यदि आपकी बहन की मौत हो गई है और दुख की इस घड़ी में आप अपने जज़्बातों को शेयर करना चाहते है तो यहाँ दी गई यह sister death shayari in hindi आपके शब्दों का बयां करने का माध्यम बन सकती है। बहन की मौत पर लिखे यह शायरी स्टेटस आपके दुख को कम तो नहीं करेंगे लेकिन मन को हल्का करने में जरूर सहायता कर सकते है।
मृत्यु एक सत्य है, यह कड़वा है और यह परेशान करने वाला है लेकिन इसे हमें स्वीकार करना भी होगा। हर कोई मौत से बचना चाहता है और यह भी सत्य है कि हर किसी को एक न एक दिन मौत आनी है, और इसे कभी टाला नहीं जा सकता।
मृत्यु इतना कड़वा है कि यह आपको भयभीत कर सकता है, आपको परेशान कर सकता है। पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर एक जीव की एक न एक दिन मृत्यु आनी ही है। आज ऐसे ही एक विषय/टॉपिक Sister Death shayari status in hindi पर हम लेकर आए हैं शायरी/स्टेटस का संग्रह जिसकी मदद से आप अपने बहन की मौत हो जाने पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
Sister death shayari in hindi
यह शरीर नश्वर है, आज मन व्यथित है ,ईश्वर प्यारी बहन की आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति।”
“आज मेरा परिवेश वीरान हो गया, मुझे गले लगाकर अपना कहने वाला अलविदा कह गया। प्यारी बहन को श्रद्धांजलि।”
“ये फिज़ा भी आज सूनी लग रही है, आज मेरी बहन यह संसार छोड़ गई।”
“बड़ा खुश था की आंसू नहीं आते मुझे, अब यह मातम मुझे जिंदगी भर रुलाएगा। Rip sister”
“उठ रही है आज उसकी अर्थी, जिसकी डोली कभी इस घर से उठने वाली थी।”
“यह खात्मा मुझे बदहवास कर गया, वो इस बार राखी का वादा कहकर अलविदा कह गई।”
“कुछ यूं तुम मुझसे दूर गए कि फिर लौट के वापस न आओगे, आपकी यादों के सहारे जिंदगी जीनी पड़ेगी बहन।”
“उसकी यादें मुझे परेशान करती हैं, वह हर बार मुझसे हारकर जीत जाती थी।लव यू एंड मिस यू सिस्टर।”
“दुनिया की हर एक खुशी मुझसे दूर चली गई जबसे मेरी बहन यह दुनिया छोड़ गई।”
Sister death status in Hindi
एक महान आत्मा के जाने का दुख है, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति।”
“मैं वादा करके गया था उससे फिर से मिलने का, और वह मुस्कुरा कर मुझे हमेशा के लिए अलविदा कह गई।”
“मृत्यु एक सत्य है और इसे कभी टाला नहीं जा सकता, इसे जानते हुए भी मेरे आंसू रुक नहीं रहे।”
“यह दुखद समाचार मुझे अंदर तक हिला कर चली गई, मेरे जीवन की एक सच्ची दोस्त मेरी बहन आज मुझे छोड़कर चली गई।”
“तुम बहुत याद आओगी तुम्हारी यादों की भूला पाना मेरे बस की बात नही। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
“यह शरीर नश्वर है, पर आपकी आत्मा अमर है और हमेशा वह आपके सत्कर्मों से शांति के मार्ग पर चलेगी। बहन को श्रद्धांजलि।”
यह भी देखें- Condolence Message in Hindi
“यह मृत्यु की खबर परेशान करने वाली है, इस दुनिया को नया सवेरा दिखाने वाली आज हमारी बहन हम सबको छोड़ कर चली गई।”
“आप हम सबके दिल में हमेशा रहेंगी। आप बहुत याद आएंगे। ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।”
“आज मेरा समय भी हार गया। आज मन व्यथित है और यह जल्दी शांत होने वाला नहीं है। प्यारी बहन को श्रद्धांजलि।”
“आपके मृत्यु की खबर ने मुझे हिला कर रख दिया यह सदमा मुझे रुला गया। ॐ शांति।”
“मैं जिंदगी की राह में अकेला हो गया, मन की व्यथा मुझे बहुत परेशान कर रही।”
बहन की मौत पर शायरी
प्यारी बहन की आत्मा अमर रहे और इस आत्मा का हर जीवन सत्कर्मों पर आधारित हो। ॐ शांति।”
“वो चली गई इसका दुख बहुत है, अब यह शहर मुझे वीरान लगता है। मिस यू सिस्टर।”
“मैं बदहवास हो गया हूं, मेरी बहन की कमी को कोई नहीं भर सकता।मिसिंग you।”
“यह घर ,यह गांव और यह शहर अब मुझसे पूंछ रहा है कि अब यह कलाई किसके नाम की राखी से सजेगी?”
“यह घटना मुझे रुला रही है, यह मातम अब मुझे सोने नही देगा।”
“जो मुझे रोने नहीं देती थी, आज वह मुझे जिंदगी भर रुला कर जाने का बहाना दे गई।”
“उसकी कमी को कोई भर नहीं सकता, मेरी बहन जैसा कोई हो नही सकता। मिसिंग यू सिस्टर।”
“आपके जाने का गम मना रहा हूं, मैं तुम्हे यादों में जीवित रखने की कोशिश कर रहा हूं।”
“यह रिक्तता ऐसे भरने वाली नही है, यह मुझे व्यथित करके मुझे अधूरा कर जाएगी।”
“मन परेशान और आंख हैरान है, आपके जाने के बाद सब वीरान है। मिस यू डीयर बहन!!