कहा जाता है कि जिस घर में देवरानी और जेठानी का संबंध अच्छा होता है, उस घर में सबसे ज्यादा खुशियां आती है। यहाँ शेयर की गई devrani jethani shayari इस रिश्ते के बारे में बताती है।
जब कोई लड़की किसी घर की बहू बनकर आती है तो ससुराल में पति के बाद उसकी दोस्ती देवरानी या जेठानी से होती है। इस रिश्ते की खूबसूरती को ये devrani jethani love quotes status message sms in hindi बयां कर रहे है।
जेठानी या देवरानी पर शायरी से इस रिश्ते की मजबूती और प्यार को बढ़ाया जा सकता है। हमने इस आर्टिकल में यही कोशिश की है। आप भी इन शायरियों को शेयर करें और परिवार में प्रेम को बढ़ाएं।
Devrani Jethani Ki Shayari
कोई परेशानी आने पर दोस्त
समझकर कर देती हो उसका हल,
दुआ करती हूं ऊपर वाले से
वो आपको सदा बनाए सफल।
लोगों से खूब सुने थे
देवरानी जेठानी के ताने,
मेरी बहन की जैसी हो आप
लोग हमारे रिश्ते को जाने।
मायका छोड़ कर आई मैं ससुराल,
प्यारी बहन मिल गई
मुझे यहां जानने मेरा हाल,
यह खुदा का आशीर्वाद है
तभी जाकर हुआ है यह कमाल।
मेरी बहन बनकर हल कर देती हूं
मुश्किल से मुश्किल पहेली,
क्या बताऊं आपके बारे में
आप हो मेरी सबसे अच्छी सहेली।
आपके संग ससुराल की रंगत है बड़ी सुहानी,
हर जन्म में बनाना चाहूं मैं आपको अपनी जेठानी।
परिवार में कमी नहीं है खुशियों की
हमारा रिश्ता सबसे खास है,
बड़ी सौभाग्यशाली हूं मैं जो आप जैसी देवरानी मेरे पास है।
devrani jethani love shayari
कभी निभाती हो मां की भूमिका
तो कभी बन जाती हो बहन,
दोस्त बनकर पूरे ससुराल को दिखाया
आपके होने से जिंदगी में है बड़ा चैन।
मां-बाप का घर छोड़ कर आई हूं मैं ससुराल,
दोस्त बन कर मेरी आपने जीवन बनाया है खुशहाल।
बहन बनकर साथ निभाती हो
आप हो सबसे अच्छी जेठानी,
शुक्रिया है भगवान का जो
मैं बनकर आई आपकी देवरानी।
आपके होने से ही इस घर में प्यार मोहब्बत और खुशियों का शोर है,
कौन कहता है कि देवरानी और जेठानी का रिश्ता कमजोर है।
Best Devrani Jethani Quotes in Hindi
जिस घर में देवरानी-जेठानी के मध्य प्रेम होता है, उस घर में सदैव खुशियां बनी रहती है।
अगर किसी घर के पारिवारिक स्थिति को देखना है तो उस घर की देवरानी और जेठानी के रिश्ते को जान लीजिए।
देवरानी-जेठानी की दोस्ती किसी घर की सुख-समृद्धि के बारे में बहुत कुछ बता देती है।
हम दोनों एक-दूसरे से दिल की बातें शेयर कर लेती है। यही हमारे रिश्ते की सबसे बड़ी खूबसूरती है।
strong relationship devrani jethani love quotes
हम आती है दो भिन्न परिवारों से
अब हम एक ही परिवार का हिस्सा,
देवरानी-जेठानी का रिश्ता है हमारा
हम है हमारे घर में खुशियों का किस्सा।
हमारे रिश्ते के बारे में चली आ रही
बेकार बातों की प्रक्रिया को हमने तोड़ी,
देवरानी जेठानी के बेमिसाल प्रेम की खूबसूरत दास्तानं है यह जोड़ी।
Devrani Jethani Shayari in Hindi
हमारे रिश्ते से शुरू होती है
इस घर में मुस्कुराहटों की कहानी,
बस दुआ करती हूं भगवान से
हर जन्म में हम बनी रहे देवरानी जेठानी।
हमारे लिए एक दूसरे का सहयोग ही इस करके खुशियों का योग है। I’m so happy to be your devrani.
रिश्ते में भले ही तो मेरी देवरानी है
पर सच बताऊं तो
तू इस घर की महारानी है।
जब आई थी आप इस घर में बनकर बहू
तो मैं खूब नाची थी झूम के,
सदा हंसती मुस्कुराती रहो
कभी आंसू ना आए आपकी आंखों में गम के।
आप हो मेरी जेठानी
मैं हूं आपकी देवरानी
यूं ही करते रहे खुशियों की बात,
कभी दूरी ना आए हमारे रिश्ते में
हम सदा रहे एक-दूसरे के साथ।
सदा देखकर जलेंगे रिश्तो की मर्यादा,
कभी मैं रुक जाऊं
तो कभी तुम रुक जाना
जब हो जाए बात हद से ज्यादा।
कभी रूठ जाऊं मैं तो बिना
झगड़े के ही कर लेना सहन,
गलतियां होती रहती है रिश्ते में
हम है एक-दूसरे की बहन।
यह भी पढ़ें – birthday wishes for devrani in hindi
हमेशा बनी रहे आपस में प्यार मोहब्बत
खुशियों से सजा रहेगा घर का संसार,
दुआ करती हो परमपिता परमेश्वर से
कभी ना टूटे देवरानी जेठानी के इस अनोखे रिश्ते का यह करार।
कभी हो जाए मुझसे गलती तो जरा कर देना माफ,
कभी रूठ जाओ आप तो मैं कर दूंगी घर को साफ।
सदा बातें करते हैं एक दूसरे से
कभी ना हो किसी प्रकार की कोई लड़ाई,
प्रार्थना है मेरी ईश्वर से
कभी ना आए हमारे रिश्ते के बीच खाई।
Devrani Jethani Love Status in Hindi
दो परिवारों की अलग-अलग
लड़कियों में है गजब का तालमेल,
हर कोई कर रहा है तारीफ
हम घर की खुशियों का खेल।
कभी कम ना हो हमारे रिश्ते में प्यार
कभी ना बढ़े हमारे बीच में दूरियां,
देवरानी जेठानी के इस रिश्ते में
खुशियों की रहे सदा भरपूरियां।
दो अलग-अलग मांओ की बहने हैं हम
हमारा रिश्ता है सबसे प्यारा,
बस दुआ करती हो रब से
कभी ना हो हमारी वजह से घर का बंटवारा।
सदा मिलजुल कर रहे हम
हम हैं इस घर की जेठानी देवरानी,
कोई नहीं है किसी से कम
दोनों है घर की महारानी।
ना करें हम एक-दूसरे से झगड़ा
सदा समझें एक-दूसरे की बात,
छोटी-छोटी बातों को ना बनाएं बहस
यही है खुशहाल जीवन का राज।
कभी बहन कभी दोस्त
कभी बन जाती हो मेरी गाइड,
आपको जेठानी के रूप में पाकर
मुझे है आप पर बहुत प्राइड।
कभी डांट से तो कभी प्यार से हो समझाती,
खुश नसीब होती है वो देवरानी जो आपको जेठानी के रूप में पाती।
लोग कहते हैं सब्जी में नमक मिर्च जैसा रिश्ता होता है देवरानी जेठानी का,
पर वो नहीं जानते हमारे बारे में
हम मेल हैं नींबू-पानी का।
अगर आपके कोई देवरानी या जेठानी है तो उनके साथ इन devrani jethani shayari को निश्चित रूप से शेयर करें। इसके अलावा आप facebook & whatsapp पर आप इनसे devrani jethani status भी लगा सकती है।