Happy Diwali Wishes for Wife in Hindi (Love & Romantic)
किसी व्यक्ति की लाइफ में वाइफ का महत्व कितना होता है, इस बारे में बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में दिवाली के समय स्पेशल फील कराने तथा बधाई देने के लिए वाइफ को दिवाली विशेज भेजना हर किसी को पसंद होता है। Diwali wishes for wife in hindi.
दीपावली भारत में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्यौहार है और किसी भी व्यक्ति के जीवन में दीपावली हो या कोई अन्य त्यौहार हो, महिलाओं का अहम योगदान होता है।
आइए जानते हैं दिवाली 2022 पर आप अपनी पत्नी के लिए शानदार रोमांटिक दिवाली विशेज और love diwali msg for wife in hindi.
Happy Diwali Wishes for Wife in Hindi – पत्नी के लिए दिवाली शुभकामना संदेश
Diwali Wishes to Wife
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है।
दो पल भी नही रह सकता बिन तेरे,
मेरी हर धड़कन, हर दिवाली तेरी है।।
धड़कन मेरी तुमसे है,
प्यार मेरा तुमसे है।
कैसे बताये तुमको,
बिना तेरे यह दिवाली कैसे है।।
सब मिल गया तुम्हें पाकर,
हर गम मिट गया तुम्हें पाकर।
सवर गई है हमारी हर दिवाली,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।।
Happy Diwali Dear Wife
दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा है जब से तुम्हें, मन मेरा तुम्हारे दिल का
दिया बनना चाहता हैं।।
अपने प्यारे माता-पिता का घर छोड़कर मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई मेरी प्रिय पत्नी। हैप्पी दिवाली टू यू।
Diwali Quotes for Wife
जब तुम ना हो घर पर तो
रातें मेरी सूखी जाती है।
दिल की दिवाली है तू मेरे,
हर पल तेरी याद आती है।।
Happy Diwali 2022
लोगों की दिवाली पटाखों से होती है लेकिन मेरी दीवाली तुमसे होती है। happy deepavali my jaan
तुम ना होती तो पता नहीं कैसी होती यह दिवाली।
बधाई हो तुम्हें,
तुम हो दुनिया की सबसे अच्छी घरवाली।।
Wishing you a very happy Diwali
तेरे होने से ही खुशियों से भरी रहती है मेरी दिवाली,
दुआ करता हूँ भगवान से
हमारे जीवन से कभी दूर ना हो खुशहाली।
Diwali Love MSG for Wife in Hindi
अच्छे से दीवाली मनाना हर किसी का सपना होता है लेकिन मेरा दिवाली तुम्हारे साथ वक्त गुजारना है।
मेरी हर खुशी का रास्ता तुमसे होकर गुजरता है,
अब ये मत पूछना कि मेरे क्या लगते हो तुम।
Love you jaan
तू मेरी होली है,
तू मेरी दिवाली है।
घरवाली से बढ़कर
तू मेरी दिलवाली है।।
Happy Diwali My Wife
तेरे प्यार में रहता हूँ पागल
तू है मेरे सात जन्मों की साथी,
सदा तुझे प्यार करूंगा
बन जाए चाहे तू हिरण या हाथी। 😜
Diwali Love Wishes For Wife 2022
जब होता हूं तुम्हारे साथ तो
खुशियों का कोई पैमाना नहीं होता।
जब आती है दिवाली तो तुम्हें छोड़कर
मेरा कहीं जाना नहीं होता।।
Happy Diwali Sweety
आंखों में प्यार का सैलाब है,
तू मेरे प्यार का नवाब है।
कैसे छोड़ दूं मैं तुम्हें,
तू मेरे जीवन का तालाब है।।
Diwali Greetings to Wife in Hindi
कहा जाता है कि हर किसी की लाइफ में सुख-दुख को शेयर करने के लिए एक साथी होना चाहिए और मेरी जिंदगी में वो साथी तुम हो। happy dipawali my dear wife
भले ही महल राजाओं के होते हैं लेकिन मेरी पत्नी के साथ होने पर हम किसी राजमहल से कम नहीं होते। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी।
होके जुदा तुझसे कैसे रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी।।
Happy Diwali my sweetheart
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में।
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में।
Wishing you very very happy Diwali
Romantic Diwali wishes for wife in Hindi
मेरी जान को दीपावली की शुभकामना,
जब से तुम आई हो, कभी न हुआ मुश्किल से सामना।
Happy Diwali 2022 Wife.
दीपावली साल में एक बार आती है लेकिन तुम तो मेरी हर दिन की दीपावली हो।
यह भी पढ़ें: हैप्पी दिवाली कोट्स और दीपावली सुविचार
है दुआ मेरी भगवान से,
सदा खुश रहे मेरा हमसफ़र।
पा लेगी वो हर मंजिल,
न लगा सके उसे कोई बुरी नजर।।
Happy Deepawali My Love
Deepavali wishes for wife
हे मेरी परम प्रिय, तुम्हारे लिए यह दिवाली पिछली दिवाली की तुलना में लाख गुना अच्छी हो, मेरी यही कामना है।
जब जिंदगी में तूफान आता है
तो मेरी जुबां पर तुम्हारा नाम आता है।
बधाई हो तुम्हें दिवाली की,
तू मेरे हर वक्त काम आता है।।
Happy Diwali dear jaaaaan ❤️
तुम मेरी दीवाली का दीप हो,
मैं तुम्हारी दीवाली का दिल हूं।
कोई ना बुझा सके इस दीप को,
तभी तो मैं तुम्हारे काबिल हूं।।
A very happy Diwali my wife.
हमारी तरफ से आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही हम आपकी अर्धांगिनी यानि आपकी पत्नी को भी दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते है। आपका साथ सदा बना रहें और हर दिवाली हंसते खेलते मुस्कुराते मनाते रहें, यही हमारी कामना है।
WISHING YOU A VERY HAPPY & PROSPEROUS DIWALI 2022 🎇
अगर आपको हमारा यह लेख दिवाली विशेज फॉर वाइफ पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।