शादी एक पवित्र बंधन होता है और इसकी सालगिरह का अवसर शादी की याद दिलाता है। शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश के द्वारा आप बधाई देने वालों का शादी की सालगिरह की बधाई के लिए आभार व्यक्त कर सकते है।
जब भी किसी की शादी की सालगिरह यानि वेडिंग एनिवर्सरी आती है तो उसे अपने यार दोस्तों और परिवार वालों से एनिवर्सरी मुबारक मिलती है। ऐसे में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद या रिप्लाई के लिए इन thank you for anniversary wishes in hindi को भेजा जा सकता है।
हमने इस आर्टिकल में सालगिरह पर धन्यवाद संदेश तस्वीरें भी शेयर की है तो आप marriage anniversary thank you message in hindi, dhanyawad for anniversary wishes in hindi के लिए उनका भी उपयोग जरूर करें।
Thank You for Anniversary Wishes in Hindi
शादी सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए हृदय से आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद। आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मेरे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे।
मैरिज एनिवर्सरी के खास दिन पर शुभकामना देने के लिए धन्यवाद। आपके स्नेह और प्रेम के लिए आभारी हूं।
मेरी शादी के सालगिरह के अवसर पर आप सभी मित्रों और रिश्तेदारों से अपनत्व से ओतप्रोत शुभकामनाएं व बधाई संदेश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए। आप सभी स्नेहीजनों का कोटि-कोटि आभार। 💖
Anniversary के शुभ दिन पर आप सभी के स्नेह और अपनत्व के बधाई संदेश पाकर मैं धन्य हो गया। आप सब का प्रेम यूं प्रेम यूं ही बना रहे, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
Marriage Anniversary पर मुझे आप सभी से अनेक शुभकामनाएं प्राप्त हुई। मैं हृदय से आप सभी को आभार व्यक्त करता हूं। आपका साथ और समर्थन मेरे लिए बहुत कुछ है। एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद। ✌✌
मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर आप सभी की प्रेम भरी शुभकामनाएं और आशीष के लिए धन्यवाद।।
बड़ी खुशनसीब जोड़ी जोड़ी है हमारी
जो मिला है आप लोगों का साथ,
दुआ करता हूं ईश्वर से
इस जन्म ही नहीं,
हर जन्म में होती रहे आपसे मुलाकात।
Thanks everyone for anniversary wishes ❤️❤️
सालगिरह के अवसर पर आप सबको आई हमारी हमारी याद,
मुबारकबाद देने के लिए सभी दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद।
सात जन्मों का सफर है शादी
इस सफर को आप आनंददायक बनाते हैं,
बड़े सौभाग्यशाली होते हैं वो लोग
जो आप जैसे खुश नसीब दोस्त पाते हैं।
Thank you so much for anniversary greetings ❤️❤️
एनिवर्सरी पर आपकी भेजी गई भावपूर्ण शुभकामना शुभकामना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
हमारी शादी सालगिरह के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद और आभार। आप जैसे प्यारे साथी पाकर हम बहुत खुश हैं।
अगर मैं भगवान को किसी बात के लिए शुक्रिया कहना चाहूं तो वो बात आपकी होगी। भगवान ने मुझे आप जैसे शानदार और अद्भुत दोस्त दिये है। आपने हमारी सालगिरह के जश्न को और ज्यादा बड़ा बना दिया। Heartily thank you to all. ❤️❣️❤️
आपने कल हमारी इतनी तारीफ कर दी तो ऐसा लगा जैसे हमसे आदर्श जोड़ी इस दुनिया में कोई है ही नहीं। इतनी तारीफ के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। ❤️❤️
शादी सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि आप यह प्यार बनाए रखेंगे।
आपसे सबने अपने व्यस्त दिनचर्या से थोड़ा समय निकाल कर मुझे शादी सालगिरह की शुभकामनाएं दी। मैं इसके लिए आप सबका बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।
कल मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी। आप सभी दोस्तों, यारों और साथियों 👨❤️👨 ने इतने मैसेज किए कि मैं उन सबका व्यक्तिगत रूप से रिप्लाई नहीं कर सकता। इसलिए आप सभी को सामुयिक रूप से इस बात के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहता हूं।
आप सब से एनिवर्सरी की मुबारकबाद पाकर मेरा तन मन खुशियों से भर गया है। अब एक पार्टी देने की मेरी जिम्मेदारी बनती है। आप सभी याद रखना, अगले साल आपको पार्टी जरूर मिलेगी। 😂😋🤣
मेरे प्रति आपके इतने प्यार को देख कर मुझे बहुत खुशी होती है। भगवान से दुआ करता हूं कि वो आपको हमेशा खुश रखे। Thank you for wishing me happy anniversary!!!
शादी की सालगिरह की बधाई के लिए आभार
कल था मेरी मैरिज एनिवर्सरी का दिन खूब मिला आप साथियों से प्यार,
शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए आप सबका बहुत-बहुत आभार।
हर जश्न के अवसर पर
खुशियों के चार चांद लगते रहें,
आप जैसे साथी हर जन्म में मिलते रहें,
शादी सालगिरह की खूब बधाइयां आई,
अब बताओ इस अवसर पर हम आपके लिए क्या कहें! 😃
हर किसी ने सालगिरह की बधाई दी लेकिन कोई नहीं लाया उपहार,
By the way, सभी का बधाई संदेश भेजने के लिए आभार।
Marriage Anniversary Thank You Images Shayari in Hindi
सालगिरह की शुभकामनाएं भेजकर आपने मेरा दिन बना दिया,
दिल की गहराईयों से आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया।
किस कदर शुक्रिया अदा करूं आपका
आप है मेरे लिए हीरे मोतियों के समान,
शादी सालगिरह की बधाई दी आपने
आप में बसती है मेरी जान।
Thank You my husband for anniversary wishes ❣️💕
आपकी शुभकामनाएं आ जाती है
मैं भले ही होऊं देश या विदेश,
आपका आशीर्वाद बना रहे हैं
ऐसे ही, बस यही है मेरा
शादी की सालगिरह पर आभार संदेश।
खुद से पहले खुदा से
आपके लिए आशीर्वाद मांगू
इतने हैं आप मेरे लिए स्पेशल,
हर मोड़ पर सफलता मिले आपको
आप कभी ना हो विफल।
thanks to husband,
lots of love for marriage anniversary.
शादी सालगिरह का अवसर है बड़ा प्यारा,
आप सभी ने अपने स्नेह से इसे और संवारा,
सभी को दिल से शुक्रिया व आभार।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद
हमारी मैरिज एनिवर्सरी की विशेष अवसर पर आपके द्वारा भेजी गई प्यारी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सबकी शुभकामनाओं ने हमारे दिन को बड़ा ही शानदार बना दिया।
शादी की सालगिरह के अवसर पर मिले आप सबके प्यार को व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है। thank you very much for your kind wishes.
आपके द्वारा भेजी गई प्यारी एनिवर्सरी विशेज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इन विशेज से हमारे anniversary celebration में जादुई माहौल बन गया।
हमारी शादी की तारीख को याद रखने तथा सालगिरह की शुभकामनाएं भेजने के लिए आपको दिल से बहुत-बहुत धन्यावाद।
विवाह की वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके द्वारा भेजे गए उपहार सदा हमारे दिलों में रहेंगे।
आप जैसा प्यारा दोस्त और शुभचिंतक होना हमारे लिए बड़े गौरव की बात है। We both thank you for sending us anniversary Wishes. ❤️🤝
हमारी शादी की वर्षगांठ के दिन पर उपहार भेजने और शुभकामनाएं देने के लिए आपका दिल से बहुत-बहुत आभार।
हमारी स्पेशल दिन भर आपके द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। भगवान आपको हमेशा खुश रखे और सफलता के मार्ग पर चलाएं।
हमारी सालगिरह पर हमें याद कर और मुबारकबाद भेजकर इस उत्सव के जश्न को और ज्यादा खुशियों से भर दिया। हमें शुभकामना देने के लिए धन्यवाद।
हमारी शादी के सालगिरह की पार्टी में शामिल होने तथा उसे स्पेशल बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
ALSO CHECK – शादी सालगिरह की शुभकामनाएं
Thank You Message for Anniversary in Hindi
धन्यवाद है सभी दोस्तों को जिनकी वजह से हमारी शादी की वर्षगांठ का अवसर बड़ा स्पेशल बन गया। आपने मेरे चेहरे पर बहुत मुस्कान लाई। thank you everyone for anniversary wishes
आज शादी की सालगिरह के अवसर पर व्यक्तिगत, सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से बधाई देने वाले सभी मित्रों और शुभचिंतकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
सालगिरह के अवसर पर आपके द्वारा भेजी गई बधाइयां और मंगल कामनाओं के लिए मैं आपका हृदय से आभारी हूं।
मेरी मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर आप ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरे प्रति जो स्नेह और प्रेम दिखाया है, मैं उसके लिए आपका आभार प्रकट करता हूं।
आज मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर आपसे मिली शुभकामनाएं, बधाईयों और अपार स्नेह के लिए नतमस्तक। आपका कोटि-कोटि आभार। Special thank you for anniversary wishes
हमारी वेडिंग एनिवर्सरी के अवसर पर आप सभी शुभचिंतकों के द्वारा भेजे गए स्नेह और आत्मिक संदेशों का दिल से अभिनंदन।
हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर आप सभी शुभचिंतकों की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई का हार्दिक धन्यवाद और आभार।
आप सभी ने मेरी शादी की वर्षगांठ पर इतना प्रेम, विश्वास और स्नेह दर्शाया। मैं आप सब का हृदय की अतल गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
हमारी शादी सालगिरह पर आपके द्वारा मिले बधाई संदेश और शुभकामनाओं का हम किन शब्दों से धन्यवाद करें, हमारे पास शब्द नहीं है। आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया, उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार।
शादी की वर्षगांठ के अवसर पर आप सभी मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके लिए आपका दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद। भगवान आपको भी सदा खुश रहने का आशीर्वाद दें।
Wedding Anniversary Wishes Reply in Hindi Language
हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर आपके द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं को पढ़कर बड़ी ख़ुशी हुई। दिल में आपके प्रति सम्मान और बढ़ गया। आपका तहे दिल से धन्यवाद।
हमारी ख़ुशी के हर अवसर को आप अपने चाँद की चमक से रोशन करते है। आप जैसे पड़ोसियों का होना भगवान का आशीर्वाद है। thank you for the anniversary sms!
हमारी सिल्वर जुबली के समारोह को यादगार बनाने के लिए आपका धन्यवाद। आप जैसा यार हर किसी के जीवन में आये।
आपके द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं के उपलक्ष में मैं आपको यह थैंक यू नोट लिख रहा हूँ। आपका असीम प्यार और सहयोग हमेशा बना रहे। आप जैसा जिगरी यार पाकर मैं धन्य हूँ।
हमारी शादी सालगिरह की पार्टी आपकी उपस्थिति के बिना अधूरी होती। आपको पार्टी में आने और हमें गिफ्ट देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
फेसबुक और व्हाट्सअप पर मुझे एनिवर्सरी की शुभकामनाएं देने वाले सभी दोस्तों का शुक्रिया। बाकियों को फेसबुक पर अनफ्रेंड और व्हाट्सअप पर ब्लॉक करने की सोच रहा हूँ। 😂😍
आप लोगों से सालगिरह की शुभकामनाएं पाना मेरे लिए बहुत खास था। सालगिरह के अवसर को खूबसूरत बनाने के लिए आप सबका आभार व शुक्रिया।
Thanks Quotes for Anniversary Wishes in Hindi
मेरी आंतरिक दुनिया को मेरे जीवनसाथी ने खुशियों से भर दिया और बाहरी दुनिया को आप साथियों ने। Thanks everyone for ur lovely anniversary wishes!!!
आप मेरे जीवन के प्यार और खुशहाली का वो तोहफा हो जिसे मैं न सिर्फ सालगिरह पर बल्कि हर दिन हर क्षण पाना चाहती हूँ। Thank you for ur wishes on our anniversary, my love my life.
मेरे जीवन में मित्रता थी और प्यार भी था लेकिन एक ऐसे साथी की जरूरत थी जो इन दोनों चीजों में पूरा कर सकें। यह कमी तूने पूरी कर दी। Thank you for that and wish you a happy anniversary my dear wife.
मैं शादीशुदा होने के लिए शादी नहीं करना चाहता है बल्कि मैं एक ऐसा साथी चाहता था जो मेरी हर ख़ामोशी को खुशियों में तब्दील कर दें। Tq for giving me chance to marriage aur I’m totally happy with you.
मैं बिलकुल भी उम्मीद नहीं कर रहा था कि आप मुझे एनिवर्सरी की कोई पार्टी दोगे। Thank you for the anniversary surprise!
Thanks Message for Anniversary Wishes in Hindi
मेरी शादी की वर्षगांठ पर आपके स्नेह भरे शुभकामना संदेश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि आप हमेशा खुश रहे।
विवाह का बंधन बहुत ही प्यारा होता है। आप सबने इस बंधन की वर्षगांठ पर बधाइयां भेजी। बधाईयों के लिए समस्त साथियों का बहुत-बहुत आभार।
एनिवर्सरी पर आपके द्वारा भेजी गई शुभकामनाएं निश्चित रूप से मेरी एनिवर्सरी को यादगार बनाने के साथ-साथ जीवन भर उपयोगी साबित होगी उपयोगी साबित होगी। आपका दिल से बहुत-बहुत आभार।
शादी की वर्षगांठ पर आपकी शुभकामनाओं, प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद। अगर किसी को व्यक्तिगत रुप से शुभकामना संदेश का जवाब नहीं दे पाया तो भी यहां पर सामूहिक रूप से आपको धन्यवाद।
एनिवर्सरी पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों को हार्दिक धन्यवाद।
आप सभी को मेरी शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए धन्यवाद। मैं सचमुच में आपके स्नेह से अभिभूत हूं। आप सभी को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।
मैं धन्यवाद करता हूं आदरणीय ….. का जिन्होंने मुझे शादी सालगिरह के खास अवसर पर बधाइयां दी। आपका आशीर्वाद सदा बना रहे।
जीवन के हर क्षण मुस्कुराते रहें
कभी ना आए कोई समस्या,
आप लोगों का बहुत-बहुत आभार
आपने ढेर सारी दी है मुझे शादी की बधाइयां।
जीवन रूपी गाड़ी में
आपका साथ कभी ना छूटे,
आपका स्नेह मेरे लिए बहुमूल्य है
हमारा रिश्ता कभी ना टूटे।
Lots of love to you all, Thank You! ❤️💥
शादी की एनिवर्सरी पर आप सभी के स्नेह भरे संदेश पाकर मैं खुशियों से अभिभूत हो गया। मेरे हृदय की गहराइयों से आपका हार्दिक धन्यवाद।
अगर किसी का जन्मदिन हो या कोई अन्य खास अवसर, इसमें बधाई संदेश या मुबारकबाद मिलने पर उसका जवाब जरूर देना चाहिए या रिप्लाई अवश्य करना चाहिए। यही बात विवाह वर्षगांठ पर लागू होती है। हम आशा करते है कि आपको ये शादी सालगिरह के धन्यवाद आभार संदेश पसंद आये होंगे।