Diwali Wishes for Brother | Happy Diwali Bhai in Hindi

Happy Diwali 2023 Wishes for Brother: दीपावली भारतवर्ष में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है। इस अवसर पर सभी बहनें अपने प्यारे भाइयों को शुभ दीपावली विशेज शायरी भेजती है। diwali wishes for brother in hindi

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे प्यारे रिश्ता में से एक है। दीपावली के मौके पर हर भाई या बहन अपने बड़े या छोटे भाई को दीपावली की बधाई देने के लिए तत्पर रहता है और happy diwali bhaiya के मैसेज भेजता है।

इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यारे भाई को दिवाली शायरी, कोट्स, मैसेजेस, एसएमएस हिंदी में देने के लिए हैप्पी दिवाली भाई विशेज जो आपको बेहद अच्छी लगने वाली है। आप इन्हें अपने भैया के साथ दीपावली के खास अवसर पर जरूर शेयर करें।

Best Diwali 2023 Quotes, Messages for Brother

diwali wishes to brother in hindi

मेरे प्यारे भाई को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

****

अगर तुम जैसा भाई हो तो दीपावली क्या, हर त्योहार की खुशियां हजार गुना ज्यादा हो जाती है. Happy Diwali my dear bro 💐💐

****

तेरी शैतानियां मुझे बड़ा सताती है,
खुशनसीब होती है वो बहनें जो तेरे जैसा प्यारा भाई पाती है।
दिवाली की मुबारक हो मेरे छोटे भाई!!!

Happy Diwali Wishes for Brother in Hindi

अगर मैं लक्ष्मण हूँ तो तू मेरा राम है,
तेरे साथ के बिना अधूरा मेरा हर काम है।
हैप्पी दिवाली वीरे!

****

कहने को तो दुनिया में करोड़ों लोग हैं लेकिन मेरे भाई की तुलना किसी से नहीं हो सकती। Happy diwali bhaiya

Diwali Wishes for big Brother in hindi

happy diwali wishes for big brother

कभी-कभी हम बड़े भाई का होना किसी हीरो से कम नहीं लगता। wishing you a happy diwali big brother

****

अगर साथ हो बड़ा भाई तो बड़ी नहीं होती कोई मुश्किल,
बधाई हो तुम्हें दिवाली प्यारे भाई,
बहुत बड़ा है तुम्हारा दिल।
happy diwali bhaiya

यह भी पढ़ें: Diwali wishes for sister in hindi

मम्मी-पापा के बाद मेरा बड़ा भाई मेरा सबसे बड़ा हमसफ़र है है। उस बड़े भाई को दिल से दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

****

diwali wishes for brother in hindi

हर मुश्किल को आसान बना दे
ऐसा है मेरा भाई,
खुश रहो तुम हर पल,
है तुम्हें दीपावली की हार्दिक बधाई।
Happy diwali dear bhaiya

Diwali Wishes for little brother

ओ मेरे प्यारे छोटे भाई, तुम्हें हो दीपावली की बधाई।

****

ऐसा हो नहीं सकता कि दिवाली आये और मैं अपने छोटे भाई को भूल जाऊं। Happy Diwali 2023 My Little Brother My Jaan.

****

diwali wish shayari to brother

हर दिन हर पल खुश रखे तुम्हें भगवान।
शुभकामना है दिवाली की,
लक्ष्मीजी पूरा करे तुम्हारा हर अरमान।

****

बचपन की मस्तियां कौन भूल सकता है भाई,
कूद पड़ते थे, भले ही हो आगे कुआं पीछे खाई,
शुभकामनाएं हो तुम्हें,
रोशनी का पर्व दिवाली आई।

यह भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes for Parents in Hindi

तेरी हंसी और मस्ती से घर में रौनक छाई रहती है,
उम्र तो बढ़ रही है तेरी पर शैतानी नहीं हो रही है कम,
दुआ करती हूँ माँ लक्ष्मी से
तेरे जीवन में कभी ना आये कोई गम।
Happy Diwali Dear Brother.

Happy Diwali Wishes to Brother from Sister

diwali wishes for bhaiya

ओ मेरे प्यारे भैया,
दिवाली शुभकामना दे रही है तुम्हें बहना,
लक्ष्मी जी से दुआ है मेरी,
सदा तुम खुश रहना।
Happy Deepawali

****

प्रिय भाई, आप वो हैं जिन्होंने अपने अद्भुत उपहारों और अपने प्यार के साथ मेरे लिए हर दिवाली को यादगार बनाया। मेरे भाई को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!!!

****

happy diwali bhaiya

मेरी दिवाली बहुत खूबसूरत है क्योंकि पटाखे फोड़ने, फुलझड़ियां जलाने और मिठाई खाने के लिए मेरे साथ मेरा भाई है। Happy Diwali Dear Brother

****

भगवान तुम्हें वो सब कुछ दे दे जो तुम चाहते हो और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे. हैप्पी दिवाली भैया।

****

See Also: Diwali Wishes for Teacher in Hindi

दिवाली के इस शुभ अवसर पर मैं आपको ढेर सारी खुशियाँ, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूँ। Happy Deepawali Dear Bro.

****

खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से में
भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता।
Happy Diwali Bhaiya.

Happy Diwali Bhai

happy diwali bhai

मेरे प्यारे भाई को दीपावली की शानदार शुभकामनाएं,
तुम्हारे लिए यह दीपावली खुशियों की बौछार लाएं।
Happy diwali 2023 bhai

****

बहुत शानदार अपना यह रिश्ता है जिस पर सिर्फ खुशियों का पहरा है,
बुरी नजर न लगे इस रिश्ते को क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है।
Wishing you a very happy diwali bhaiya.

****

मम्मी पापा के जैसे प्यार करने वाले मेरे प्यारे भाई को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

****

भैया की डांट कभी प्रवचन नहीं होती है। वो हमेशा कुछ नया सिखाते है। दुनिया के सभी भाइयों को दीपावली की मंगलकामनाएं।

****

रब से दरख्वास्त है मेरी कि जन्मों जन्म तक हमारा रिश्ता बना रहें,
शुभकामनाएं है तुम्हें दीपावली की,
हम यूं ही हंसते-खेलते खिलखिलाते रहें।
Happy Diwali Dear Bhai

इस दीपावली शुभकामना संदेश भाई के लिए लेख में से आपको जो भी शायरी या Quotes अच्छा लगा है, उसे अपने भाई के साथ दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए जरूर शेयर करें। हमारी तरफ से आप सभी पाठकों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।