चुनाव हारने के बाद जनता का धन्यवाद करना हर जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है। कोई भी नेता, प्रतिनिधि, या उम्मीदवार किसी भी चुनाव में हार जाने के बाद वोट देने वाली जनता और सहयोगियों का धन्यवाद संदेश देकर उनके भरोसे को कायम रख सकता है।
चुनावों में हार-जीत होता रहता है लेकिन नेता या जनप्रतिनिधि का जनता से जुड़े रहना जरूरी होता है। ऐसे में आप चुनाव हारने पर जनता को संदेश देने के लिए यहाँ दिए मैसेज शायरी कोट्स को काम में ले सकते है।
चुनाव हारने के बाद जनता का धन्यवाद
चुनाव उस तरह नहीं हुआ जैसी हमने उम्मीद की थी, लेकिन मैं चुनाव के दौरान आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

इस हार का पश्चाताप कर रहा हूं मैं,
फिर भी आप सभी को धन्यवाद कह रहा हूं मैं।
यह हार पार्टी की नहीं, यह हार मेरी है। यह हार उस विकास की है, जो जनता को पसंद नहीं आया। आप सबका धन्यवाद!!
निगरानी रखी थी सभी ने मुझ पर जीत की
मैने दिल दुखा कर घोर पाप कर दिया।
धन्यवाद क्षेत्रवासियों, जनता का फैसला स्वीकार है। मुझे जनता से कोई शिकायत नहीं। आपने जो दिया, उसका कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता। एक बार फिर से आप सबका धन्यवाद

आप सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि आपने हमें अपोजिशन की सबसे बड़ी पार्टी बनाई। अगली बार जरूर जीतेंगे।
आप सब अपना प्यार हम पर बरकरार रखना, हम फिर से मैदान में आएंगे और अपना करतब दिखायेंगे। वोट देने के लिए धन्यवाद।
हार की वजह से थोड़ी निराशा जरूर है लेकिन विगत पांच वर्षों की थकान को आराम देने के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं। परिवर्तन संसार का नियम है। मुझे वोट देने के लिए आप सबका शुक्रिया।

जनता का प्रतिनिधित्व किसी का हक नहीं, जो हर बार मिले। आपके सहयोग और वोटिंग के लिए दिल से शुक्रिया।
मेरे सभी वोट देने वाले भाई बहनों का आभार कि मुझे इस राह पर लाया। हम अपोजिशन में रहते हुए आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे।
यह हार की बात नही परिस्थिति का मुद्दा है, आप सबका धन्यवाद कि आपने हमें यहां तक लाया।
इस बार नही तो अगली बार सही, हम जंग जीतेंगे जरूर। मेरे सभी भाई बहनों का तहे दिल से आभार।
यह भी पढ़ें- राजनीति पर स्टेटस
इस बार हवा का रुख किसी और दिशा में था, फिर भी मैं सभी क्षेत्रवासियो को धन्यवाद देता हूं।
आप सबने जो विश्वास दिलाया है ,उसका जागता उदाहरण है मुझे प्राप्त हुआ प्रचंड मत, मैं आप सबकी सेवा में हार के बावजूद लगा रहूंगा।
चुनाव तो हार जीत का मुद्दा है, सवाल यह है कि जनता के दिल पर राज किसने किया? आप सभी का धन्यवाद।
यह हार निमित नही है, इस पर काम करना बाकी है, जीत की गूंज जल्दी सुनाई देगी।
यह भाग्य की रेखा का बदला हुआ स्वरूप है। यह मेरी हार नहीं, इस क्षेत्र की समुचित हार है।
उन्हे लगा कि हम पीछे रह गए, उन्हे क्या मालूम कि हम हार कर भी दिलों पर राज कर गए।
चुनाव हारने के बाद जनता को संदेश
कहीं तो चूक हुई जरूर, शायद हम विश्वास कायम करने में नाकाम रहे, अगली बार हम पूरी तैयारी के साथ आयेंगे।
परिस्थिति ने मुंह मोड़ा है ऐसा कि इस बार सत्ता उनके हाथ में है। उन्हे बधाई और आशा करता हूं कि वे जनता के मुताबिक काम करेंगे।
पूरे क्षेत्रवासियो को धन्यवाद कि उन्होंने हम पर विश्वास दिखाकर भारी मत दिलाया, फिर भी हम कामयाब नही हो सके। मैं आप सबके विश्वास को कायम रखने की कोशिश करूंगा।

ये आसमान की उड़ान पर ठहराव हुआ है पर यह ठहराव हमेशा नही रहेगा।
इस चुनाव में भाग लेने वाले समस्त कार्यकर्ताओं, विशेष रूप से क्षेत्र की युवा शक्ति व आमजन का आभार।
यह हार क्षणिक है, मेरा हौसला बरकरार रहेगा। आशा है आप लोग हमारा साथ देते रहेंगे।
यह देश की सेवा की लड़ाई है, और जनता मेरे साथ है। यह हार हमारी मेहनत में चूक को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने पर बधाई संदेश
मेरी हार का कारण कुछ भी हो, लेकिन हमारा संघर्ष सराहनीय है। आमजन और युवा शक्ति ने पिछले चुनाव में हमें जिताया था, आज भी इन्हीं युवाओं ने अपनी शक्ति का परिचय दिया है लेकिन हम करीबी मुकाबले में बाजी नहीं मार पाए।
इस चुनाव को मैं भले ही नहीं जीत पाया हूँ लेकिन जनता के लिए सदैव समर्पित रहूँगा। जब भी आमजन, युवा साथी या अन्य किसी को मेरी आवश्यकता पड़ेगी, हाजिर रहूंगा।
मैं वादा करता हूं कि इस हार से सीख लेकर मैं अगली बार फिर आप सबके बीच आऊंगा और आप सबकी सेवा करूंगा।
हम विश्वास कायम करने में नाकाम रहे, इसके लिए आप सभी से क्षमा चाहते हैं पर वादा है कि आपकी सेवा हम करते रहेंगे।
अक्सर इंसान टूट जाता है,
कुछ न करो तो भी जहां रूठ जाता है,
अभी हमारी बारी आई नही है,
आयेगी तो शोर धुंआधार होगा।
अकेला चलने की ठानी है तो वक्त लगेगा यह हार क्षणिक है, मेरी जीत में थोड़ा वक्त लगेगा।
चुनाव हारने के बाद धन्यवाद संदेश
यह मेरी हार नहीं यह पूरे क्षेत्रवासियो की हार है, फिर भी मैं इतना कहूंगा कि हमें एकजुट होकर सामना करना है, सत्य की जीत जरूर होगी।
दुर्लभ ही लोग होते हैं जो मुसीबतों से लड़ना जानते हैं और जिनमे हिम्मत होती है, वही हार पर पश्चाताप करते हैं।
चुनाव में कुछ वोटों से असफल रहे पर हमने हजारों दिलों को जीतने में सफलता पायी है। प्रत्येक मतदाता जिन्होंने मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में चयन करने हेतु मतदान किया, सबके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ तथा आपकी अपेक्षाओं का दायित्व स्वीकार करता हूँ।*
मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी क्षेत्रवासियों को यह आश्वासन देता हूं कि हमारी वोट परसेंट यह बताती है कि हमने लोगो का विश्वास जीता है अभी और काम करना बाकी है।
कहीं तो चूक हुई है हमसे, और हम जनता का फैसला पूरे सम्मान के साथ कुबूल करते हैं।
पूरे जनता का प्यार हमारे साथ नहीं रहा लेकिन हम जनता के फैसले को सर झुकाकर स्वीकार करते हैं।

हमारा रास्ता अलग है हम केवल चुनाव तक सीमित नहीं हैं, हमारी जनता के प्रति सेवा और निष्ठा चलती रहेगी। धन्यवाद।
जनता का तहे दिल से आभार। आपके विश्वास ने हमें बहुत कुछ दिया है। आपकी सेवा जारी रहेगी।
हमारे अधूरे काम को पूरा करने पर थोड़ा ब्रेक लगा है, पर मेरा वादा है कि आपको हम निराश कभी नही करेंगे।
हांथ पर हांथ रखना फिजूल है, इस हार को जीत में बदलना पड़ेगा। आप सभी का धन्यवाद।
हम हार कर भी जनता का दिल जीत गए और वो जीत कर भी हमारी हार का जश्न मनाते रहे।
फायदे की बात कौन करे, जीत के बाद विकास की बात कौन करे।
हमें अपनी हार पर पछतावा है। आशा है आप हमारा साथ देते रहेंगे और हम निरंतर आपकी सेवा में लगे रहेंगे।
इस संघर्ष की राह पर चलते रहेंगे, हारे तो क्या हुआ हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
वो झूठे वादे करके चुनाव जीत गए,
हम विकास के पहिए पर चलकर हार गए।
चुनाव की हार का श्रेय मैं खुद को देता हूं कि मैं असफल रहा आप सबको विश्वास दिलाने में। अगली बार फिर से आयेंगे। आप सभी को मुझे वोट देने के लिए धन्यवाद।