Diwali 2024 Wishes Message for Parents: इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं रोशनी के त्योहार दीपावली पर अपने मम्मी पापा को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए यानि happy diwali mummy papa कहने के लिए शानदार बधाई शायरी, विशेज, और संदेश। happy diwali wishes for mother and father in hindi
रोशनी का पर्व दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसे भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कई हिस्सों में मनाया जाता है।
अगर आप घर से दूर रहते हैं या किसी वजह से दिवाली पर घर नहीं आ पा रहे हैं तो आपको अपने मां-बाप को दीपावली की बधाइयां देना जरूर पसंद होगा। यह पोस्ट में आपको शानदार दिवाली विशेज मिलेगी जिनसे आप अपने मम्मी पापा को दिवाली शुभकामना दे सकते है।
Best Diwali 2024 Wishes for Parents in Hindi

छोड़ के अपने सपने जो पूरे करें बच्चों के सपने,
उनसे बढ़कर कोई नहीं इस दुनिया में अपने।
हैप्पी दीपावली प्रिय पेरेंट्स!!!
****
इनके अनुभव सीखा देते है हमें हर बात
चाहे वो हो रामायण या भगवद्गीता,
भगवान से भी बढ़कर है मेरे लिए मेरे माता-पिता।
मेरे प्यार माता-पिता को दिवाली की मुबारकबाद
Happy Diwali Wishes for Mother in Hindi
मां, आप इस दुनिया की सबसे प्यारी इंसान हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
****
अगर मां तुम ना होती तो ना आसमां होता, ना जमीं होती. Happy Diwali Maa!!
****

मेरे लिए मां से बढ़कर कोई चीज नहीं है। प्यारी मां को दीपावली की हार्दिक बधाई.
****
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आंखें भीग जाती है।
Love you and happy diwali 2024
****
वो जमीं मेरी, वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है।
क्यों मैं जाऊं उसे कही छोड़ के,
माँ के कदमों में सारा जहान हैं।
Wishing you a very nice diwali mom
यह भी देखें: Happy Diwali 2024 Wishes for Sister
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे आसमां कहते हैं,
जिसके प्यार का कभी अंत नहीं, उसे मां कहते हैं.
Maaa ko diwali ki shubhkamnaye
****
दुनिया का हर इंसान बदल सकता है लेकिन मां कभी नहीं बदल सकती। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई हो मां तुम्हें।
****
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती लेकिन मां बिन बोले भी सब कुछ समझ जाती है। दुनिया की हर मां को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…
बच्चों की जिंदगी में मां से बढ़कर कोई इंसान नहीं है।
सदा खुश रहे हो मां,
इससे बड़ा मेरा कोई अरमान नहीं।।
****
दीपक दिवाली की रोशनी है लेकिन मेरी मां मेरी जिंदगी की रोशनी है। हैप्पी दीपावली मम्मा
Diwali Wishes for Father in Hindi
मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
Happy Diwali Papa

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”, भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी। Love you and happy deepawali papaji
****
मेरे पापा मेरे सबसे बड़े भगवान है,
सदा खुश रहे वो,
बस यही मेरे अरमान है।
Happy Diwali 2024
****
पापा के पैसे थे तो सब कुछ अपना था लेकिन आज पैसा आए लेकिन वो अपनापन नहीं है। मेरे प्यारे पापा को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
****
दीप दिवाली के जलते रहें,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
हैप्पी दिवाली पापा, आप खुशियों के
दीप सदा जलाते रहे रहे।
यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Wishes for Brother
रोशनी का पर्व दिवाली आया है,
अपने संग खुशियां लाया है,
शुभकामना हो पापा आपको दिवाली की,
आपकी वजह से यह त्यौहार मेरे लिए आया है।।
Wishing you a very happy Diwali Papa
****
छोड़कर अपने सपनों को अधूरा,
पापा कर रहे हैं मेरे सपनों को पूरा।
हैप्पी दिवाली पापाजी
****
मैंने अपनी जिंदगी के थोड़े से अनुभव से यह बात जान ली है कि इस दुनिया में पिताजी का कन्धा सबसे मजबूत होता है जो हर बच्चों के हर भार को झेल लेता है। दिवाली की बहुत-बहुत बधाई हो पिताजी!
Diwali Dishes for Mom and Dad (Diwali Quotes for Parents in Hindi)
कम पड़ जाते हैं रिश्तो के नाम,
जब आए मां-बाप के नाम।
Happy Diwali Mummy Papa

कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है, ये क्या कम है।
जो थोड़ी-सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
Happy Diwali to Both of you

I am so thankful that God made you my mom and dad. Happy Diwali Mom and Dad.
****
इस दिवाली भगवान से मेरी सिर्फ यही दुआ है कि वो मेरे मां-बाप को हमेशा खुश व अच्छे स्वास्थ्य के साथ रखें।
****
Thanks, Mom and Dad, for loving me and supporting me. I am such a lucky child to have wonderful parents like you. I wish you a Happy Diwali…
****
लोरी सुनकर मुझे सुलाया,
कंधे पर बिठाकर मुझे संसार बताया,
बड़ा खुशनसीब हूँ मैं जो
दुनिया के सबसे अच्छे मम्मी-पापा को पाया।
A very happy diwali to my parents! 💐💐
हमारी वेबसाइट की तरफ से आप सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। हम देवी लक्ष्मी से दुआ करते हैं कि वो सदा आप पर मेहरबान रहे, आप हमेशा खुश और मुस्कुराते रहें रहें। अगर आपको यह लेख diwali wishes for parents पसंद आया है तो शेयर जरूर करें।