Skip to content

(Best 2023) Happy Birthday Wishes for Boss in Hindi

Boss birthday wishes in hindi– आप और आपके बॉस के बीच कैसा भी रिश्ता हो लेकिन उनसे बेहतर रिश्ते के लिए बॉस को जन्मदिन की बधाई देना जरूरी है। इसके लिए हमने यहाँ बॉस को हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए heart touching birthday wishes for boss in hindi दिए है जो आपके लिए बड़े काम आने वाले है।

कहा जाता है कि कर्मचारी और बॉस के मध्य गुरु-शिष्य का रिश्ता होता है। ऐसे में इस रिश्ते की सार्थकता सिद्ध करने के लिए बॉस को कर्मचारियों और कर्मचारियों को बॉस की गरिमा का ख्याल रखना आवश्यक है। आप इन हैप्पी बर्थडे बॉस शायरी का उपयोग कर अपने बॉस को जन्मदिन की शुभकामना संदेश दें और बर्थडे पार्टी का जश्न मनाएं।

Boss Birthday Wishes in Hindi

आप है मेहनत का वो दर्पण,
जिसके आगे हर मुश्किल करती है समर्पण।
Happy Birthday My Boss

boss birthday wishes in hindi

कंपनी का काम होता रहे चंगा,
जीवन में बहती रहे खुशियों की गंगा,
कभी ना आये किसी चीज का तंगा।
हैप्पी बर्थडे बॉस सर जी!

birthday wishes to boss in hindi

******

कुछ लोग होते है जिनमें कुछ खास बात होती है,
आप जैसे बॉस की हर किसी को चाहत होती है।
Happy Birthday My Dear Boss!

happy birthday wishes for boss in hindi

दिवाली के दीपों की तरह चमकता रहे आपका जीवन,
होली के रंगों की तरह खिलता रहे आपका चेहरा,
मुखड़े से मुस्कान कभी ना हो गायब
खुशियों से घनघोर हो आपका हर सवेरा।
Wish You Happy Birthday 🎂🎂

Happy Birthday Wishes for Boss in Hindi

मिट्टी को सोना बना दे
ऐसी है आपकी शख्सियत,
लक्ष्य को भेदना सीखा दे
ऐसी है आपकी गुरु द्रोण शक्ति।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो!

heart touching birthday wishes for boss in hindi

******

काम करते है हमेशा
क्योंकि पैसा कमाना है बड़ी वजह,
हमारा रिश्ता है सास-बहु की तरह। 😂
Happy Wala Birthday 💐🎂

******

आपकी तारीफ नहीं हो पा रही
क्योंकि आप नहीं दे रहे है प्रमोशन,
खर्चों के आगे सैलरी देखता हूँ
तो लग जाते है लूज मोशन। 😊😎
By The Way, Happy Birthday!

******

हर कंपनी में बॉस और एम्प्लॉई के बीच चलती है खिचखिच,
पर हमारा मामला अलग है जैसे हो पार्ले की किसमिस।
Many Many returns of the day, HBD 🎂🎂

******

Workload बढ़ता है पर नहीं बढ़ती है तनख्वाह,
जन्मदिन की बधाई देनी पड़ती है
भले ही न हो अंदर की चाह।

******

सफलता की सूरत है आप,
सुंदरता की मूरत है आप,
इस दुनिया से सबसे खूबसूरत है आप।
जन्मदिन की मुबारक हो आपको!

birthday wishes for boss in hindi

******

खुशियों भरा सफर हो आपका
अनंत उत्साह वाला हो मुकाम,
दुआ है मेरी भगवान से
दूर हो आपके दुःख-दर्द तमाम।
Happy Birthday to Boss

बॉस को जन्मदिन की बधाई सन्देश

आप हमेशा से मेरे लिए प्रेरणादायक रहे हैं और आप जैसे बॉस के साथ काम करना मेरे लिए बड़ी खुशी और गर्व की बात है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं हो!

बॉस को जन्मदिन की बधाई सन्देश

******

हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आप जैसे बॉस के साथ काम कर रहे हैं। भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दे। Happy Birthday Boss 🎂

boss ko birthday wishes in hindi

******

आप इतने महान है कि इस दुनिया का हर कर्मचारी आपके साथ काम करना चाहेगा। जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो आपको बॉस!

******

आपके साथ काम करना ऐसे लगता ही नहीं है जैसे हम किसी कंपनी में काम कर रहे हो बल्कि हमारे घर समान ही यहां का वातावरण है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो प्रिय बोस!

******

भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा खुश रखे। आपके जीवन में सदा प्यार और उत्साह बना रहे। Happy Birthday My Boss 🎂💐🎂

******

आपके जीवन में प्यार, खुशी, उत्साह और जोश की कमी ना हो। भगवान आपको हजारों साल जीने का आशीर्वाद प्रदान करें। Happy Birthday to Boss 🎂🎂

boss ka birthday wishes in hindi

******

आप मेरे करियर की वो चमक है जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहता। आपके सहयोग को मैं कभी नहीं भूल सकता। आपकी वजह से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं। मेरी तरफ से आपको दिल की गहराइयों से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

******

आपकी नेतृत्व क्षमता के दम और कला पर हमने ढेर सारी ऊंचाईयों को छुआ है और भविष्य में भी जारी रखेंगे। आपको जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की बधाईयां।

boss ke liye birthday wishes in hindi

आप एक अच्छे बॉस के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना हो।

******

आप एक अच्छे लीडर होने के साथ-साथ एक अच्छे वक्ता, प्रेरणा स्रोत और जोश का संसार हो। ना सिर्फ मैं बल्कि कंपनी का हर कर्मचारी आपके काम से प्रभावित है। Happy Birthday to Boss !!!

Happy birthday boss shayari

खुशियों के फूलों से महकता रहे आपका जीवन,
ढेर सारा प्यार बरसाए चांद और तारे,
हजार साल से ज्यादा उम्र हो आपकी
आप है बॉस हमारे प्यारे।
Happy Birthday My Boss 🎂💐

happy birthday boss shayari

******

यार दोस्तों की कमी ना हो
मिलती रहे खुशियों की सौगात,
दुख दर्द हमेशा आपसे दूर रहे
होती रहे सुख और समृद्धि से मुलाकात।
Wish You Happy Birthday 🎂🎂

******

आसमान की ऊंचाई से भी
ऊंची हो आपकी सफलता,
खुशियों के संसार में घूमो आप
कभी ना आए कोई विफलता।
आपको जन्मदिन मुबारक हो!

******

आज है आपकी बर्थडे पार्टी
होगा नाच गाना और बंटेगी मिठाईयां,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
आपको लाख-लाख बधाइयां।

******

प्यार मोहब्बत से भरा रहे आपका दामन
कभी ना छूटे खुशियों का हाथ,
कंपनी को ढेर सारी नई ऊंचाइयां मिले
सदा बना रहे हम सबका साथ।
Happy Birthday My Lovely Boss

best birthday wishes for boss in hindi

******

मीठी और प्यारे लगते हैं आपके बोल,
आप है हीरों-जवाहरात से भी अनमोल,
खुशियों की बहार रहे लाइफ में
सदा बजते रहे सफलता के ढोल।
बॉस को जन्मदिन की शुभकामनाएं

बॉस को जन्मदिन की शुभकामनाएं

******

मेरे बोस के जन्मदिन की शुभ घड़ी है आई,
पूरे ऑफिस में बंट रही है मिठाई,
मेरी तरफ से बॉस को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

******

जीवन में जलते रहे
सदा दीपक खुशहाली के,
ना आए कभी कोई दिन बदहाली के।
💐🎂 Happy Birthday Dear Boss 🎂💐

यह भी पढ़ें:
👉 भाई के जन्मदिन की शुभकामनाएं
👉 बहन के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी

दिवाली के दीपों की तरह
खुशियों से रोशन हो आपका संसार,
सुख और शांति की कमी ना हो
सदा बनी रहे प्यार की बहार।
Happy Birthday Cute Boss 🎂

Happy birthday boss wishes in hindi

सुख शांति से भरा रहे आपका जीवन
ना आए कभी कोई आफत,
जन्मदिन की लाख-लाख बधाइयां हो
हजारों साल तक आप रहे सलामत।

happy birthday boss wishes in hindi

सदा आपके जीवन में जलती रहे सफलता की ज्योति,
खुश रहो आप हमेशा चाहे पहनो सूट या धोती,
कंपनी पहुंचे सफलता के नए आयामों पर,
गर्व करे यह दुनिया आपके कामों पर।

खूबसूरत हो जीवन आपका
जैसे है गुलाब के फूल,
बॉस है आप इस दुनिया में सबसे कूल।

हमारी टीम मेहनत कर रही है कड़ी,
कोई भी मुश्किल ना होगी बड़ी,
हम सब मिलकर लगाएंगे कंपनी के लिए सफलता की झड़ी।
Happy Birthday to my boss

birthday status for boss in hindi

आया है आपका जन्मदिन,
उपहार भेज रहे हम आपके लिए विभिन्न,
खुशियों के तरंगों से भरा हो आपका सफर
मुबारक हो आपका आज का यह स्पेशल दिन।

happy birthday wishes boss in hindi

Funny Birthday Message to Boss in Hindi

एक दिन ना आए जॉब पर
तो उड़ा देते हैं होश,
दुआ है मेरी भगवान से
किसी को ना मिले ऐसा बॉस। 🤣
Happy Birthday to You

funny birthday wishes for boss in hindi

******

आया है आपका जन्मदिन
चाटुकारिता करना मेरा धर्म है,
प्रमोशन मिले या ना मिले पर
यह जिम्मेदारी निभाना मेरा कर्म है।
Happy Birthday to My Boss 🎂

******

जब आपके चेहरे पर होती है
चिंता की लकीरें तो हमें काम करना पड़ता है ठोस,
जब आपके चेहरे पर होता है जोश,
तो हमारा चेहरा भी मंद-मंद
मुस्कुराता है जैसे हो गया हो मदहोश। 😍
Happy Birthday to Boss 🎂🎊

******

जब आप बोलते हैं एक काम और दूंगा,
कंपनी का हर कर्मचारी बन जाता है गूंगा,
मन ही मन में कोसता है पर बाहर से कहता है
बिल्कुल सर, मैं यह काम कर लूंगा। 😅
💐🎂 Happy Birthday to You Boss Ji 🎂💐

******

आपके जीवन में आती है
अगर कोई गम की लकीर,
तो हम बन जाएंगे फकीर। 😜
🎂 Happy Birthday to Boss 🎂

******

यह कहते हुए मुझे आ रही है लजा,
पर आप करते हैं मजा,
हम भुगत रहे हैं सजा। 😘🤗
Have a Great Birthday 🎂💐

******

पूरे हो आपके सारे अरमान,
कंपनी को हर ऊंचाई पर पहुंचाए भगवान,
पर दुआ है आप से, ज्यादा काम
करवा कर मत ले लेना हमारी जान।
Happy Birthday Dear Boss

******

एक के बाद एक काम दिया
बढ़ाते गए मेरा प्रलोभन,
खूब करी है चाटुकारिता
फिर भी क्यों नहीं दे रहे हो प्रमोशन।
😘😂 Happy Birthday Boss !! 🎂🤓

******

यह सोचकर हद से ज्यादा मेहनत करता हूं
कि अगली बार मेरा प्रमोशन पक्का हुआ,
सारे जहां की खुशियां मिले आपको
ऐसे करता हूं मैं भगवान से दुआ।।
Happy Birthday Boss Ji 🍿🎉🎂

******

हमसे इतना काम कराया
कि हम बन गए हैं कबाड़ी,
खूब पैसा मिला है आपको
खरीदी है आपने नई गाड़ी।
Happy Birthday to my boss.

आपका अपने बॉस से रिश्ता भले ही ठीक ना हो या आपको अपना बॉस पसंद नहीं है, फिर भी टीम भावना और पर्सनल ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए बॉस को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना न भूलें। बॉस और आपके अच्छे सम्बन्धों की दुआओं के साथ हम उम्मीद करते है कि आपको यह happy birthday wishes for boss in hindi पसंद आई होगी। धन्यवाद!

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *