सबसे पहले आपको 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। आज़ादी के इस अवसर पर पूरे देश में तिरंगा फहराया जाता है और जश्न मनाया जाता है। न सिर्फ झंडा फहराकर बल्कि लोग एक-दूसरे को 15 अगस्त मैसेज के जरिए भी स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। Swatantrata Diwas Sandesh, स्वतंत्रता दिवस शुभकामना मैसेज।

यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन होता है। सभी उत्साह और देशभक्ति की भावना में डूबे रहते है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराया जाता है। इसके अलावा हर छोटे-बड़े सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज & प्राइवेट सेक्टर में भी तिरंगे को पूरे जोश से फहराया जाता है।
इन सबके अलावा डिजिटलीकरण के चलते लोग सोशल मीडिया पर भी जोर शोर से देश के आजादी दिवस की बातें करते है तथा अपने दोस्तों, परिवार वालों और रिलेटिव के साथ स्वतंत्रता दिवस सन्देश, स्वतंत्रता दिवस की फोटो, स्वतंत्रता दिवस के मैसेज, स्वतंत्रता दिवस बधाई सन्देश प्रेषित करते है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई सन्देश 2023
चलिए जानते है देश के आज़ादी दिन स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश और एसएमएस, Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh Hindi Me, Independence Day Wishes in Hindi
#1 स्वाधीनता दिवस 2023 की शुभकामना
आया स्वतंत्रता दिवस महान, हर चेहरे पर है मुस्कान।
खुली हवा, खुला है आकाश, देश खड़ा है सीना तान।
Happy Independence Day 2023
#2 इंडिपेंडेंस डे मैसेज
मुझे भारतीय होने पर गर्व हैं क्योंकि
अनेकता में एकता भारत की शान है
इसलिए मेरा भारत महान हैं।
Happy Independence Day to All
#3 देशभक्ति सन्देश
देशप्रेम का दीपक यूँ ही सबके दिलों में जलता रहे.
जब तक जिए, तब तक देशहित में सेवा करें।
जय हिंद
#4 देशप्रेम सन्देश शायरी
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है।
पावन धरा वाला प्यारा वो भारत देश हमारा है।
#5 Tiranga Wish
आओ तिरंगे का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को नमन याद करें।
#6 Respect Army
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है,
उन्ही के पीछे काफिले होते हैं।
Indian Army
#7 Tiranga Shayari for Independence Day
कुछ नशा ‘तिरंगे’ की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है।
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
”स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये”
#8 एकता सन्देश
मैं मुस्लिम, तू हिन्दू, हैं दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़, तू पढ ले कुरान।
अपने तो दिल में है बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।
#9 Independence Day SMS in Hindi
फिर हमारे लिए दुनिया के अन्य देशों को दिखाने का समय है कि हम एक महान राष्ट्र से लोग हैं। अपने प्रिय राष्ट्र की समृद्धि और बेहतरी की दिशा में अपना संघर्ष जारी रखें। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
इस स्वतंत्रता दिवस की आप और आपके पूरे परिवार को मेरे तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। यह देश ऐसे ही प्रगति के पथ पर चलता रहे।
आज़ादी के इस 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको ढेर सारी बधाई और उम्मीद है आप हर साल की भांति इस वर्ष भी देश की उन्नति में योगदान करते रहेंगे।
#10 Happy Independence Day Quotes
Thousands laid down their lives so that our country can celebrate this day. Never forget their sacrifices. Happy Independence Day 2023
On this special day here’s wishing our dreams of a new tomorrow come true! May your Independence Day day be filled with patriotic spirit!
This Independence Day, let’s take a pledge to protect the peace and unity of our great nation. Happy Independence Day 2023