Happy diwali wishes for sister in hindi– दीपावली भारत में मनाया जाने वाला वाला एक स्पेशल त्यौहार है। रोशनी के इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं। इस लेख में हमने diwali wishes for sister उपलब्ध कराई है जिनसे आप अपनी प्यारी बहना को दिवाली 2023 की बधाई दे सकते है।
त्यौहारों की धरती भारत में हर दिन कोई न कोई त्यौहार होता है लेकिन उन सभी त्योहारों में दिपावली का एक विशेष स्थान है। दीपावली न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है। ऐसे में आप अपनी बहनों को happy diwali didi के मैसेज भेजकर उनके त्योहार को स्पेशल बना सकते है।
इस अवसर पर एक दूसरे को दिवाली विशेज भेजना व शुभकामना देना अच्छा माना जाता है और कहा जाता है कि इससे आशीर्वाद मिलता है। वैसे भी बहन-बेटियों को लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है तो इससे अच्छी बात कोई नहीं हो सकती है।
Diwali Wishes for Sister in Hindi
रिश्तों में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
बधाई हो तुम्हें दिवाली की,
सबसे निराला रिश्ता है हमारा।।
****
वो प्यारी है, वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।
Happy Diwali to You.
छोटी बहन के लिए दिवाली विशेज
मेरी प्यारी छोटी बहना,
तुम यूं ही सदा खुश रहना।
बधाई हो तो दिवाली की,
यही मेरी दीपावली 2023 की शुभकामना।।
****
मंजिल मिल गई लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब थी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था।
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
दिवाली मनाने के बहाने तू मिलने आजा।।
****
बचपन की वो बातें,
खट्टी-मीठी सी शरारतें।
बहुत याद आती है बहना,
दिवाली मनाने तू आजा बहना।।
****
मेरी प्यारी बहना को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। Happy diwali and love you my lovely sis.
यह भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes for Brother
अगर बहन न होती तो जीवन मेरा अधूरा होता।
बहन ही है वो जिससे बचपन का हर अरमान पूरा होता।।
Happy Diwali my dear Bahanaa!!
****
हर भाई को भगवान ने बहन इसलिए दी है ताकि वो शरारत कर सकें। सभी बहनों को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक बधाई
Happy Deepavali Bahan Wishes Shayari
जान से बढ़कर है मुझको
यह मुस्कान तेरी है।
शुक्र है भगवान का,
तू बहन मेरी है।।
Happy Diwali 2023
****
तुझसे लाख तकरार होती है पर
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।
त्यौहार कोई भी हो, सबसे पहले तुम्हारा इंतजार होता है।।
Wishing you a very special Diwali my divine sister
****
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक-हज़ारों में मेरी बहना हैं।
बधाई हो तुम्हें दिवाली की,
तू तो मेरी जिंदगी का गहना हैं।।
भाई को मां जैसा प्यार करने वाली प्यारी बहना को दिवाली की हार्दिक बधाई।
****
सुन लो बहना,
कह रहा है तुम्हारा भाई,
शानदार हो तुम्हारी दिवाली,
यही है दिवाली की बधाई।
****
दीया हो तुम दीपावली का,
सदा यूं ही जलते रहना,
खुश रहकर जिंदगी में,
सदा यूं ही चलते रहना।
Happy Diwali my lovely sis
Happy Diwali Wishes for Sister in Hindi
मेरी जिंदगी के वो पल जो मैंने अपनी बहना के साथ गुजारे, मेरी लाइफ के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है। हैप्पी दिवाली माय बहन
****
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है।
Happy Diwali Bahan.
****
सच हो तुम्हारे हर वो सपने जो तुमने देखे हैं,
हर दिवाली की तरह यह दिवाली भी बेहतरीन रहे मेरी प्यारी बहना।
भले ही मैं जमाने भर के रिश्ते निभा ना पाऊं लेकिन मेरी प्यारी बहन का रिश्ता मैं जीवन भर निभाऊंगा।
हैप्पी दिवाली बहना
Happy Diwali Didi Wishes Message
फूल की खुशबू की तरह है मेरी बहना जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
आते ही घर में नए रंग और पूरे परिवार के दिल को खुशियों से भर जाती है।
Happy Deepawali My Didi
****
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई हो मेरी बहना,
तुम यूं ही सदा खुश रहना।
****
मन नहीं लगता है शरारतों में क्योंकि अब तुम नहीं हो पास,
कितनी अच्छी होती दिवाली अगर तुम यहां होती काश।
Happy Diwali Didi
****
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं कि रूला के जो मना ले, वो भाई और रूला कर जो खुद रो पड़े, वो बहन। wishing you happy diwali both brother & sister
****
कितना अच्छा लगता है जब तू पास होती है,
भाई के लिए हर बहन खास होती है।
भले ही तू दूर है लेकिन मन में तो हमेशा मेरे पास होती है।
हैप्पी दिवाली माय लवली सिस्टर!!!
****
तेरे जीवन में सदा बनी रहे खुशियां प्यारी बहना,
दिवाली की बहुत-बहुत हो बधाईयां प्यारी बहना।
****
तेरे जीवन कभी ना आये कोई अँधेरा,
सदा बना रहे खुशियों का सवेरा,
तुम्हें दिवाली की बधाई दे रहा है भाई तेरा।
Diwali Quotes for Sister in Hindi
लोग कहते हैं कि प्यार एक धोखा है लेकिन बहन का भाई के प्रति प्यार दर्शाने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं होती।
****
ओ मेरी प्यारी बहना इस दिवाली
लक्ष्मी बने तुम पर इतनी मेहरबान,
सारी उम्र खुश रहो और
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
****
जब था मैं छोटा तो तू करती थी
मां के साथ मेरी परवरिश।
आज तेरा भाई दिल से करता है
तुझे दिवाली की विश।
****
देख के तेरी मासूमियत अक्सर मैं पिघल जाया करता था,
शुभकामना हो तुम्हें दिवाली की बहना,
बचपन में तो मैं दिवाली की मिठाई अकेला निगल जाया करता था।
Happy Diwali to you sis
****
बहनें होती है भगवान का उपहार,
बहन से ही मिलता है सच्चा स्नेह और प्यार,
मेरी प्यारी बहन को मुबारक हो
दिवाली २०२३ का यह खूबसूरत त्यौहार।
Diwali Messages for Sister in English
Happy Diwali my gorgeous and lovely sister!!!
****
May the happiness and energy of Diwali go beyond the festivities and always add more brightness and sparkles to each and every day of your life.
Happy Diwali my sister!!!!
****
May Goddess Laxmi bring wealth and prosperity to you. I wish you a very happy Diwali, my sweet sister!!!!
****
Dear Sister, to celebrate the Festival of light And I am wishing you long lasting joy Endless happiness, Good health and prosperity. Happy Diwali 2023 My Sister
हमारी तरफ से आपकी बहन को दिवाली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं। आप हँसते-खेलते और मुस्कराते रहें और हमेशा खुश रहें, यही हमारी प्रकाश पर्व पर देवी लक्ष्मी से दुआ है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो शेयर करना न भूलें।