Skip to content

शिक्षक दिवस 2022 पर शायरी – Teacher’s Day Shayari

5 सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शायरी द्वारा हर स्टूडेंट अपने अध्यापकों को ग्रीटिंग्स भेजना पसंद करता है। हमने यहाँ आपके लिए शानदार शिक्षक दिवस शायरी संग्रह एवं Teachers Day Shayari in Hindi 2022 शेयर की है।

शिक्षक दिवस का दिन भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन हर स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जो शिक्षकों की महत्ता को बताते है।

गुरु का ज्ञान अनंत होता है‘, इस उक्ति से आप जरूर परिचित होंगे। ऐसे में आप अपने गुरुजनों को सम्मान देने के लिए इन शिक्षक दिवस 2022 शायरियों को अपने शिक्षकों के साथ साझा करें और इस दिन का आनंद उठाएं।

शिक्षक दिवस पर शायरी – Happy Teacher’s Day Shayari 2022

happy teachers day shayari in hindi

शिक्षक दिवस शायरी

शिक्षक सबसे महान होते हैं
यह बात नहीं निकले
कभी किसी के दिलों से,
काबिल बनाया है इन्होंने
इतना कि लड़ सकें
एक साथ हजार मुश्किलों से।
Happy Teacher’s Day 2022

कभी जोर दिखाते हैं
तो कभी बरसाते हैं प्यार,
आपसे नहीं अच्छा नहीं
हो सकता कोई शिक्षक
चाहे ढूंढ ले यह पूरा संसार।
हैप्पी शिक्षक दिवस! 💐💐

हर दिन अनुशासन में रहना सिखाया,
कंधे पर रख हाथ जीवन जीना सिखाया।
क्या तारीफ करूं आपकी,
आप से ही मैंने शिक्षा रूपी ज्ञान की आंखों को पाया।

हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं,
राष्ट्र निर्माण में अपना हाथ बंटाते हैं,
यह शिक्षकगण ही होते हैं
जो देश को विकासशील से विकसित बनाते हैं।

अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर
आपने बनाया है हमें ज्ञान रूपी इंसान,
आप ही है हमारे लिए भगवान।
Happy Teacher’s Day 💐💐

Teachers Day Shayari in Hindi

कितनी भी मुश्किलें आ जाएं,
उनसे कभी ना घबराएं,
यह बात सिखाई है आपने
आपको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

एक दिन था जीवन में ज्ञान का अंधेरा
पर आप बनकर आए हमारे लिए सवेरा,
दुआ है मेरी भगवान से
आपके जीवन में रहे सदा खुशियों का बसेरा।

अज्ञानता के अंधेरे को दूर भगाते हैं,
ज्ञान के प्रकाश को हर जगह फैलाते हैं,
खुशनसीब होते हैं वो छात्र
जो आप जैसे प्यारे शिक्षक पाते हैं।
Happy Teacher’s Day 💐💐

ज्ञान रूपी प्रकाश के उजाले से
आपने भर दी है हमारे जीवन की राह,
दुआ है रब से पूरी हो आपकी हर चाह।
Happy Teacher’s Day 2022

रब से करता हूं दुआ कि
हर जन्म में आपको शिक्षक के रूप में पाऊं,
हजार कोशिश कर लूं चाहे
पर मैं आप जैसा ना बन पाऊं।
शिक्षक दिवस की बधाई हो 💐 गुरुजी!

शिक्षक दिवस पर हास्य शायरी

आपके मार्गदर्शन से मैं चला हूं
सफलता के रास्ते पर,
आया है टीचर्स डे
आ जाओ गुरुजी नाश्ते पर। 😎
Happy Teacher’s Day 2022

शिक्षक दिवस पर हास्य शायरी

जब दिल के साथ-साथ दिमाग में
भी होता है शिक्षक के प्रति मान,
धन्य हो जाते हैं सारे शिष्य
शिक्षक बन जाते हैं उनकी जान।
💐 Happy Teacher’s Day 💐

कभी दिखाते थे सख्ती
तो कभी रखते थे नरमी,
सबसे अच्छा पढ़ाते थे आप
नहीं रही कभी आपमें हास्य की कमी।
Wish You Happy Teacher’s Day!

सिखाया है आपने बहुत कुछ
पर पीटा 😃 भी है बहुत खूब,
आपने ही दिया है वो हौसला
जिससे खड़े रहते हैं हम
कभी नहीं डिगमगाते कदम,
चाहे कैसे भी आ जाए धूप।
Happy Teacher’s Day 2022

पढ़ाने की शैली है आपकी बहुत निराली
हास्य व्यंग्य कला में भी है आप माहिर,
कभी-कभी शिकार हो जाता था
मैं आपका, ले लेता था उड़ता तीर। 😂🤣
शिक्षक दिवस की बधाई हो! 💐

शिक्षक दिवस स्पेशल शायरी

मुश्किलों से भरा था मेरा जीवन
आपने पार लगाया मेरा सरवर,
क्या तारीफ करूं आपकी
आप तो सबसे महान है गुरुवर।
Happy Teachers Day Guruji 💐

आप से ही सीखा है मैंने
जोड़ बाकी गुणा भाग,
आपने ही सिखाया है जलाना
जीवन में लक्ष्य पाने की आग।

जब जीवन में मिल जाते हैं
आप जैसे अध्यापक,
जीवन खूबसूरत बन जाता है
जैसे हो प्रकार की चापक।
Happy Teacher’s Day

यह भी पढ़ें: भारत के महान वैज्ञानिक और उनके आविष्कार

शिष्यों को बनाते हैं खुद से महान,
हर समस्या का दिखाते हैं समाधान,
शिक्षक होते हैं सबसे महान।

सिर पर था आपका आशीर्वाद
तभी मैं मेरे जीवन में सफल हुआ,
सदा खुश रहो आप
यही है मेरी भगवान से दुआ।
हैप्पी टीचर्स डे!

शिक्षक दिवस पर शेरो शायरी

जिसके जीवन में हो गुरु का आशीर्वाद
खुशियों से भर जाता है उसका कल,
जो जान जाता है गुरु का महत्व
जीवन हो जाता है उसका सफल।
हैप्पी शिक्षक दिवस 2022 💐💐

झूठ मुठ की की नहीं
सच्चाई की दिखाते हैं राह,
जब करते हैं अच्छा काम
पीठ भर देते हैं थपकी
और बोलते हैं वाह।
शिक्षक दिवस की बधाई हो!

ज्ञान मार्ग पर लाकर
अज्ञानता का मिटाया है अंधकार,
शिक्षक की महिमा कैसे करें
शिक्षक ही दिखाते हैं ज्ञान का संसार।

अज्ञानता कर देते हैं दूर,
ज्ञान देते हैं भरपूर,
शिक्षक होते हैं सबसे महान
जीवन का हर अंधेरा कर देते हैं दूर।

अक्षर-अक्षर का ज्ञान कराया,
सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाया,
शुक्रिया है भगवान का
जो आप जैसा गुरु पाया।
Happy Teacher’s Day 2022

शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में

मां बाप ने दिया जीवन
आपने ज्ञान से महकाया,
पाई पाई का ज्ञान कराया,
हर वक्त खुशियों से रहना सिखाया।
💐💐 हैप्पी शिक्षक दिवस 💐💐

जो समझ जाता है शिक्षक की महिमा,
उसकी सफलता की नहीं रहती कोई सीमा।
Happy Teacher’s Day 2022 💐💐

अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर कर
ज्ञान रूपी दीपक के रूप में जगमगाया,
आपने सिखाया है जीवन जीना
सिर्फ किताबी कीड़ा नहीं बनाया।

अज्ञानता को दूर कर
जिसने ज्ञान से भर दिया संसार,
मैं करता हूँ आपका बहुत-बहुत शुक्रगुजार।

खुद जलकर दूसरों के जीवन में
ज्ञान रूपी दीपक बनता है,
वह शिक्षक है जो भविष्य के
होनहारों को जनता है।
Happy Teacher’s Day 2022

शिक्षक दिवस शायरी फोटो इमेज डाउनलोड

शिक्षक दिवस शायरी 2022

जीवन में भरकर ज्ञान का भंडार,
किया है हमें भविष्य के लिए तैयार।
Happy Teacher’s Day 💐💐

******

जो समझ ना सके गुरु का एहसान,
वो नहीं होता है इंसान।

शिक्षक दिवस के लिए शायरी

अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर
ज्ञान के प्रकाश से भर दिया
आपने हमारे जीवन की डायरी,
यही है शिक्षक दिवस पर हमारी
आपके लिए प्यारी सी शायरी।

हर कठिन प्रश्न को आसान बनाया,
हर टॉपिक को बड़े अच्छे से समझाया,
धन्य हो में भगवान का जो जीवन में
आप जैसा शिक्षक पाया।
Happy Teacher’s Day 💐💐

पत्थर को तराश कर बना दे हीरा,
जीवन में घोल दे ज्ञान का जलजीरा,
समय के साथ बेहतर बन रहे हैं
आप, जैसे हो कोई मदीरा।

हर नासमझ को पढ़ाकर समझदार बनाते हैं,
देश निर्माण में शिक्षक सबसे बड़ा किरदार निभाते हैं।
हैप्पी शिक्षक दिवस 💐💐

मेरी मूर्खता के हर पैमाने को
आपने जीरो कर दिया,
छोटा सा बच्चा था मैं
आज आपने हीरो कर दिया।

हैप्पी टीचर डे शायरी 2022

सदा भरा रहे आपके जीवन का
खुशियों रूपी समुंदर,
चेहरे पर बनी रहे मुस्कान
और जिंदगी हो बहुत सुंदर।
हैप्पी शिक्षक दिवस 💐💐

हर चीज को इतनी गहराई से समझाते हैं
जैसे हो किसी जादूगर का कोई कमाल,
चाहे यह पूरी दुनिया घूम लूं
पर आप जैसा टीचर नहीं मिलेगा,
आप है हमारे लिए बेमिसाल।
💐 Happy Teacher’s Day 💐

आप है इस धरती के वो तारे
जो बच्चों के भविष्य में बनकर
उभरते हैं सफलता के सितारे,
गुरु जी आप है हम सब के बहुत प्यारे।
Happy Teacher’s Day to You Sir 💐💖

See Also: Teachers Day Poem in Hindi

भगवान से भी ऊपर है आप हमारे लिए
आपने दिया है इस संसार का ज्ञान,
देश निर्माण में आप करते हैं सबसे बड़ा योगदान।
हैप्पी शिक्षक दिवस 2022 💐💐

लाड प्यार से समझाते थे
पर कभी-कभी लट्ठ भी बरसाते थे,
अगर करते थे कोई बदमाशी
तो हम आपसे बहुत अच्छा प्रसाद पाते थे। 😂
Wish You Great Teacher’s Day!

Teachers Day 2022 Shayari

ऊंच नीच का भेदभाव मिटाया
जीवन में भरी समानता की भावना,
आया है शिक्षक दिवस
मैं देता हूं आपको दिल से शुभकामना।

कभी प्यार से पढ़ाया,
कभी डांट से सिखाया,
आपने हजार कोशिश कर
अक्षर अक्षर का ज्ञान कराया।
Happy Teacher’s Day 💐💐

हर पल आप पर बरसता रहे प्यार,
जिंदगी में रहे खुशियों की बौछार,
आप हैं ज्ञान का संसार,
मुबारक हो शिक्षक दिवस का त्यौहार।

गुरु बिना जीवन में रहता है
ज्ञान का घोर अंधेरा,
गुरु ही करते हैं ज्ञान का सवेरा,
यह सच्चा अनुभव है मेरा।
Happy Teacher’s Day 💐💐

शिक्षक दिवस की शुभ घड़ी आई है,
मेरी तरफ से इस दुनिया के
समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई है।

हम आशा करते है आपको ये शिक्षक दिवस पर शायरी पसंद आई होगी। इन हैप्पी टीचर्स डे शायरी में से जो भी आपको पसंद आई है, उसे अपने अध्यापकों, गुरुजनों के साथ अवश्य शेयर करें और खुशियां बांटें।

Share and Enjoy !