एक बहू अपने ससुर को जन्मदिन की बधाई अवश्य देती है या एक दामाद अपने ससुर जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना कभी नहीं भूलता है। happy birthday sasur ji wishes in hindi को भेजने से आपको ससुरजी को बहुत अच्छा लगेगा और उन्हें दिल से ख़ुशी होगी।
ऐसे में इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं birthday wishes for sasur in hindi जिनके माध्यम से आप अपने ससुर जी को बर्थडे विशेज भेज सकती है।
Happy Birthday Wishes for Sasur in Hindi
मेरे प्रिय ससुर जी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहें, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।
आपका व्यक्तित्व इतना शानदार है कि हर कोई आपके साथ रहना पसंद करता है, चाहे बच्चा हो, जवान या बूढ़ा। प्रिय ससुर जी, आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

इस दुनिया में आप से प्यारा कोई ससुर नहीं हो सकता। आप इस दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे सच्चे ससुर है जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। Happy Birthday My Sasur Ji
अपने केक पर लगी अनगिनत मोमबत्तियों के बारे में भूलें और पार्टी का आनंद लें। 😄 आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप इतने साल जीयें कि आपके पोतों के पोते आपके चेहरे की झुर्रियां देखकर डर जाएं। 😊😂 जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद हो ससुर जी!!

आपकी हर बात हमें कुछ नया करने को प्रेरित करती है। आपका अनुभव हमें गलतियों से सीख कर जीवन में आगे बढ़ने की दिशा प्रदान करता है। Wishing You Great Birthday Sasurji
आप मेरे लिए कितने मायने रखते हैं, इस बात को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो ससुर!
आपके अनुभव रूपी धन ने मेरे जीवन को कई सकारात्मक तरीकों से प्रभावित किया है। मैं भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ्य, लम्बे जीवन और सुख-समृद्धि की कामना करती हूं। जन्मदिन की मुबारक हो ससुर जी!
पीहर में जो रिश्ता होता है पिता से
वही रिश्ता होता है ससुराल में ससुर से,
अपने अनुभव से जीवन की राह बताते हैं
दुख भांप जाते हैं बड़ी दूर से।
Happy Birthday to My Sasur Ji

हर वक्त हौसला देते हैं
कभी न करते हैं तकरार,
अपनी बेटी की तरह आपने दिया है मुझे प्यार।
Happy Birthday to You 🎂🕯️
प्रिय ससुरजी को जन्मदिन की बधाई! भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य दें और सदा सकुशल रखे।
ससुर के जन्मदिन पर शायरी – Sasurji birthday wishes in hindi
बड़ा अच्छा परिवार है आपका
पीहर से कम नहीं है ससुराल,
हर काम करने की इजाजत है
मेरे ससुर है बड़े कमाल।
ससुरजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हर परिस्थिति में उचित राह दिखाते हैं
चाहे हो कड़ाकेदार ठंड या तेज धूप,
ससुराल में ससुर जी होते हैं
पिता का दूसरा रूप।
मेरे ससुर जी को जन्मदिन की बधाई!
खुशनसीब हूं मैं बहुत जो मुझे
मिलता है आपसे पिता के जैसा प्यार,
आपकी प्यारी बहु की तरफ से
आपको जन्मदिन पर ढेर सारा उपहार।
Happy Birthday Dear Sasur
कहते हैं लोग पिता के जैसा
रिश्ता ससुराल में पाना मुश्किल है,
पर क्या बताऊं उनको कि मेरे ससुर का
हर वक्त हमारे लिए भरा रहता दिल है।
ससुरजी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं
सौभाग्यशाली हूं मैं जो मेरे जीवन में
आए हैं आप जैसे प्यारे ससुर,
हर काम की इजाजत देते हैं
नहीं करते हैं किस बात के लिए मजबूर।
Wishing You Great Birthday!
मैं सोचती थी ससुराल में मेरी दुनिया होगी अजीब,
पर बाद निकलेंगे उल्टी
ससुर संग पूरा परिवार है मेरे पीहर की तरह करीब।
Happy Birthday to Sasurji
यह भी पढ़ें:👉 Happy Birthday Wishes for Husband
पूरी करते हैं आप मेरी हर ख्वाहिश,
सदा खुश रहो आप
लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे ईश।
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद हो आपको!
पिता ने जीवन जीना सिखाया,
ससुर ने आगे बढ़ने की राह बताया,
किस्मत बहुत अच्छी है मेरी
जो मैंने पिता के जैसा ससुर पाया।
Wishing You Best Birthday My Sasurji
Happy birthday sasurji quotes in hindi
सिखाते हैं, बढ़ाते हैं, डांटते भी हैं,
आप हैं मेरे पापा समान,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो
ससुरजी आपको,
आप है पूरे परिवार की जान।
भगवान आपको जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां प्रदान करें। इन्हीं दुआओं के साथ आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके चेहरे की मुस्कान कभी फीकी ना पड़े। आप यूं ही अपने विचारों और अनुभवों से हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहें। हम आपको जन्मदिन के शुभ जन्मदिन के शुभ अवसर पर लाख-लाख बधाइयां देते हैं।
आपके विचार हमें जीवन में सदा कुछ नया करने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मेरी भगवान से दुआ है कि हमारा आपसे साथ कभी न छूटे। wish you great birthday my Sasurji 🎂💐
पार्टी की करो तैयारी
ले आओ केक और मिठाई,
ससुर जी का जन्मदिन आया है
देते हैं हार्दिक बधाई।
सुख-समृद्धि और खुशियां
कभी ना हो आप से दूर,
हैप्पी बर्थडे मेरे ससुर।
कभी ना दुख आये आपके जीवन में
सदा मिलता रहे ढेर सारा प्यार,
हैप्पी बर्थडे बोलता हूं आपको ससुर
आप है मेरे लिए सबसे बड़े उपहार।
सारे जहां में यश कीर्ति फैले आपकी
कभी ना रूठे आपसे भगवान,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो आपको
पूरे हो आपके सारे अरमान।
ससुर के जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं
जीवन का सच्चा अर्थ बताती है
आपके चेहरे की मुस्कान,
इस दुनिया में कोई नहीं हो
सकता आपसे प्यारा इंसान।
HAPPY BIRTHDAY MY SASURJI
भगवान से मेरी दुआ है कि वो सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के साथ आपको आजीवन गतिमान रखें। बहु की तरफ से ससुर को हैप्पी बर्थडे विश.
आपकी छोटी बहु की तरफ से आपको जन्मदिन की अशेष शूभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें। भगवान आपको दीर्घायु दे।
दुआ है मेरी भगवान से
कोई सपना ना रहे आपका अधूरा,
ससुराल में पिता की कमी को
ससुर करते हैं पूरा।
Happy Birthday Sasur 🎂💐
जिंदगी एक सुनहरा सफर है। इस सफर को कैसे जीना है, यह आपने हमें सिखाया है। प्रिय ससुर जी, आपको आपके दामाद की ओर से बर्थडे की करोड़ों शुभकामनाएं।

जब से आई है आपकी बेटी
मेरे जीवन में खूब पधारी है खुशियां,
मेरी तरफ से ससुर जी आपको
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।
Happy birthday sasur ji wishes in hindi
कर्तव्यनिष्ठा और धैर्य की खान है आप
कभी नहीं खोते है अपना आपा,
पहले थे एक पर ससुराल आने से
अब हो गए हैं अब दो पापा।
Happy Birthday My Sasurji 🎂💐

सच्चाई और अच्छाई के पथ पर चलते हैं,
चेहरे पर मुस्कान के फूल खिलते हैं,
आपके जीवन में अनुभवों से भरे गहरे ग्रंथ मिलते हैं।
Wish You Happy Birthday 🎂
घर की हर जिम्मेदारी को निभाते हैं
चेहरे पर रखते हैं सदा मुस्कान,
हर किसी को प्यार करते हैं
आप है सहानुभूति की खदान।
Happy Birthday to Sasurji 🎂💐
धन दौलत की बरसात होती रहे
आपके जीवन में
खुशियां कभी न जाये आपसे दूर,
जन्मदिन की घणी-घणी बधाई हो मेरे ससुर।
हर दिन बांधु आपकी तारीफ़ों का पुल,
सदा खिलते रहे खुशियों के फूल।
दामाद की तरफ से ससुर को जन्मदिन की बधाई!
जीवन की हर हालात को चेहरे पर
मुस्कान रख कर संभालते है,
किस्मत वाले होते हैं वो दामाद
जो आप जैसे ससुर पाते हैं।
Happy Birthday to Sasur from Damad 🎂

सदा खुशियों में जीते हैं
मुश्किलों से रहते हैं आजाद,
बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई
देता है आपको यह दामाद।
मस्तमौला स्वभाव है आपका
चेहरे पर रखते हैं हमेशा मुस्कान,
भगवान दे आपको ऐसा आशीर्वाद
कि आप बने रहे सदा जवान।
Happy Birthday Sasur Ji 🎂
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ससुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए यह बधाई संदेश पसंद आए होंगे। इन्हें अपने प्यारे ससुर जी को हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए जरूर भेजें।