Skip to content

शिक्षक दिवस पर कविता | Teachers Day 2022 Poem in Hindi

शिक्षक दिवस की कविता: 5 सितम्बर का दिन सभी स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल होता है क्योंकि इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने के लिए स्टूडेंट्स अपने अध्यापकों के लिए सोशल मीडिया पर Teachers Day Special Poem in Hindi शेयर कर सकते है।

कई छात्र अपने गुरुजनों के लिए शिक्षक दिवस शायरी लिखते है या भेजते है जबकि कईयों को टीचर्स डे पर कविता लिखना और गुरुजनों के साथ साझा करना पसंद है। उन सभी के लिए हम यहाँ teachers day poem in hindi by student साझा कर रहे है।

Hindi Poems on Teacher’s Day 2022

teachers day poem in hindi

Teachers Day Poem in Hindi

प्राइमरी स्कूल से शुरू किया था सफर,
वर्णमाला और A to Z तक सिखाये अक्षर,
फिर आए मिडिल स्कूल में
बढ़ी सीखने की रफ्तार और
दिमाग में होने लगी नई चीजों की बसर,
बहुत अच्छे और प्यारे थे टीचर,
नहीं छोड़ते थे नई चीजों को
सिखाने में कोई कसर।

फिर आया दसवीं क्लास में
गणित में सीखा अल्फा बीटा गामा,
हिंदी में सुदामा,
सामाजिक में भूगोल और इतिहास नामा,
अंग्रेजी में ग्रामर, poetry और ड्रामा,
विज्ञान के फॉर्मूलों का सताना
और संस्कृत के रामे रामाय: रामा।
खुश रहे हर वो टीचर
जिसने है मुझे पढ़ाया,
शुक्रगुजार हूं मैं भगवान का
जो सबसे अच्छे टीचर्स को पाया।

फिर आई 11वीं कक्षा की बारी,
हर जगह थी नया विषय लेने की मारामारी,
कईयों ने ले ली आर्ट्स और कॉमर्स
साइंस लगी थी मुझे बहुत प्यारी।
धीरे-धीरे टीचर्स ने सिखाई
अनेक चीजें नई,
कुछ को समझ गया
तो कुछ ऊपर से गई।
कभी गणित की trigonometry अटकाती थी,
कभी केमिस्ट्री की संयोजकता फंसाती थी,
फिजिक्स तो अच्छी थी पर
कभी-कभी यह भी झूला झूलाती थी।

बड़े अच्छे और सुहाने थे वो पल,
जब सीख जाया करते थे
हर नई चीज को हुए बिना विफल,
मेहनत तो हमारी थी पर
टीचर्स ने ही बनाया हमें सफल।
अब छूट गया उन टीचर्स का साथ
और अलग हो गए
हम सभी सहपाठियों के Way,
आया है टीचर्स को याद करने का दिन
मेरी तरफ से मेरे सभी टीचर्स को
Happy Teacher’s Day.

यह भी पढ़ें – Happy Teachers Day 2022 Messages in Hindi

शिक्षक दिवस पर कविता

सूरज के जैसी चमक है
फैलाते हैं ज्ञान की रोशनी,
इनकी बदौलत ही बहती है
ज्ञान की शिराएं और धमनी।

बच्चों को नई चीजें सिखाना ही है
इनके लिए सब कुछ,
ऊंच-नीच का कोई भाव नहीं रखते
न ही समझते हैं किसी को तुच्छ,
शिक्षा देना ही है इनके लिए सबसे उच्च।

अवगुणों की तबाही को रोक कर
भरते हैं गुणों का खजाना,
धैर्य और अनुशासन की परीक्षा लेते हैं
काम है इनका बच्चों को
नेक और काबिल इंसान बनाना।

खुद नीचे रहते हैं पर बच्चों के लिए
बना देते हैं सफलता की सीढ़ी,
काम इतना प्यारा करते हैं यह
कि गुणगान करती है हर पीढ़ी,
इनका दिया ज्ञान बच्चों को चढ़ा देता है
सफलता की हर ऊंचाई,
आया है शिक्षक दिवस
सभी शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई।

टीचर्स डे के लिए कविता

टीचर्स डे का दिन है बहुत प्यारा,
टीचर्स की वजह से ही बह रही है
हमारे जीवन में ज्ञान की धारा,
वंदन करता हूँ इनको दिल से
वक्त बिता इनके साथ बहुत प्यारा।

इनके गौरव और महिमा का
गुणगान करना नहीं है संभव,
कितनी भी तारीफ कर दें
रहेगी सदा कम,
खुशियां मिले सदा इनको
न आये कभी कोई गम।

दुनिया बदलने का हौसला दिया है,
इनसे ही हमने अक्षर-अक्षर ज्ञान लिया है,
किताबें ही इनके लिए सबसे प्रिया है।

गुरु बिना ज्ञान नहीं, गुरु के बिना
सूखा रहता है ज्ञान का प्याला,
जीवन में आती है कोई अंधेरी शाम
तो इनका दिया ज्ञान कर देता है उजाला,
गुरु के साथ होने से ही
जिंदगी का रंग बनता है निराला।

हर टीचर होता है अच्छा,
ज्ञान देता वो सच्चा,
समझ जाए हर बच्चा,
और हो जाए शिक्षा शिक्षा का नशा।

सभी टीचर्स का शुक्रिया करने की टीचर्स डे की घड़ी आई है,
मेरे हृदय की गहराइयों से सभी टीचर्स को बधाई है।

यह भी पढ़ें: teachers day 2022 message in hindi

Teachers Day Kavita in Hindi

हर गलत सोच को करते हैं सही,
समझाते हैं कि कैसे बनता है दूध से दही,
बदमाशी को कर दूर
पढ़ाते हैं अनुशासन का पाठ,
शिक्षा देना ही इनका धर्म है
चाहे उम्र हो पच्चीस या साठ।

मन में भरते हैं हौसला और
देते हैं आगे बढ़ने का विश्वास,
सूरज बन हर जगह फैलाते हैं
यह शिक्षा का प्रकाश,
धन दौलत की भूख नहीं इनको
रखते हैं सिर्फ बच्चों को आगे बढ़ाने की आस।

मन से हार जाता है कोई
तो नहीं उजड़ने देते हैं घोंसला,
गिरने नहीं देते जिंदगी की राह में
सदा बढ़ाते रहते हैं हौसला,
सदा प्रेम से पढ़ाते हैं पाठ
नहीं बनने देते द्वेष के लिए कोई फासला।

अवगुणों को दूर कर
भरते हैं गुणों की टोली,
एकता का संदेश देते हैं
चाहे हो ईद या होली,
ऊंच-नीच का भाव मिटा कर
समानता की बनाते हैं रंगोली,
शब्द भले ही लगते हैं कड़वे
पर मीठी होती है इनकी बोली।

शरीर के हर कण में भर देते हैं
यह आगे बढ़ने का रस,
दुनिया के सभी शिक्षकों को मुबारक हो शिक्षक दिवस।

Hindi Poem on Teacher Student Relationship

नहा धोकर जाते हैं स्कूल
करते हैं मां सरस्वती की वंदन,
बड़ा खूबसूरत होता है
गुरु शिष्य का बंधन,
नहीं लगे पढ़ने में मन
तो कूट जाता है तन, 😃
फिर से सीखने की
राह पर आ जाता है मन।

गुरुओं से पाई शिक्षा ही होती है असली धन,
इसी के दम से मिट्टी का शरीर बन जाता है बहुमूल्य चंदन,
शिक्षक दिवस के अवसर पर इस शिष्य की तरफ से सारे गुरुओं का अभिनंदन।

Thank You Poem for Teachers in Hindi

क से कबूतर लिखा कर
शुरू किया था सिखाना,
ज्ञ से ज्ञानी बना कर छोड़ा।
A to Z सिखा कर जिंदगी को
सफलता के रास्ते पर मोड़ा।।
आया है शिक्षक दिवस
दुआ करता हूं भगवान से लाख बार,
खुशियां मिले आपको हजार,
जीवन में प्यार की बनी रहे बहार।

अज्ञानता की बेड़ियों में जड़े थे हम,
आपने रखे हमारे जीवन में कदम,
तो जीवन में आई ज्ञान की धारा
और हम बन गए जीरो से पदम,
पढ़ाई के साथ-साथ
व्यवहारिक ज्ञान भी दिया आपने और
सिखाया मुश्किलों से रहना आजाद,
आया है शिक्षक दिवस
मैं दिल से देता हूं
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।।

आपकी बदौलत हम देख पा रहे हैं
ज्ञान की नजरों से
खूबसूरत दुनिया का खूबसूरत व्यू,
हर जंग लड़ना सिखाया आपने
आप को मेरी तरफ से थैंक यू।।
Happy Teacher’s Day 💐

Short Poem on Teachers Day in Hindi

मम्मी पापा के साथ-साथ
आप भी लगते हैं मुझे बहुत प्यारे,
आप हैं दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षक
मैं लगाता हूं इस बात के नारे,
बड़े नटखट और शरारती थे हम
पर पढ़ाते थे आप बहुत प्यारे।

क से कबूतर लिखकर
शुरू की थी सीखने की जंग,
कभी-कभी हो जाता था बहुत तंग,
पर आपने प्यार के साथ-साथ
हाथ में रखा डंडा और
सीखने की तपस्या
कभी नहीं होने दी भंग।

आपकी तारीफ में में लिख दूं
ऐसी हजारों कविताएं,
मेरी तरफ से आपको
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Poem on Teachers Day in Hindi for College Students

स्कूल का बच्चा था मैं
फिर आया कॉलेज में,
कुछ नहीं पता था
भाग रहा था जिंदगी की रेस में।

फिर एक दिन मुलाकात हुई आपसे और बदल गया मेरा नजरिया,
छोटी-छोटी मुश्किलों से लड़ आगे बढ़ने का हौसला दिया,
आपके सहयोग से ही मैं कॉलेज लाइफ को बड़ी मस्ती के साथ जिया,
जब-जब आई कोई परेशानी तो आपसे बेझिझक सहयोग लिया।

सिर्फ कॉलेज के प्रोफेसर नहीं
आप तो है मेरे लिए भगवान,
हमेशा के लिए मार्गदर्शक है आप मेरे
आपकी वजह से पूरा कर रहा
मैं अपने हर अरमान,
सिर्फ शिक्षा में में ही नहीं
बल्कि जीवन दर्शन के क्षेत्र में भी
ऊंचा है आपका मुकाम,
सिखाया है आपने
कैसे बढ़ते हैं आगे
छोड़कर जिंदगी के तामझाम,
जहां भी रहूं
जैसा भी रहूं
मैं करूंगा आपको सदा सलाम सलाम।

आपसे मोटिवेशन से सदा ऊंचाई पर रहता है मेरा जुनून,
जब मिलता हूं आपसे आपसे तो दिल को होता है बड़ा सुकून।

हर कॉलेज स्टूडेंट को किसी ना किसी तरह से आपने सहयोग है किया,
शिक्षक दिवस के अवसर पर मेरा आपको बहुत-बहुत शुक्रिया।

अध्यापिका पर कविता – Poem on Principal Mam in Hindi

आपके हाथ में रहता था डंडा
तभी मैं स्कूल में टिका,
आपकी एक आवाज से स्कूल जाम हो जाता था
हर जगह चलता है आपका सिक्का,
आप है मेरी सबसे प्यारी अध्यापिका!

हर चीज को इतनी आसानी से समझा लेती है आप
जितना पैर रखने पर आसानी से काट लेता है सांप। 😜

सीखनी हो आपसे कोई चीज तो मैं सीखूंगा आपसे अनुशासन,
कितने भी शरारती बच्चे हो आप करवा लेती है सबसे नियम पालन,
कानून कायदा है आपका बड़ा पक्का,
आप है मेरी सबसे प्यारी अध्यापिका!
Happy Teachers Day 2022

यह भी देखें: World Teacher’s Day 2022 (5 October)

किसी भी देश के विकसित होने में शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और समाज में शिक्षा निर्माण के लिए शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है।

ऐसे में शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस की यह कविताएं अपने गुरुजनों के साथ शेयर करें और इस अवसर का जश्न मनाएं।

Share and Enjoy !