Skip to content

{Best 2023} रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव मैसेज इन हिंदी

Good Morning Love SMS in Hindi– जीवन में प्रेम का होना आवश्यक है। अगर प्रेम है तो आप उसका हर तरह से ख्याल रखना जरूरी है। हम यहाँ गुड मॉर्निंग लव मैसेज इन हिंदी शेयर कर रहे है जिनके द्वारा आप अपनी GIRLFRIEND या BOYFRIEND को प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते है।

साथ ही अगर आप नए-नए रिश्ते में आये है तो आपके लिए अपने साथी को Romantic Good Morning Love Shayari in Hindi for Girlfriend / Boyfriend सूरज की पहली किरण के साथ ही भेजना एक जिम्मेदारी बन जाता है अन्यथा मुश्किलें आ सकती है। 😜

आइये ज्यादा समय न गंवाते हुए सीधे good morning msg for love in hindi की ओर बढ़ते है और इन प्यार भरे संदेशों के कलेक्शन को पढ़ते है।

गुड मॉर्निंग लव मैसेज इन हिंदी

good morning love sms in hindi

Good Morning Love SMS in Hindi for Girlfriend

मैं आशा करता हूं कि तुम्हारी सुबह हमारी मुस्कान की तरह बहुत शानदार हो। हैप्पी गुड मॉर्निंग!

रात बीत गई है और सुबह हो गई है। अब समय है कि तुम मुझे कुछ प्यार भरी झप्पियां और किस्स दो। I love you ❤️, Good Morning!

मुझे सच्चे प्यार पर कभी विश्वास नहीं हुआ था, जब तक कि मैं तुम से नहीं मिला। Good Morning My Love ❣️, My Life!

उठो, जागो और मुस्कुराओ क्योंकि यह जिंदगी एक बार मिलती है और इसी खुशी के साथ जियो साथ जियो। Have a Great Day, Good Morning!

सुबह जब सूर्य की किरणें मेरे चेहरे पर पड़ती है तो ऐसे लगता है, जैसे तुम मुझे किस 💏💋 कर रही हो। BTW, Good Morning to You My Love!

सुबह का पहला मैसेज तुम्हें भेजा क्योंकि तुम मेरी लाइफ की प्रथम प्राथमिकता हो। मैं तुम्हें हद से ज्यादा चाहता हूं और 💏 प्यार करता हूं। मेरी तरफ से तुम्हें सुप्रभातम्!

उस person 💃 के लिए प्यार भरा good morning sms 💌 जो मेरी life के बुरे से बुरे वक्त में भी मेरे साथ खड़ा रहा। a very happy good morning. 💞💫🌹💕

जब भी मैं कहीं “प्यार” शब्द सुनता हूं या पढ़ता हूं तो मेरी जुबां पर पहला नाम तुम्हारा होता है। Good Morning, My Love.

मैं बहुत खुश हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुम से अनंत प्यार 💞 करता हूं। Good Morning My Cute Partner.

⛅☀️ सुप्रभात प्रिय। क्या तुम अच्छे से 🛌 सोई? मैं तुम्हें बहुत miss कर रहा हूं। अब मुझ से उस समय का इंतजार नहीं हो रहा, जब हम दोबारा मिलेंगे।

Good Morning Love SMS in Hindi for Boyfriend

Good Morning Love SMS in Hindi for Boyfriend

💕 प्यार देने से बढ़ता है इसलिए मैं तुम्हें सुबह-सुबह ढेर सारा प्यार 💖 भेज रही हूं। 😜😋 love you my jaan, Good Morning.

आज मैं जानती हूं कि 💖 प्यार क्या है?…तो इसका एकमात्र कारण सिर्फ तुम हो हो सिर्फ तुम हो हो। मैं तुम्हें कभी नहीं खोना चाहती हूं। सुप्रभात!!!

मेरे लिए तुम से मिलना 💝 संयोग था लेकिन तुम्हारे प्यार 💞 में पड़ना उससे भी कहीं बढ़कर है। तुम मेरी जिंदगी के सबसे खास इंसान हो। गुड मॉर्निंग!

मैं तुम्हें प्यार करती हूं और मेरे हृदय में धड़कन रहने तक बिना रुके मैं तुम्हें प्यार करती रहूंगी। गुड मॉर्निंग मेरे यार, मेरे प्यार।

तुम इस संसार के लिए एक व्यक्ति हो सकते हो लेकिन मेरे लिए पूरा संसार हो। Happy Good Morning My Love My Life.

गुड मॉर्निंग का मैसेज सिर्फ गुड मॉर्निंग कहने के लिए नहीं है बल्कि यह बताता है कि मैं सुबह उठते ही तुम्हारे बारे में सोचती हूं। आई लव 💞 यू माय जान & गुड मॉर्निंग. ⛅⛅

तुम्हारे बारे में सोचना मुझे जगाये रखता है, तुम्हारे बारे में सपने देखना मुझे नींद में रखता है और तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है। हैप्पी गुड मॉर्निंग!⛅☀️

मेरी जिंदगी में मैं सिर्फ तुम्हें दो बार प्यार करना चाहती हूं, एक “आज” और दूसरा “हमेशा”। ⛅ Good Morning My Heartbeat.

तुम मेरे दिन का सूर्य ☀️ हो,
मेरे आकाश के बादल ☁️ हो,
मेरे समुंदर की लहर 〰️🌊 हो
और मेरे दिल की धड़कन 💓 हो।
मैं तुम्हें मेरी आखरी सांस तक प्यार करना चाहूंगी।
गुड मॉर्निंग ⛅⛅

जब सुबह मेरी आंख 👁️ खुलती है तो मेरी आंखों 👀 के सामने पहला चेहरा 👦 तुम्हारा होता है। यह दर्शाता है कि मैं तुम्हें कितना प्यार 💖 करती हूं। हैप्पी गुड मॉर्निंग माय जान!!!

Romantic Good Morning Love Shayari for Girlfriend in Hindi

क्या कहूं तुम्हारी खूबसूरती के बारे में
तुम्हें तो भगवान ने खुद अपने हाथ से संवारा है,
आ जाओ प्रिय, साथ में कुछ वक्त गुजारते हैं
क्योंकि यह सुबह का मौसम बड़ा प्यारा है।
Good Morning, Have a Nice Day!

क्या तारीफ करुं उसकी
जिसकी खूबसूरती को शब्दों में बांध पाना मुमकिन नहीं,
इस धरती की इंसान हो या कोई अप्सरा
मुझे मेरी आंखों पर यकीन नहीं।
Happy Good Morning My Jaan!

जब देखता हूं तुम्हारे चेहरे की खुशी
तो खुशियों से भर उठता है मेरा संसार,
सदा खुश रहो तुम
बस यही है मेरा
तुम्हारे लिए आखरी सांस तक प्यार।
गुड मॉर्निंग!!! 💐🥀🌹🎉

यह भी पढ़ें: Birthday Wishes Message for Girlfriend in Hindi

दुनिया की सबसे अच्छी जोड़ी है हमारी
बहुत मजबूत है हमारे इश्क का एहसास,
नहीं तोड़ सकता कोई इस रिश्ते को
क्योंकि यह रिश्ता है दिलों के बहुत पास,
तुम उठी नहीं, उससे पहले गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजा
क्योंकि तुम हो मेरे लिए बहुत खास।
Happy Good Morning My Girlfriend!

सारे जहां में सबसे खूबसूरत है चेहरा तेरा,
मेरे दिल में हर वक्त रहता है तेरा बसेरा,
क्या तारीफ करूं तुम्हारी
तुम तो हो मेरी जिंदगी की खुशियों का सवेरा।
गुड मॉर्निंग

हर दिन सूरज की पहली किरण तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लाए,
देखे हैं जो सपने तुमने,
दुआ है मेरी कि तुम जल्द उन सपनों को पाएं सपनों को पाएं,
खुशियां हो तुम्हारे जीवन में इतनी
कि हर पल आपका चेहरा जोश और और उत्साह से मुस्कुराएंं।
Good Morning to You My Love 💖💖

तुम्हारे चेहरे की क्रांति देखकर
एक बार बार सूर्य भी शरमा जाए,
आगे बढ़ जाओ अपनी जिंदगी में इतने
कि सारे लोग आपके पीछे आ जाए,
सुबह की गुड मॉर्निंग शायरी के साथ
दुआ करते हैं हम कि
आप अपनी सफलता से सारे जहां में छा जाए।

प्यार, मोहब्बत और सफलता से भरी हो आपकी तकदीर,
कभी ना आए आपकी आंखों में आंसू
आए तो वो हो खुशियों के नीर,
सलाम करेगी दुनिया आपको
अगर आप जाओगे अपनी मेहनत के वीर।
Happy Good Morning My GF 💓

सच्चे प्यार 💕 का प्रतीक है तुम्हारा चेहरा,
सदा जीवन में रहे खुशियों का बसेरा,
हर दिन जोश और उत्साह से भरा हो तुम्हारा सवेरा,
हजार जन्मों 💝 से भी ज्यादा चलेगी रिश्ता तेरा मेरा।
Good Morning My Baby 🏵️🎉

तुम्हें आंख खुलने से पहले हमेशा करता हूं गुड मॉर्निंग नमस्कार,
बहुत खास है हमारा रिश्ता
भरा है इसमें ढेर सारा प्यार,
उठ जाना अभी,
मत रहना ज्यादा बिस्तर पर सवार सवार।
Good Morning to You!!!

Good Morning Love Shayari for Boyfriend in Hindi

Good Morning Love Shayari for Boyfriend in Hindi

तुम मेरी जिंदगी की धड़कन हो
मैं नहीं रह सकती तुम्हारे बिन,
दुआ है आज मेरी कि
बहुत शुभ हो आने वाला दिन।

जब रहती हूं तुम्हारे संग,
तूफान से भर उठते हैं हर अंग,
दुआ है मेरी भगवान से कि
खुशियां मिले तुम्हें ऐसी
कि कोई ना कर सके उन्हें भंग।
Good Morning My Baby

तुम हो मेरे दिल का अरमान,
मैं करती हूं तुम्हारा बहुत सम्मान,
सारे जहां से ज्यादा खुश रहो
बस यही दुआ है भगवान से मेरी जान।

सूरज की पहली किरण
खोले तुम्हारे लिए खुशियों का दरवाजा,
अब नहीं होता इंतजार पिया
जल्दी से मेरे पास आजा।
Good Morning My Love

मंद-मंद चल रही है
सुबह की ताजा हवा सुहानी,
उठ जाओ नींद से और
चेहरे पर लगा लो थोड़ा पानी,
सुबह की पहली किरण के जैसे
सदा जोश से भरी रहे तुम्हारी जवानी।
Wish You Happy Good Morning.

चंद्रमा का समय गया
उग आए हैं सूरज महाराज,
नींद खोलो पिया हमारे
कर लो थोड़े कुछ काम-काज,
फिर करेंगे थोड़ी मस्ती
बहुत रोमांटिक होंगे आज।
Happy Good Morning

पूरा हो गया है तुम्हारा रात का सपना,
अब छोड़ दो बिस्तर अपना,
सुबह की ताजगी महसूस करो
बाद में अपना काम जपना।
Good Morning 💕💓

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi

सूर्य की मंद मंद किरणों ने द्वार खटखटाया है,
माफ करना मुझे अगर मैंने तुम्हें नींद से जगाया है,
फिर भी फर्ज है यह यह मेरा तो
मैंने चाय के साथ गुड मॉर्निंग का संदेश भिजवाया है।

बिस्तर से उठ जाओ अब
बीत गई है रात,
ठंडी हो रही है चाय
थोड़ी उससे भी कर लो मुलाकात।
हैप्पी वाले गुड मॉर्निंग मेरी जान!

बाहर चल रही है ठंडी हवा की बहार,
दिखाओ चाय के प्रति अपना थोड़ा प्यार,
जल्दी से उठ जाना
हमसे नहीं होता है ज्यादा इंतजार।
!!!सुप्रभात!!!

Romantic Good Morning Love SMS Messages in Hindi

एक बहुत ही खूबसूरत दिन तुम्हारे लिए इंतजार कर रहा है, अपनी आंखें खोलों और दिन का आनंद लो। A Very Happy Good Morning My Love ❤️❣️

मैंने कभी खुद से इतना प्यार नहीं किया, जितना तुमसे करता हूं। Happy Good Morning 🌹🏵️🏵️🌹

कहा जाता है कि दुआ का नहीं होता है कोई रंग,
पर कई बार यह किसी की जिंदगी में भर देती है खुशियों के रंग।
Good Morning 🌹🌹

तुम वह गुलाब का फूल 🌹 हो जिसके कांटे भी मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। Happy Good Morning My Sweetheart ❤️

प्यार किसी से ना कर सको तो कभी किसी को धोखा ना देना। आपका दिन शुभ हो, हैप्पी गुड मॉर्निंग!

हर पल तुम्हारी यादों में खोया रहता हूं। यह प्यार है या मदहोशी, सिर्फ तुम जानो। Good Morning ❣️❤️

मेरे चेहरे की असली खुशी तब बाहर असली खुशी तब बाहर आती है, जब तुम साथ होते हो। हैप्पी गुड मॉर्निंग!

तुम वह हो जिन्हें याद नहीं किया जाता बल्कि भुला ही नहीं जा सकता। Good Morning My Love 💖💞

भले ही दिल मेरा है लेकिन धड़कता सिर्फ तुम्हारे लिए है। सुबह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, तुम्हारा दिन बहुत अच्छा रहे रहे।

जब सुबह चिड़ियों की चहचहाहट सुनता हूं
तो लगता है तुम मेरे पास हो,
जब चाय की चुस्कियां लेता हूं
तो लगता है तुम मेरी सबसे खास हो,
दुआ करता हूं भगवान से कि
तुम जिंदगी में कभी ना निराश हो।
Have a Nice Day, Good Morning.

गर्लफ्रेंड के लिए प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज

तुम वो गुलाब का फूल 🥀 हो जिसे मैं बड़े गुप्त तरीके से प्यार करता हूं लेकिन कमबख्त इसकी खुशबू 🌹 सारे जहां में यह राज बता रही है। सुप्रभात!

तुम्हारे चेहरे की गुलाबी ही मुझे असली गुलाब के फूल 🌷 भेजने से इंकार कर रही है क्योंकि तुम्हारे गालों की गुलाबी के सामने सारे जहां के गुलाब के फूल कुर्बान है। Good Morning My Love ❤️🌹❣️

मेरी 💕 प्रेम कहानी 💞 सिर्फ 6 शब्दों से समझी जा सकती हैं; “मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता”। good morning to you my lifeline.

जब मैं दुखी होता हूं तो तुम एक सिर्फ वो हो जो मेरे चेहरे 👦 पर मुस्कान ला सकती हो। तुम्हारे बिना मैं मेरी लाइफ की कल्पना नहीं कर सकता। गुड मॉर्निंग!

हमारा प्यार 💕 हवा की तरह है जिसे देखा तो नहीं जा सकता लेकिन हर पल महसूस किया जा सकता है। गुड मॉर्निंग!!!

तुम्हारे पास कोई अधिकार नहीं है कि तुम मुझे छोड़ सको क्योंकि तुम सिर्फ मेरी हो यानि सिर्फ मेरी। GOOD MORNING MY LOVE 💕💖

मत होना कभी खामोश जिंदगी में क्योंकि जिंदगी हमेशा एक और मौका देती है और सरल शब्दों में उसे ‛आज’ कहा जाता है। सुप्रभात प्रिय!

सारे जहां में तुम्हारे लिए खुशी का पैगाम पहुंचाया है,
सदा खुश रहना तुम
बस यही मैंने तुम्हारे लिए अरमान सजाया है।
हैप्पी गुड मॉर्निंग!!!

क्षितिज पर लालिमा छाई है,
सूरज ने धरती पर अपनी किरणों फैलाई है,
मेरी तरफ से तुम्हें सुप्रभात की बहुत-बहुत बधाई है।

सुबह की हवा और
मंद-मंद धूप बहुत खूब है,
क्या बताऊं तुम्हें
तुम तो मेरी महबूब है,
प्यार भरी गुड मॉर्निंग के मैसेज साथ हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है।

If You find GOOD MORNING LOVE SMS MESSAGES helpful, then don’t forget to share this post on social media.

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *