हर पत्नी अपने पतिदेव को सुबह होने पर चाय या कॉफी के कप के साथ जगाती है लेकिन पति का भी यह फर्ज बनता है कि वो अपनी प्यारी पत्नी को कभी-कभी romantic good morning shayari for wife in hindi भेजें और उसके दिन को खूबसूरत बनाएं।
एक परिवार को बनाने में जितना योगदान पति का होता है, उसके कहीं ज्यादा भागीदारी पत्नी की होती है। पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी भेजकर हर पति को अपनी पत्नी को बताना चाहिए कि वो उनके लिए कितनी स्पेशल है और वो उसे हद से ज्यादा प्यार करते है।
Romantic Good Morning Shayari for Wife in Hindi
तेरी मोहब्बत के समंदर में डूबा रहूं
बस यही चाहत है मेरी,
अब उठ जाओ मेरी जान
हो गया है सवेरा
बीत गई है रात अंधेरी।
!!गुड मॉर्निंग!!
दिन हो या रात
तू आती है मेरे सवालों में,
हर पल खोया रहता हूं मैं
तुझसे मोहब्बत के ख्यालों में।
Good Morning My Wife!
तेरे चेहरे की हंसी लाती है
मेरे होठों पर मुस्कान,
सदा खुश रहे तू बस
यही दुआ है ईश्वर से मेरी जान।
गुड मॉर्निंग वाइफ!!!
खुशियों से भरी हो जिंदगी
तू है मेरे मुस्कुराने की वजह,
एक ही इच्छा है मेरी भगवान से
तेरी बाहों में हो मेरी हर सुबह।
Good Morning to You
सदा एक-दूसरे के साथ रहे हम
कभी ना हो दूर,
तेरी एक जादू की झप्पी कर देती है
मेरी हर चिंता को दूर।
Good Morning My Partner
जिंदगी के हर मोड़ पर तेरे संग
रहने का बना रहे ऐसा ही craze,
सुबह के सुहाने मौसम में भेज रहा हूं
तुम्हें गुड मॉर्निंग का मैसेज।।
Good Morning Darling
good morning romantic shayari for wife
सुबह की खूबसूरत हवाएं,
तेरी नटखट अदाएं,
बार-बार आएं।
!!गुड मॉर्निंग!!
तू मेरे साथ है,
जिंदगी जीने की अलग ही बात है।
गुड मॉर्निंग पत्नी जी!!!
तेरे साथ होने से नरम चीजें भी हो जाती है सख्त,
तू साथ होती है तो रूक जाता है वक्त।
Good Morning Sweetheart!
हर गम को खुशियों में बदल दिया,
जीवन को प्यार मोहब्बत से भर दिया,
तुझे मेरा जीवन साथी बनाने के लिए ऊपर वाले का बहुत-बहुत शुक्रिया।
सुप्रभात मेरी प्यारी पत्नी!!!
पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
सुबह का यह खूबसूरत नजारा,
हो जाता है और भी प्यारा,
जब तेरे संग गुजरता है यह वक्त सारा।
Good Morning My Love
सूरज ने रोशनी बिखेरी है सारे संसार में
तूने रोशनी लाई है मेरे जीवन में।
I love you, Good Morning
जल्दी से उठ जाओ
बीत गई है प्यार से भरी रात,
सूर्य की किरणें कर रही है
सुबह की नई शुरुआत।
Good Morning Dear Wife!
जल्दी से आंखें खोल दो अपनी
सूरज उग आया है,
खुशी से भरा रहे दिन तेरा
बस यही मेरी बधाइयां है।
See Also: Good Morning Shayari for Husband in Hindi
हो गया है सवेरा
पंछी गुनगुना रहे हैं गीत,
मेहनत करना शुरू करो
हर हाल में होगी जीत।
Good Morning My Wife!
खिलखिलाती सुबह से ताजगी भरा है सवेरा,
तेरी एक मुस्कुराहट से मेरा दिन बन जाता है पूरा।
Good Morning My Beautiful Wife!
दो दिल एक जान बनकर रहें
कभी ना हो कोई विवाद,
सुबह हो, दोपहर या शाम
हर वक्त आती है मुझे तेरी याद।
Good Morning Patni.
रात के सपने हो गए पूरे
दिन के सपनों के लिए करो काम,
हो गई है सुबह
मेहनत करने से ही मिलेगा मुकाम।
Good Morning Sweetheart.
चल रही है ठंडी-ठंडी हवाएं,
गहरी नींद से जरा जाग जाएं,
सूर्य देव का स्वागत कर
पूरे दिन को हसीन बनाएं।
Good Morning to You My Wife.
Best Good Morning Shayari for Wife
मेरी बाहों में तेरे होने से
जिंदगी बन गई हसीन है,
सदा तेरे साथ रहूं
अधूरी यह जिंदगी तेरे बिन है।
Good Morning My Life My Wife!
सुबह का खिल खिलाता मौसम
बड़ा खूबसूरत है सवेरा,
बड़े अच्छे से गुजरेगा यह दिन
देख लिया है सुबह होते ही तेरा चेहरा।
गुड मॉर्निंग!!!
तेरे हाथों की चाय और सुबह की हवा,
दूर कर देती है हर गम
जैसे हो कोई दवा।
!!गुड मॉर्निंग वाइफ!!
इसे भी पढ़ें: दोस्तों के लिए गुड मॉर्निंग
हुई है खूबसूरत सुबह
तुम्हें बोल रहा हूं हाय,
हर दर्द दूर हो जाएगा
जब तू लाएगी अदरक वाली चाय।
Good Morning My Wife!
good morning love shayari for wife in hindi
कभी सताती हो
कभी हंसाती हो
तुम ही हो जो जिंदगी को
खूबसूरत बनाती हो।
Good Morning Life Partner!
खुशियों से खिलखिलाती रहे हर सुबह
दुख-दर्द की हर बात हो पुरानी,
तेरी एक मुस्कान के पीछे
मेरी जिंदगी है तेरी दीवानी।
गुड मॉर्निंग!!!
हर सुबह जगाती है तू मुझे
तू ही मेरे अलार्म की ट्रिंग-ट्रिंग,
तेरे हाथ की चाय पीकर
तरोताजा हो जाती है हर मॉर्निंग।
Good Morning My Wife
बीत गई हसीन सपनों से भरी रात,
उठकर करो अपने दिन की शुरुआत,
मेरी जिंदगी है तू
मेरी तरफ से तुम्हें सुप्रभात।
बदल गई थी मेरी जिंदगी उस दिन
जब मैंने पहनाई थी तुम्हें रिंग,
सुबह के खूबसूरत मौसम में
प्यार-सी पत्नी को गुड मॉर्निंग।
इसे भी पढ़ें: Good Morning Love Shayari for Boyfriend
दिल चाहता है हर वक्त करूं तुमसे बात,
क्या करूं बीत जाते हैं यह दिन और रात,
By the way,
तुम्हारा दिन अच्छा रहे सुप्रभात।।
गुड मॉर्निंग शायरी वाइफ के लिए हिंदी
एक दिन क्या
एक पल ना रह पाऊं मैं तुम्हारे बिन,
दुआ करता हूं ईश्वर से
खुशियों से भरा हो तुम्हारे लिए यह दिन।
गुड मॉर्निंग!!!
दिल में याद है तेरी
हाथ में कप है कॉफी का,
सदा तेरे साथ रहना चाहूं
तू रस है जीवन में प्यार की टॉफी का।
Good Morning My Love!
तू साथ ना होती है
तो बिताना हर लम्हा मुश्किल है,
क्या बताऊं तेरे बारे में
तेरे लिए धड़कता यह दिल है।
सुप्रभात मेरी जान!!!
जैसे सूरज की किरण मिटाती है धरती का अंधकार,
वैसे ही मेहनत और आशा की किरण
जीवन में लाती है सफलता की बौछार।
Good Morning, Have a Great Day My Wife!
तू चाय पिलाती रहे,
मैं करता रहूं आराम,
यूं ही निकल जाए जिंदगी
हृदय से तुम्हें सुबह का प्रणाम।
सफलता की ओर बढ़ते रहे कदम,
खुशियों की बहार के आगे ना टिकें गम,
सदा सूर्य की तरह चमकते रहो तुम।
Good Morning, My Romantic Wife.