हर कोई अपनी बुआ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए happy birthday wishes for bua in hindi जरूर भेजता है। ऐसे में आपको Bua Ji के Birthday पर इन बेहतरीन बधाई संदेश शायरी का यह कलेक्शन न सिर्फ आपको बल्कि आपकी बुआ को भी बहुत पसंद आने वाला है।
आपके पापा की बहन यानि आपकी बुआ आपके घर में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। वो आपको बहुत प्यार करती है। जब भी आती है, बच्चों को चॉकलेट या कोई गिफ्ट देना नहीं भूलती है।
सभी भतीजा या भतीजी की जिम्मेदारी बनती है कि वे भी अपनी बुआ को जन्मदिन की बधाई देना न भूलें। इन happy birthday bua ji shayari quotes के द्वारा आप जन्मदिन मुबारकबाद कहें और इस खास अवसर का जश्न मनाएं।
Happy Birthday Wishes for Bua in Hindi
मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आपको आशीर्वाद दें कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, सक्षम रहे।
बुआ जी आपके चेहरे पर सदैव मुस्कान रहे और ईश्वर आपको दीर्घायु होने का आशीर्वाद दें। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं!
आज मेरी बुआ जी का जन्मदिन तो मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य, सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। wish you happy birthday bua ji
आपके जीवन से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और मैं आपसे व्यक्तित्व से हमेशा कुछ न कुछ सीखता रहता हूँ। हैप्पी बर्थडे बुआ
मेरी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक! परमपिता परमेश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
Happy birthday bua ji wishes in hindi
खिलता हुआ हर फूल आपको खुशबू दे
उगता हुआ सूरज आपके लिए लाएं दुआएं,
कभी उदास ना हो आपका चेहरा बुआ जी
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
बुआ है आप मेरी सबसे प्यारी,
आपकी और मेरी दोस्ती है सबसे न्यारी,
दुआ है मेरी भगवान से आपकी
जिंदगी सदा खुशियां भरी रहे दुलारी।
Happy Birthday Bua Ji
चांद सितारों से ज्यादा उम्र हो आपकी
जीवन में खिलते रहें खुशियों के फूल बहार,
हर दिन सुहाना रहे आपका
यूं ही मिलता रहे आपको सबका प्यार।
Happy Birthday My Bua Ji
दुआ है मेरी रब से
आपका जन्मदिन सबसे अच्छा हो,
फूल खिलते रहे जिंदगी की राहों में
आपका हर दोस्त सच्चा हो।
जन्मदिन मुबारक हो बुआ जी!
मेरे पापा की बहन यानि मेरी बुआ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां। आप हमेशा खुश रहो, मस्त रहो, आबाद रहो। happy bday bua ji
हम सबकी शुभचिंतक बुआ जी को भतीजी की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। वैसे तो आप मुझे हर बार कोई न कोई गिफ्ट देती है लेकिन इस बार मेरी बारी है। 😃🎗️🎈 happy bday bua
बहुत खुशनसीब हूं मैं जो आपका भतीजा हुआ,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बुआ।
birthday wishes for bua in hindi
इस दुनिया की हर खूबसूरती
आपके जीवन में आएं,
खुशियों से भरी हो महफिल
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपके जीवन का हर नजारा हो हसीन,
प्यार और खुशियों से भरा हो आपका हर दिन।
Wishing You Very Special Birthday My Bua Ji 🎂💐
आपके प्यारे भतीजे और भतीजी दोनों की तरफ से बुआ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और मुबारकबाद।
बुआ को जन्मदिन की शुभकामनाएं, Happy birthday bua shayari
खुशियों के घूंट पीते रहो आप
हम सब करते हैं आपके लिए यह दुआ,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो
मैं धन्य हूं आप जैसी पाकर बुआ।
मैं हूं आपका भतीजा
आप है मेरी बुआ,
जन्मदिन पर सुख समृद्धि की
आपके लिए करता हूं दुआ।
happy bday bua
बहुत अच्छी लगती है आपकी
चुलबुल सी हंसी और प्यारी सी मुस्कान,
दुआ है मेरी रब से कि
पूरे हो आपके सारे अरमान।
Happy Birthday Bua Ji
बुआ का जन्मदिन आया है,
ढेर सारी खुशियां लाया है,
आज होगी पार्टी बड़ी
ऐसा भतीज ने सपना सजाया है। 😊
Wish You a Happy Birthday Bua
Best birthday wishes shayari for bua in hindi
चांद से ज्यादा चमक हो आपकी,
सितारों से ज्यादा उम्र हो आपकी,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
इस दुनिया की हर खुशी हो आपकी।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो बुआ जी
खुशियों से भरा रहे आपका जमाना
आप है मेरी बुआ बड़ी प्यारी,
आपकी राह का हर पत्थर फूल बन जाए
ऐसी दुआ है भगवान से हमारी।
Happy Birthday Bua Ji
प्यार और मोहब्बत के बादल
आपके जीवन में जमकर बरसते रहे,
जो जलते हैं लोग आपसे
उनके जीवन सदा खुशियों से तरसते रहे।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो बुआजी
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi
खुदा से मांगी गई
हर मन्नत पूरी हो आपकी,
जो भी इच्छाएं हैं आपके मन में
कोई भी इच्छा ना रहे अधूरी आपकी।
Happy Birthday My Bua Ji 🎂🎂
जीवन के हर मोड़ पर खुश रहो आप
ऐसी है मेरी भगवान से दुआ,
आया है आपका जन्मदिन तो
मैं बोलता हूं हैप्पी बर्थडे बुआ।
जीवन में किसी चीज की कमी ना हो
सदा हौसलों से आगे बढ़ते रहें कदम कदम,
सफलता के रास्ते में ना आए कोई अड़चन
आए तो भी कभी ना डिगे आपके यह कदम।
Wishing You Great Birthday Bua Ji
Birthday quotes for bua in hindi
यह बात लोग आपसे सीखे हैं
कि कैसे निभाया जाता है कोई रिश्ता,
बुआ नहीं है आप मेरी
आप तो है मेरे लिए फरिश्ता।
Happy Birthday My Bua Ji
जीवन में सदा बना रहे प्यार,
कभी ना हो किसी से तकरार,
आया है बर्थडे तो खूब मिले
आपको जन्मदिन के उपहार।
मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की बधाई!
अब होगी पार्टी क्योंकि बुआ के जन्मदिन की वेला आई है,
मेरी तरफ से बुआ जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई है।
आप जैसी बुआ मिल जाए तो भतीजे के जीवन में
खिल जाते हैं खुशियों के फूल,
भतीजा रहता है cool क्योंकि बुआ जी है सुपर कूल।
Bua ji Ko Happy Birthday 🍰🎉
आपके जीवन में कभी भी
ना कोई संकट के बादल मंडराये,
दुआ है मेरी भगवान से कि
हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान छाये।
Happy Birthday Bua Ji
धरती क्या आसमान क्या
पूरे ब्रह्मांड में सबसे ऊंचा हो नाम आपका,
भगवान की कृपा रहे आप पर ऐसी
कि सबसे अच्छा हो काम आपका।
Happy Birthday My Bua Ji 🎂💐
आपके जीवन का हर लम्हा
खुशियों के दीपों से रोशन हो,
हंसी ना चुरा पाए कोई आपके चेहरे से
आपका चेहरा ऐसा प्रज्वलित हो।
बुआ जी को जन्मदिन की मुबारक!
आज है खास इंसान का खास जन्मदिन
बंट रही है हर तरफ मिठाईयां,
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां।
सुख-समृद्धि की कमी ना हो
ना पड़े कभी आप पर कोई बुरी नजर,
जन्मदिन की बधाइयां हो बुआजी
आपका जीवन रूपी तालाब रहे
सदा खुशियों से तरबतर।
हजार वर्ष से ज्यादा उम्र हो आपकी
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं,
प्यार के रंगों से भरा रहे जीवन आपका
मैं देता हूं आपको बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Bua ko birthday wishes in hindi
बुआ जी अब हमसे नहीं होता
बर्थडे पार्टी का इंतजार,
जल्दी से आ जाए आपका जन्मदिन
हम भी ले आएं आपके लिए उपहार।
Happy Wala Birthday 🎂🎂
आज आपका स्पेशल दिन है। आपके लिए मेरी दुआ है कि आपके सभी सपने सच हों। हैप्पी बर्थडे बुआजी!
मैं आशा करता है कि आज का दिन आपके द्वार पर बहुत सारी खुशियाँ और सुख समृद्धि लेकर आये। आने वाला वर्ष आपके लिए प्यार से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे बुआजी!
आशा है कि आप हमेशा अच्छे स्वास्थ्य से धन्य रहे। चेहरे पर सदा मुस्कान बनी रहे और ईश्वर आपकी सारी इच्छाओं को पूर्ण करे। हैप्पी बर्थडे बुआ जी
आपके जन्मदिन पर मेरी भगवान से दुआ है कि आप अपने जीवन के सभी दिनों में खुशियों और सौभाग्य के सागर से घिरे रहें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
आपके जीवन के इस विशेष दिन पर मैं रब से प्रार्थना करता हूं कि आप जीवन की हर परिस्थिति में खुश रहें। बुआजी, आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो!
खुशियों से भरा हो जीवन आपका
चेहरे पर बनी रहे सदा मुस्कान,
बर्थडे के अवसर पर बहुत-बहुत
बधाई देता हूँ मैं आपको बुआ जान।
सुख समृद्धि से भरा हो जीवन
हमेशा बना रहे ढेर सारा प्यार,
बधाई हो आपके यह जन्मदिन
हमारी प्रिय बुआ जी हजार बार।
जन्मदिन पर आपके लिए बरसे ढेर सारा प्यार,
सुख और खुशियों से झूम उठे आपका सारा संसार।
Happy Birthday Bua Ji 🎂🎂
आशा करते है आपको यह happy birthday wishes for bua ji in hindi पसंद आई होगी। इन्हें अपनी बुआ को बर्थडे विश करने के लिए भेजना ना भूलें।