Birthday Wishes for Niece in Hindi– अगर आपकी भतीजी का जन्मदिन आया है तो आप उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं जरूर देना चाहेंगे। आपके इस काम को आसान करने के लिए हमने यहाँ bhatiji birthday wishes in hindi दी है। यह बर्थडे विशेज न सिर्फ आपको बल्कि आपकी प्यारी भतीजी (niece) को भी बड़ी पसंद आने वाली है।
Bhatiji Birthday Wishes in Hindi
मेरी प्यारी भतीजी को जन्मदिन के अवसर पर दिल की गहराई से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
हृदय की असीम धरा से भतीजी को जन्म दिवस के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। तुम सदा खुश रहो और जिंदगी में सफलता के पथ पर चलते रहो।
सारे जहां की खुशी तुम्हारे कदमों में हो, ऐसी अभिलाषा के साथ मैं तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। Happy Birthday My Dear Niece.
कभी करती है मस्ती तो कभी रहती है बिजी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो मेरी प्यारी भतीजी।
कभी हमसे भी बात कर लो
मत रहो इतने बिजी,
बहुत चाहते हैं हम आपको
आप लगते हैं हमारे भतीजी।
Happy Birthday My Bhatiji
बाल तुम्हारे रेशमी है
गाल है तुम्हारे cheese,
जन्मदिन की ढेरों बधाई देते हैं
हम आपको प्रिय भतीजी।
खुशियों की गाड़ी से
कभी ना छूटे आपका साथ,
सदा होती रहे सफलता से मुलाकात,
कभी ना हारो किसी भी मुसीबत से
ऐसे मजबूत हो आपके जज्बात।
🍰 जन्मदिन मुबारक हो bhatiji 🎂💐
चाँद की चांदनी की तरह घर में खुशियां फैलाती है,
तेरी सुंदरता को देखकर कामदेव की पत्नी भी घबराती है।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भतीजी
देखकर भतीजी की smile
चाचा के चेहरे पर भी आती है मुस्कान,
नन्ही-सी गुड़िया है तू
सदा खुश रहना मेरी जान।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
साल में एक बार आता है
तो कर लो पार्टी 🍺 की तैयारी,
नहीं चलेगा कोई बहाना
जश्न मनायेंगे, नाचेंगे रात सारी।
Happy Birthday My Niece 🎂🕯️
सफल बनो इतने कि आपको मिले सारे जहां का प्यार,
काम करो इतने अच्छे कि आपको चाहे पूरा संसार,
जन्मदिन के अवसर पर दुआ करते हैं हम
आप जियो साल हजार।
Happy Birthday to You!
भतीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
आओ सब मिलकर हैप्पी बर्थडे के गीत गाएं,
दें जन्मदिन की शुभकामनाएं,
साथ में ढेर सारे उपहार लाएं।
Happy Aala Birthday 🎂
सफलता के पथ पर आगे बढ़ो
प्रेम और विश्वास की करो कमाई,
जन्मदिन के अवसर पर मैं दिल से देता हूं बधाई।
भतीजी के साथ-साथ मैं तुझे समझता हूं मेरा अपना भाई,
जन्मदिन आया है तो देता हूं बहुत सारी बधाई।
हमारा रिश्ता है विश्वास और प्रेम की सच्चाई,
सदा बनी रहे इसकी गहराई,
मैं देता हूं तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
तू वो हीरा है जो दोबारा नहीं मिल सकता
चाहे कितना भी जाये तराशा,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
पूरी हो तेरी हर अभिलाषा।
Happy Birthday to You
खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा
कभी ना आए कोई विवाद,
जन्मदिन के अवसर पर मैं तुम्हें देता हूं बहुत मुबारकबाद।
तेरा साथ हमेशा बना रहे
ऐसी है मेरी आशा,
तू है वो हीरा जिसे खुदा ने खुद तराशा।
Happy Birthday Mere Bhatijee!
दुआ है मेरी कि तुम पाओ ऐसा मुकाम,
सारे जहां में हो तुम्हारा नाम,
हर कोई करें तुम्हें सलाम।
हैप्पी बर्थडे मेरी भतीजी!!
तुम जैसी भतीजी हो तो चाचा को होता है हमेशा गर्व,
तुम्हारा जन्मदिन तो है परिवार के लिए बहुत बड़ा पर्व।
Wishing You Happy Birthday
यह भी देखें: Birthday Wishes for Nephew in hindi
तुम्हारे जीवन में सदा खुशियों के फूल खिले,
दुआ करता हूं मैं कि जीवन में कोई मुश्किल ना मिले।
Happy Birthday Bhatiji
Happy Birthday Wishes for Niece in Hindi
सदा सूरज की भांति चमके तेरे चेहरे का नूर,
जीवन में सफलता आती रहे भरपूर,
हमारी तरफ से जन्मदिन की बधाई हो तुम्हें
अब यहां आना होगा तुम्हें भरपूर।
Happy Birthday Niece
चाचा की तरफ से cute bhatiji को birthday की हार्दिक शुभकामनाएं।
यूँ ही चढ़ते रहना चाचा के कंधे पर,
छोटी है तब तक खाते रहना चाचा के चंदे पर। 🤣😂
happy birthday little bhatiji
तू यूँ ही चाचा को अपनी जिद के आगे करती रहना मजबूर,
दुआ करता हूँ परम पिता परमेश्वर से
तेरे जीवन से खुशियां कभी ना हो दूर।
प्यारी भांजी को हैप्पी बर्थडे!
बुआ की दुआ है ईश्वर से
भतीजी का नाम रहे सदा आसमान में,
जन्मदिन की बधाई हो तुम्हें
हर जगह रहे तू सम्मान में।
चाचा-भतीजी की जोड़ी ऐसे ही हंसती रहे,
हमारी भतीजी को बर्थडे की बधाई हो
तू ऐसे ही हमेशा खिलती रहे।
यह भी पढ़ें:
👉 Sister Birthday Wishes in Hindi
👉 भाई के लिए बर्थडे शुभकामनाएं
मेरी बहना की बिटिया यानि क्यूट भतीजी गुड़िया को जन्मदिन की बधाइयाँ।
भतीजी के जन्मदिन पर शायरी
चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी सारी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं
तू है मेरी भांजी बहुत दुलारी।
जन्मदिन मुबारक हो!
चाचा-भतीजी का रिश्ता है बहुत प्यारा,
अनवरत रहे यह बंधन दुलारा,
जन्मदिन के अवसर पर उपहार
दें तुम्हें यह जग सारा।
Happy Birthday Bhatiji
कभी ना आए जीवन में बेखुदी
हर लम्हा रहे हसीन,
जन्मदिन की तरह ही ढेर सारी
खुशियां मिले आपको हर दिन दिन दिन।
Happy Birthday to You
जीवन में खेलते रहे खुशियों के फूल,
तुम्हारी जिंदगी सदा बनी रहे सुपर कूल।
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो भतीजी।
खुशियों का जीवन में लगे अम्बार,
कभी कम ना हो प्यार,
आया है तुम्हारा जन्मदिन तो
बधाई के साथ भेज रहा हूँ उपहार।
Birthday Wishes for Bhatiji in Hindi
मैं यह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर कितना खुश हूं! तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो। हैप्पी बर्थडे। हैप्पी बर्थडे!!!
आज तुम 1 साल बड़ी हो गई हो, इसका मतलब यह नहीं कि अब तुम ज्यादा समझदार हो गई हो। 😂😃🤗 By the way, Happy Birthday 🎂🕯️
मैं तुम्हें जन्मदिन पर एक सुझाव देना चाहता हूं कि अगर कोई तुम्हारे लिए गिफ्ट ना लाए तो तो तुम “यहाँ कैश भी लिया जाता है” का बैनर 😄😋 लगा सकती हो। 🎂 जन्मदिन मुबारक हो!
आपका जन्मदिन बहुत शानदार हो। मैं तुम्हारे हर दिन को बहुत सारे प्यार, हँसी, खुशी और उत्साह से भरा होने की कामना करता हूं।
niece 1st birthday wishes
आज का यह अद्भुत दिन तुम्हारे लिए असीम आनंद से भरा हो, ऐसी कामनाओं के साथ मैं तुम्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देता हूं।
यह दिन उतना ही खास है जितना तू हमारे लिए खास हैं। तुम्हें एक शानदार जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
आज तुम्हारे जन्मदिन के खास अवसर पर मैं चाहता हूं कि तुम्हारा यह पूरा वर्ष खुशियों से भरा हो। साथ ही तुम्हें ढेर सारी सफलता मिले, ऐसी मंगलकामनाएं करता हूं। Happy Birthday 🎂🕯️
आने वाला नया साल तुम्हारे लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आए। ऐसी शुभकामना के साथ मैं तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं प्रिय भतीजी।
birthday msg sms for niece from aunt
तुम मेरी जिंदगी में बहुत खास स्थान रखती हो। भगवान तुम्हें वो सारी खुशियां प्रदान करें जो तुम चाहती हो। हैप्पी बर्थडे भतीजी 🎂🕯️
आने वाला साल तुम्हारे जीवन में नई खुशियां और सफलता के रास्ते लेकर आएं। मैं तुम्हें जन्मदिन के अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी भतीजी।