Birthday Wishes for Nephew | भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
We’re sharing here Happy Birthday Wishes for Nephew in Hindi, भतीज के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें और बधाई, भाणेज को जन्मदिवस की शुभकामना बधाई संदेश।
Best Nephew’s Birthday Wishes, Message, Shayari in Hindi 2020

Happy Birthday Wishes for Nephew in Hindi
मेरे प्यारे नटखट भतीजे को जन्मदिन की दिल की गहराईयों से बहुत-बहुत शुभकामना।
******
जब जब भतीज का जन्मदिन आता है,
चेहरे पर अनंत खुशियां लाता है।
हैप्पी बर्थडे प्यारे भतीज!!!
******
मेरे दिल के टुकड़े और जान भतीज साहब को जन्मदिवस की लख-लख बधाइयाँ।

भतीज का जन्मदिन आये है और चाचा बधाई न दे, ऐसा हो ही नहीं सकता। भतीज को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!
******
मेरे प्यारे और दिल के दुलारे भतीज को जन्मदिवस पर अनंत शुभकामना। भगवान तुम्हें लम्बी उम्र प्रदान करें और सदा खुश रखें, यही मेरी दुआ है।
******
कर दो ऐसा काम
कि दुनिया करें तुम्हें सलाम
और कामयाबी के हर शिखर पर हो तुम्हारा नाम।
जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!
******
जन्मदिन का यह स्पेशल दिन तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां और प्यार लाये। हैप्पी बर्थडे!
******
जन्मदिन साल में एक बार आता है तो निश्चित करें कि यह तुम्हारे लिए एक यादगार दिन हो जो बेहद ख़ुशी और उत्साह संग बीते। हैप्पी बर्थडे!
भतीजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर वक्त करता है मस्ती
कभी दिलाता है खीज,
जन्मदिन 🎂 की बहुत शुभकामनाएं
देता हूँ तुम्हें मेरे प्यारे भतीज।

खुशी का दिन आया है
पार्टी की कर ले तैयारी,
मत बनाना कोई बहाना
जश्न मनायेंगे रात सारी।
Happy Birthday Bhatije 🎂
******
साल में एक बार आता है जन्मदिवस
पर एक साथ खुशियां लाता है बहुत सारी,
केक कटेगा, जश्न बनेगा,
आज की रात बनेगी यादगारी,
भतीजे का जन्मदिन है
तो मस्तियां होगी बहुत सारी।
Happy Birthday to You 🎂🕯️
******
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान देखकर
मैं खुश हो जाता हूँ,
भतीज है तू मेरा
तुमसे मैं बर्थडे की
मैं तुमसे ज्यादा खुशी मनाता हूं।
******
शुक्रिया करता हूं रब का
कि तुम्हें मेरा भतीजा बनाया,
जन्मदिन का जश्न होगा
जैसे पिछली साल मनाया।
Happy Birthday to You 🎂🎂
******
तेरी उपस्थिति आनंददायक होती है,
मुरझा जाता है मैं तेरे बिन,
मुबारक हो तुम्हें
तुम्हारा है यह जन्मदिन।
******
दुआ है मेरी भगवान से
कि वो तुम्हें इतना सफल बनाएं,
कि सारे जहां में लोग
तुम्हारे गुण गाएं।
Wish You Happy Birthday 🎂
birthday sms for nephew from aunt
ऐसा कर दिखाओ काम कि
आकाश की बुलंदियों पर हो नाम,
भतीजे के जन्मदिन पर आज
मैं पार्टी दूंगी बड़ी धूमधाम।
Happy Birthday My Nephew
nephew 1st birthday wishes
मुझे देखकर जरा मुस्कराने लगे हैं,
लगता है भतीज साहब,
मुझे पहचानने लगे हैं।
Happy Birthday Little Man
******
छोटी-सी उंगलियां और नन्हा-सा
चेहरा देखकर हर वक्त मुस्कराता हूं,
बड़े होने पर तुम्हारे संग
खेलने के सपने सजाता हूं।
Happy Birthday My Nephew
Birthday Shayari for Nephew in Hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
सदा सफलता के पथ पर बढ़ते रहो
बस जन्मदिन पर हमने यही पैगाम भेजा है।
******
चाँद-सितारों से ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर जश्न मनाये यह दुनिया सारी।
******
आँखों में बचे हो अनेक ख्वाब,
तुम बनो सपनों के संग वास्तविकता के नवाब,
मजे करते रहो लाइफ के
मत आने दो कोई दवाब।
हैप्पी वाला बर्थडे!!!
******
कभी नही टूटेंगे यह रिश्तों के धागे,
काके-भतीज की सदा बढ़ती रहेगी आगे।
भतीज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना
******
खुशियों के मार्ग पर बढ़ते रहो आगे
कभी न हो मुश्किलों से सामना,
मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिवस की अनंत शुभकामना।
******
तू मेरा अपना है
जैसे है दिल,
सदा चलते रह सफलता पथ पर
कभी न आये कोई मुश्किल।
हैप्पी जन्मदिवस!!!
******
आज बोएगे अगर मेहनत के बीज,
तो कल मिलेगी सफलता मेरे प्यारे भतीज।
Wish You Happy Birthday
******
न पड़े तुम पर किसी की बुरी नजर,
सदा सुहावना बना रहे यह सफर।
जन्मदिन मुबारक हो!
******
तुम्हारे पास होता हूँ
तो सदा खुशियों का नतीजा,
हैप्पी बर्थडे मेरे भतीजा।
यह भी पढ़ें:
👉 गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनायें
Birthday Status for Nephew in Hindi
सबसे अच्छा भतीजा सबसे अच्छे चाचा का हकदार होता है। जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!

तुम हर साल बड़े नहीं हो रहे हो, सिर्फ तुम्हारी हाइट बढ़ रही है। जन्मदिन की बधाई हो प्रिय भतीज!
******
लाइफ बड़ी मजेदार है, जैसे हर साल तुम्हारे बर्थडे की पार्टी होती रही है।
******
मैं चाहता हूं कि तुम्हारे जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाए क्योंकि तब मुझे एक दिन की छुट्टी मिलेगी। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हो।
******
तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम्हारे जीवन में दुनिया की सभी बेहतरीन चीजें हो क्योंकि तुम निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों में से एक हो।
******
तुम्हारे बिना दुनिया मेरे लिए बेरंग होती। मैं तुम्हें जन्मदिन की छतीस लाख करोड़ शुभकामना देता हूँ।
******
यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि इस दुनिया का सबसे अच्छा आदमी मेरा भतीज है। तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं।
भांजा को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं
जिंदगी नई-नई चुनौतियों से भरी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि तुम उन्हें बहुत अच्छे तरीके से हैंडल करोगे। यही मेरी जन्मदिन पर शुभकामनायें है।
******
You are older today than yesterday but younger than tomorrow. Happy Birthday to You My Nephew.
******
यह केवल वो दिन नहीं है जब हम तुम्हें जन्मदिन की बधाई दें बल्कि यह वो दिन भी है जब हम तुम्हें हमारी लाइफ में आने के लिए शुक्रिया कहें। विश यू हैप्पी बर्थडे
******
तुम्हारे जैसे भाणेज का होना मुझ मामा के लिए आशीर्वाद है। तुम सदा सफलता के मार्ग पर खुशियां बिखेरते रहो। यही मेरी दुआ है। हैप्पी बर्थडे भाणेज!
******
तुम जियो हज़ारो साल,
साल के दिन हो 56 हजार,
मिलता रहे ढेर सारा प्यार।
हैप्पी बर्थडे!!!!
******
फूलों-सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियां चूमे कदम तुम्हारे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
जन्मदिन की बधाई हो!
******
आपका जन्मदिन है। अब तुम बड़े हो गए हो। हर साल आप और अधिक परिपूर्ण होते जा रहे हैं। तुम्हें जन्मदिन की करोड़ों शुभकामनायें।
******
बहुत सारी महत्वपूर्ण चीजें हैं जो मैंने तुमसे सीखी हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रिय भाणेज।
भाणजे के लिए बर्थडे शायरी
आसमान हमसे नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
सब जलते है हमसे क्योंकि
चाँद से बेहतर दोस्त यानि भांजा हमारे पास हैं।
Happy Birthday Dear Bhanja
******
तेरी ख़ुशी में मेरी साँस है,
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान है,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मैं
बस इतना समझ ले कि
तू ही मेरी जान है।
हैप्पी बर्थडे!
******
हौसले रखकर वक़्त से लड़ लिया
तो बदल जाएगी तकदीर,
मेहनत करते रहो
कल हर दिल में होगी तुम्हारी तस्वीर।
जन्मदिन मुबारक हो!
******
चाँद सितारों से ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
बस यही दुआ करते है हम मंडली सारी।
******
भाणु मेरा बड़ा प्यारा है,
दिल का दुलारा है,
मामा सहारा है।
हैप्पी बर्थडे भाणु!
******
मामा भाणेज की जोड़ी हमारी,
लगती है बड़ी प्यारी,
दुआ है मेरी रब से कि
जन्मदिन पर भाणेज को ख़ुशी मिले बहुत सारी।
******
मामू हूँ मैं तेरा
तू है मेरा भाणेज,
दुआ है मेरी कि
तू बने इंसान सबसे तेज।
हैप्पी बर्थडे!
******
तेरे चेहरे पर यूँ ही खिलती रहे मुस्कान,
तू है मेरी जान,
हैप्पी बर्थडे प्रिय भाणु!
यह भी पढ़ें:
👉 पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
👉 भाई को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए मैसेज
Related Posts

Raksha Bandhan Wishes in Rajasthani & Marwadi

Happy Birthday Wishes, Shayari, Status for Kids in Hindi (बच्चे का जन्मदिन)

सभी के लिए हैप्पी गणेश चतुर्थी विशेज, मैसेज, कोट्स
