Sasu maa birthday wishes in hindi– हर घर की बहु या दामाद अपनी सासु माँ को जन्मदिन की बधाई जरूर देता है। यहाँ दी गई इन birthday wishes for sasu maa in hindi में से जो शायरी संदेश आपको पसंद आते है, उनसे आप अपनी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं अवश्य दें।
चाहे आप घर कि नई नवेली दुल्हन है या लंबे समय से घर की बहु है, आपको अपनी सास के रिश्ते को अच्छा रखने के लिए हमेशा उनका ख्याल रखना चाहिए। सास का जन्मदिन वो खास अवसर होता है जब हर सासु अपने लिए happy birthday sasu maa wishes quotes shayari प्राप्त करना चाहती है।
कभी-कभार सासु के साथ रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है लेकिन हर बहु को थोड़ी सहनशक्ति रख इस कड़वाहट को भूलना चाहिए और जन्मदिन जैसे बड़े अवसर पर प्यारी सासु जी को मुबारकबाद देनी चाहिए।
Happy Birthday Wishes for Sasu Maa in Hindi
पहले जो मां की जिम्मेदारी थी
अब वह पूरी करती है मेरी सासू,
एक ही बात कहना चाहूंगी बर्थडे पर
मुझे सांस मिली है बड़ी धांसू।
Happy Birthday Sasu Maa 🎂
ससुराल में मां की कमी को पूरा किया,
ऐ मेरे भगवान, इतनी अच्छी सासू मां देने के लिए
तेरा बहुत-बहुत शुक्रिया।
Wishing You Happy Birthday 🎂🕯️

मायके में थी मां
ससुराल में है सासू,
हमेशा खुश रखती है मुझे
कभी नहीं आने देती है
आंखों में आंसू।
प्यारी सासू मां को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!
मेरी हर इच्छा को करती है पूरी
मेरी सासू मां है बड़ी प्यारी,
हजार वर्ष से भी ज्यादा उम्र हो आपकी
जन्मदिन के अवसर पर यह दुआ है हमारी।

मैं थी हर काम में नौसिखिया
मेरी सासू मां ने सब कुछ सिखा दिया,
सदा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आपका
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।

हम तो थे एक अबले मनुष्य 😁
सासुजी ने बना दिया घर गृहस्थी का खिलाड़ी,
बड़ी अच्छी है मेरी सासू जी
उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
मायके की तरह ही
घर में मिलता है मुझे प्यार दुलार,
मेरी सासू मां है मेरे लिए
दुनिया का सबसे अच्छा उपहार।
हैप्पी बर्थडे सासू जी

बहु की ओर से सासु को बर्थडे की बधाई
लोग कहा करते थे
घर की बहू से सासु करती हैं लड़ाई,
पर मैं ना मानती अब इस बात को
मेरी सासू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
जहां घर होता है
वहां होती रहती है छोटी-मोटी तकरार,
रिश्तों की मिठास कभी गायब नहीं हुई
खूब देती है मुझे मेरी सासू मां प्यार।
प्यारी सासू को जन्मदिन की बधाई! 🎂💐
हर दिन खुशियों से भरा हो आपका
कभी टूटे ना हमारी यह यारी,
सासू के बर्थडे पर एक ही बात कहना चाहती हूं
हम सास-बहू की जोड़ी है बड़ी प्यारी।
Happy Birthday to Sasu Maa!

मां का फर्ज निभाती है सासू मां
तभी बड़ा प्यारा लगता है ससुराल,
दुआ करती हूं मैं भगवान से
सदा आपका जीवन बना रहे खुशहाल।
हैप्पी बर्थडे मेरी लाडली सासू! 🎂🕯️
दामाद की तरफ से सासु माँ को जन्मदिन की शुभकामना
आपसे दूर है आपका दामाद
मैं कर रहा हूं आपको मिस,
जन्मदिन की बधाई हो आपको
काश मिल जाए आपका
आशीर्वाद रूपी एक किस। 😘
गुणी स्वभाव की धनी हो आप
आपकी वजह से मेरे जीवन में खुशियां आई,
प्यारी सासू मां को दामाद की तरफ से
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
यह भी पढ़ें – ससुर को जन्मदिन की बधाई
आपकी बिटिया बहुत अच्छी है
आपको मिला है सबसे अच्छा दामाद,
बर्थडे आया है एक साल के इंतजार बाद
हमें आ रही है आपकी बहुत याद।
Sasu maa birthday wishes in hindi
बहुत अच्छी किस्मत है मेरी
जो मैं आपके घर बहू बनकर आई,
हर काम में सम्मान मिलता है मुझे
मेरी सासू मां को जन्मदिन की बधाई।

कभी नहीं रखती है
किसी चीज का भेदभाव,
बहुत-बहुत शुक्रिया है ऊपर वाले का
जिसने किया मेरे लिए
सबसे अच्छी सास का चुनाव।
मेरी प्यारी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
बिना कहे मेरी हेल्प कर देती है
चाहे मैं कर रही हूं कोई भी काम,
बहुत अच्छी लगती है सास मुझे
घर है हमारा एक पवित्र धाम।
सास को जन्मदिन की मुबारक हो!
मेरी हर गलती को माफ कर देती है
पीठ पर रखकर अपना हाथ,
ईश्वर से करते हूं प्रार्थना
कभी ना छूटे मेरी सासू का साथ।
Happy Birthday Dear Sasu Ji 💐💐
आपके विचारों के लिए
आपकी तारीफ करता है सारा जमाना,
सबके साथ मिलकर बर्थडे मनाना,
ज्यादा केक मत खाना।
जन्मदिन मुबारक हो सासू मां जी!
एक दिन आप भी बहू थी
आज है आप मेरी सास,
मैं भी आपकी तरह अच्छी बनूं
आप दो मुझे अपना आशीर्वाद।
Wish You Happy Birthday Sasu Ji 🎂🎂
शहद की तरह मीठा स्वभाव है आपका
कभी-कभी बन जाती हो मिर्ची,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
आप हो सास बहुत अच्छी।
आपके बिना मेरा यह संसार अधूरा है,
आपके होने से ही बहू का
हर स्वप्न होता पूरा है।
हैप्पी बर्थडे सासु देवी!
सबसे अच्छी सासू का स्टैंडर्ड है आप
मैं भी आपकी तरह बनना चाहूंगी,
इस जन्म में ही नहीं
हर जन्म में आपको सासु के रूप में पाना चाहूंगी।
Happy Birthday to Sasu Ji 🎂💐
शादी के बाद पीहर के
जैसा ही मिला है प्यार यहां,
धन्यवाद देती हूं भगवान का
आपके जैसी सासू मां मिलेगी और कहां।*
Happy Wala Birthday Sasu Maa 🎂💐💐🎂
Birthday Shayari for Sasu Maa in Hindi
ना ही कभी मुझसे रूठती है
न ही करती है मुझसे लड़ाई,
मेरी प्यारी सासू मां को
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
कभी कोई गम ना आए
खुशियों से भरा रहे जीवन का हर पल,
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको
सासू का बर्थडे है बहुत स्पेशल।
दोस्त की भांति रहती हो मेरे साथ,
कभी नहीं झगड़ती हो
चाहे कैसे भी आ जाए कोई बात।
Have a Great Birthday Sasu Maa! 🎂🎂🕯️
मुझे कोई दिक्कत होती है
झटपट देती हो अपना साथ,
मैं दुआ करती हूं ईश्वर से
आप रहो हमेशा एकदम झक्कास।
Happy Birthday Sasu Maa 🍰🎉
स्वर्ग के जैसा होता है एहसास,
जब आप होती हो मेरे पास,
दुआ करती हूं रब से
सदा बना रहे ऐसा विश्वास।
हैप्पी बर्थडे सासु मा!
मेरी लाइफ में ना आए कोई परेशानी
सासु मा रखती है हमेशा पहरा,
बहु और सासु के बीच रिश्ता है यह गहरा।
सबसे अच्छी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं! 🎂💐
हर क्षण हंसती रहो आप
कभी कोई मुश्किल ना आएं,
आपकी लाडली बहू की तरफ से
सासू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
लोग कहते हैं घर की बहू
आप कहती हो बहू का घर,
दुआ करती हूं रब से
कभी ना टूटे हमारा यह सफर।
हैप्पी बर्थडे सासू मां!!! 🎂💐
बहुत खुशकिस्मत हूं मैं जो मुझे
सास के रूप में मां का प्यार मिला,
रब से करती हूं दुआ
कभी ना टूटे हमारा यह सिलसिला।
प्यारी सासू मां को जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद! 🎂🕯️
सास को जन्मदिन की बधाई
सासू मां के रूप में मां मिली है,
धन्य हो गई मैं जो इस घर में बहू बनकर आई।
Happy Birthday Sasu Maa Ji 🎂🕯️
बेटी की तरह बहू को करती हो प्यार
आप हो सच्चे रिश्तों की नायक,
हद से ज्यादा चाहती हूं आपको
आप हो घर की खुशियों का वाहक।
Happy Birthday Sasu Maa 🎂🕯️
प्रिय सास, आपके जन्मदिन पर मैं आपको अच्छे स्वास्थ्य, सुख समृद्धि और खुशियों से भरे जीवन की कामना करती हूं। Happy Birthday
मेरी दूसरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका काम वास्तव में मेरे लिए प्रेरणा स्रोत है।
मेरी सास को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान से दुआ करती हूं कि आपका व्यक्तित्व हमेशा ऐसे ही खुशहाल बना रहे।
मैं पूरी दुनिया में सबसे भाग्यशाली बहू हूं जो आप जैसे सांस मुझे मिली है। आपको जन्मदिन की मुबारक हो।
Whatsapp Status for Sasu Birthday
आपका मेरे जीवन में आना मेरे ऊपर भगवान के आशीर्वाद से जैसा है। मैं आशा करता हूं कि आपका जन्मदिन बहुत शानदार रहेगा।
मैं हमेशा आप जैसी सासू मां को पाना चाहती थी और भगवान ने मेरी ख्वाहिश को पूरा कर दिया। हैप्पी बर्थडे 🎂🕯️
आप मेरी सासू मां के साथ-साथ मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मां भी हो। आपके पास वह सब कुछ है जो एक सासू में होना चाहिए। आप को जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
जब मैं आपके घर की बहू बनकर आई थी तो मैं कोई भी काम करना नहीं जानती थी लेकिन आप ने बड़े प्यार से हर काम करना सिखा दिया। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो सासू जी!
Happy Birthday Sasu Quotes in Hindi
आपके जन्मदिन पर मैं दुआ करती हूं कि भगवान आपको सदा स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दें। आपकी कोई भी इच्छा अधूरी ना रहे। जन्मदिन की बहुत-बहुत मंगल कामनाएं!
आपके बर्थडे पर मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपका स्वभाव कभी ना बदलें। आप हमेशा ऐसे ही खुशियों से भरी रहें। जन्मदिन की आपको अनंत बधाइयां।
सासू जी को दामाद की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।
मेरी प्यारी सासू मां को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको दीर्घायु बनायें।

घर के हर सदस्य की प्यारी और मेरी सासू मां को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका साथ हमेशा बना रहे।
मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करती हूं। आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।*
महाकाल की कृपा आप पर सदैव बनी रहे। ईश्वर आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद।
हर दुख को हरने वाले महादेव से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगल कामना करती हूं। आपको जन्मदिन की खास अवसर पर बहू की ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।
आप जियो हजारों साल
साल में दिन हो हजार,
बहू की तरफ से सासु मां को
जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं सासू जी. आपका साथ हमेशा बना रहे, यही भगवान से मेरी प्रार्थना है।
हम आशा करते है कि आपको ये happy birthday sasu maa wishes quotes in hindi पसंद आई होगी। इनको अपनी सासूजी के साथ जन्मदिवस के स्पेशल अवसर पर जरूर शेयर करें।