अगर आप अपने दिन की शुरूआत बहन को गुड मॉर्निंग मैसेज (good morning didi) भेजकर कर रहे है तो इससे अच्छी बात कोई नहीं हो सकती है। इन good morning sister shayari image quotes से अपनी प्यारी बहना को गुड मॉर्निंग कहें।
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा अनोखा और प्यारा होता हैं। किसी भी बहन या भाई का अपने छोटी या बड़ी बहन के प्रति स्नेह जगजाहिर है। ऐसे में अपनी जीजी या दीदी को सुप्रभात कहने के लिए ये good morning message for sister in hindi अवश्य भेजें।
चाहे आप भाई-बहन आपस में कितने भी लड़ते हो लेकिन मन में हमेशा यह बात रहती है कि दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत महत्व रखते है। हर खुशी और हर गम में एक-दूसरे का साथ निभाते हो।
Good Morning Message for Sister in Hindi
मैं जानता हूं कि
बिस्तर पर पड़े रहने का मजा ही अलग है
पर उठकर अगर मेहनत कर लेंगे लेंगे
तो तारीफ करने वाला यह सारा जग है।
गुड मॉर्निंग माय सिस्टर!!!
बड़े प्यारे होते थे बचपन के खेल
बड़ी खूबसूरत होती थी सुबह हमारी,
हर दिन तेरी याद सताती है
फिर से जीना चाहता हूं वो जिंदगी प्यारी।
Happy Good Morning to You!
सदा खुश रहे तू
ठंडा रहेगा मेरा कलेजा, 😅
आंख खुलते ही तुम्हें गुड मॉर्निंग का यह मैसेज भेजा।
जब तक ना करूं तुमसे लड़ाई,
कैसे कहलाऊंगा मैं तेरा भाई,
हर सुबह खूबसूरत हो तुम्हारी
बस यही है मेरी दिल से बधाई।
जल्दी से उठ जा बहन मेरी
पूरे परिवार को पिलानी है चाय,
ना उठे तो सूरज की गर्मी से ज्यादा
बिस्तर की गर्मी तुझे तड़पाय।
गुड मॉर्निंग सिस्टर!!!
हम ना बंद करेंगे अपनी शरारतें
चाहे मां-बाप कितने भी बजा दे पनिशमेंट के ढोल,
क्या तारीफ करूं इस रिश्ते की
भाई-बहन का रिश्ता होता है सबसे अनमोल।
हैप्पी गुड मॉर्निंग मेरी क्यूट सिस्टर!!!
अब उठ कर अपना काम करना होगा बीत गई है रात,
पंछियों के मीठे-मीठे गीतों के साथ
बड़ी खूबसूरत हो तुम्हारे सुबह की शुरुआत।
Good Morning to You Elder Sister!!!
सुबह की ताजी हवा की तरह चमकता रहे रहे तेरा जीवन,
पंछियों के प्यारे गीतों की तरह गुनगुनाता रहे तेरा मन,
हर रोज जब तुम अपनी आंखों को खोलो तो
उन आंखों में कुछ करने का जज्बा लाए यह तन।
Good Morning, Have a Beautiful Day!
कई सपने हो गए पूरे
कई ख्वाब रह गए अधूरे,
अब बिस्तर पर मत पड़े रहो
हकीकत के ख्वाब भी करने हैं पूरे।
Good Morning Little Sister!
पंछियों की चहचहाहट के साथ खूबसूरत सुबह आई है,
सूरज की किरणों के साथ धरती भी चमक आई है,
सारी दुनिया उठ गई है
अब तुम्हारी जागने की बारी आई है।
सुप्रभात प्यारी बहना!!!
Good Morning Didi Shayari
गुजर गई है सपनों से भरी रात,
सूरज की किरणों से हो रही है बात,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका
खुशियों से भरी रहे हर दिन की शुरुआत।
हैप्पी गुड मॉर्निंग दीदी!!!
रात में बड़े खूबसूरत थे
आसमान के सितारे
अब सूरज उग आया है,
सदा होती रहे हमसे मुलाकात
यही मेरी भगवान से दुआएं हैं।
Good Morning My Didi
हर पल को आनंद के साथ जियो
ना रखो किसी बात का गम,
सूरज की उगती हुई किरणें
खुशियों से सजाएं आपके कदम।
Good Morning Dear Didi
हर क्षण को आनंद के साथ जियो
किस बात के लिए रोना-धोना,
खूबसूरत सपनों से भरी थी रात
पर अब आपको नहीं है सोना।
Good Morning My Lovely Didi
फूलों की खूबसूरती से सजता रहे आंगन
बहारों की खुशबू से महकता रहे घर,
सुबह की खिलखिलाती किरणें
खूबसूरत बनाई आपके दिन का सफर।
हैप्पी गुड मॉर्निंग दीदी जी!
आंखें खोलने का हुकुम आया है
चिड़ियों की चहचहाहट के साथ,
फूल बहारों की भांति
सुबह की ताजगी को भी इंतजार है
आपसे करने मुलाकात।
Good Morning Elder Sister!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट को देखे
बिना सुबह की ताजगी का रंग फीका है,
क्या तारीफ करूं बहन तेरी
तू मेरे जीवन में खुशियों का टीका है।
Wishing you a very good morning didi!
भाई-बहन का रिश्ता होता है अनमोल
इस बारे में क्या कहना,
दिन उगते ही हसीन-से मैसेज के साथ
गुड मॉर्निंग प्यारी बहना।
तुम भी मुझे परेशान करते रहना,
मैं भी शरारतें करता रहूंगा बहना,
कभी दूर मत जाना मुझसे
सदा मेरे आस-पास ही रहना,
और क्या बताएं इस बारे में
हर रोज तुम्हें गुड मॉर्निंग कहना।
हर दिन खूबसूरत हो तुम्हारा
जीवन में सदा बनी रहे सुख-समृद्धि,
मेरी तरफ से तुम्हें गुड मॉर्निंग प्यारी दीदी।
Good Morning Shayari for Sister in Hindi Images
हर पल बड़ी अच्छी लगती हो
अधूरा है मेरा जीवन तुम्हारे बिन,
अपनी शरारतों से तुम्हें तंग ना करूं
ऐसा नहीं बीतेगा कोई दिन।
सुप्रभात प्यारी बहना!!!
अब तुम्हें उठना होगा
बेड पर नहीं बिताना है जीवन,
आसमान में सूरज निकल आया है
‘विटामिन डी’ मांग रहा है तन।
Good Morning Didi
खूब देख लिए नींद में सपने
अब खोल लो अपनी आंखें,
जल्दी से नहा धो लो
बड़ी गंध मार रही है तुम्हारी बांहें। 😂
Good Morning My Dear Sister!
बड़ा खूबसूरत लग रहा है आसमान
जरा बाहर निकल आओ,
सुबह की उगती धूप के साथ खुद को नहलाओ।
Happy Good Morning Cute Sister!!!
8 Minutes का सफर करके
धरती को रोशन करने आ गई है Sun की Ray,
Good Morning My Sister,
Have an amazing day.
चेहरे पर कभी दर्द की शिकन ना हो
सदा तपती रहो सूरज के किरणों की तरह,
दुआ करता हूं भगवान से
तुम बनो हमारे गर्व की वजह।
Good Morning to You
बहन के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
कभी मुझसे दूर ना जाना,
यूं ही हमेशा खिलखिलाते रहना,
गुड मॉर्निंग मेरी प्यारी बहना।
बीत गई है हसीन सपनों से भरी अंधेरी रात,
खुशियों के साथ करो जीवन की एक नई सुबह की शुरुआत,
सूरज की किरणों के साथ हो रहा है सुप्रभात।
अंधेरी रात ढल गई है
चारों ओर फैल गया है प्रकाश,
एक दिन सफलता तुम्हारे कदमों में होगी
सदा खुद पर रखो विश्वास।
Very Good Morning Sis!!!
यह भी पढ़ें: Good morning messages for friends in hindi
आसमान में सूरज उग आया है
बता रही है पंछियों के मधुर ध्वनियां,
उठो, जागो और मेहनत करो
वरना ना मिल पाएगी चवनियां।
Good Morning, Have a Superb Day!
Best Good Morning Wishes for Sister in Hindi
दूसरों की बातों पर मत दो ध्यान
खुद को खुशियों के साथ रखो,
मेहनत से कभी दूर ना हटो
सदा सफलता का स्वाद चखो।
Good Morning My Sister!
मैं हूं तेरा भाई
तू है मेरी बहना,
सूरज की भांति चमकती रहे
बस यही है मेरे दिल का कहना।
Good Morning Sister!
यह जिंदगी आपकी है
ना आने दो किसी का प्रभाव,
खुद को खुद से जोड़े रखो
ना बदलो किसी के लिए अपना स्वभाव।
Have a great day, Good Morning Sister!
पंछियों के मधुर गीतों के साथ
सूरज की पहली किरण उग आई है,
भाई की तरफ से बहन को खूबसूरत
सुबह की बहुत-बहुत बधाई है।
सुबह की शुद्ध हवाओं का आनंद लो
प्रकृति से करो कुछ बात,
मुबारक हो आपको
एक नए दिन की शुरूआत।
चिड़ियों की चहचहाहट को सुनो
खुद से करो थोड़ी मुलाकात,
इन्हीं आशाओं के साथ तुम्हारे लिए
कामयाब दिन की हो शुरुआत।
A very happy good morning my sister! 💐
सूरज की किरणें धरती पर आने लगी है
हर हाथ में है चाय का प्याला,
मीठी नींद से जागो मेरी प्यारी बहना
सुबह का मौसम है बड़ा निराला।
जो देखे थे रात में स्वप्न
उनको दिन में पूरा करना है,
यह जिंदगी यूं ही गुजर जाएगी
लेकिन उससे पहले सूरज की भांति चमकना है।
गुड मॉर्निंग प्यारी बहना!!!
ALSO CHECK: Good morning family quotes in hindi
यूं ही खराब मत करना अपना दिन
कुछ मेहनत कर लेना,
यूं ही ढल जाएगा यह दिन लेकिन
उससे पहले थोड़ा मुस्कुरा देना।
Good morning bahan
आंखों से नींद को हटाओ,
बेड से पैरों को जमीन पर टिकाओ,
अपने सपनों को पूरा करना है
हौसलों के साथ मेहनत करने लग जाओ।
Good Morning My Little Sister!
Good Morning Sister Quotes in Hindi
जब दिन की शुरुआत तुम्हारे हाथों की बनी चाय से होती है तो दिन बड़ी खूबसूरती से गुजरता है। सुप्रभात बहना!!!
अगर जिंदगी में कुछ करना है तो नींद को त्याग कर पढ़ना है। Good Morning My Beautiful Sister!
जल्दी उठकर महसूस करो सुबह की हवा,
हर गम को दूर करने की है यह दवा।
Good Morning Bahan, Have a Nice Day!
थोड़ी देर ही गुनगुनाते हैं पंछी
फिर चारों तरफ होने लगता है शोर,
यह मुफ्त का मजा है
इसे लेना सीखो भरपूर।
Good Morning Sister!
रात का बादल बरस गया
बह रही है सुबह की हवाएं,
जरा उठकर फील करो
प्रकृति की यह खूबसूरत अदाएं।
good morning my didi 🌺
सुबह की अहमियत को कम मत समझो। यह धरती के अंधकार को प्रकाश में बदल देता है। गुड मॉर्निंग!
सुबह का अर्थ केवल सूर्योदय नहीं होता बल्कि यह जीवन की खूबसूरती का एक नया एहसास होता है। गुड मॉर्निंग सिस्टर!
मुश्किलों के दौर से मत घबराओ
हर दिन करते रहो मेहनत का सूर्योदय,
जीवन में एक दिन उजाला जरूर आएगा
बस तुम निकाल दो मन में से भय।
Good Morning Bahan!