हमने यहाँ पर romantic good morning shayari for boyfriend in hindi प्रदान कराई है। इनकी सहायता से आप अपने बॉयफ्रेंड को हर सुबह good morning love quotes messages for boyfriend भेज सकती है।
सुबह के कॉफी या चाय के चस्के के साथ अगर girlfriend से गुड मॉर्निंग मैसेज मिलने पर बॉयफ्रेंड का दिन बन जाता है और सकारात्मक ऊर्जा आ जाती है। हर रिश्ते की खूबसूरती दोनों तरफ से ख्याल रखने पर निखरती है। ऐसे में इन morning shayari for bf से सुप्रभात कहना एक तरफ की जिम्मेदारी को पूरा करता है।
Romantic Good Morning Shayari for Boyfriend in Hindi
तेरी यादें ही है मेरे अलार्म की ट्रिंग-ट्रिंग,
मेरे दिल के राजा को गुड मॉर्निंग।
तू नहीं तो मैं कुछ नहीं
इस बात को मैंने आजमाया है,
लाख-लाख शुक्रिया है ऊपर वाले का
जो मैंने तुम्हें पाया है।
Good Morning, Boyfriend
तेरे इश्क की हो गई हूं मैं आदि,
अब जल्दी से मुझसे कर ले शादी।
Good Morning, Have a blessed day.
तेरे सीने से लगी रहूं,
तेरी सांसो से जुड़ी रहूं,
आये कोई मुश्किल तो
हर वक्त तेरे साथ खड़ी रहूं।
सुप्रभात!!!
तुमसे मिलने को दिल बेकरार है,
इस जन्म ही नहीं, हर जन्म में
सिर्फ तुमसे करना प्यार है।
Good Morning My Love
मेरे दिल की चाहत हो तुम
कभी मुझसे मत जाना रूठ,
एक-दूसरे का सहारा है हम
कभी ना आए रिश्ते में कोई फूट।
Good Morning My Boyfriend.
तेरे साथ रहकर इस जिंदगी को बिताना है,
यूं ही हर सुबह होने पर तुम्हें सुप्रभात कहना है।
तेरी हर चीज से प्यार है,
तेरी हर बात से ऐतबार है,
तू हीरो है मेरा
तुझसे मिलने को हर वक्त तैयार है।
Good Morning Hone!
जब तू मेरे पास है तो जिंदगी का बिताया हर लम्हा खास है। गुड मॉर्निंग।।
सुबह की ठंडी हवाओं में आया है तेरा ख्याल,
गुड मॉर्निंग के मैसेज के साथ बता रही हूं अपने दिल का हाल।
Good Morning Shayari for BF
तू अनकही कहानी है मेरी
तुझसे ही यह दिल बढ़ने लगा आगे,
तेरे आने से ही जुड़ने लगे मेरे प्रेम के धागे।
Good Morning My Love!
जबसे तुम्हें देखा है,
मेरा दिल तुम्हारी ओर बहका है।
I Love You, Good Morning!
कभी गम ना मिले तुम्हें
कभी ना हो तुम उदास,
हमसफर बन कर रहें हम
सदा रहें एक-दूसरे के पास।
सुप्रभात प्रिय!!!
हर मुश्किल हो गई दूर
जब-जब तुम से बात की,
जिंदगी में ना चाहिए और कुछ
जरूरत है सिर्फ तुम्हारे साथ की।
Good Morning My BF!
सदा हंसते रहें हम
कभी ना हो कोई बंदगी,
एक ही दुआ है मेरी रब से
हंसते मुस्कुराते गुजारे अपनी जिंदगी।
Good Morning, Love!
हमसफर है तू मेरा
तुमने मेरे दिल को सहारा दिया,
हम मिले तुमसे
मैं करूं रब का बहुत-बहुत शुक्रिया।
Good Morning Baby!
gm shayari for bf
तुझसे मिलने को
मेरे तन में फूट रही है ज्वाला,
तू धड़कन है मेरे दिल की
तेरे आने से हो गया उजाला।
Good Morning BF.
तुझसे मिलने को सीने में कड़क रही है बिजलियां,
दिल की इच्छा है सुनने को सिसकियां।
Good Morning My Sweetheart!
morning shayari for bf
फर्क नहीं पड़ता मुझे
चाहे रूठ जाएं सारी दुनिया,
कभी दूर मत हो जाना मुझसे
तू है मेरे जीने का जरिया।
Good Morning Cute BF!
यह भी देखें– Good morning MSG for Wife in hindi
दिल की चाबी है तू मेरी
हर वक्त करती हूं तुम्हें याद,
सदा खुश रहे तुम
बस यही है मेरी रब से फरियाद।
सुप्रभात, तुम्हारा दिन शुभ रहे!
Good Morning Love Messages for Boyfriend in Hindi
यूं ही मुस्कुराते रहना
तुम हो मेरी मुस्कान की वजह,
पंछियों के प्यारों गीतों के साथ
मुबारक हो तुम्हें यह सुबह।
तेरे बिना अच्छी नहीं लगती है
जिंदगी की गुटर-गूं,
मेरे सफर का हमसफर है तू।
Good Morning My Love.
तेरे बारे में सोच कर
हर पल खुशी से बहक रही हूं,
तेरी यादों की ख़ुशबू से महक रही हूं।
Good Morning, My Boyfriend.
हर पल तुमसे मिलने को जी करता है,
क्या बताऊं मेरे यार
यह दिल सिर्फ तुम पर मरता है।
Good Morning, Have a loving day.
बिना मौसम बरस रही हूं
मैं ऐसी बादल हूं
तेरे होने की खुशी में पागल हूं।
Good Morning My Heart.
good morning sms for boyfriend in hindi
कल तक एक-दूसरे से अनजान थे
आज है सबसे अच्छे साथी,
यह जिंदगी की गाड़ी भी बड़े अजीब तरीकों से है घूमाती।
Good Morning My Sweet Boyfriend.
जिंदगी हो जाती है कठिन,
जब रहती हूं तेरे बिन,
सुप्रभात है मेरी तरफ से तुम्हें
बड़ा अच्छा रहे तुम्हारा दिन।
इस दुनिया से नहीं मेरा कुछ लेना-देना,
बस एक ही बात कहना चाहूं
कभी मुझ से मुंह मत फेर लेना।
गुड मॉर्निंग प्रेमी जी!!!
Good Morning Quotes for Boyfriend in Hindi
मैं उठती हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान होती है। इसका कारण तुम हो। सुप्रभात, तुम्हारा बहुत शानदार रहे।
तुम्हें मेरे जीवन में भेजने के लिए मैं हर सुबह भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। सुप्रभात!!!
तुम्हारे दिन की शुरुआत तुम्हारी तरह ही शानदार व जबरदस्त रहे। गुड मॉर्निंग बेबी!
तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी हो। हर परिस्थिति में मेरा साथ देने और प्यार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती हूं और करती रहूंगी। गुड मॉर्निंग।।
सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखती। तुम हमेशा मेरे दिल में थे, हो और रहोगे। मैं तुम्हें हद से ज्यादा प्रेम करती हूं। सुप्रभात।।।
तुम मेरे सपनों का राजकुमार हो,
तुम मेरा एकमात्र प्यार हो,
क्या बताओ तुम्हारे बारे में
तुम मोहब्बत की गाड़ी का यार हो।
Love you, Very Good Morning!
good morning msg for bf in hindi
तुम हो दिल का चैन और रात का ख्वाब,
सारी दुनिया रूठ जाए मुझसे पर तू ना रूठना मेरे नवाब।
Good Morning My Boyfriend!
तुमसे मिलने को इंतजार कर रहा है बिल,
तुम प्यार हो मेरा
तेरे लिए धड़कता है मेरा दिल।
Good Morning Lovely BF.
यह भी पढ़ें: good morning message for sister in hindi
प्यार की ताकत को वही समझ सकता है जिसने प्यार किया है। गुड मॉर्निंग।।
तुम्हारे चेहरे को देखकर हो
मेरे हर दिन की शुरुआत,
एक ही ख्वाहिश है मेरे दिल की
तेरे संग गुजरे मेरी हर रात।
Good Morning, Boyfriend!
Good Morning Status for Boyfriend in Hindi
ना तुझे खोना चाहूं,
ना तुझे पाना चाहूं,
यह प्यार है तुमसे
हर वक्त इसे निभाना चाहूं।
Good Morning My Love.
तेरे बारे में सोचते-सोचते बीत गई रात है,
पता ही नहीं चला
हो गई दिन की शुरुआत है।
!!सुप्रभात!!
हमारा यह रिश्ता
सात जन्मों से भी ज्यादा चले,
तेरे हाथ में मेरा हाथ रहे
गुड मॉर्निंग पगले।।
तेरी यादों में खोई हूं,
तेरे सपनों में सोई हूं,
जब-जब दूर हुआ तू मुझसे
तेरे लिए मैं हर पल रोई हूं।
गुड मॉर्निंग बावले!!!
मेरे बारे में ज्यादा मत सोचा कर,
चल उठ, खड़ा हो और कुछ काम कर।
Good Morning Sweetheart.
तेरे आने से खुशियों में डाला डेरा है,
तू ही सूरज मेरा
तू ही सवेरा है।
!!शुभ प्रभात!!
अच्छे से संभाला है मुझे
खुशियों से भरा है मेरा संसार,
तुम जैसा ना कर पाएगा कोई प्यार।
गुड मॉर्निंग boyfriend.
सच्चा प्यार करते हैं
दुनिया को क्या दिखाना,
दिल से दिल मिला है
इस प्यार को हर हाल तक निभाना।
Good Morning My Boyfriend!