खट्टी-मीठी नोंकझोंक और शरारतों से भरा भाई का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है। डिजिटल होती दुनिया में आप अपने इस रिश्ते को सोशल मीडिया पर भाई पर स्टेटस लगाकर दर्शा सकते है।
जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में काम आने वाले भाई पर यह Brother Status in Hindi से अपने प्रेम को व्यक्त कर सकते है या यूँ कहें कि अपने दिल की भावनाओं को भाई तक पहुँचा सकते है।
जिस प्रकार सर्दी के मौसम में ठंड के बिना मजा नहीं आता, उसी प्रकार एक बहन या भाई के लिए भाई का होना जरूरी है। हम उम्मीद करते है कि आपको attitude bhai status in hindi WhatsApp Facebook पसंद आएंगे।
भाई स्टेटस – Best Status on Brother in Hindi 2023
Brother Status in Hindi
भाई से बड़ा कोई दोस्त नहीं होता और दोस्त से बड़ा कोई भाई नहीं होता।
बड़ा खुशनसीब हूं मैं
जो तुम मुझे भाई के रूप में मिले,
दुआ है मेरी भगवान से तुम्हारे जीवन में
अनंत खुशियां और प्यार के फूल खिले।
इस जमाने की इबादत बड़ी न्यारी है,
भाई होकर भी भाई से लड़ाई जारी है।
जब भी होती है लड़ाई,
बचा लेता है मुझे मेरा भाई। 🤓
बड़ा अच्छा लगता है मुझे मेरा भाई
भले ही थोड़ा आवारा है,
इस बंधन को प्रकृति ने खुद अपने हाथों से संवारा है,
भाई बहन का रिश्ता बड़ा प्यारा है।
मेरी आंखों का तारा है भाई,
हर चीज में सफलता मिले उसे
मैं देती हूं एडवांस में बधाई।
दुनिया की फिक्र किसे
मेरे साथ मेरा भाई है,
दुआ है मेरी रब से
बस मिले उसे एक अच्छी लुगाई है। 😜
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi
जो उलझता है मेरे भाई से,
कोई नहीं रोक सकता उसे पिटाई से।
मेरे जीवन का सबसे बड़ा सहारा है मेरा भाई,
अगर करे कोई अड़चन तो कर देता है हाथापाई।
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसे मिलता है तुम जैसा भाई,
तेरे चेहरे की मुस्कराहट देख
मैं भी मुस्कुराई।
मेरा भाई मेरा सहारा है,
यह रिश्ता सबसे प्यारा है।
big brother status in hindi
मेरे बड़े भाई का एटीट्यूड देखकर अच्छे अच्छों के कान खड़े हो जाते हैं।
स्वैग से चलता है
जिंदादिली का है है एटीट्यूड,
खूब प्यारा है मेरा बड़ा भाई
लोग बोलते हैं उसे हैंडसम ड्यूड।
खुलकर जीने की कला
मुझे मेरे भाई ने सिखाई है,
किस्मत वाला हूं मैं
जो मेरे एक बड़ा भाई है।
बड़े भाई के चेहरे पर भले ही गर्मी हैं
पर दिल में रहती सदा नर्मी है।
वो मचाते हैं हर जगह गदर
जिसके होता है बिग ब्रदर।
बंदे वो खास होते हैं जिनके big brother पास होते हैं।
चेहरे पर रख मुस्कान
पार कर दे हर मुश्किल,
डर को कर दे जीत में तब्दील,
वो मेरा बड़ा भाई है
जिसके पास है बड़ा दिल।
जब बड़ा भाई साथ में होता है तो छोटे भाइयों के मजे लग जाते है।
छोटी पड़ जाती है
हर किसी की औकात,
जब मेरा बड़ा भाई होता है मेरे साथ।
खून के रिश्ते में होती है वो ताकत
जिसे नहीं हरा सकती कोई आफत।
I love you my big brother ❤️
भाई पर स्टेटस
भाई प्रकृति द्वारा दिया गया एक दोस्त होता है,
खुशनसीब होता है वो भाई जिसके कोई भाई होता है।
जिंदगी में आगे बढ़ने के साथ हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं लेकिन हमारा बंधन नहीं।
बुरे से बुरा समय भी निकल जाता है,
जब एक भाई के साथ दूसरा भाई चल जाता है।
कभी ना कहा मेरे भाई ने मुझसे
कि मैं कितना करता हूं तुमसे प्यार,
पर इस रिश्ते के बंधन को मैं
समझता हूं, भले ही भाई ना करें इजहार।
सूरज सा चमकता रहे तू
चेहरे पर रहे सदा मुस्कान,
दुआ है मेरी भगवान से
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
भाई का साथ है
कभी न डगमगाएंगे कदम,
सारी मुश्किलों को हरा दूं
ऐसा रखूं हौसला और हिम्मत।
Love You Bhai ❤️🎈
ऐ रब सुन मेरी बात
सदा उसके जीवन में खुशियां लाई,
जान से भी प्यारा है मुझे मेरा भाई।
हर वक्त साथ देता है मेरा
चाहे हो छाया या धूप,
मेरा भाई है भगवान का दूसरा रूप।
हर परेशानी को आसानी से झेल जाए,
हर गेंद को छक्के के लिए खेल जाए,
दरख्वास्त करता हूं रब से
दुनिया का हर भाई बहन तुम जैसा भाई पाए।
कभी लड़ता है, कभी झगड़ता है
पर मेरा भाई मुझे सबसे प्यारा लगता है।
मुझे तंग करने में कभी नहीं रखता है कमी
पर जब वो दूर जाता है तो आंखों में आ जाती है नमी।
छोटे भाई के लिए स्टेटस
भले ही तुम हाइट में मुझसे बड़े हो लेकिन मेरे छोटे भाई हो।
बड़ा प्यारा लगता है
जब देता है किसी चीज की सफाई,
शराफत का साक्षात देवता है मेरा छोटा भाई।
पीट देता हूं मैं तुझे
अगर तू देर करे पानी लाने में,
कभी कमी ना रखो मैं तुझे सताने में।
हर वक्त करता है तंग
कभी ना चैन मिले,
पर दुआ है मेरी रब से तुम जैसा
छोटा भाई हर बहन को मिले।
समाकलन की भाँति
तू भी है थोड़ा कठिन,
पर सुन ले मेरे छोटे भाई
मैं नहीं रह सकता तेरे बिन।
मम्मी पापा सिखाएं अनुशासन
पर फिर भी हम करते हैं लड़ाई,
भाई-भाई के रिश्ते में प्यार और
पवित्रता की होती है गजब ऊंचाई।
अगर तू मेरा छोटा भाई नहीं होता तो मैं कभी जिंदगी में लड़ाई करना नहीं सीख पाता। 😂🤣
लक्ष्मण की भांति तू करता है मुझसे प्यार,
सुन ले छोटे भाई तुमसे छोटे भाई तुमसे अच्छा
नहीं हो सकता कोई मेरा यार।
तू करता है मेरी रक्षा का वादा
मैं सूनी नहीं रहने देती तेरी कलाई,
हर बहन की इच्छा होती है
उसे मिले तेरे जैसा छोटा भाई।
जीवन में है हजार तरह की चिंताएं,
पर जब तू होता है साथ तो सारी हो जाती है हवाएं।
बड़े भाई के लिए स्टेटस
बड़ा भाई एक अच्छा दोस्त होने के साथ-साथ पापा की भी भूमिका निभाता है।
छोटी से लेकर हर बड़ी जिम्मेदारी को निभाता है,
खुशनसीब होता है वो जो तुम जैसा बड़ा भाई पाता है।
कभी होती है लड़ाई
तो तू अच्छे से करता है मेरी ठुकाई,
पर फिर भी मैं तुम्हें बहुत प्यार
करता हूं मेरे प्यारे बड़े भाई।
कभी-कभी तू कर लेता है मस्ती,
बाकी तो हर समय दिखाता है
पापा से भी ज्यादा सख्ती।
Love You Big Brother!
कभी-कभी छोटी सी गलती
होने पर भी मार दें,
पर बड़े भाई होने के नाते
वो तुम्हें ढेर सारा प्यार दे।
कभी गम ना आए तुम्हारे जीवन में
सदा खुशियां मिले तुम्हें हजार,
प्यारा रिश्ता है बहन और बड़े भाई का
सदा बना रहे ढेर सारा प्यार।
धन दौलत और खुशियों की कमी ना रहे
ऐसा मांगू मैं भगवान से तेरे लिए वरदान,
दुख की घड़ी कभी ना आए जीवन में
पूरे हो मन में बसे सारे अरमान।
यह भी पढ़ें – Mood Off Status in Hindi
बचपन में बिठाया कंधे पर
अब भी रखता है बहुत ख्याल,
क्या तारीफ करूं मेरे भाई की
मेरा भाई तो है बड़ा कमाल।
सावन के महीने की भांति
मेरा बड़ा भाई है खूब प्यारा,
ढेर सारी खुशियां मिले तुम्हें
सदा जीवन रहे हरा-भरा।
सबसे ऊंचा, सबसे प्यारा और सबसे अच्छा है बहन भाई का रिश्ता,
मेरा बड़ा भाई मेरे लिए है फरिश्ता।
सुनती रहूं बार-बार
ऐसे मीठे हैं तुम्हारे बोल,
एक बहन के लिए भाई होता है बड़ा अनमोल।
Brother Love Status in Hindi Language
मेरा भाई मेरा सबसे बड़ा यार है,
भाई के लिए कुर्बान यह सारा संसार है।
कईयों की हड्डियां हमने मरोड़ी,
कईयों की औकात को हमने तोड़ी,
विश्व प्रसिद्ध है हम दो भाइयों की जोड़ी।
समुंदर की गहराई से भी ज्यादा है
हम भाइयों के बीच का प्यार,
आसमान से भी ऊंचा रिश्ता है यह
चाहे कोई हो जाए नापने को तैयार।
बड़ी खास जोड़ी है हमारी
मिलते हैं अनेक जज्बात,
हम दोनों करते हैं खूब बात,
हर वक्त रहते हैं हम साथ।
तुम क्या करोगे मेरे भाई का गुणगान,
मेरा भाई है इस दुनिया का इंसान सबसे महान।
एक-दूसरे पर है विश्वास,
कभी नहीं होते हैं निराश,
खुश रहते हैं खूब एवं
हमेशा खुद से रखते हैं आस।
भगवान से भी ज्यादा
मैं करता हूँ मेरे भाई विश्वास
क्योंकि दो भाइयों के बीच का
रिश्ता होता है सबसे खास।
सफलता पाई है मैंने
पर मेरा भाई है पात्र बधाई का,
मेरी सफलता में आधे से ज्यादा
योगदान है मेरे भाई का।
अगर प्यार की परिभाषा को जानना है तो अपने भाई को देखो। इससे बड़ी चाहत वाला कोई इंसान नहीं होगा।
हर परेशानी में सिर पर रखकर हाथ
सिर्फ एक बात बोले मेरे भाई,
तू सिर्फ मेहनत कर
बाकी की जिम्मेदारी मुझ पर आई।
Bhai Attitude Status in Hindi for Whatsapp
मेरा भाई मेरे साथ है। मुझे इस दुनिया की कोई परवाह नहीं है।
मेरे जीवन में कोई अड़चन नहीं है
क्योंकि मेरा भाई हर जगह सही है।
जब तक मेरा भाई मेरे साथ है, मुझे किसी बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं और मेरा भाई सदा मेरे साथ रहेगा।
तुम जलते रहो आग की तरह,
मेरा भाई मचलता रहेगा
तुम्हें कच्चे धागे की तरह।
2 दिन का मौन रखा है तो
मत समझ लो खुद को खूंखार,
शेर की दहाड़ से भी भयंकर है
मेरे भाई की हाहाकार।
इश्क प्यार और मोहब्बत के मजे लेकर,
मेरा भाई बन रहा रहा है अब खूंखारी में अंडरटेकर।
दुनिया बदल गई है पर
हमारे पास है इसका हिसाब,
जब उचित समय आएगा तो
हम खोल देंगे अपनी किताब।
मेरा भाई शांत है, इसका मतलब यह नहीं कि आप जंगल में दहाड़ना शुरू कर दें।
जिंदगी के मजे लेने हैं
तो थोड़ा मुस्कुरा लिया करो,
ज्यादा ताकत आ गई है
तो थोड़ा हमसे टकरा लिया करो।
कोई नहीं निभा सकता मेरे भाई का किरदार,
एटीट्यूड का राजा मेरा भाई है सबसे दिलदार।
शांति पटल से हम भी
अपना नाम हटा सकते हैं,
चुप बैठे हैं हम थोड़े वरना
तुम्हारी हस्ती का नाम मिटा सकते हैं।
See Also: Best Wishes for New Shop Opening in Hindi
शेरों से लड़ने में जिगर चाहिए
जो हर किसी में होता नहीं,
तुम तो कायर हो
तुम्हारी तरह कोई रोता नहीं।
Miss You Bhai Sad Status in Hindi
नदी की भांति था तू भैया
पता नहीं कहां खो गया,
तेरी याद में यह दिल हमेशा
हमेशा के लिए सो गया।
बहुत याद आती है तेरी
हर वक्त आता है तेरा ख्वाब,
कहां बिछड़ गया मेरे भाई
तू तो था मेरा नवाब।
तेरी याद में यह मन हर वक्त तड़पता तड़पता है,
कहां छोड़ कर चला गया तू मुझे
हर वक्त यह दिल तेरे लिए धड़कता है।
याद आती है इतनी
शब्दों में नहीं कर सकता बयां,
एक बार बता दे मेरे भाई
हमें छोड़कर तू कहां कहां चला गया।
मेरी आंखों का प्रकाश था
कर गया तू अंधेरा,
कभी ना हटेगा यह अंधकार
चाहे कितना भी हो जाए सवेरा।
तेरी याद में इतना खो जाता हूं
कि एक दिन में हजार बार रो जाता हूं।
पता नहीं भगवान ने क्यों
यह घड़ी मेरे जीवन में लाई,
कैसे भूल जाओ मैं तुम्हें
तू था मेरा प्यारा भाई।
बड़ा प्यारा रिश्ता था हमारा
पर पता नहीं किसकी लग गई नजर,
तू चला गया दूर मुझसे
अब सहा नहीं जाता यह मंजर।
तेरी याद में तड़पता रहता है यह दिल,
पता नहीं कैसे गुजारूंगा यह जिंदगी तुम्हारे बिन।
आंखों में खूब गुजारी थी रातें,
करते थे ढेर सारी बातें,
चला गया तू मुझसे छोड़कर
अब कहां होगी हमारी मुलाकातें।
हर भाई बाहर चाहे कुछ भी दिखाये, उसके दिल में हमेशा अपनी बहन और भाई के लिए प्रेम भरा होता है। आप भी भाई के प्रति अपने प्रेम को भाई भाई स्टेटस लगाकर अपने यार दोस्तों के संग जरूर साझा करें।