अपने छोटे या बड़े भैया को good morning bhai images भेजकर दिन की शुरूआत करने का आनंद अलग ही होता है। यहाँ दिए good morning quotes wishes shayari for brother in hindi के द्वारा आप अपने प्यारे भाई को सुप्रभात भैया कह सकते है।
सुबह का सुहाना मौसम हर किसी को प्यारा लगता है। सूरज की उगती हुई किरणें और पंछियों के गीत हर चेहरे पर खुशियां लेकर आती है। ऐसे में आप अपने जीवन के खास दोस्त यानि brother को गुड मॉर्निंग भैया का sms जरूर भेजें।
Good Morning Bhai
कल की ज्यादा फिक्र मत करो
आज रहना सीखो खुश,
सफलता तभी मिलेगी जब खुद को
आगे बढ़ने के लिए करोगे Push.
Good Morning Bhai

हर जन्म में मुझे तुम्हें
अपने भैया के रूप में पाना है,
चिड़िया के मधुर गीतों के संग
खुशियों से मुस्कुराना है,
सुबह का मौसम बड़ा सुहाना है।
Good Morning Dear Bhai Ji
बिस्तर पर मत पड़े रहना ढीले ढाले
सफल होना है तो बदलना होगा रवैया,
दिल की गहराइयों से गुड मॉर्निंग प्यारे भैया।
नया सवेरा नई सुबह के साथ नया जोश है,
मेहनत नहीं करेगा तो यह तेरा खुद का दोष है।
Good Morning My Brother!

खुशी है तू मेरे जीवन की
कोई दिन ना जाएं तुमसे बात किए बिन,
सूरज की किरणों की तरह सदा चमकता रहे
तेरे जीवन का हर दिन।
Good Morning Mere Bhai 💐
यह भी देखें: Good Morning Sister Shayari Quotes in Hindi
सुबह के नए सवेरे के साथ
नए जोश का प्रकाश हो तन मन में,
आपका हर दिन शुभ हो
बस यही चाहती हूं मैं अपने जीवन में।
God bless you, गुड मॉर्निंग भैया!!!
खुशियों से भरा रहे हर दिन
खूबसूरत सपनों से भरी हो हर रात,
दुनिया के सबसे अच्छे भाई को बहन की तरफ से सुप्रभात।
Good Morning Shayari for Brother in Hindi
सूरज की पहली किरण के साथ
निकली है यह दिल से दुआएं,
सारा दिन हंसता रहे तू
बस सारी खुशियां तुम्हारे पास आएं।
Bhaiya Ko Good Morning!
चिड़ियों के मधुर गीतों के साथ
सुबह का उजाला तुम्हारे दिल को बनाये खास,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
सारी खुशियां रहे तुम्हारे पास।
Good Morning Bhai, Kaise Ho!

क्या तारीफ करूं मैं मेरे भाई की
मेरा भाई है सबसे निराला,
सुबह का यह उजाला
तुम्हारे दिन को बनाए मतवाला।
Good Morning Mere Bhai!!!
जीवन में ना आए कोई परेशानी,
हर सुबह हो खूबसूरत और सुहानी,
दुआ करते हैं भगवान से
दुनिया की सारी लड़कियां रहे तुम्हारी दीवानी।
गुड मॉर्निंग मेरे भाई!!!
बहन की ना सुनता है एक भी
हर वक्त करता है अपनी मनमानी,
तुम्हारी सुबह हो सुहानी
दुख की हर बात हो पुरानी।
Good Morning Dear Brother!

बड़ी मनमोहक है सुबह की हवाएं
ऐसा ही मनमोहक रहें आपका हर पल,
ईश्वर से प्रार्थना है मेरी
हर दिन हो तुम्हारा सफल।
आपका दिन शुभ हो भैया, सुप्रभात!
लगता नहीं मुझे
अब तक तू उठ गया होगा
चाहे अलार्म कर रही हो ट्रिंग-ट्रिंग,
बहन की तरफ से भैया को गुड मॉर्निंग।
Good Morning Wishes to Brother in Hindi
हर नई सुबह आपके लिए कुछ होने का नया मौका लेकर आएं। आपका दिन शुभ हो, सुप्रभात भैया!
सूरज उग गया है, आसमान चमक गया है, पक्षी जाग गए हैं, हर कोई उठ चुका है और तू अभी तक खर्राटे ले रहा है। 😍जल्दी से आंखें खोल और खड़ा हो जा। गुड मॉर्निंग छोटे भैया!

यह नया दिन तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आदमी लेकर आएं। सुप्रभात!
अंधकार मिटकर उजाला हुआ,
रात गई और सवेरा हुआ।
गुड मॉर्निंग भाई साहब!!!
सुबह की ताजगी का एक नया एहसास है,
जब आप जैसे भैया हो तो जिंदगी बड़ी खास है।
सुप्रभात!
See Also: Romantic Good Morning Shayari for Boyfriend
जिंदगी का हर दिन एक नया मौका है,
जो हार ना माने
वही मारता छक्के और चौका है।
Good Morning Bhaiya!
कल से कुछ नया सीखो
आज को बनाओ अलग,
मेहनत का मार्ग मत छोड़ो
खुद तारीफ करेगा यह सारा जग।
गुड मॉर्निंग मेरे बड़े भाई!
Good Morning Bhai Shayari in Hindi
जब सुबह-सुबह हो जाती है
अपनों से बात,
बड़ी खूबसूरत होती है
दिन की शुरुआत।
विश यू वेरी हैप्पी गुड मॉर्निंग भाई जी!

हंस-मुस्कुराकर और खुशी के साथ जी मेरे भाई,
आनंद उत्साह से भरा रहे तेरा दिन
बस यह है मेरी गुड मॉर्निंग की बधाई।
थोड़ा अंधेरा है थोड़ा सवेरा है
आसमान में सूरज निकल आया है,
मुस्कुरा कर छोड़ अपने बिस्तर को
कुछ करने का वक्त आया है।
Good Morning to You Brother!
बीत गया रात का वक्त
सवेरा होने की घड़ी आई,
गुड मॉर्निंग मेरे प्यारे भाई।
चेहरे पर रख मुस्कुराहट
यह जिंदगी बड़ी खूबसूरत है,
सुबह की नई सवेरे के साथ भाई को बहन की तरफ से सुप्रभात है।
जिंदगी के सफर में सदा हंसता रहे तू
कभी ना सताएं तन्हाई,
बड़ा खूबसूरत हो दिन तुम्हारा
दिल से गुड मॉर्निंग प्यारे भाई।
सुबह का यह उजाला सारे दिन की खुशियां लेकर आएं,
हर पल हर क्षण मुस्कुराता रहे तू
बस यह है मेरी दुआएं।
Good Morning Bhai
Good Morning Brother in Hindi
रात बीत गई है
सवेरा हो गया है
उठो और खुद को सूरज की तरह चमकाओ।
शुभ प्रभात!!!
रात के सपने पूरे हो चुके हैं। अब उठो और मेहनत करो ताकि दिन के वास्तविक सपने पूरे हो सकें। have an energetic morning brother
सुबह होने का अर्थ सिर्फ सूरज निकलना नहीं है बल्कि मुस्कुराहट के साथ एक नया दिन शुरू करना है। गुड मॉर्निंग डियर भाई
रात का अंधेरा बीत गया
अब दिन के अंधेरों से करना है सामना,
एक नया दिन है
हर पल खुश रहे तू
बस यह है मेरी कामना।

मुझे जीवन में आगे बढ़ाने और हमेशा प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। तू मेरे लिए जीवन में हमेशा खास रहेगा। गुड मॉर्निंग
तू ना सिर्फ मेरा भाई है बल्कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त भी है। तुम्हारा दिन सुनहरा रहे, यही मेरी दुआ है. गुड मॉर्निंग
पक्षियों की चहचहाहट के साथ तेरा दिल खुशियों के गीत गाता रहे,
सूरज की चमक की तरह तेरा हर दिन उज्जवल रहे। गुड मॉर्निंग!!!
जीवन का हर दिन इसे बेहतर बनाने का एक नया अवसर होता है। जागो और मेहनत करने लग जाओ। Good Morning Bro
Good Morning Bhaiya ji Images
दुनिया के सबसे अच्छे और प्यारे भाई को सुप्रभात। तुम्हारा मेरा भाई होना मेरे लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।
हो गया है सवेरा
बीत गई है रात,
उठो, जागो और करो
अपने दिन की शुरुआत।
Good Morning Bhaiya Ji.
पंछियों का गीत गाना
सुबह का मौसम होता है बड़ा सुहाना,
ना रहे कोई गम की रेखा
ऐसा हो हर सुबह का आना।
सुप्रभात मेरे भैया!!!

मिट गई है रात काली,
सुबह हुई है मतवाली,
उठो जागो और बनाओ
अपने जीवन की सफलता की जाली।
सूरज की किरणों ने अपना रंग बिखेरा है
पंछियों के गीतों के साथ ताजगी भरा सवेरा है।
Good Morning Bhaiya Ji
सूरज ने अपनी किरणों से सारे जहां में करा सवेरा है,
जब तक बात ना हो जाए भैया से
हर दिन मेरा अधूरा है।
सुप्रभात मेरे भाई !!
रात के सपनों को करो बाय बाय,
हो गई है सुबह
चुस्कियों के साथ पियो चाय।
Good Morning Bhai