Birthday Wishes for Mausa Ji in Hindi: कभी-कभी किसी को यह याद दिलाने की आवश्यकता होती है कि वे कितने अच्छे हैं, और यह कहने का जन्मदिन से अच्छा कोई टाइम नहीं हो सकता है। इन happy birthday mausa Ji wishes in hindi को अपने मौसा जी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भेजें .
अगर आपके मौसा जी का जन्मदिन आया है तो वो आपसे जन्मदिवस का बधाई संदेश प्राप्त करने की इच्छा जरूर रख रहे होंगे। उन्हें बर्थडे की मुबारकबाद देने के लिए आप यहाँ दिए हैप्पी बर्थडे मौसाजी विशेज मैसेज का जरूर उपयोग कर सकते है।
इसके अतिरिक्त आप इन्हें Facebook और WhatsApp पर happy birthday mausa ji status in hindi लगाने के लिए भी काम में ले सकते है।
Birthday Wishes for Mausa Ji in Hindi
मेरे प्रिय मौसा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। आप हमेशा सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहें, यही मेरी ईश्वर से दुआ है।
सदा हंसता-मुस्कुराता रहे जीवन आपका
कभी ना आए कोई समस्या,
मेरी तरफ से मौसा जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।
जन्मदिन की पार्टी पर लाना
मत भूलना इडली और डोसा,
हैप्पी बर्थडे मेरे मौसा।।
मिल जाएं आप जैसे मौसा तो जीवन बन जाता है खुशियों का पिटारा,
जन्मदिन के खास अवसर पर आपके लिए हृदय से प्यार ढेर सारा।
मौसा जी को जन्मदिन मुबारक हो !!
हर दिल अजीज और हंसमुख स्वभाव के धनी मेरे मौसा जी को बर्थडे के स्पेशल अवसर पर हम सभी की तरफ से बहुत-बहुत मुबारकबाद।
परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। Wish You a Very Happy Birthday Mausa Ji
इतनी शक्ति दे प्रभु आपको कि
हर मुश्किल का कर लो आसानी से सामना,
सदा खुश रहो आप
यही है मेरी जन्मदिन पर शुभकामना।
Have an Amazing Birthday Mausa Ji 🎂💐💐
मुझे बड़े भाई की तरह प्यार करने वाले तथा परिवार के हर सदस्य के दिल के करीब … (Name) मौसा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक मंगलकामनाएं।
कभी दिल में दर्द ना हो
कभी चेहरे पर उदासी ना आएं,
Dear Mausa Ji बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Teacher in Hindi
हर दिन आनंद से भरा हो
कभी कोई दर्द की घड़ी ना आएं,
सारे संसार की खुशियां हो आपकी
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं।
Happy Birthday My Mausa Ji
Happy Birthday Mosa Ji Quotes in Hindi
जीवन की महफिल सजी रहे खुशी के नजारों से,
बस यही दुआ करता हूं मैं चांद और सितारों से।
विश यू हैप्पी बर्थडे मौसा जी
कैसे बताऊं मैं आपको
कैसे निकाला है यह साल गिन-गिन,
आज आया है बड़ा खास दिन
जिसे नहीं बताना चाहूं आपके बिन।
Wish You Happy Birthday Dear Mausa
सिर्फ चेहरे से नहीं
आप विचारों से भी खूबसूरत है,
क्या तारीफ करूं आपकी
आप हर क्षेत्र में सफलता की मूरत है।
Happy Birthday to You Mausa Ji
सदा सफलता मिले आपको
आप बसते हैं हमारी जान में,
आप यूं ही चमकते रहें जैसे सितारे चमकते हैं आसमान में।
Happy Birthday to You Mosa Ji 🍰🎉⚡️
राह का अंधेरा दूर करने के लिए खुदा खुद आपके लिए मशाल जलाएं,
दुनिया की ना रखकर फिक्र आप सफलता की ओर कदम बढ़ाएं।
Happy Birthday Mosa Ji 🎂🎂
बर्थडे की पार्टी दे देना हमें
मत करना पार्टी के लिए इनकार
वरना मौसी से करेंगे शिकायत
आपको लगेगी फटकार।
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो!
बर्थडे के दिन पर खुशियों की महफिल सजानी है,
मौसा जी के साथ दो बूंद गटकानी है, 🤣
चांद से भी खूबसूरत हो आप
बस इतनी तारीफ के साथ आपको बर्थडे पार्टी करानी है। 😋😂
happy birthday to you mausa ji
यह शुभ दिन आता रहे हर साल
हम यूं ही पार्टी करते पार्टी करते रहे हर साल,
प्रार्थना करता हूं ऊपर वाले से
आप यूं ही मचाते रहे जीवन में धमाल।
मौसा जी को जन्मदिन की मुबारक हो
व्यस्त दिनचर्या से से हमारे लिए टाइम निकालना
खुशियां मनाने की घड़ियां आई है,
मेरी तरफ से मौसा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई है।
सूरज की तरह जलना सीखो
दुनिया करने लगेगी आपको सलाम,
दुआ करता हूं ईश्वर से
कामयाबी के हर शिखर पर हो आपका आपका नाम।
मौसा जी को जन्मदिन की शुभकामना हो!
Best Birthday Wishes SMS for Mausa ji in Hindi
दुनिया का हर गम रहे आपसे अनजान,
जिंदगी का हर लम्हा आपके चेहरे पर लाएं मुस्कान,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको मौसा जी
आप चलो सफलता की हर परवान।
दुनिया की हर खुशी के भागीदार बने आप
सुख समृद्धि से आपका जीवन हो दीर्घायु,
बर्थडे के अवसर पर
यही गीत गा रहे हैं धरती, आसमान और वायु।।
कदम-कदम पर सफलता मिले आपको
जीवन बना रहे खुशियों का समाचार,
बर्थडे का शुभ दिन आ गया है
हम कर रहे हैं पार्टी का इंतजार।
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे माय मौसा जी
सूरज की तरह चमक हो आपकी,
फूलों की तरह खुशबू हो आपकी,
पैसों की तरह पहचान हो आपकी,
बस यही दुआ है मेरी
मुबारक हो आपको जन्मदिन की।
Happy Birthday Mausa Ji
पल-पल खुशियां आएं जीवन में
ना बने कोई बुरी याद,
सदा सफलता के गुण गाएं लोग आपके
बस यही करता हूं भगवान से फरियाद।
Happy Birthday Mosa Ji 🎂💐
उत्साह के साथ उगे आपका हर दिन
चैन के साथ बीते आपकी हर रात,
जन्मदिन की बधाई हो मौसा जी
बस यही है आपके लिए हमारे दिल में जज्बात।
सितारों की भांति चमकता रहे आपका हर दिन,
प्यार मोहब्बत से जीवन बना रहे रंगीन,
ससुराल की तरफ से मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन।
धन-संपत्ति की ना हो हो हो कमी
जीवन में सदा बनी रहे खुशियों की बौछार,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर हमारी शुभकामनाओं को करो स्वीकार।
हैप्पी बर्थडे डियर मौसा जी!
यह भी पढ़ें – Birthday Wishes for Friend in Hindi
मेहनत की राह पर चलते रहो
मंजिल नहीं है ज्यादा दूर,
जन्मदिन 🎂 के शुभ अवसर पर मुबारक
भेज रहे हैं हम आपको भरपूर।
Happy Birthday Lovely Mausa Ji 💐
आसमान से भी ऊंचा हो आपका नाम
हर दिन आए जीवन में उन्नति,
प्रभु से यही करते हैं विनती।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो!
मौसा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई संदेश शायरी
सदा आनंद से भरा रहे जीवन आपका
ऐसी करते है आपके लिए खुदा रहमत
अब हमें दे दो बर्थडे की दावत
वरना हम वापस घर नहीं जावत। 😂🤣
Happy Birthday Dear Mosa Ji
कोई रोग ना लगे जीवन में
सदा बने रहो स्वस्थ,
भगवान से करता हूं प्रार्थना
प्यार से चलता रहे आपका जीवन रथ।
Wish You Happy Birthday Mosa Ji 🎂
राजा तो आप पहले से ही थे
मौसी के रूप में भेज दी हमने रानी,
खुशियों के दीपक से जगमग हो जीवन
कड़ी मेहनत से खूबसूरत बनाओ जीवन की कहानी।
Happy Birthday to You Dear Mausa Ji 🎂🕯️
हम जानते हैं आपके कंजूसाई
इसलिए खा रहे हैं भरकर पेट,
इससे पहले ना दोगे कोई पार्टी
अब अगले साल आएगी जन्मदिन की डेट।
Happy Birthday My Handsome Mosu
दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हो
जैसे-जैसे बढ़ रही है आपकी उम्र,
सदा एक्सरसाइज करते रहना
वरना मोटी हो जाएगी आपकी कमर। 😋
Happy Birthday to You Chhote Mausa Ji
ऐसी मिले आपको सफलता
कि चांद क्या मंगल की धरती पर नाम हो आपका
यही है मेरी भगवान से pray,
प्रिय मौसा जी को ससुराल वालों की तरफ से हैप्पी बर्थडे!!!
हर पल चेहरे चेहरे पर आनंद हो
कभी कम ना हो जीवन में उत्साह,
यूं ही कीर्तिमान रचते रहो सफलता के
भगवान खुली रखेगा खुशियों की हर राह।
Happy Birthday to You Mausa 🎂💐
सदा बना रहे अपनों का साथ
जीवन में खुशियां हो अपार,
जन्मदिन का यह खास अवसर
लाये सुख समृद्धि की बहार।
Have a great birthday mausaji 🍰🎈✨
जिंदगी में हर दिन खुशियों की ज्योति जगमगाएं,
आपको जन्मदिन के पावन अवसर पर हृदय की अतल गहराइयों से शुभकामनाएं।
प्रेम से भरा रहे लाइफ का हर पल
कभी ना हो मुसीबतों से सामना,
खुशियों की गाड़ी चले लाइफ में
बस यही है जन्मदिन की शुभकामना है जन्मदिन की शुभकामना।
Happy Birthday Mausa Ji Status in Hindi
स्वास्थ्य सदा अच्छा रहे
कभी गायब ना हो चेहरे की लाली,
सुख समृद्धि की बरसात से जिंदगी हो जाए निराली।
हैप्पी बर्थडे मेरे मौसा जी! 💐💐
जिंदगी में हर पल बने रहे खुशहाली,
मुसीबतों के लिए कोई ठिकाना ना हो खाली,
इन्हीं दुआओं के साथ आपको जन्मदिन की बधाइयां भेज रहे हैं प्रेम रंग वाली।
मौसा जी का जन्मदिन आया है,
ढेर सारी खुशियां लाया है,
हम सभी की तरफ से मौसा जी को बर्थडे की अनंत बधाइयां है।
खुशियों से गुजरे हर दिन
प्रेम से गुजरे हर रात,
आपके संसार में होती रहे सुख शांति की बरसात।
हैप्पी बर्थडे टू मौसा जी!
आपके बर्थडे पर मेरी परम पिता परमेश्वर से दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो। आपको जीवन में हर मुकाम हासिल हो। हैप्पी बर्थडे!
उजाले से भरा रहे जीवन आपका
कभी कोई वेला ना आए काली,
सदा खुशियों से मनाते रहो आप जीवन की दिवाली।
हैप्पी बर्थडे टू मौसा जी!!!
इतनी तरक्की हो आपकी कि हर कोई आपसे मिलना चाहें,
मौसा जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक साल पूरा हुआ जीवन का
अब नए साल में कर रहे हो Enter,
सदा खुशियां मनाते रहो आप
चाहे हो बारिश, गर्मी या Winter.
Happy Birthday to Mousa Ji
धनधान्य की ना रहे कोई कमी
वैभव हो आपका अनंत,
इतने अच्छे काम करो कि लोग कहने लग जाए आपको संत।
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे डियर मौसा जी!
ऐसा झूम के आए
आपके बर्थडे 🎂 का अवसर,
कि खुशियों में ना रहे कोई कसर।
Happy Birthday to My Mosa Ji.
जितना प्यार आप अपनी मौसी को करते है, उतना ही इन happy birthday mausa ji wishes in hindi के द्वारा अपने मौसाजी को जन्मदिन की बधाई देकर बताएं कि वो भी आपके लिए खास है और आप उनके प्रति बहुत स्नेह रखते है।