भारत एक लोकतंत्र देश है। यहाँ किसी न किसी राज्य या क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया चलती रहती है। इन चुनावों में खड़े प्रत्याशी जब चुनाव जीतते है तो आप इन wishes for winning election in hindi, election success message के द्वारा नेताओं को चुनाव जीतने की बधाई दे सकते है।
किसी भी क्षेत्र की जनता इलेक्शन जीते गए अपने कैंडिडेट्स को चुनाव जीतने पर आभार शायरी शुभकामना आसानी से दें, इसके लिए हमने ये election congratulations message in hindi, best wishes for election candidates in hindi शेयर किये है।
इनके द्वारा आप विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा, गांव, पंचायत और यूनिवर्सिटी कॉलेज के किसी भी प्रतिनिधि को चुनाव मुबारकबाद दे सकते है। उम्मीद है कि आपको ये हिंदी में चुनाव जीतने के लिए बधाई संदेश पसंद आएंगे।
Contents
चुनाव जीतने पर बधाई सन्देश
हमें पूरा भरोसा है कि आप अपने कर्तव्य और अधिकारों का जनहित में उपयोग कर क्षेत्र के लिए भलाई के काम करेंगे और सही तरीकों से अपनी हर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे आपको चुनाव जीतने की बधाई हो। 💐🎊💐
हर जाति, धर्म और क्षेत्र के विकास के लिए किया गया आपका संघर्ष आपके लिए रंग लेकर आया। आपको चुनाव जीतने की बधाई हो। 💐🎊🌟
मत भूलना किसानों के संघर्षों को
करना हर किसी की समस्या का समाधान,
इस बार ही नहीं
हर बार चुनाव जीतेंगे आप
जनता को मत कर देना अनजान।
मेरे प्रिय मित्र को फलाना क्षेत्र से चुनाव जीतने की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि आप क्षेत्र की जनता के लिए लगातार अच्छा काम करते रहेंगे।
अपने कठिन परिश्रम और मेहनत से आपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीता है। आपको चुनाव जीतने की दिल से बहुत-बहुत बधाइयां और मुबारकबाद।
हर दिल की धड़कन और युवा नेता को फलाना लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं। आप क्षेत्र के विकास के लिए लगातार लोकसभा में अच्छा काम करते रहें, यही मेरी भगवान से दुआ है।
हिंदी में चुनाव जीतने के लिए बधाई संदेश
एबीसीडी एक्सवाईजेड महाविद्यालय फलाना क्षेत्र के नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष श्री फलाना जी को चुनाव जीतने की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं। आपका महाविद्यालय के लिए अच्छा काम करेंगे, यही आशा है।
छात्र हितों के लिए कॉलेज प्रशासन से हर वक्त लड़ने के लिए तैयार मेरे भाई और नवनिर्वाचित कॉलेज अध्यक्ष … को कॉलेज चुनाव जीतने की बहुत-बहुत मुबारकबाद। आप ऐसे ही हमारा साथ देते रहें, हम अपने कॉलेज को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचा देंगे।
श्री फलानाजी को विधानसभा चुनाव जीतने की हार्दिक बधाई देता हूं। विधायक जी से मेरी शुभकामनाएं हैं कि वो क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।
यह भी देखें: Best Political Status in Hindi
क्षेत्र की जनता ने आप पर विश्वास जताया। आप इस जीत को लोगों का प्यार और आशीर्वाद समझें और क्षेत्र की प्रगति को दिन दुगना रात चौगुना की गति से बढ़ाएं।
चुनाव जीतने की शुभकामनाएं
हर दिल के करीब और हमारे भाई फलाना के क्षेत्र से … का चुनाव जीतने पर ढेर सारी बधाई। मैं आपके लिए उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करता हूं।
विधानसभा का चुनाव जीतने वाले सभी युवाओं और नेताओं को जीत की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
क्षेत्र की जनता का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने पुन: क्षेत्र के लिए विकास और सुशासन को सुना। क्षेत्र के हर एक वोटर वोटर और कार्यकर्ताओं को बधाई जिनके अथक परिश्रम के बिना यह जीत संभव नहीं थी।
आप ना सिर्फ एक अच्छे नेता है बल्कि समाज के हर तबके का सम्मान करने वाले तथा हर जन जन को एक साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है जिसे क्षेत्र की जनता ने चुना है। आपको चुनाव जीतने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! 💐💐
बहुत लंबे समय बाद हमारी सीट से xyz पार्टी ने जीत दर्ज की है। उम्मीद है कि अब क्षेत्र में भ्रष्टाचार का अंत हो कर विकास की शुरुआत होगी। आपको चुनाव जीतने की दिल से ढेर सारी शुभकामनाएं! 💐💐💐
हमारे abcd को लोकसभा का चुनाव जीतने पर बहुत-बहुत मुबारकबाद और शुभकामनाएं। आशा करते हैं कि आप क्षेत्र में विकास को नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे और पूरे देश में नाम रोशन करेंगे।
बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव जीतने वाले नेता जी को ढेर सारी शुभकामनाएं। उम्मीद है कि बाकी पार्टियों और नेताओं की तरह आपकी पार्टी इस बात से नहीं मुकरेगी और युवाओं को नौकरी देगी।
समाज के गौरव और फलाने पार्टी के युवा नेता फलानाजी को चुनाव जीतने की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं। आप क्षेत्र के लिए यूं ही अच्छे काम करते रहें, आपको मेरी तरफ से साधुवाद।
श्री फलाना जी को विकास की राह पर चलकर चुनाव जीतने की शुभकामनाएं। यह उन सभी लोगों के लिए करारा जवाब है जो सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर ‘सबका साथ सबका विकास’ के समर्थन में फलानाजी को चुनाव जीता कर भारी समर्थन दिया है। इस ऐतिहासिक समर्थन के लिए फलाना जी के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद।
चुनाव जीत की शायरी
जीतने की जंग थी अपनी
कहीं नहीं था हार का नाम,
क्षेत्र की सारी जनता को
नेताजी की तरफ से सलाम।
पूरे क्षेत्र में खुशियों की लहर छाई है,
नेता जी को चुनाव जीतने पर बहुत-बहुत बधाई है।
हर क्षेत्र में हो आप जैसा लीडर,
जो जनता की सेवा करें होकर निडर।
आपको चुनाव जीतने की ढेर सारी मुबारकबाद!!!
सिर्फ चर्चा में नहीं रहते
काम भी करते हैं अच्छा,
हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेगी
मुस्करायेगा हर जवान, बुजुर्ग और बच्चा।
जनता की सेवा करने में
कभी ना खाएं कोई भाव,
बधाई देते हैं हम आपको
आप जीत गए हैं यह चुनाव।
विकास से भर दें आप पूरे क्षेत्र की डायरी,
यही है मेरी आपके लिए election winning shayari.
जनता की आवाज को ऊंची रखें ऊंची रखें सदा,
खुशी की लहर छाई है क्षेत्र में
आप बढ़ाएं हर किसान का धंधा।
जनता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है,
आप लोगों ने साथ दिया मेरा
यह मेरा सबसे अच्छा कर्म है।
आप लोगों की सेवा के लिए
सदा करता रहूंगा संघर्ष,
यूं ही बनाए रखना सर पर हाथ
हर घर में होगी खुशियां और हर्ष।
ALSO CHECK: चुनावी नारे हिन्दी में
सदा अच्छाई और सच्चाई का साथ देना
मत जाना भ्रष्टाचारियों के साथ,
चुनाव आते जाते रहेंगे पर
मत बेच देना अपना ईमान किसी बेईमान के हाथ।
Congratulations message for winning election in hindi
हमारे नेताजी को चुनाव जीतने की हार्दिक बधाई और शुभकामना। पूरे क्षेत्र की जनता ने आप पर विश्वास जताया और उम्मीद है कि आप इस विश्वास पर खरे उतरेंगे।
फलानाजी चुनाव जीतने की हार्दिक बधाई। आशा करते हैं कि आप काम करके दिखाने की राजनीति करेंगे, ना कि सिर्फ बोलने की।
हमारे नेता जी को शिक्षा मंत्री बनाने पर बनाने पर प्रदेश की सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके लिए बहुत खुश हैं और शुभकामनाएं देते हैं।
आप मिनिस्टर के पद पर रहते हुए न सिर्फ अपने क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश में विकास की लहर लाएंगे और किसानों के हर सपने को साकार करेंगे। आपको minister बनने पर बहुत-बहुत बधाई।
congratulations for election victory quotes whatsapp status
हमारे नेता जी ने विजय पताका फहराई है,
उनको हमारी तरफ से चुनाव जीतने की ढेर सारी बधाई है।
आदरणीय फलानाजी को चुनाव जीतने पर मेरे और मेरे क्षेत्र वासियों की तरफ से हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से आपके सफल कार्यकाल की प्रार्थना करता हूं।
जन हितैषी सोच और विकास कार्यों के बल पर श्री फलाना जी को जनता का विश्वास जीतने यानि चुनाव जीतने पर हमारी तरफ से बहुत-बहुत मुबारकबाद।
विधायक जी पर पूरा भरोसा जताने के लिए क्षेत्र की महान जनता का आभार और विधायक जी को … विधानसभा क्षेत्र से दोबारा चुने जाने पर मुबारकबाद।
आप ना करें धोखा
क्षेत्र की जनता ने किया है विश्वास,
इलेक्शन विनिंग की मुबारक हो आपको
आप पर टिकी है जनता की आस।
चुनाव जीतना मुश्किल है लेकिन उससे भी मुश्किल है अपने कर्तव्यों का पालन करना। मैं आशा करता हूं कि चुनाव जीतने वाले सभी नेतागण अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करेंगे।