Happy Birthday Wishes for Bahu in Hindi– जिस घर में बहू और सास-ससुर के बीच स्नेह होता है, उस घर में कभी खुशियों की कमी नहीं रहती। हमने यहां बहू को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कुछ शानदार शुभकामना मैसेज और शायरियां शेयर करी है। इनसे आप अपनी बहुरानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं अवश्य दें।
जैसे घर के हर सदस्य का बर्थडे धूमधाम से मनाया जाता है, उसी प्रकार बहू का बर्थडे भी घर में बड़े अच्छे तरीके से मनाया जाना चाहिए। बर्थडे के जश्न को दोगुना करने के लिए आप अपनी पुत्रवधू को यह जन्मदिन की शुभकामनाएं अवश्य भेजें।
यह शुभकामनाएं भेजने के अलावा आप अपनी बहू को जन्मदिन के अवसर पर कुछ उपहार या ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके और बहू के बीच का रिश्ता स्नेह, दुलार और आत्मीयता से भरेगा।
Happy Birthday Wishes for Bahu in Hindi
मेरे बेटे का आपसे शादी करना एक संयोग नहीं बल्कि हम सभी के लिए भगवान के आशीर्वाद जैसा है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! 🎂💐
आप जैसी प्यारी और हर चीज का ध्यान रखने वाली बहू को पाकर हम बहुत खुश और आनंद से अभिभूत हैं। आपको जन्मदिन मुबारक हो!
हमारे दिल के बहुत करीब है
घर की रौनक है बहू हमारी,
खुल के काम करो अपना
लोगों का काम है करना दुनियादारी।
Happy Birthday to Bahu 🎂💐
लोगों के तानों पर मत दो ध्यान,
सच्चाई और संस्कारों के मार्ग पर चलो
बस यही होता है रिश्तों का ज्ञान।
Happy birthday bahurani
आपके लिए बेटी की तरह
प्यार सम्मान और इज्जत है यहां पर,
क्योंकि किसी की बेटी आई है बहू बनकर।
Have a Great Birthday 🎂💐💐
हीरो से भी अनमोल है बहू हमारी,
अनंत गुणों से भरी है बहुत संस्कारी,
हम सभी को लगती है बहुत प्यारी,
जन्मदिन की बधाई है ढेर सारी।
Happy Wala Birthday 🎂🕯️
जैसे ही आप हमारे घर में आई है,
खुशियों की झड़ी लगाई है,
आपको जन्मदिन की अनंत बधाई है।
हम सभी के लिए आपके द्वारा हर चीज की केयर करना बहुत अच्छा लगता है। हम बहुत भाग्यशाली है जो आप जैसी बहू मिली है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक!
यह भी पढ़ें: Birhtday Wishes for Son in Hindi
मेरे बेटे की जिंदगी में सब चीजें बिगड़ी हुई थी लेकिन जैसे ही आप आई, उसका जीवन बदल गया है। वो पहले से ज्यादा व्यवस्थित हो गया है। जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो हमारी प्यारी बहू! 🎂💐💐
मेहनत करो इतनी कि हर सफलता के लिए बन जाओ काबिल,
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमों में हो
तुम पूरी करो अपनी हर मंजिल।
Happy birthday bahurani 🎂🕯️
पुत्रवधू को जन्मदिन की बधाई
मुझे हमेशा एक बेटी की इच्छा थी लेकिन भगवान ने बेटी नहीं दी लेकिन आपको अपनी पुत्रवधू के रूप में पाकर मेरी बेटी की इच्छा पूरी हो गई। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो प्यारी पुत्र वधू!
आप फूल की कलियों की भाँति पूरे घर को महकाती है,
खुशनसीब होती है वो सास जो आप जैसी पुत्रवधू को पाती है।
जन्मदिन की बधाई हो पुत्र वधू! 🎂🕯️
चांद की सुंदरता को हरा दे
ऐसा खूबसूरत है आपका चेहरा,
दुआ है मेरी भगवान से
सुख-समृद्धि से भरा रहे आपका हर सवेरा।
मेरी प्यारी पुत्र वधु को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
बेटी से बहू बनना आसान नहीं,
लोग कहते बहू का ससुराल में मान नहीं,
पर सुन लो प्यारी पुत्र वधू
आप हमारी बेटी के सम्मान है
आपको लोगों की बातों पर लगाना कान नहीं।
Happy Birthday & Many More to Come. 🎂💐
सदा खुशियों से भरा रहे
आपकी जिंदगी का माहौल,
बड़ी प्यारी पुत्र वधू है आप
हम सबके लिए है अनमोल।
जन्मदिन की मुबारक हो!
सास ससुर है हम आपके
पर हमें समझ अपने मां बाप,
पीहर के जैसा स्नेह देंगे
बेटी है हमारे लिए आप।
Have a Great Birthday Putravadhoo 🎂🕯️
पापा की परी से आप आई है ससुराल की नगरी,
बनकर बहू हमारी आपने पहनी है पहली बार घघरी।
Happy birthday Bahu Rani
यह भी देखें: Sister Birthday Wishes in Hindi
आज हमारी पुत्रवधू का जन्मदिन है तो मैं दिल की गहराइयों से उन्हें जन्मदिन की बधाई देता हूं। आपकी खुशी देखकर हमें खुशी होती है। भगवान आपको हमेशा खुश रखे।
मेरे प्यारे पुत्र वधू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान तुम्हें सदा सुखी रहने तथा दीर्घायु होने का आशीर्वाद दें।
हर वक्त करती है आप हमारी देखभाल,
जन्मदिन की बधाई हो आपको
आप जियो हजारों साल।
बहु के जन्मदिन पर शायरी कविता, Birthday Shayari for Bahu
आपके चेहरे की मुस्कान देखकर हम भी मुस्कुराते हैं,
सौभाग्यशाली होते हैं वो ससुराल वाले जो आप जैसी बहू पाते हैं।
Happy Birthday My Bahu!
हर दर्द और गम आपके जीवन में आने से रहे अनजान,
कभी दूर ना हो चेहरे की मुस्कान,
ईश्वर से प्रार्थना है मेरी
पूरे करेगा वो आपके हर अरमान।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो!
हर वक्त चेहरे पर मुस्कान हो
जीवन में ना आए कभी कोई गम,
पीहर की तरह ससुराल में भी
सुख समृद्धि कभी ना पड़े कम।
बहु को जन्मदिन की बधाई!
सुख समृद्धि और खुशियां कहे आपको ऐसा
कि मैं सदा आपके जीवन में रहूं,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे बेटे की बहू।
दुनिया की बेतुकी बातों से आप रहे आजाद,
खुशियों से भरा हो जन्मदिन आपका
ऐसा देते हैं हम आशीर्वाद।
उड़ान भरो हौसलों से
चिंता छोड़ दो अपने पर की,
गर्व है हमें कि आप बहू है हमारे घर की।
Happy Birthday to Bahu
हमारी दुआओं में रहे असर
कि आपके जीवन में कभी ना हो दुखों का बसर।
प्यारी बहू को जन्मदिन की बधाइयां!
आज का दिन बड़ा खास है,
बहू के जन्मदिन की घड़ी पास है,
इतनी प्यारी बहु दी हमें
इस बात के लिए खुदा को शाबाश है।
चेहरे से मुस्कान ना हो कभी गायब
आप यूं ही मुस्कुराते रहो,
आया है यह जन्मदिन प्यारा
ऐसे ही हजारों जन्मदिन मनाते रहो।
खुदा से यह मेरी दुआ है
आपकी हर चाहत हो पूरी,
जन्मदिन की बधाई देते हैं हम आपको
आपकी कोई इच्छा ना रहे अधूरी।
बहु को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हजारों किलोमीटर से दूर
सूरज रोशनी लेकर आया है,
सुबह सुबह उठकर चिड़ियों ने
आपके लिए गीत गाया है,
अपनी कली फैला कर
फूलों ने भी आपके लिए मुस्कुराया है,
मुबारक हो आपको
आपका प्यारा जन्मदिन आया है।
पूरे हो आपके वो सारे ख्वाब
जो आपने अपने मन में सजाए हैं,
मेरी प्यारी बहु रानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं हैं।
और क्या चाहिए जीवन में
आप जैसी प्यारी बहुरानी मिल जाएं,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
एक साल का इंतजार हुआ पूरा
जन्मदिन की शुभ घड़ी आई है,
हमारी प्यारी बहू को जन्मदिन की बधाई है।
आपके होने से चहल पहल रहती है
सूना रहता है घर आपके बिन,
मुबारक हो आपको जन्मदिन।
वैसे तो हर दिन अच्छा होता है
पर बड़ा खास है आज का दिन,
खुशियों की टोली में खेलो आप
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन।
जीवन में हर छोटी छोटी चीजों का आनंद उठाओ,
बहू का जन्मदिन है तो आओ और पार्टी मनाओ।
बड़ी प्यारी है आप
कभी ना लगे नजर,
आपके आने से स्वर्ग बन गया है हमारा घर।
Happy Birthday Bahu Rani 🎂🕯️
जब जब मैं देखूं अपना पोता तो याद आते हैं मुझे बहू के संस्कार,
बड़े अच्छे से पालन पोषण किया
जन्मदिन के अवसर पर आपके लिए बधाईयों के साथ ढेर सारा प्यार।
छोड़ कर अपने काम आप सभी हमारे घर आएं,
बिटिया के समान हमारी बहु रानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Birthday Wishes SMS for Daughter In Law in Hindi
वैसे मेरा बेटा तो नालायक है लेकिन आपको बहू के रूप में चुनना उसका सबसे अच्छा डिसीजन है। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई के साथ आपको बहुत-बहुत प्यार।
हमारी बहू हीरे की भांति है जो अपनी अपनी उपस्थिति से हम सभी का मूल्य बढ़ा रही है। प्यारी बहुरानी को बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाएं
आप इस बात का सबूत है कि धरती पर भी परिया हो सकती है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं!
पौत्रवधू को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपके जीवन में कभी सुख समृद्धि की कमी ना रहे। आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
बड़ा स्वादिष्ट लगता है
आपके हाथ का बना खाना,
हर सास-ससुर का सपना होता है
आप जैसी बहू को गाना।
आपको जन्मदिन की बधाई हो, बहू!
आप ना केवल मेरे पोते की अच्छी देखभाल करने वाली और मेरे बेटे की प्यारी पत्नी है बल्कि आप इस संसार की सबसे अच्छी बहू है। आपको जन्मदिन की मुबारकबाद!
अगर हमारे कोई बेटी होती तो हम उसे तुम्हारे समान बनाना चाहते हैं और तुम हमारी बेटी से कम नहीं हो। हैप्पी बर्थडे बहु
हम आशा करते हैं कि आपको ऊपर दी गई सभी happy birthday wishes for bahu in hindi पसंद आई होंगी और इनकी मदद से आपने अपनी प्यारी बहू रानी को एक ख़ास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी होगी।