भतीजे का होना एक बड़ी स्पेशल बात होती है। यह अपनी शरारतों एवं हरकतों से हमें हँसाता है एवं जीवन को खुशनुमा बनाता है। इस खास bonding वाले nephew का जन्मदिन आता है तो इन birthday wishes for nephew in hindi के द्वारा भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा सकती है।
भतीजे को जन्मदिन की बधाई संदेश न सिर्फ आपको अच्छे लगेंगे बल्कि आपका प्यार भतीजा भी इन happy birthday bhatije से बड़ा खुश होगा। आप भतीजे के लिए बर्थडे विशेज भेजकर उसके जन्मदिन को यादगार बनाएं एवं इस खास अवसर का धूमधाम से जश्न मनाएं।
कई बार चाचा या चाची होने के नाते भतीजे का जन्मदिन आने पर आपके मन में सवाल आता होगा कि भतीजे को हैप्पी बर्थडे विश कैसे करें तो आप इस आर्टिकल में दी गए बधाई शायरी एवं संदेशों के द्वारा हैप्पी बर्थडे विश कर सकते है यानि भतीज को जन्मदिन का आशीर्वाद दे सकते है।
Happy Birthday Wishes for Nephew in Hindi
मेरे प्यारे नटखट भतीजे को जन्मदिन की दिल की गहराईयों से बहुत-बहुत शुभकामना।
******
जब-जब भतीज का जन्मदिन आता है,
चेहरे पर लाख खुशियां लाता है।
Happy Birthday Dear Nephew
******
मेरे दिल के टुकड़े और जान भतीज को जन्मदिवस की लख-लख बधाइयाँ।
भतीज का जन्मदिन आये है और चाचा बधाई न दे, ऐसा हो ही नहीं सकता। Nephew को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!
******
जीवन के हर पथ पर तुम सफल हो और जिंदगी का हर पल तुम्हारे लिए खुशियों से भरा रहे। इन्हीं दुआओं के साथ मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
मेरे प्यारे और दिल के दुलारे भतीज को जन्मदिवस पर अनंत शुभकामना। भगवान तुम्हें लम्बी उम्र प्रदान करें और सदा खुश रखें, यही मेरी दुआ है।
bhatije ko birthday wish in hindi
कर दो ऐसा काम कि दुनिया करें तुम्हें सलाम
और कामयाबी के हर शिखर पर हो तुम्हारा नाम।
जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!
******
जन्मदिन का यह स्पेशल दिन तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां और प्यार लाये। Happy birthday nephew
******
जन्मदिन साल में एक बार आता है तो निश्चित करें कि यह तुम्हारे लिए एक यादगार दिन हो जो बेहद ख़ुशी और उत्साह संग बीते। हैप्पी बर्थडे!
भतीजे के जन्मदिन पर बधाई संदेश
खुशी का दिन आया है
पार्टी की कर ले तैयारी,
मत बनाना कोई बहाना
जश्न मनायेंगे रात सारी।
Happy Birthday Bhatije 🎂
******
साल में एक बार आता है जन्मदिवस
पर एक साथ खुशियां लाता है बहुत सारी,
केक कटेगा, जश्न बनेगा,
आज की रात बनेगी यादगारी,
भतीजे का जन्मदिन है
तो मस्तियां होगी बहुत सारी।
Happy Birthday to You Nephew
******
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान देखकर मैं खुश हो जाता हूँ,
भतीज है तू मेरा
तुमसे मैं बर्थडे की ज्यादा खुशी मनाता हूं।
******
शुक्रिया करता हूं रब का कि तुम्हें मेरा भतीजा बनाया,
जन्मदिन का जश्न होगा जैसे पिछली साल मनाया।
Happy Birthday to Nephew
इसे भी देखें- Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
हर वक्त करता है मस्ती
कभी दिलाता है खीज,
जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं
देता हूँ तुम्हें मेरे प्यारे भतीज।
तेरी उपस्थिति आनंददायक होती है,
मुरझा जाता है मैं तेरे बिन,
मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा है यह जन्मदिन।
******
दुआ है मेरी भगवान से कि वो तुम्हें इतना सफल बनाएं,
सारे जहां में लोग तुम्हारे गुण गाएं।
Wish You Happy Birthday Nephew.
ऐसा कर दिखाओ काम कि
आकाश की बुलंदियों पर हो नाम,
भतीजे के जन्मदिन पर आज
मैं पार्टी दूंगी बड़ी धूमधाम।
Happy Birthday My Nephew
nephew 1st birthday wishes
मुझे देखकर जरा मुस्कराने लगे हैं,
लगता है भतीज साहब,
मुझे पहचानने लगे हैं।
Happy Birthday Little Man
******
छोटी-सी उंगलियां और नन्हा-सा
चेहरा देखकर हर वक्त मुस्कराता हूं,
बड़े होने पर तुम्हारे संग खेलने के सपने सजाता हूं।
Happy Birthday My Nephew
Heart Touching Birthday Shayari for Nephew in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
सदा सफलता के पथ पर बढ़ते रहो
बस जन्मदिन पर हमने यही पैगाम भेजा है।
******
चाँद-सितारों से ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर जश्न मनाये यह दुनिया सारी।
******
आँखों में बचे हो अनेक ख्वाब,
तुम बनो सपनों के संग वास्तविकता के नवाब,
मजे करते रहो लाइफ के
मत आने दो कोई दवाब।
हैप्पी वाला बर्थडे!!!
******
कभी नही टूटेंगे यह रिश्तों के धागे,
काके-भतीज की सदा बढ़ती रहेगी आगे।
भतीज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना
******
खुशियों के मार्ग पर बढ़ते रहो आगे
कभी न हो मुश्किलों से सामना,
मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिवस की अनंत शुभकामना।
******
तू मेरा अपना है
जैसे है दिल,
सदा चलते रह सफलता पथ पर
कभी न आये कोई मुश्किल।
हैप्पी जन्मदिवस!!!
******
आज बोएगे अगर मेहनत के बीज,
तो कल मिलेगी सफलता मेरे प्यारे भतीज।
Wish You Happy Birthday
******
न पड़े तुम पर किसी की बुरी नजर,
सदा सुहावना बना रहे यह सफर।
जन्मदिन मुबारक हो!
******
तुम्हारे पास होता हूँ
तो सदा खुशियों का नतीजा,
हैप्पी बर्थडे मेरे भतीजा।
Birthday Wishes for Bhatija in Hindi
प्यारे भतीजे के जन्मदिन पर चाचा की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. जन्मदिन का यह सब सिर्फ तुम्हारे लिए अनंत खुशियां लेकर आएं.
प्यारे भतीजे की मुस्कान में वो जादू है जो मेरी हर थकान को दूर कर देती है। जन्मदिन मुबारक हो भतीजे।
चाचा-भतीजे की जोड़ी यूं ही अपने कारनामे करती रहें। हैप्पी बर्थडे भतीजे।
तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है. तू खुश है तो मैं खुश हूं. ज्यादा कुछ नहीं, बस इतना ही कहना चाहता हूं. हैप्पी बर्थडे प्रिय भतीजे.
मैं तुम्हारे लिए ज्यादा कुछ नहीं लेकिन इतना कह सकती हूं कि चाची की गोद में एक स्थान हमेशा भतीजे के लिए रहेगा। हैप्पी बर्थडे डिअर भतीजे।।।
मेरे प्रिय भतीजे को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान से मेरी प्रार्थना है कि तू हमेशा खुश रहें, आगे बढ़ते रहें और आबाद रहें।
जब से तुम मेरे जीवन में आया है, मेरे जीवन की खुशियां दोगुनी हो गई है. तू यूं ही मुस्कुराते रहना। विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे भतीजे।
Birthday wishes for nephew from bua in hindi
सारे संसार की खुशियां तेरे कदमों में रहे,
मेरी उम्र भी तुम्हें लग जाएं,
तेरी सफलता के चर्चे सारे जहां में हो जाएं।
हैप्पी बर्थडे Nephew
जिस दिन तेरा चेहरा ना देखता हूं, वह दिन बड़ा फीका लगता है. हैप्पी बर्थडे प्रिय भतीजे
सदा खुश रहे तू
कभी दुख-दर्द ना आए जाने अनजाने,
छोटी-सी उम्र में तूने कर दिए है बहुत बड़े कारनामे।
भतीजे को जन्मदिन मुबारक हो!
क्यूट भतीजे को प्यारी बुआ की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम्हारी यह मुस्कान ऐसा गहना है जो पूरे घर में चमकता है।
रब की रहे ऐसी कृपा,
सारे संसार में हो तेरी चर्चा,
जन्मदिन की बधाई दे रहा है तुम्हें तेरा चाचा।
परिवार के सबसे लाडले सदस्य यानि मेरे प्रिय भतीजे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ना सिर्फ यह दिन बल्कि तुम्हारा हर दिन ऐसे ही खुशियों से भरा रहे।
कभी-कभी मैं तेरी शरारतों से तंग जरूर आता हूं लेकिन मैं यह कतई नहीं चाहता हूं कि तू अपनी शरारते बंद कर दें क्योंकि यह तेरी शरारतें ही है जो हम सबको हंसाए रखती है. हैप्पी बर्थडे भतीज
यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि इस दुनिया का सबसे अच्छा आदमी मेरा भतीज है। बुआ की तरफ से भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
******
तेरे रोने से पूरा परिवार उठ खड़ा होता है,
तेरे मुस्कुराने से हर कोई मुस्कुराने लगता है,
तू बंदा ही बड़ा खास है
तेरे होने से जिंदगी बड़ी खूबसूरत लगने लगती है।
जन्मदिन मुबारक हो भतीजे
Nephew birthday wishes in hindi
सबसे अच्छा भतीजा सबसे अच्छे चाचा का हकदार होता है। जन्मदिन मुबारक हो भतीजे!
******
तुम हर साल बड़े नहीं हो रहे हो, सिर्फ तुम्हारी हाइट बढ़ रही है। जन्मदिन की बधाई हो प्रिय भतीज.
******
लाइफ बड़ी मजेदार है, जैसे हर साल तुम्हारे बर्थडे की पार्टी होती रही है। Happy Birthday cute nephew.
मैं चाहता हूं कि तुम्हारे जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाए क्योंकि तब मुझे एक दिन की छुट्टी मिलेगी। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हो।
******
भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम्हारे जीवन में दुनिया की सभी बेहतरीन चीजें हो क्योंकि तुम निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों में से एक हो।
******
तुम्हारे बिना दुनिया मेरे लिए बेरंग होती। मैं तुम्हें जन्मदिन की छतीस लाख करोड़ शुभकामना देता हूँ। Happy Birthday Bhatije
******
प्यारे भतीजे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर तुम्हें सदैव स्वस्थ, खुशहाल एवं सफलता के पथ पर रखें। Happy Birthday Nephew