Diwali wishes for girlfriend in hindi– दीपावली के त्यौहार के दौरान हर प्रेम का पंछी अपनी प्रेमिका को दीपावली की शुभकामना देने के लिए diwali wishes for gf in hindi ढूंढता है और अपनी गर्लफ्रेंड/प्रेमिका को दिवाली की शुभकामना संदेश भेजता है।
दीपावली पूरे भारत के लिए एक खास आकर्षण का दिन है। इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है और यह भैया दूज तक चलता है। ऐसे में इस खास अवसर पर आप अपनी प्रेमिका/गर्लफ्रेंड के लिए दिवाली 2023 की बधाई भेजना जरूर पसंद करेंगे।
Happy diwali wishes for girlfriend in hindi
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक कभी फीकी न पड़े। I love you and Happy Diwali
****
अगर मैं दीपावली को तुम्हारे साथ मनाऊं तो मेरी दीवाली और भी शानदार होगी। Happy diwali my jaan
Happy Diwali msg for gf in Hindi
यह दीपों का त्यौहार तुम्हारे लिए नई आशाओं और अवसरों को रोशन करें। देवी लक्ष्मी तुम्हें धन, स्वास्थ्य दें। हैप्पी दिवाली प्रिय
****
मैं दुआ करता हूं कि दीपावली के दीयों की तरह तुम्हारा जीवन हर दिन हर पल जगमगाते रहे। Love you jaan & happy diwali
gf ko diwali wish in hindi
मैं तेरा पटाखा
तू मेरी फुलझड़ी,
शुभकामना हो तुम्हें दिवाली की
सारी खुशियां तुम्हारे आगे खड़ी।
Happy Diwali my girlfriend
****
तू मेरी फुलझड़ी
मैं तेरा पटाखा,
आ जाओ प्रिय,
करते हैं दिवाली रोमांस का धमाका।
Wishing you a very warm diwali my love
जिंदगी में अगर कोई प्यार शब्द आएगा तो जुबान पर पहला नाम तेरा आएगा। हैप्पी दिवाली मेरी दिलरुबा!!!
Diwali Wishes for Girlfriend in Hindi
लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे
बना रहे अपना प्यार,
मुबारक हो प्रिय तुम्हें यह रोशनी का त्योहार।
Happy Diwali my girlfriend
****
क्या कर रही हो मेरी जान,
मुबारक हो दिवाली
पूरे हो तुम्हारे हर अरमान।
Happy diwali 2023 My GF
तेरे अहसास की बात ही कुछ अलग है,
तेरे साथ रहता हूँ तो ही मेरा जीवन सफल है।
दिवाली 2023 मुबारक हो!
न भूल पाऊं तुम्हें कभी
जब तक न रुक जाये मेरे दिल की धड़कन,
तेरे नाम ही है मेरा तन, मन और धन।
हैप्पी दिवाली मेरी जान!!
Diwali Quotes for girlfriend
मौसम ठंड का आ गया
आओ गर्मी फैलाते हैं,
आ गई दिवाली
प्यार के दीए जलाते हैं।
****
दीप दिवाली के जलेंगे तो प्यार के फूल बागों में खिलेंगे।
हैप्पी दिवाली मेरी जान…
****
तुम मेरी जिंदगी का वो फुल हो जिसे मैं कभी मुरझाया हुआ नहीं देख सकता। हैप्पी दिवाली मेरे दिल की धड़कन मेरी गर्लफ्रेंड!!!
Romantic Diwali Wishes for Girlfriend In Hindi
ओ मेरे प्यार के पंछी
क्या दूं तुम्हें नाम,
कभी ना भूल पाऊं तुम्हें
भले ही हो जाऊं गुमनाम।
Happy Diwali My GF
****
मुर्दों को जिंदा कर दे
ऐसा तेरा है रूप,
जा तू आए
हो जाए छाया से धूप।
Diwali Love Messages for Girlfriend in Hindi
जब तुम मेरे साथ होती हो तो हर दिन दिवाली के जैसा उज्जवल होता है। दुआ है हम सदा एक साथ रहे और भगवान का आशीर्वाद बना रहे। दिवाली के इस पावन अवसर पर मेरे प्यार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरे दिल की धड़कन को दीपावली की हार्दिक शुभकामना। Happy Diwali My GF
****
हर रोज मेरे चेहरे पर मुस्कान होती है क्योंकि तुम उसका कारण हो। मैं हर वक़्त तेरे बारे में ही सोचता हूँ। विश यू हैप्पी दीपावली!
Happy Diwali sms for girlfriend in Hindi
जब तुम साथ होती हो तो
मंजिल आसान बन जाती है,
सदा खुश रहो तुम,
तुम्हारे होने से मेरी दिवाली बन जाती है।
Happy Deepawali My Love
****
तुम हो मेरे दिल की धड़कन
तुम हो मेरी जान,
रहना तुम सदा खुश
हो जाएगा पूरा हर अरमान।
Happy Diwali My Girlfriend
Happy Diwali gf Hindi
जब आशिकी का नाम आएगा तो मेरे मन में तेरा चेहरा आएगा। हैप्पी दिवाली
****
तुम हो मेरा प्यार मेरा यार
कर रहा हो इजहार,
मनाओ खुशियों भरा दीपावली का त्यौहार।
*****
तुमने मुझे जीवन का सच्चा अर्थ सिखाया है। मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद। wish you happy diwali 2023 my gf
*****
दुनिया की सबसे अच्छी प्रेमिका को दीपावली की शुभकामनाएँ! मैं तुम्हें पाकर बहुत भाग्यशाली हूँ।
Diwali Status for gf in Hindi
जब मैं तुमसे पहली बार था मिला
देख कर तुम्हें मेरा दिल हिला,
लव यू मेरी जान, बना रहे
आजीवन प्यार का सिलसिला।
Wishing you a very special diwali
****
पल-पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे।
ना सोचना कि भूल जाएँगे आपको
ज़िंदगी भर चाहेंगे, ये वादा है आपसे।।
Happy Diwali My Loving Darling
Diwali wishes for gf in hindi
तुम मेरे लिए प्यार की परिभाषा हो,
क्या कहूं तुम्हें तुम तो खुशी की अभिलाषा हो।
Happy Diwali 2023 Dear GF
****
मैं तुम्हें चाहूं, तुम मुझे चाहो,
इस दिवाली पटाखों संग
रोमांस की धूम मचाओ।
Happy Diwali my GF
Sad Diwali Shayari to Girlfriend
तेरी चाल की हर अदा मुझे लूट लेती है,
क्या कहूं तुम्हें तारीफ में,
तू हर बार मुझसे रूठ लेती है।
Diwali Wishes to Girlfriend
तेरे मेरे प्यार को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाए, मेरे ऐसे प्यारे साथी को दीपावली की दुनिया भर की एक साथ बधाइयां. Happy Diwali my love and my girlfriend
Diwali wish to girlfriend in english
Dear lovely girlfriend, I wish you a happy Diwali with love.
Wishing you a happy and prosperous Diwali. Let this Diwali be a bright one for you with love and prosperity in your live.
हजारों आशिकों की भीड़ में से मुझे चुनने के लिए धन्यवाद मेरी जान, दीपावली की शुभकामनाएं हो तुम्हें.
Diwali Shayari for Girlfriend in Hindi
तू साथ नहीं होती है तो यह दिल हर वक़्त रोता है,
तू ही इस दिल की रौशनी है
यह सिर्फ तेरे साथ ही सोता है।
Happy diwali my love my life
****
हम सदा एक-दूसरे में डूबें रहे
इतनी हो हमारे प्यार की गहराई,
मेरी प्यारी गर्लफ्रेंड की दिवाली २०२३ की हार्दिक बधाई।
****
तुझे याद करता हूँ तो दिल को महसूस होता है सुकून,
तू ही है मेरा प्यार
तू ही है मेरा जीवन का जूनून।
दिवाली मुबारक हो तुम्हें 2023
****
मैं खो जाता हूँ
इतना जादू है तेरी नजर में,
दुआ है करता देवी लक्ष्मी में
कोई बाधा ना आये हमारे प्यार के सफर में।
Happy Diwali to you my GF
हमारी वेबसाइट की टीम की तरफ से आप सभी प्यार के पंछियों तथा आपके परिवार वालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
हम भगवान तथा देवी लक्ष्मी से दुआ करते हैं कि आपकी जिंदगी में सदा सुख, धन और स्वास्थ्य बना रहे। happy diwali to you all. इन दिवाली गर्लफ्रेंड विशेज को अपनी मोहब्बत (प्यार) के साथ जरूर शेयर करें और उसे स्पेशल फील कराएं।