अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे को स्पेशल बनाना चाहती है तो यह romantic birthday wishes for boyfriend in hindi आपके लिए है। इस दिन आपका बॉयफ्रेंड ढेर सारे प्यार, जश्न और सेलिब्रैशन का हकदार होता है। रोमांटिक के साथ-साथ यहाँ दिए emotional और heart touching बॉयफ्रेंड बर्थडे विशेज आपको बड़े पसंद आने वाले है।
Romantic Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi
हम तुम से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं
पर जताते नहीं,
किस्मत वाले हैं हम बहुत
नहीं तो हर कोई तुम्हारे जैसा साथी पाते नहीं।
Happy Birthday My Boyfriend
अगर तुम मेरी जिंदगी में नहीं आते तो मैं सच्चे प्यार और स्नेह की कीमत को कभी नहीं समझ पाती। तुम मेरे अनमोल हीरे हो जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहती। Happy Birthday Boyfriend
मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी प्राप्ति हो। तुम्हारे सहयोग और प्यार के लिए बहुत धन्यवाद। Happy Birthday !!!
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आनंद तुम्हें मुस्कुराते हुए देखना है। आज तुम्हारा जन्मदिन है तो ज्यादा से ज्यादा मुस्कुराओ और चेहरे पर खुशियां लाओ। हैप्पी बर्थडे
तुम वो हो जो मुझे हर परिस्थिति में हौसला प्रदान करते हो। मैं तुम्हें एक बॉयफ्रेंड के रूप में पाकर बहुत सौभाग्यशाली समझती हूं। जन्मदिन मुबारक हो !!
मैं हर पल तुम्हें चाहूं
मैं हर पल तुम्हारे बारे में सोच कर मुस्कुराउं,
दुआ मेरी भगवान से कि
दूल्हे के रूप में सिर्फ तुम्हें ही पाऊं।
Happy Birthday My Love
हो सकता है कि मैं तुम्हारे प्रति अपने प्यार को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाऊं लेकिन अगर तुम मेरी आंखों में देखो तो आपको पता चलेगा कि मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं। Happy Birthday Dear Boyfriend
रिश्ता हमारा बहुत प्यारा है
मुझे है इस बात का एहसास,
जन्मदिन आ गया है है तुम्हारा
काश मैं भी होती भी होती होती तुम्हारे साथ।
Happy Birthday My Baby
हद से ज्यादा चाहती हूं तुम्हें
तुम हो मेरे एकमात्र प्यार,
मर जाऊंगी पर कभी नहीं पैदा
होने दूंगी अपने बीच कोई तकरार,
क्योंकि बहुत मुश्किल से मिलता है
ऐसा प्यार करने वाला यार।
Happy Birthday My Love
मेरी दोस्त हमेशा तुम्हें अपनी आंखों के सामने नहीं पा सकती लेकिन आपकी presence उसके दिल में हमेशा रहती है। Happy Birthday to You
Birthday wishes for bf in hindi
आज तुम्हारा बर्थडे है लेकिन मैं सबसे ज्यादा जश्न मनाने वाली हूं क्योंकि इस दिन मेरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति का जन्म हुआ था। Happy Birthday My BF
तुम्हारा प्यार मेरे लिए इस दुनिया में सबसे अच्छा गिफ्ट है और तुम्हारी स्माइल मेरी हर दिन की खुशी का कारण है। हैप्पी बर्थडे जानू!!!
तुम्हारे जैसे इंसान के जन्म का जश्न मनाने के लिए साल का एक दिन काफी नहीं है क्योंकि तुम बहुत स्पेशल हो। हैप्पी बर्थडे!
मुझे खुशी है कि आप दुनिया में आए और इससे भी ज्यादा खुशी है कि आप मेरी दुनिया में आए। जन्मदिन मुबारक हो जानेमन।
मैं आपके जन्मदिन पर बहुत सारा प्यार देना चाहती हूं लेकिन कोई box इतना बड़ा नहीं है कि इतने प्यार को संभाल सकें। वैसे भी, यह प्यार आपका ही है। Happy Birthday My Lovely MF.
तुम्हें इतना परफेक्ट आदमी बनाने और मेरी जिंदगी में लाने के लिए भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
मैं नहीं जानती कि तुम्हारे बर्थडे के लिए क्या गिफ्ट लाऊं। मेरे दिल के बारे में क्या ख्याल है? वैसे यह अभी भी तुम्हारा ही है। Happy Birthday My Love My Life.
मेरी जिंदगी के पहले, आखिरी और एकमात्र प्यार को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं।
तुम हो बेहद स्पेशल
याद है साथ बिताया हर पल,
दुआ मेरी भगवान से कि
बहुत सुनहरा हो तुम्हारा कल।
Wish You Happy Birthday
तेरे साथ होने की बात ही अलग है
तू बहुत ही खास है,
तू बन गया मेरा बॉयफ्रेंड
मैं भगवान को देती बहुत शाबास है।
Happy Birthday My Love.
तू मेरा महबूब
मैं तेरी महबूबा,
अब तो इंतजार है उस वक्त का
जब हम बनेंगे शादीशुदा।
Happy Birthday My Jaan.
यह बंधन तो ऐसा है
हजार रिश्तो में एक रिश्ते का बंधन है,
बहुत कम होते हैं ऐसे लोग जिनका
तन के साथ सुंदर मन मन है।
Happy Birthday to You!
You May Like:
👉 Birthday Wishes for Brother in Hindi
Boyfriend birthday wishes in hindi
लाखों आशिक होंगे इस दुनिया में
पर कोई नहीं कर सकता बराबरी तुम्हारी,
फिदा हो गई है तुम पर यह नारी,
तुम ना मिले तो कुर्बान कर दूंगी अपनी जिंदगी सारी।
Happy Birthday My Boyfriend
जब से तुम दूर गए हो
सूने है मेरे दिल के द्वार,
तुम्हारी याद में दिल में
उमड़ रहा है बहुत सारा प्यार,
आ जाओ बॉयफ्रेंड जी
बरसा दो अपने इश्क की धार।
A Very Happy Birthday to You
यह दिन हमेशा के लिए मेरा खास और प्रिय है और रहेगा क्योंकि मेरे जीवन का प्यार इसी दिन पैदा हुआ था। Very romantic birthday my bf
मुझसे अब सहन नहीं होती यह दूरी,
पता नहीं क्या है यह मजबूरी,
जन्मदिन पर आ जाओ और और
कर दो मेरी यह विश पूरी।
Happy Birthday My Sweetheart
आज की इस फेक दुनिया में
तुम अकेले हो जिसने
समझा सच्चे प्यार को,
कभी नहीं खोना चाहूंगी मैं
ऐसे परम मित्र यार को।
Happy Birthday to you !!
तुम्हारे चेहरे की स्माइल हमेशा मेरे दिल में एक प्यार की किरण जगाती है। तुम मेरे लिए वो हो जिसे मैं कभी नहीं खोना चाहती. जन्मदिन मुबारक हो!!!
मेरे दिल में तुम्हारे लिए प्यार की लौ हमेशा के लिए है और यह हमेशा तुम्हारे प्यार के लिए ऐसे ही रहेगी। Happy birthday to my cute bf.
भगवान ने बड़ी फुर्सत से तुझे संवारा है,
तू खुद नहीं जानता कि तू कितना प्यारा है।
Happy Birthday My Love My BF
चेहरे पर सदा एक तेज सजता रहे,
हर परिस्थिति में तू मुस्कुराता रहे,
दुआ है मेरी भगवान से तू अपने
आप को दुनिया से आगे बढ़ाता रहे।
Happy Birthday to You My Love.
यह भी पढ़ें: Thanks Message for Birthday Wishes in Hindi
मैं फ़िदा हो जाती हूं सदा
तेरी प्यारी सी एक मुस्कान पर
तू रहता है हमेशा मेरी जान पर।
Happy Birthday My Baby
Birthday quotes for boyfriend in hindi
कोई भी इंसान हमेशा प्यार देकर प्यार पाता है। Happy Birthday Quote for you my boyfriend.
प्रेम करने की कोई बाधा नहीं होती और ना ही उम्र। यह वो एहसास है जो किसी भी इंसान को किसी भी वक्त हो सकता है। Happy Birthday
जब हम प्यार में होते हैं तो हम सबसे ज्यादा जीवित होते हैं। Happy Birthday to You.
प्रेम (love) एक आत्मा है जो दो शरीरों में निवास करती है.
जब इंसान खुद से प्यार करना शुरू कर देता है तो सफलता आनी शुरू हो जाती है। हैप्पी बर्थडे!!!
आप प्यार में पड़ने के लिए गुरुत्वाकर्षण को दोष नहीं दे सकते। Happy Birthday My BF.
आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करते, जिसके साथ आप रह सकते हैं बल्कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिसके बिना आप नहीं रह सकते। Happy Birthday My Sweetheart.
सच्ची प्रेम कहानियां कभी खत्म नहीं होती। Happy Birthday My True Love.
Heart touching birthday wishes for boyfriend in hindi
मेरी दुनिया को खुशी से ऊर्जावान बनाने वाले इंसान यानि तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम हमेशा मुस्कुराते रहो, आगे बढ़ते रहो। हैप्पी बर्थडे
मेरी लाइफ में तुम्हारा होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। तुम हर वक्त मुझे खुशी और तरोताजा महसूस कराते हो। हैप्पी बर्थडे!!!
तुम्हारे बर्थडे पर मैं भगवान से यह दुआ करती हूं कि तुम वह सब कुछ हासिल करो जिसे तुम चाहते हो। लाइफ में जहां भी जाएं, तुम्हें सफलता मिले। Happy Birthday to You My Love.
तुम्हारे जीवन का एक और साल हो गया है और तुम पहले से ज्यादा आकर्षक और kind बन गए हो। happy birthday my cute bf.
तुम्हारे बिना मेरी life अधूरी है। तुम मेरे सब कुछ हो। मैं लाख कोशिश करने के बाद भी तुमसे अलग नहीं हो पाऊंगी जानू। मेरी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं स्वीकार करो।
जिस प्रकार राम और सीता का प्यार अखंड था, ऐसे ही हमारा प्यार अखंड रहे। यही मेरी तुम्हारे जन्मदिन पर रब से दरख्वास्त है। Happy Birthday to my BF.
मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं और तुम्हारे हर दिन कोई स्पेशल बनाती हूं लेकिन आज का दिन बहुत ही ज्यादा एक्स्ट्रा स्पेशल है क्योंकि आज तुम्हारा बर्थडे है। हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी के देवता!!!
Also Check: बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी
खुशियां मिले तेनु
या मेरी रब सु दुआ है,
यह दिल बड़ा क**** है
तुमसे जाकर ही प्यार हुआ है।
Happy Birthday My Love
तुम्हारी याद नहीं आए
ऐसा नहीं है कोई दिन,
कल्पना ही नहीं कर सकती
कि मैं कैसे जिऊंगी तुम्हारे बिन।
Happy Wala Birthday
Happy Birthday My Boyfriend, मैं मेरी लाइफ हमेशा तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं। I love you so much my darling.
जब से तुम्हारा मेरी लाइफ में आगमन हुआ है, मेरी लाइफ और ज्यादा खूबसूरत और खुशियों भरी हो गई है। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और जन्म दिवस की हार्दिक बधाई।
नशा है तेरी हर बात का
प्यार है तेरी बरसात का,
जन्मदिन का अवसर आया है
वक्त है तुमसे मुलाकात का.
Happy Birthday My BF
तू है मेरे दिल की आवाज
आती है हर वक्त तेरी याद,
तुम सदा सफल रहो
यही है मेरी रब से फरियाद।
Happy Birthday My Sweetheart
मत रूठो मुझसे
मेरा क्या है कसूर,
सहन नहीं होती यह बात
कि तुम कैसे हो मुझसे इतना दूर,
आ जाओ मेरी बांओ में
मत करो मुझे मजबूर।।
Happy Birthday to You
हम अपने खुद की तलाश में कहीं गुम थे,
पर तुमने हमें जगाया, मेरे इश्क सिर्फ तुम थे।
जन्मदिन मुबारक हो !!
मैंने दिल से तुम्हें अपना बनाया
ना कि जुबान से,
सफल होवेगे तुम
अगर ठान लिया अरमान से।
Happy Birthday !!
मेहनत करो इतनी कि भगवान तुम्हें दे हर ऊंचाई,
मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
Happy Birthday My Boyfriend
भगवान से दुआ है कि हम सदा एक साथ बने रहेंगे, क्यों न हजारों मुश्किलें आ जाए लेकिन बहादुरी से इनका सामना करेंगे। हैप्पी बर्थडे!!!
मैं ज्यादा नहीं हूं फनी
पर तुम्हारे लिए हूं हनी,
राजस्थानी में कहें तो मैं ही हूं तुम्हारी बन्नी।
Happy Birthday My BF
जिंदगी में चाहे करोड़ों मुश्किलें आ जाए
पर बहादुरी से करना सामना,
मैं देती हूं तुम्हें दिल से
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना।
चाँद तारों भरी ये हसीन रात है
आज दिल में मेरे बस यही बात है,
चाँद तारों-सी बिखरी मोहब्बत यहाँ,
आज कह दो मोहब्बत की बरसात है।
Happy Birthday to My Prince.
हर बार हम पर मत लगाओ
मोहब्बत का इल्जाम,
हम लेते हैं पूरा दिन आपका नाम,
कभी तो किया करो हमारा काम।
Happy Birthday My Boyfriend
आपकी जिंदगी का प्यार यानि बॉयफ्रेंड आपके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होता है। आप उसके साथ अपनी प्यारी से प्यारी चीज को भी शेयर करते है। उसके साथ बिताया गया हर पल बहुत सुहाना होता है। इस आर्टिकल में दिए boyfriend birthday wishes in hindi से आप इश्क का इजहार करते हैं कि आपका बॉयफ्रेंड को आपके लिए मोहब्बत से कायल होने में देर नहीं लगेगी।
Boyfriend को birthday wish कैसे करें?
Boyfriend को happy birthday wish करने के लिए आप इन बधाई संदेश, शायरी, कोट्स को भेजें और उससे अपने प्रेम का इजहार करें।
बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश करने का तरीका क्या है?
बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उसे बर्थडे का कुछ गिफ्ट दें और उसके साथ कुछ समय बिताएं।