अगर आपके किसी सगे-संबंधी या प्रियजन का जन्मदिन है तो आप उसे janamdin mubarak कहने के लिए इन जन्मदिन मुबारक हो शायरी संदेश के माध्यम से बर्थडे की बधाई दें।
बर्थडे साल में एक बार आता है और यह वो अवसर होता है जिसे celebrate करना हर इंसान को पसंद होता है। ऐसे में आप खुद से मैसेज कर जन्मदिन की शुभकामना देने के अलावा इन janamdin mubarak wishes quotes से Facebook & WhatsApp पर जन्म दिन मुबारक स्टेटस भी लगा सकते है।
Janam din Mubarak Ho
हर दिन मुस्कुराओ आप
दिल में हो प्यार की धकधक,
सदा सफलता के पथ पर आगे बढ़ो
आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक।
जन्मदिन पर यह दुआ है मेरी
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
आप रहें जिंदगी भर नवाब,
आपको जन्मदिन की मुबारकबाद।

खुशियों की महफिल में गूंजे आपका नाम,
सफलता के शिखर पर हो आपका मुकाम,
जन्मदिन पर दुआ है मेरी ईश्वर से
आपको जाने यह पूरा संसार और जहां।
Happy Birthday to You!
जिंदगी के सफर में
आप सारी खुशियों के धारक हो,
हजारों वर्ष से ज्यादा उम्र हो आपकी
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो।
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
सदा अच्छा रहे आपका स्वास्थ्य।
कामयाबी के मार्ग पर बढ़ते रहो आगे
मन में ना रखो कोई भय।

हंसती-खिलखिलाती रहे जिंदगी
खुशियों से भरा रहे आपका दामन,
सदा स्वस्थ व प्रसन्न रहें आप
कोई रोग ना लगे इस तन।
Janamdin Mubarak Ho!
janamdin mubarak in hindi
मानवता की सेवा की आपने
आप हैं सद्भाव के सच्चे विचारक,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
आपको दिल से बहुत-बहुत मुबारक।
बर्थडे के शुभ अवसर पर है यह दुआएं,
पूरी हो जीवन की सारी अभिलाषाएं,
महफिल सजा लो यार दोस्तों की
हम आ रहे हैं देने आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेहनत का मार्ग मत छोड़ना
खुदा खुद बनाएगा आपको काबिल,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
सदा हंसी-खुशी से भरा रहे हैं दिल।
हंसी-बहार से भरी हो जिंदगी
कोई ना आए दुख-दर्द के लम्हें,
बर्थडे पर दुआ है भगवान से
हर तरह की आपके कदमों को चूमें।
Janam Din Ki Mubarak!
यह भी देखें – Birthday Wishes for Friend in Hindi
Janamdin Mubarak Shayari
सबसे अच्छा दोस्त तू मेरा
दोस्ती के रिश्ते का है श्रंगार,
उत्साह से भरा रहे तेरा हर पल
जन्मदिन की बहुत मुबारक हो मेरे यार।

भगवान के आशीर्वाद से जीवन में
आने वाली हर परेशानी का छय हो,
सदा खुश रहो आप
आपका जन्मदिन मंगलमय हो।
चांद सितारों की भांति चमके जिंदगी
खुशबू से भरा हो हर दिन रात,
जन्मदिन पर यह दुआ है मेरी ईश्वर से
जीवन में आए अनंत खुशियों की सौगात।
मैं हूं जेठालाल
तू है मेहता तारक,
मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक।
धीरे-धीरे ही सही पर
अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाओ,
एक दिन जरूर मिल जाएगी मंजिल
खुद को मेहनत की धूप में तपाते जाओ।
Happy Birthday, Many More to Come!
चाहे कितनी भी आए मुश्किल की लहरें
सदा तुम्हारे पास रहे हार ना मानने की पतवार,
खुशी के फूलों से भरी रहे जिंदगी
दिल से जन्मदिन मुबारक हो प्यारे यार।

सदा मिलता रहे बड़ों का आशीर्वाद
कभी कम ना हो छोटों का प्यार,
जिंदगी की हर जंग में जीतो तुम
यही है मेरी परम पिता परमेश्वर से दरकार।
Happy Birthday!!!
खुशियों से भरी पार्टी करने की घड़ी आई है,
मेरे यार को दिल से जन्मदिन की लाख करोड़ बधाई है।
सच्चा यार है तू मेरा
इस यारी की ना है कोई कीमत,
खुदा की हो ऐसी रहमत,
सदा चमकती रहे तेरी किस्मत।
Wish You Happy Birthday!
यह भी देखें: बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी
हर सफलता हासिल हो तुम्हें
जीवन में हो खुशियों की बरसात,
सदा बनी रहे भगवान की कृपा
ना हो कभी कोई दुख-दर्द का आघात।
Janam din ki Mubarakbaad!!!
जन्मदिन मुबारक स्टेटस इन हिंदी
हर जगह मचाते रहो
अपनी कामयाबी का शोर,
पूरा हुआ जीवन सफर का एक साल
थामो अपने हाथों में नए साल की नई डोर।
अवतरण दिवस की बहुत-बहुत मुबारकबाद!!!

मन में बसा हर ख्वाब पूरा हुआ आपका
जीवन में बना रहे सदा खुशियों का उजाला,
हृदय की गहराइयों से भेजा है
जन्मदिन की बधाई का यह शुभ संदेश निराला
हर सपना सच हो आपका
जिंदगी बनी रहे खुशी और प्यार में,
आज के दिन आपका अवतरण हुआ था इस संसार में।
Happy Birthday My Friend!
बड़ा हंसमुख स्वभाव है आपका
आपकी बातों से खिलखिला उठती है हर हस्ती,
सदा खुशी के समुंदर में बहती रहे आपके जीवन की कश्ती।
Happy Birthday to You.
इतना अच्छा करो काम
सारी दुनिया हो जाए आपकी दीवानी,
जब तक रहे समुंदर में पानी
चलती रहे आपके जीवन की कहानी।
अवतरण दिवस की मुबारक हो!
दुआ करता हूं ईश्वर से
आपके जीवन में बार-बार यह दिन आएं,
हृदय तल से आपको जन्मदिन की बारंबार शुभकामनाएं।

उच्च विचार नेक इरादे डालें रखे डेरा,
सदा चमकता रहे आपका चेहरा,
खुशियों से भरा हो आपका हर सवेरा।
जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयां!
fb status janam din mubarak
सुख शांति बनी रहे जीवन में
मन में बसी रहे सदा अच्छाई,
हजारों वर्ष उम्र हो आपकी
आपको जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई।
एक साल और बढ़ गई उम्र
नए साल में हुआ है प्रवेश,
चारों तरफ से आ रहे हैं
जन्मदिन मुबारक शायरी संदेश।
कोई तो रोक लो जरा
घूमता जा रहा है उम्र का पहिया,
जन्मदिन की मुबारक दे रहे हैं
सारे यार रिश्तेदार बहन भैया।
Janamdin Mubarak Quotes in Hindi
तुम्हारे जन्मदिन का खूबसूरत पर्व आया है,
खुशियों से भरा रहे घर आपका
मैंने आपके अंदर एक सच्चा दोस्त पाया है।
Happy Birthday to You!
जन्मदिन की मुबारक हो तुम्हें
बार-बार आए यह दिन सुहाना,
सदा सुख-शांति रहे जीवन में
गाते रहो खुशियों के गीतों का तराना।
समय नहीं रुकता किसी के लिए
बीत गया जिंदगी का एक और साल,
जन्मदिन पर दुआ है मेरी रब से
जीवन का हर पल रहें खुशहाल।

दूर मत होना दोस्तों से
सदा रहेगा खुशियों भरा हाल,
उम्मीदों को आंखों में बसाये
बीत गया जीवन का एक और साल।
तुम्हें जन्मदिन की मुबारक हो!!!
सदा बढ़ते रहो आगे
यूं ही लिखते रहो सफलता की कहानियां,
जन्मदिन के मौके पर आपको हृदय तल से ढेर सारी बधाइयां।
जब साथ होता हूँ तेरे
पता ही नहीं चलता
कैसे बीत जाता है वक्त सारा,
मुबारक हो प्रिय जन्मदिन तुम्हारा।
खुद को मत रोक लेना दुनिया के वास्ते,
मेहनत करते रहना
खुदा खोल देगा हर खुशी के रास्ते।
आपको जन्मदिन की मुबारक हो!!!