Skip to content

गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के दिल की खिड़कियों में हमेशा रहना चाहते है तो गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई संदेश भेजना न भूलें। इस लेख में हमने खास आपके लिए Happy Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi प्रोवाइड कराई है जो आपको girlfriend ko birthday wish kaise kare में बहुत सहायता करेंगे।

GF आपके जीवन की स्पेशल लेडी होती है। इन girlfriend ko birthday wish karne ki shayari के जरिये आप अपने प्यार की गाड़ी को GF के पार्किंग स्थान में लगा सकते है।

ऐसे में देर किस बात की, आइए इन girlfriend birthday wishes in hindi में से जो भी आपको मैसेज शायरी पसंद आता है, उसे अपनी प्रेमिका को बर्थडे की शुभकामना बधाई देने के लिए शेयर कर दें।

गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

happy birthday wishes for girlfriend in hindi

Happy Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi

आज के दिन धरती पर आई थी एक परी
रूप उसका सबसे है हसीन,
मेरी तरफ से उसको
शुभकामनाओं के साथ हैप्पी वाला जन्मदिन।

क्या सच में इस दिन तुम्हारा जन्म हुआ था? या तुम स्वर्ग से एक खूबसूरत परी के रूप में धरती पर land हुई थी। wish you happy birthday my love.

मत करना कभी वफाई मुझसे
तुम हो मेरे दिल की धड़कन,
मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन।

करता हूं मैं तुम्हें इतना प्यार
इस बात से भयभीत है सारा संसार,
जिएंगे हम ऐसी जिंदगी
जिसमें खुशियां होगी अपरंपार।
Happy Birthday to My Girlfriend

तेरे साथ जिंदगी जीने और
मजे करने की तमन्ना है मन में,
दुआ है मेरी रब से
बहुत खुशियां होगी जन्मदिन में।

तुम्हारी चाहत की गहराई के सामने
समंदर भी कम है,
खुशी और प्यार के साथ जी लो जिंदगी,
लाखों साल में मिलता एक मनुष्य जन्म है।
Happy Birthday 🎂 My Girlfriend.

मोहब्बत है तू मेरी
नहीं है कोई मजबूरी,
मत रहो अब ज्यादा दूर
मुझसे सहन नहीं होती है दूरी।
Happy Birthday My Girlfriend 🎂🎂

खुद को समझता मैं बहुत किस्मत वाला
कि मुझे मिला है तुम्हारा प्यार,
खुश रहो सदा तुम यार
बस यही है मेरी खुदा से पुकार।
Happy Birthday 🎂 My Love 💕

Happy Birthday SMS for Girlfriend in Hindi

तेरे इश्क के झोंकों ने
मुझे पागल बना दिया है,
मेरी प्यारी गर्लफ्रेंड को
जन्मदिन की बहुत बधाइयां है।

happy birthday sms for girlfriend in hindi

जब तुम नहीं होती हो साथ
तो सूनी रहती है मोहब्बत की गलियां,
एक ही दिल है और इसे आजीवन
तुम्हारे लिए न्योछावर किया,
जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं पर
अब यह बता दो कि
कब बन रहे हो हमारे पिया।
Happy Birthday My GF

जन्मदिन है मेरी जान का
हो जाना पूरा तैयार,
साल में आता है एक बार
लेकिन बरसा जाता है ढेर सारा प्यार।
Wish You Happy Birthday 🎂

तुम्हारे साथ बिना सूखी है जिंदगी हमारी,
जब तुम होती हो साथ
तभी होती है यह राह प्यारी,
दुआ करता हूं रब से कि
सात जन्म तक अखंड रहे यह यारी।
जन्मदिन 🎂 मुबारक हो!!!

birthday wishes for gf in hindi

प्यारे लगते हैं तुम्हारे लाल होंठ और गुलाबी गाल,
जोड़ी है हमारी कमाल,
सारे जहां में मचा रही धमाल।
हैप्पी बर्थडे!!!

फूलों सी महक है तुम्हारी
सारे जहां से अच्छी है जोड़ी प्यारी,
प्यार की परिभाषा दी है न्यारी,
जन्मदिन की बधाई हो बहुत सारी।।

मोहब्बत बरसा देना बहुत सारी,
आज की रात होगी बड़ी प्यारी,
पार्टी होगी, जश्न मनेगा,
जन्मदिन की खुशियां होगी सबसे न्यारी।
Wish You Happy Birthday 🎂 My Love. ❤️

यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi

रूखी जिंदगी को तुमने किया है हरा,
बढ़ गई है खुशियां इतनी
जैसे सावन हो बादलों से भरा,
दरख्वास्त मेरी रब से कि
हमारे प्यार को बनाए सबसे खरा।
Happy Birthday 🎂 My Jaan 💋

Happy Birthday Shayari for Girlfriend in Hindi

मुरझाया हुआ था दिल
पर तुमने उसको जगाया,
बहुत खुश हूं मैं
दुनिया का सबसे अच्छा साथी पाया।
Happy Birthday 🎂 My Girlfriend 💖💞

happy birthday shayari for girlfriend in hindi

जीवन में हो रही खुशियों की बरसात,
मौज मस्ती से कट रही कट रही सारी रात,
इश्क और प्यार की होती है बात,
एक कारण है इसका वो है तुमसे हुई मुलाकात।
🎂 Happy Birthday My Girlfriend ❣️❣️

मोहब्बत की नदियां बरसा देना तुम
महीना सावन का आया है,
रंग प्यार का है यह
हद से ज्यादा मुझ पर छाया है।
Wish U Happy Birthday Girlfriend 🍰🍻

काटे नहीं कट रही थी जिंदगी
पर तुमने बना दिया है बहार,
सात जन्मों का है अपना करार,
मरते दम तक करेंगे एक-दूसरे से प्यार।
Wishing Wonderful Birthday 🎂🕯️ to You!

सिखाया है तुमने मुझे
मुश्किलों से नहीं है घबराना,
जीत लेंगे हर जंग
अगर कुछ है है अपने मन में ठाना,
कोई नहीं है लक्ष्य बड़ा
अगर दिल से उसे पाना।
Happy Birthday 🎂🍰 My Sweetheart 💋

तुम्हारे साथ की वजह से मैं
आज इस मुकाम पर खड़ा हूं,
हौसला बढ़ाया तुमने तभी
जिंदगी में सफलता का छक्का जड़ा हूं,
बहुत प्यार करता हूं तुमसे
मैं तुम्हारे लिए इश्क का घड़ा हूं।
Best Birthday 🎂 Wishes 💐 to You My Love 💓💗

हर चीज की होती है कीमत
पर तुम मेरे लिए हो अनमोल,
बहुत मीठे है तुम्हारे बोल,
पूरे करना जीवन में अपने सारे गोल।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो!!! 🎂

देखता हूं तुम्हें तो
सारे जहां को भूल जाता हूं,
सिर्फ तुम्हारी खुशबू पाता हूं।
Have a Nice Birthday 🎂🎊 My Love 💕

2 Line Birthday Shayari for GF

मैं नहीं रह सकता तुम्हारे बिन,
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन।

जोड़ी है हमारी सबसे प्यारी,
आज है तुम्हारा जन्मदिन मनाने की बारी।

हार जाएगी हर मुश्किल
क्योंकि यहां एक हुए हैं दो दिल। हैप्पी बर्थडे!

हर वक्त आती है मुझे याद,
तुम्हारी सुंदरता के सामने फीका है चांद।
I Love You & HBD

Birthday Status for Girlfriend in Hindi

दुनिया की हर चीज को तोड़ा जा सकता है लेकिन हमारे प्यार को नहीं। हैप्पी बर्थडे My Girlfriend!

birthday status for girlfriend in hindi

दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो हमारे प्यार की डोर को खिला सके। जन्मदिन मुबारक हो शायरी.

जब से मिली हो तुम मुझे
मैंने नहीं देखा किसी की तरफ आंख उठाकर,
बहुत चाहता हूं मैं तुम्हें
तुम ही हो मेरा आखिरी प्यार।
Happy Wala Birthday Wish.

तू है पगली
मैं हूं पगला,
नहीं टूटेगी यह जोड़ी
चाहे कोशिश कर ले संसार सगला।
Happy Birthday My Cute GF

यह बंदा है सदा तुम्हारा,
रिश्ता है सबसे खूबसूरत हमारा,
बना रहे यह प्यारा,
मुबारक हो जन्मदिवस मेरे यारा।

न घबराना कभी मुश्किल से
न निकलना कभी मेरे दिल से,
अगर किया ऐसा साहस तो
उठा लाऊंगा मैं तुम्हें महफ़िल से।
हैप्पी बर्थडे मेरी गर्लफ्रेंड को!!!

रखूंगा तुम्हें मेरे मेरे सर चढ़ाकर
न आएगी तेरे जीवन में कोई अड़चन,
तेरा प्यार दौड़ रहा मेरे शरीर में
तू है मेरे दिल की धड़कन।।
हैप्पी बर्थडे My Girlfriend.

सब मिल गया तुम्हें पाकर
हर गम मिट गया तुम्हें पाकर,
संवर गई है जिन्दगी मेरी
तुम्हें जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
जन्मदिवस की बधाई हो!

Heart Touching Birthday Wishes for GF in Hindi

देखा था मैंने एक दिन सपना,
कोई बनाएगा मुझे अपना,
तुम हो वो जिसने पूरा किया मेरा सपना,
जन्मदिन की बहुत बधाई देता हूं तुम्हें जहांपनाह।
Happy Happy Birthday Baby 🎂🎂

तुम्हारी खूबसूरती के सामने
कामदेव भी फेल है,
इतना प्यार करता हूं तुमसे
कि हर वक्त प्यार की महफिल प्यार की महफिल हूं।
जन्मदिन 🎂 की बधाई हो!!!

चाहे जितनी कोशिश कर लूं
पर तुमसे नहीं रह सकता दूर,
प्यार ही है इतना,
इसमें मेरा क्या कसूर,
कभी तो आ जाओ बाहों में
क्यों करती हो इतना मजबूर।
Happy Wala Birthday My Girlfriend 🎂🎂

बांध लिया है तुमने मुझे
अपने प्यार की डोर में,
कुछ नहीं सुन सकता अब
मैं दुनिया के बकवास शोर में,
प्यार पा लिया है, लाना चाहता हूं
तुम्हें अपने घर के door में।
Wishing You Happy Birthday My GF 💞💟

तुम्हारे बारे में सोचे बिना
अब नहीं कटता है एक भी पल,
दुआ करता हूं मैं
बहुत शानदार हो तुम्हारा कल,
क्योंकि आया है तुम्हारा जन्मदिन
जमाएंगे इश्क और मोहब्बत की महफिल।
Happy Birthday My Lovely GF

अरे मटक/मटक के कहां चली,
सुन लो प्यार के फूल की कली,
खुली है मेरे दिल की गली,
आओ मचाते हैं थोड़ी खलबली।
Happy Birthday 🎂 to You My Love My Life.

निकाल दूंगा कई दिन
अगर पानी नहीं हुआ पीने के लिए
पर तू जरूरी है जीने के लिए।
Happy Birthday My Jaan.

एक बार ही मिलती जिंदगी है
इसे बेकार में नहीं है गवानी,
तुम हो मेरे दिल मेरे दिल की महारानी,
तुम्हारे पेट में हमारे प्यार की निशानी। 😀
Have a Gorgeous Birthday Baby

खो जाना चाहता हूं तुम्हारी आंखों की गहराई में,
गिर जाना चाहता हूं तुम्हारे प्यार की खाई में,
मंजूर है मुझे तोड़नी सारी हदें
पर रहना चाहता हूं तुम्हारी अंगड़ाई में।
जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं हो प्रिया!!

Birthday Quotes for Girlfriend in Hindi

जब मैं तुम्हारी आंखों में देखता हूं तो खुद को हमेशा के लिए तुम्हारे साथ खड़ा देखता हूं। Happy Birthday to You My Girlfriend.

मेरे दिल में बहुत सारा प्यार है जिसे मैं सिर्फ तुम्हारे लिए महसूस करता हूं। जन्मदिन की घणी-घणी शुभकामना हो मोहतरमा।

तुम मेरे दिल को बहुत स्पेशल फील कराती हो जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे मेरी जान!

तुम अपने हाथ को मेरे हाथ में रखो और हम दोनों मिलकर एक साथ पूरी दुनिया का सामना करेंगे और देखते हैं क्या होता है!!! BTW, Happy Birthday My Love.

मुझे तुम्हारी आवश्यकता है, मैं तुम्हें चाहता हूं, मैं तुम्हें पसंद करता हूं, मैं तुम्हें प्यार करता हूं। जन्मदिन की हार्दिक बधाई प्रियतमा।

मैं तुम्हें मुस्कुराते और हंसता हुआ देखना पसंद करता हूं। अगर तुम खुश हो तो मैं खुश हूं। Happy Birthday My Cute GF.

मेरे जीवन का सबसे खुशी का समय वो था जब तुमने मेरे प्यार को हां कहा था। मैं तुम्हारा बॉयफ्रेंड बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूँ। हैप्पी बर्थडे!!!

मेरे दिन का सबसे खूबसूरत समय वह होता है जब मैं मैं मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं और तुम्हारी कल्पनाओं में खो जाता हूं। Happy Birthday to My Love.

तुम मेरे दिल की रानी हो इसलिए जन्मदिन पर मैं तुम्हें ताज (crown) भेंट करना चाहता हूं।

मैं हर दिन दिन तुम्हारे प्यार की गहराइयों में डूबा रहना चाहता हूं। चाहे धरती और आकाश एक हो जाए लेकिन मैं अपने बंधन को नहीं टूटने दूंगा। मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिवस की ढेर सारी मंगलकामनाएं।

Funny Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi

कल का दिन कोई खास दिन नहीं है जो तुम इसे बड़े स्पेशल तरीके से मनाओ क्योंकि तुम ऐसे ही कोई 21 साल की नहीं हो गई हो, तुमने और भी बर्थडे मनाए होंगे। Happy Birthday My Girlfriend!

तुम्हारे बर्थडे के लिए भेजा गया यह मैसेज एकदम शुद्ध है और कोलेस्ट्रोल, वसा जैसी कोई चीज नहीं है। हालांकि इसमें sugar है क्योंकि तुम बहुत मीठी हो हो। happy birthday my Sweetheart.

वास्तविक गुलाब के फूल कुछ देर बाद मुरझा जाते हैं लेकिन तुम मेरी जिंदगी के वो गुलाब के फूल हो जिसे मैं कभी भी मुरझाता हुआ देखना नहीं पसंद करूंगा। हैप्पी बर्थडे मेरी गुलाब की कली।

हर बर्थडे पर तुम 1 साल बड़ी होती जा रही हो लेकिन मुझे किसी ने बताया है कि kiss 💋 करने से समय रुक जाता है तो चलिए एक kiss 💋 करते हैं। 😋😂

तुम किसी प्रकार की चिंता मत करो, मैंने तुम्हारे बर्थडे के लिए हर प्रकार की सुरक्षा की है। अगर बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान cake जल जाता है तो मैंने एक आग बुझाने वाला यंत्र भी खरीदा है. 😝😍 HAPPY BIRTHDAY MY LOVE.

मैं हर दुकान और मॉल में में दुकान और मॉल में में गया, साथ ही ऑनलाइन भी सर्च किया लेकिन तुम्हारी सुंदरता के समान कोई गिफ्ट नहीं मिला। अत: मैं तुम्हें बर्थडे 🎂 पर कोई गिफ्ट नहीं दे रहा हूं.☺️☺️

तुम मेरी मिठाई का डब्बा हो इसलिए मैं हर समय तुम्हारे पास रहता हूं ताकि तुम्हारे होठों से मिठास का अनुभव कर सकूं। Have an amazing Birthday My Darling.

आज इस जन्मदिन सेलिब्रेशन के साथ तुम्हारी उम्र 1 साल बढ़ गई है लेकिन ऐसा कतई ना समझे कि अब तुम ज्यादा होशियार और समझदार हो गई हो। Happy Birthday 🎂 My Dear Girlfriend.

Birthday Poem for Girlfriend in Hindi – गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर कविता

जब देखा था तुम्हें पहली बार
तभी हो गया था हमको आपसे प्यार,
वह भीगी-भीगी कलाइयां और
हवा में उड़ती जुल्फें बहुत थी नशीली,
उसी दिन हमने आपको इश्क करने की घूंट थी पीली,
जब से तुम आई हो जिंदगी में,
जिंदगी हो गई है रसीली।
हम तुम्हें इतना चाहते हैं कि
दिल में हर पल तुम्हारे गीत गाते हैं,
बहुत बढ़ होगी आगे तुम
बस यही सपने हम तुम्हारे लिए सजाते हैं,
सौभाग्यशाली है हम कि
हद से ज्यादा तुम्हारा प्यार पाते हैं,
आ रहा है तुम्हारा अवतरण दिवस
थोड़ा इंतजार करना,
हम आपके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाते हैं।
Happy Birthday My Girlfriend

तुम्हारी चाहत ने हमें इतना पागल बनाया,
कुछ याद नहीं रहा कि खाया या नहीं खाया,
खूब तड़पता था
जब तक तुमने नहीं स्वीकारा था मेरा प्यार,
आज तुम हो मेरे साथ तो मोहब्बत से भरा है घर द्वार,
दरख्वास्त है मेरी रब से कि
नहीं टूटे कभी हमारा करार,
हजारों जन्मों तक एक-दूसरे से करते रहे ढेर सारा प्यार,
जन्म दिवस के अवसर पर दुआ है मेरी
भगवान बनाए तुम्हें सफल,
करो इतनी मेहनत कि शानदार हो तुम्हारा कल।
Happy Birthday MY GF 💖💖

हम तुमसे इतनी मोहब्बत करते हैं
कि कभी भूल नहीं सकते,
चाहे तुम्हें इतना कि
कभी फिजूल नहीं हो सकते,
जन्मदिन तो छोड़ो हम हर दिन करते हैं
यही दुआ है कि तुम जियो हजारों साल,
सारी दुनिया अनुसरण करे तुम्हारा,
काम करूं इतना बेमिसाल बेमिसाल।

देखकर तुम्हारे दिल में मेरे प्रति प्यार
मैं बन गया हूं कवि,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं
तुम हो मेरी सबसे प्रिय छवि।
Happy Birthday My Girlfriend.


हम सभी अपने कामों में बिजी रहते है लेकिन अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे आया है और आप कहीं बिजी रहते है और GF को हैप्पी बर्थडे विश नहीं कर पाते है तो समझ लेना जंग छिड़ने वाली हैं।

ऐसे में कोई भी गलती किये बिना आपको अपनी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई दे देनी है। अगर आपको भूलने की आदत है तो कहीं रिमाइंडर लगा लेना वरना रोमांस की जगह लट्ठ मिल सकते है। 😂😎

आपको इनमें से जो भी शायरी, ग्रीटिंग या मैसेज (birthday wishes for girlfriend in hindi) अच्छा लगता है, उसे अपनी gf के happy birthday पर निश्चित रूप से उसके साथ शेयर करें। हमारी वेबसाइट की तरफ से भी आपकी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *