Best Diwali 2023 Wishes, Quotes for Friends in Hindi

दिवाली का त्यौहार आ चुका है तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं diwali wishes for friends in hindi. इन दोस्तों के लिए दिवाली शायरी मैसेज कोट्स 2023 के द्वारा आप यारों को रौशनी के त्यौहार की बधाईयां दें।

दिपावली का समय है तो हर तरफ दिवाली की बधाइयों का तांता लगा रहता है। ऐसे में आप भी अपने यार दोस्त को दिवाली की शुभकामनाएं देना जरूर चाहते होंगे।

ऐसे में इस लेख में हम लेकर आए हैं आपके लिए अपनी दोस्तों को भेजने के लिए शानदार दीपावली शुभकामना विशेज संदेश। इनके द्वारा आप फ्रेंड्स को दिवाली मुबारक देना ना भूलें।

happy diwali wishes friends

Best Diwali Wishes for Friends in Hindi

यह दीपावली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाएं।
नए-नए लक्ष्य हो, नए-नए परिणामों की सौगात लाएं।
हैप्पी दिवाली टू यू

diwali wishes for friends in hindi

****

सरस्वती के साथ-साथ तुम पर लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहे।
करते हैं हम दुआ, ऐसी तुम्हारी जीवनी रहे।।
Happy Diwali My dear Friend

diwali wishes in hindi for friends

****

दोस्त ना हो लाइफ में तो फीका रहता है जीवन का रंग।
सभी दोस्तों को शुभ कामना है मेरी दीवाली की जो लाये मेरी जिंदगी में उमंग।।

****

बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पावन अवसर पर |
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे।।
Happy Diwali My Friend!!

यह भी देखें: Happy Diwali 2023 Wishes for Sister

सच्चा दोस्त वही होता है  जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
ऐसे दोस्तों को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

diwali wishes for best friend in hindi

तारों में अकेले चांद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
Happy Diwali 2023

****

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखे कुछ नम तो रहेगी।
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।
Happy Diwali wish to my friend

यह भी देखें: दिवाली 2023 शुभ संदेश इन हिन्दी

खराब समय में साथ देने वाले ही सच्चे दोस्त होते है। मेरे सच्चे दोस्त यारों को दिल से दिवाली की शुभकामनाएं!

****

सच्चा, प्यार करने वाला और ईमानदार दोस्त ढूँढना मुश्किल होता है लेकिन जिसको मिल जाता है, जीवन में खुशियों के चार चाँद लग जाते है। हैप्पी दिवाली टू दोस्त!

****

अपनी दोस्ती को देखकर दुनिया जलती है 😎
पर यह दोस्ती हमेशा ही यूँ ही चलती है।
दोस्तों को हैप्पी दिवाली 2023

****

दोस्त होता है जीवन में फूलों का बाग़,
पर कभी-कभी बेवजह ही लगा देता है आग। 😜😉
Yaar doston ko diwali ki shubhkamnayen!

Happy Diwali Shayari for Friends in Hindi

दोस्तों के बिना अधूरा रहता है जिंदगी का स्वाद,
जब दोस्त दूर जाते है तो बहुत आती है उनकी याद।
happy diwali to my friends 😍😍

****

बचपन के दोस्तों की बात ही अलग है,
जब वो साथ होते है तो उनका मजा ही अलग है।
बचपन के दोस्तों को दिवाली मुबारक हो!

****

सारे जहाँ से भी दोस्त होते है प्यारे,
ऐसे ही नहीं लगते है बेकार में दोस्ती के नारे।
जिगरी यार को दिवाली की शुभकामनाएं!

Happy Diwali Shayari for Friends in Hindi

इस जन्म ही नहीं
हजार जन्म तक बनी रहे अपनी यारी,
सदा एक-दूसरे के साथ रहे
भाड़ में जाए दुनियादारी।
happy diwali dear friend!!!

****

दोस्त बहाते है जीवन में हंसी, मजाक और खुशियों की नदियां।
मेरे हर दोस्त को दिवाली की बहुत-बहुत बधाइयाँ।।

****

सारे दोस्त सलामत रहे मेरे
ऐसी करता हूँ भगवान से दुआ,
बड़ा अच्छा लगता है
जब सोचता हूँ कि मेरा दोस्ती आपसे हुआ।
happy diwali to you my friend!!!

****

इस जन्म में ही नहीं हर जन्म में आप जैसे दोस्त पाएं,
दिवाली के पावन पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

****

सदा बना रहे माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
परिवार में आये खुशहाली,
मेरी तरफ से मेरे दोस्त तुम्हें
मुबारक हो यह दिवाली।

****

दोस्त होते है जीवन की सोना और चांदी,
अगर हो यह सच्चे तो कभी नहीं आती है बर्बादी।
dost ko happy diwali 2023

****

खुशियों के दीप जलें जिंदगी में
चेहरे से कभी दूर ना हो मुस्कान,
हर पल यही चाहूँ कि
तू सदा खिलखिलाती रहे मेरी जान।
दीपवाली मुबारक हो दोस्त को!

Best Diwali Message SMS for Friends in Hindi

दोस्तों के बिना अधूरा होता है दीवाली का जश्न,
मां लक्ष्मी से दुआ करता हूं
मेरे सारे दोस्तों का खुशियों से भरा रहे मन।
happy diwali best friend

****

दोस्ती वो होती है जिसमें दोस्त का मन देखा जाता है, ना कि हैसियत। मेरे सभी दोस्तों को दीवाली 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

****

वक्त गुजारने के लिए दोस्ती नहीं रखी जाती है बल्कि वक्त को खूबसूरत बनाने के लिए दोस्त बनाए जाते हैं। मेरे सभी दोस्तों को दीपावली की बधाइयां।

****

जिस इंसान के जीवन में दोस्त नहीं होते हैं, उसका जीवन आधा-अधूरा बन जाता है। मेरे जीवन को खुशियों से भर देने वाले सभी दोस्तों को दिवाली के खास अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।

****

happy diwali wishes for friends in hindi

जमाना गुजर जाता है पर हमेशा बना रहता है दोस्तों का साथ,
दीपावली के शुभ अवसर पर मेरे सभी दोस्तों की हो सुख-समृद्धि से मुलाकात।
Happy Diwali to All Friends 💐

****

हम वो लोग नहीं है जो अपने दोस्तों से दूरी बना लें। हम तो वो हैं जो दोस्तों के दिल में जगह बना लें। wishing great diwali to all friends 💐🌟🎊

****

दोस्तों के पास मेरे लिए वक्त हो या ना हो लेकिन मेरे पास दोस्तों के लिए हमेशा वक्त होता है। सभी दोस्तों को दिवाली की बधाई!

****

भले ही सारी दुनिया और यह आसमान मुझसे नाराज हो जाए पर मेरे दोस्त मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते। happy diwali my best friend

****

बिना रिश्ते की भी रिश्ता निभा ले
वो लोग दोस्त कहलाते हैं,
खुशनसीब होते हैं वो लोग
जो ऐसे दोस्त पाते हैं।
Happy Diwali to My Close Friends

****

दोस्ती जिंदगी का वो खूबसूरत और अलबेला रिश्ता होती है जिसके अंदाज भले ही अलग हो लेकिन खुशी हमेशा एक समान मिलती है। have a super duper diwali to all my friends!!!

Diwali Status for Friends in Hindi Whatsapp

जिंदगी चाहे कैसी भी चल रही हो
दोस्त हमेशा हंसाते हैं,
उम्र भर की यादें बनती है
दोस्त जिंदगी को रोशन करते हैं।
Happy Diwali to My Whatsapp Friends 💐🎊🔥

****

मेरे और मेरे दोस्तों के बीच भौगोलिक दूरियां आ सकती है लेकिन दिलों की दूरियां कभी नहीं। भगवान करे कि मैं इस दिवाली पर मेरे सभी दोस्तों से मुलाकात करूं। हैप्पी दिवाली!!!

****

दोस्त जिंदगी में उस पटाखे की तरह होते हैं जो आग लगाने पर तो फटता नहीं है लेकिन नजदीक जाते हैं तो फट जाता है। 🤣😀 happy diwali to my every friend 💐💓

****

जिंदगी के हर मोड़ पर
अपनी बातों से हंसाते हैं,
सच्चे दोस्त वो होते है
जो जिंदगी भर साथ निभाते हैं।
wishing a very happy diwali to friend 💐💐

****

जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन इन उतार-चढ़ावों ने जीवन में कुछ ऐसे खास दोस्त बनाए हैं जिनके बिना रहना मुश्किल है। वो मेरी आंखों के तारे हैं। सभी दोस्तों को दिवाली मुबारक हो!

****

मेरे दिल पर हमेशा मेरे दोस्तों का राज है,
कल भी खुश थी जिंदगी
और यह जिंदगी खुश है आज।
happy deepawali to close friends!

****

वक्त बदल जाता है
पर नहीं बदलते हैं यार,
मेरे सभी दोस्तों को
मुबारक हो दिवाली का त्यौहार।

****

ना किसी बात का गुरूर है
न कोई काम के लिए मजबूर है,
पर दिल में खफा-सी बनी रहती है
जब मेरे दोस्त मुझसे दूर है।
Very happy and warm wishes for friends on diwali 💐💐

****

कभी ना टूटे यह यारी
जिंदगी के किसी मोड़ पर
सदा खुशियों से चलता रहे यह सफर,
मेरे सारे दोस्तों को दिपावली की बधाई हो
कभी ना लगे इन्हें कोई बुरी नजर।

****

जब चेहरे पर आती है निराशा
तो दोस्त ले आते हैं मुस्कुराहट,
यह जिंदगी की असली तोहफे हैं
दुआ है मेरी भगवान से
सदा इनके रहूं साथ।।
wishing a great diwali to friends 💐💖❤️

Diwali 2023 Quotes for Best Friend in Hindi

सच्चा दोस्त होता है जो पीठ पीछे से चुगली ना कर सीधे मुंह पर कड़वी बात बोलता है। Happy Diwali to True Friends!

****

दोस्तों की संख्या हो कम पर सारे हो अच्छे यार,
आएगा कोई संकट तो वो करा देंगे इसे पार,
मेरे सभी दोस्तों को मुबारक हो दिवाली 2023 का यह त्यौहार।

diwali quotes in hindi for friends

****

जीवन का सबसे बड़ा उपहार दोस्ती होती है। जिसके जीवन में दोस्त नहीं होते हैं, वो इस उपहार से चूक जाता है। Happy Diwali My Best Friend

****

हम तो वो लोग हैं जो दुश्मनों को भी दोस्त बना लेते हैं क्योंकि हम जानते हैं जीवन की सबसे कीमती संपत्ति दोस्त होते हैं। सभी यारों को दिवाली मुबारक हो!

****

जब जिंदगी में हो जिगरी यार
तो कभी कम नहीं पड़ता है प्यार,
सारे जिगरी यारों को
मुबारक हो दिवाली का त्यौहार।

****

बड़ा किस्मत वाला हूं जो भगवान ने
मुझे अच्छे दोस्तों से नवाजा है,
दूरियां बढ़ जाती है कई बार
पर दिल में आज भी यादें ताजा है।
Happy Diwali to Best Friend 💐💐

****

जिंदगी की सुनी गलियों को
दोस्त कर देते हैं आबाद,
ढेर सारी मस्तियां होती है
बन जाती है जिंदगी भर की याद।
Wish you a very happy diwali

****

दोस्तों की यादों में
मैं हो जाता हूं पागल,
मेरे सारे दोस्त है
जिंदगी में खुशियों के बादल।
समस्त यार दोस्तों को दीपावली की अशेष शुभकामनाएं!!!

****

एक दोस्त की कमी का एहसास तभी होता है जब वो हमसे दूर जाता है। Wishing you a very sparkling diwali my friend!

****

जीवन में और कुछ हो या ना हो लेकिन दोस्त अवश्य होने चाहिए। हैप्पी दिवाली! 💐💐💓💓❤️


आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक बधाइयां।

आप इन हैप्पी दिवाली विशेज को अपने दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएं के लिए जरूर भेजें। इससे आपके दोस्तों को बहुत अच्छा लगेगा, स्पेशल फील होगा और आपकी दोस्ती भी गहरी होगी।

दीपावली पर हमारे अन्य लेख:

अगर आपको यह लेख diwali wishes to friends पसंद आया है तो शेयर अवश्य करें।