आज चाचा जी की मैरिज एनिवर्सरी
है तो खूब मचेगा टशन।।

बुलंदियों पर रहे सदा आपके सितारे,
आप चाचा चाची है हमारे प्यारे,
एनिवर्सरी की बधाई देते हैं
हम आपके भतीजा – भतीजी दुलारे।

सारे संसार में हो आपके वारे – न्यारे,
आप है हमारे चाचा – चाची प्यारे।
Have Great Time, Happy Anniversary.

सच्चे प्यार और विश्वास से भरा है आपका रिश्ता,
कोई ना तोड़ पाए इस बंधन को
चाहे आ जाए कैसा भी फरिश्ता।
मेरे काका काकी को शादी सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।

यह भी पढ़ें:
👉 HUSBAND को शादी सालगिरह की बधाई
👉 ANNIVERSARY WISHES FOR WIFE

आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इन Uncle Aunty Anniversary Wishes in Hindi से अपने चाची और चाचाजी को शादी सालगिरह की शुभकामना बधाइयां दें और एनिवर्सरी पार्टी का आनंद उठाएं।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *