Happy Birthday Wishes for Masi in Hindi:आपकी मौसी का जन्मदिन आने पर आप अपनी मौसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बेहतरीन बधाई संदेश, मैसेज, शायरी, कोट्स जरूर भेजते होंगे। हमने यहाँ आपके साथ ये ढेर सारे Mausi Birthday Wishes Status Quotes Hindi शेयर किये है।
यह birthday wishes for mother’s sister आपकी मौसी को बहुत अच्छी लगेगी और उनके बर्थडे जश्न को दुगुना करेगी। हम अपनी तरफ से भी आपकी मासी को जन्मदिन की बधाई मुबारकबाद देते है और उनके खुशहाल जीवन की कामना करते है।
Happy Birthday Wishes for Masi in Hindi
पूरी हो आपके दिल की हर ख्वाहिश
आप हो सभी के आँखों का तारा,
जन्मदिन पर मैं आपको शुभकामनाओं के साथ
गिफ्ट भेज रही हूँ बहुत प्यारा।
आपके बर्थडे के दिन भगवान से
करते है हम यह दुआएं,
सपने है जो आपके आँखों में
आप उन सभी सपनों को पाएं।
Happy Birthday Masi
दुआ है हमारी भगवान से कि आप बनो बहुत सफल,
मुबारक हो आपको जन्मदिन के ये खास पल।
क्या तारीफ आपकी,
आपकी तारीफ में तो शब्द कम पड़ जाते है,
आभूषण है आप वो जिसके सामने हीरे-मोती भी फीके पड़ जाते है।
जन्मदिन मुबारक हो मासीजी!!!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन,
हमने तहे दिल से आपके लिए ये पैगाम भेजा है।
यह भी पढ़ें- Birthday Wishes for Mausa ji
कभी ना हो किसी बात का कोई गम,
बाग़ के फूलों की तरह महकता रहे आपका जीवन,
जन्मदिन के अवसर पर आपके लिए बधाईयाँ पड़े न कम।
हैप्पी बर्थडे!!!
आने वाला कल आपके लिए ढेर सारी ख़ुशी और उत्साह का भंडार लाये। मैं आपको अवतरण दिवस की लाखों-करोड़ो शुभकामनायें देता हूँ।
मौसी को जन्मदिन की बधाई संदेश
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी
चेहरे पर बनी रहे मुस्कान,
जन्मदिन के अवसर पर बहुत-बहुत
शुभकामनाएं देती हूँ मैं आपको मौसी जान।
खुशियों के फूलों से भरा रहे आपका आंगन
सदा हाथों में खिनकते रहे कंगन,
सफलता पाओ इतनी कि छू लो यह आकाश गगन।
जन्मदिन मुबारक हो मासी!!!
सफलता के झंडे गाड़ो ऐसे कि यह सारी दुनिया हिल जाये,
जन्मदिन पर आपके आंगन में ढेर सारे उपहार के फूल खिल जाये।
HAPPY BIRTHDAY DEAR MAUSI 🍰🔥
जिंदगी जिओ आप खुशियों से भरी,
न रहे दिल में कोई ख्वाहिश अधूरी,
मेहनत करो इतनी कि हर इच्छा हो आपकी पूरी।
जन्मदिन मुबारक हो मौसीजी!
जीवन में न हो किसी चीज की कमी
बना रहे ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपके यह जन्मदिन
मेरी मौसीजी हजार बार।
आज है आपका बर्थडे
जमकर करना सेलिब्रेट,
जीवन में आती रहती है छोटी-मोटी मिस्टेक
पर ढेरों खुशियां से मनाना यह डेट।
हर कदम पर मिले आपको सफलता,
कभी न मुश्किलों से सामना,
ऐसी है म्हारी आपके लिए मनोकामना,
बर्थडे पर हम आपको देते है बहुत शुभकामना।
खुशियों की गाड़ी में खेलें
अच्छा-अच्छा खाना खाएं,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Heart Touching Birthday Status for Masi in Hindi
बहुत खूबसूरत है आप और आपकी ज़िंदगी
मैं रहती हूं सदा आपके स्नेह की प्यासी,
जन्मदिन के अवसर पर मैं देती हूं
आपको ढेर सारी बधाई मेरी प्रिय मासी।
हमारा रिश्ता है विश्वास और प्रेम की अनूठी सच्चाई,
मेरी तरफ से आपको अवतरण दिवस की अनंत बधाई।
दुआ है मेरी रब से
ऐसा पाओ आप मुकाम,
कि सारे जहां में हो आपका नाम,
हर कोई करे आप को सलाम।
🎂💐 Happy Birthday 🎂💐
आज मौसी का जन्मदिन है तो हर सोशल मीडिया साइट पर यही स्टेटस होगा – Wish You Happy Birthday Dear Masi! 🎂🎂🎉
व्हाट्सअप हो तो क्या,,, आज फेसबुक, इंस्टाग्राम हर जगह मौसी के बर्थडे का जश्न और बधाईयां है। हैप्पी बर्थडे मौसी!
यह भी पढ़ें – Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
खूब खेली बचपन में आपकी गोद में
आज भी आपके साथ बहुत मुस्कराती हूँ,
खुशनसीब हूँ मैं बहुत जो आप जैसी प्यारी मौसी को पाती हूँ।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी मौसी!
Happy birthday masi quotes in hindi
दुआ है मेरी कि आपकी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशी, प्यार और जोश मिले इतना कि आपकी यह जिंदगी सुपरकूल बन जाये।
Have a Great Birthday!
सीखे कोई आपसे कि कैसे निभाते है रिश्ता,
जहाँ जाती हो आप
लाती है खुशियां,
आप तो ख़ुशी का फरिश्ता।
हैप्पी बर्थडे!
हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आपका चेहरा हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
हर राह आसान हो,
हर राह पर खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
सपनों से भरी हो जिंदगी
खुशियों भरा हर पल,
दुआ है मेरी जन्मदिन पर
कि बहुत सुहाना हो आपका कल।
बाजुओं में है आपके बहुत दम,
सदा सफलता की और बढे आपके कदम,
खुदा से यही दुआ करते है कि
आपकी ज़िंदगी मे न हो कोई गम।
WISH U HAPPY BIRTHDAY MASI!
मेरी प्यारी मौसी को ढेर सारे प्यार, जोश और खुशियों के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें और बधाई। आप हमेशा खुश रहें, यही आपके भांजे की दुआएं है। A Very Happy Birthday to You My Dear Masi. 🎂🎉🎈
सदा खुशियां रहे जीवन में
कोई रोग ना हो आपके तन में,
प्यार के बाग़ लगे आपके आँगन में
यही है जन्मदिन का तोहफा आज के दिन में।
आपके चेहरे से कभी गायब न हो खुशियां,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाईयां।
बड़ी खुशी की घड़ी है आई,
मौसी को जन्मदिन की बधाई।
मेरी मोई को जन्मदिन माथे घणी-घणी बधाई। थे सदा खुश रो और मस्ती करता रवों, आ ई मेरी दुआ है। हैप्पी बर्थडे!
Birthday Poem for Mausi – मौसी के जन्मदिन पर कविता
जन्मदिन पर आपके बरसे ढेर सारा प्यार,
खुशियों से झूम उठे आपका यह संसार,
दुआ करते है हम कि आपके
जीवन में यह दिन आये बार-बार,
कभी न हो हैप्पीनेस की जुदाई
बजते रहे सदा ख़ुशी के सितार,
जन्मदिन की शुभकामना देते है हम आपको हजार,
आप है मेरी मां के सम्मान
क्योंकि आप हो मेरी मौसी,
जन्मदिन की मिले आपको ढेर सारी ख़ुशी।
मोमबत्ती की सदा रहे आपकी जिंदगी रोशन,
कभी न लगाना पड़े कोई लोशन,
हर वक़्त खिलता रहे प्यार भरा मौसम,
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन।
Birthday Wishes for Masi in Marathi
माझ्या मनाच्या मनापासून तुला वाढदिवसाच्या 🎂 हार्दिक शुभेच्छा।
या आनंद आणि आनंदाच्या दिवशी, मी तुम्हाला यशस्वी आयुष्यभराची शुभेच्छा देऊ इच्छितो, कारण तुमच्याइतकेच एक आश्चर्यकारक व्यक्ती आपल्या सर्व स्वप्नांच्या पूर्तीसाठी पात्र आहे। 🎂🕯️ वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
आज आपला वाढदिवस साजरा करण्याचा एकमात्र हेतू असलेल्या या दिवशी, मी आपणास अशी इच्छा करू इच्छितो की आपण स्वप्नात पाहिलेली प्रत्येक गोष्ट खरी ठरली पाहिजे। आपल्या वाढदिवसाच्या केकच्या मेणबत्त्यांमध्ये अग्नीपेक्षा तुमची स्वप्ने उजळतील! 🎂🎉 वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा! 🎈🎉
आपण नवीन काहीतरी शिकण्यासाठी कधीही वयाचे होत नाही. काहीतरी वेगळं करण्याचा प्रयत्न करायला तुम्ही कधीही विचित्र नसता. आपल्या आयुष्याच्या दुसर्या धड्यात आपले स्वागत आहे। वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!!! 🎂💐🎂💐
आपल्यासाठी माझी इच्छा आहे की आपण आयुष्यावर प्रेम करणे सुरू ठेवा आणि कधीही स्वप्न पाहणे थांबवू नका। केवळ आपल्या खास दिवशीच नव्हे तर नेहमीच सौंदर्य आणि आनंद आपल्याला भोवताल ठेवू शकेल। 🍰🍰🎈 वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
जसे आपण दुसर्या वर्षाला निरोप देता, फक्त हे जाणून घ्या की आम्ही येत्या वर्षात पुन्हा एकदा खूप आठवणी काढू। वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
आपल्याला आनंदाने भरलेला दिवस आणि एक वर्ष आनंदाने भरलेल्या शुभेच्छा। वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
आशा आहे प्रिय आपला वाढदिवस आपल्यासारखाच खास असेल। आपल्या सर्व इच्छा आणि स्वप्ने सत्यात येवोत। आपल्या वाढदिवसाचा 🎂 आनंद घ्या आणि आपले आशीर्वाद मोजा।
हा विस्मयकारक दिवस आपल्यास अमर्याद आनंद आणि अमर्याद आनंदांनी काढून टाकू द्या. त्याचा प्रत्येक क्षण जगा। वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!!! 🎂🍰
🎂🍰 वाढदिवसाच्या शुभेच्छा मी आशा करतो की आपला दररोज भरपूर प्रेम, हास्य, आनंद आणि सूर्यप्रकाशाची भरभराट झाली पाहिजे।!।!
उद्या आपल्यासाठी आनंद आणि उत्साहाचे दुकान आणेल. मी तुम्हाला लाखो लोकांपर्यंत लाखो दिवसांची शुभेच्छा देतो.
“मला आनंदाची फुले द्या, फक्त हा आशीर्वाद माझा आहे, तार्यांचा प्रकाश चमकू शकेल, आपले भविष्य घडवो.” वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा।
हम उम्मीद करते है कि आपको ये birthday wishes for masi in hindi पसंद आये होंगे। हमारे appreciation के रूप में आप इन्हें अपने सोशल मीडिया पर अवश्य साझा करें। धन्यवाद! 🔥