यदि आपका कोई दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा है तो आपके उसके प्रति अपनी दोस्ती को दर्शाने और गम को हल्का करने के लिए इन Best Friend Death Status in Hindi को काम में ले सकते है। इनसे आप अपने मन की भावनाओं को WhatsApp, Facebook या अन्य किसी सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।
अपने Best Friend को खोना बहुत दर्दनाक होता है। दोस्त के साथ बिताए गए समय और यादों का दिल में अहसास इतनी गहराई तक होता है कि उसे भूल पाना नामुमकिन-सा लगता है। जिंदगी में हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ देने वाले दोस्त की यादें सिर्फ यादें ही रह जाती है तो हृदय में बड़ा आघात होता है।
Best Friend Death Status in Hindi
अपने दोस्त की यादों को भूला पाना मुश्किल है। तुम बहुत याद आओगे मेरे दोस्त।
एक चमकता तारा इस दुनिया को अलविदा कहा गया। Miss you my friend
मुझे मालूम नहीं कि आप दुनिया के लिए कैसे रहे होगे लेकिन मेरे लिए आप सबसे करीब थे। RIP दोस्त।
भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आप जहां भी रहो खुश रहो।
मृत्यु अमर है, यह दुख असहनीय है। आपकी याद बहुत आयेगी।
ऐसे भी कोई जाता है क्या! कभी नहीं सोचा था जिसके साथ इतना वक्त बिताया, वो हमें छोड़ कर जाएगा।
मेरे साथ हर सुख-दुख साझा करने वाले मेरे मित्र की इस दुनिया से इतनी जल्दी विदाई हो जायेगी, सोचा न था।
मृत्यु सत्य है यह मालूम है,
इसे कुबूल करना मुश्किल है।
Miss You Dost
आपकी राय और आपके संस्कार हमें हमेशा आपकी याद दिलाएंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
यह शरीर नश्वर है। आपकी आत्मा हमेशा अमर रहेगी दोस्त। Miss you friend.
अपने किरदार को जीवंत कर गए आप। आपकी कमी का एहसास हमें जिंदगी भर रहेगा।
दोस्ती एक ऐसी संबंधों की तुरपाई है कि आसानी से नहीं खुलती। आज ये तुरपाई आसानी से खुल गई। बहुत याद आओगे दोस्त।
Friend Death Shayari in Hindi
तुम्हारी हर बार हमें याद आयेंगी और तुम्हारी यादें हमें हर बार रूला कर जाएंगी।
आपकी यादों का सहारा रह गया है,
यह परिवेश अब वीराना हो गया है।
जिससे दोस्ती निभाई वह चला गया,
अब मैं इस दुनिया में अकेला हो गया।
दोस्ती को मुकाम पर चढ़ना बाकी था,
हमारे साथ का इम्तेहान अभी बाकी था।
मिसिंग यू फ्रेंड
मेरे साथी का सफर यहीं तक थी,
उनकी जिंदगानी की कहानी यही तक थीं।
आप बहुत याद आओगे।
यह बेसुधी खबर मुझे विचलित कर गई,
जो तुम्हे मुझसे दूर ले गई।
RIP My Friend
यह अधूरी कहानी हो गई,
तुम दूर ऐसे गए कि जिंदगी विरानी हो गई।
एक आखिरी वादा तो निभा जाते,
मुझे गले से लगा कर रोना मत
ऐसा कहके जाते।
Miss You Dear Friend
आंसू पोंछ कर तुम्हे याद कर रहा हूं,
तुम्हारे मृत्यु का शोक मना रहा हूं।
जीवन की अधूरी कहानी-सी बन गए तुम,
मुझे अकेला छोड़कर चले गए तुम।
दोस्ती हमारी यादों के सहारे बीतेगी,
क्या हुआ जो तुम इस धरती पर नहीं,
रात के अंधेरे में हमारी आसमान को देखकर तुमसे बातें होंगी।
दोस्त की मौत पर स्टेटस
तेरे अर्थी को कंधा लगाते हुए मैं रो पड़ा कि मुझे ऐसा दिन देखना पड़ा। तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त।
अनजाने में मुझे जीवन भर का दर्द दे गए तुम, तुमसे ये उम्मीद नही थी।
तुम ही तो मेरे अपने थे जिसे मैं कुछ भी कह सकता था। आज के बाद यह हक भी मुझसे दूर चला गया। मिस यू फ्रेंड।
हमारी यादों का समंदर छोड़ गए तुम,
अनजाने में बिना कुछ किए मुझे तोड़ गए तुम।
ये प्रेम की परिभाषा का अलग मोहरा है,
तुम्हारा मुझसे दूर जाना मुझे तोड़-सा गया।
आपकी बहुत याद आयेंगी।
वो मुझे रुला कर चला गया, जो मुझे हमेशा तंग करके जाया करता था। Miss You Friend!!
उसी की यादों का सहारा है अब, ये जिंदगी उसकी यादों के नाम हो गई।
Best Friend Death WhatsApp Status in Hindi
मृत्यु अटल है, इसे कोई टाल नहीं सकता। आपकी याद बहुत आयेगी।
दोस्ती की एक नई परिभाषा लिखकर गए,
वो मुझे बिना बताए हमेशा के लिए चले गए।
मिसिंग यू फ्रेंड
ये उम्र थी कोई जाने की जो तुम चले गए। ईश्वर तुम्हे अपने चरण कमलों में स्थान प्रदान करें।
आपको स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो। आप जहां भी रहो, खुश रहो। आपकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी।
दोस्ती का फर्ज निभाने का मौका नहीं दिया तुमने,
मुझे कुछ बात करनी थी तुमसे
उसे भी भूला दिया तुमने।
RIP दोस्त
तुम्हारे इस धरती पर किए गए कर्मों की वजह से तुम अनंत समय तक याद किए जाओगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें मित्र।
Friend Death Quotes in Hindi
जो जा चुका है, वह आने वाला नहीं। मृत्यु दुखदाई है पर यह सत्य है।
जिसे हम स्वीकार न कर सकें, वो सच्चाई है मृत्यु। इस पर विलाप और कितना करें।
दोस्त की मृत्यु पर विलाप कितना करें। अब वो नही रहा तो उसके याद में जीवन कैसे जिएं।
दोस्ती के रिश्ते में साथ निभाना जरूरी है, लेकिन आप बीच मझधार में हमेशा के लिए चले गए।
आपकी दोस्ती की यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी। मिसिंग यू।
दोस्ती के इस अनोखे रिश्ते को यूं ही छोड़ कर चले जाना कहां का न्याय है? आपकी याद बहुत आयेगी।
मृत्यु हो जाने के बाद इंसान की यादें जिंदा रह जाती है। आपकी यादें हमारे साथ रहेंगी। Miss You !!
आसमान में तारो की तरह चमकोगे तुम। इस धरती पर जिस तरह तुम्हारी शान थी, आसमान में भी बरकरार रहेगी।
आपके मृत्यु की खबर परेशान करने वाली थी। आपकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें।
अपनी यादों को जाते-जाते जीवंत कर गए,
आप इस दुनिया को कुछ जल्दी ही अलविदा कर गए।
Miss You Mere Dost
यादों के सहारे जीने को मजबूर किया आपने,
बिन बताए मुझे अकेला छोड़ दिया आपने।
Missing You My Friend