Rose Day Wishes for Wife in Hindi
कभी कोई ऐसी घड़ी ना आ पाएं
जिसमें हम तुम्हारे बिन रह पाएं,
मेरी प्यारी पत्नी को रोज डे के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
तुम मेरे जीवन का एकमात्र गुलाब का फूल हो जो जिंदगी के बगीचे को खूबसूरत बनाई हुए हो। हैप्पी रोज डे माय वाइफ!
क्या तारीफ करूं तेरी
तूने जीवन को गुलाब के फूलों की भांति महकाया है,
रोज डे के प्यार भरे अवसर पर तुम्हें दिल से बहुत-बहुत बधाइयां है।
तुम्हारे चेहरे की हल्की सी मुस्कान लगती है बड़ी लाजवाब,
रोज डे के अवसर पर भेज रहा हूं हजारों गुलाब।
हैप्पी रोज डे!!!
रोज डे पर गुलाब का खूबसूरत फूल भेजा है आपके लिए,
अपने होठों से चूमकर इसमें जान डाल लीजिए।
Happy Rose Day Wife 💕
जब तेरे बालों में होती है गुलाब की कली, तू लगती है बड़ी निराली,
क्या कहूं तेरे बारे में
तू है मेरे जीवन की इश्क की प्याली।
ना मिलेगा तुम जैसा कोई
चाहे घूम आओ यह संसार सारा,
तेरे होने से ही पूरे हैं हम वरना यह दिल रहता है अधूरा।
Happy Rose Day Sweetheart!
यह गुलाब का फूल नहीं
हमारे प्यार की निशानी है,
संभाल के रखना इसे
यह मोहब्बत की कहानी है।
Have a great rose day baby!
खूब प्यार करती हो तुम मुझसे
कभी कभी मार देती हो जरूरतो का चांटा,
हमें भी मंजूर है यह क्योंकि हम भी जानते हैं गुलाब पर भी होता है कांटा।
wishing you rose day cute wife!
जीवन की मुश्किलों से कभी मत घबराना मेरे प्यार,
गुलाब के फूलों की भी होती है अपने ही पौधे के कांटों से तकरार।
Romantic Rose Day Quotes for Wife in Hindi
मेरी जिंदगी के सबसे खास इंसान को रोज डे की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारा साथ कभी ना छूटे, यही मेरी भगवान से दुआ है।
उस इंसान को रोज डे की बहुत-बहुत मुबारक हो जिसने मेरे हृदय में असीम प्यार मोहब्बत और खुशियां लाई हो। happy rose day my wife!
भगवान तुम्हारे जीवन के मुश्किल रूपी कांटों को दूर कर गुलाब की भांति खूबसूरत बनाएं। happy rose day my beautiful wife!
चाहे लाखों गुलाब के फूल ले आओ लेकिन तुम्हारी खूबसूरती के सामने सारे गुलाब फीके हैं। happy rose day to you wife!!!
फूल हूं गुलाब का तुम हमारा,
तुम्हारे बिन हमें कभी ना रह पाएं,
इस दिल में सदा तुम्हारी खूबसूरती के गीत गाएं।
कभी हो जाता हूं गुस्सा तो नाराज मत होना मेरी जान,
मैं ना जी पाऊंगा यह जिंदगी
जब तक ना देखूं तुम्हारी मुस्कान।
हैप्पी रोज डे बेबी!
तुम सदा खुश रहे
तुमसे ना जाऊं दूर,
रोज डे के अवसर पर प्यार करना है तुम से भरपूर।
जब जब याद आती है तेरी
देखता हूं फूल गुलाब का,
दिल में तड़प उठी है
अब इंतजार तुझ से मिलान का।
Happy Rose Day 2022 My Wife!
इश्क मोहब्बत से भरा भेजा है मैसेज
दिल को इंतजार है तुम्हारा जवाब,
प्यार के पैगाम के रूप में तुम्हारे पास आया है फूल गुलाब।
कभी ना आए कोई अड़चन
हमारी जोड़ी सात जन्मों तक बनी रहे हैं, हमारे रिश्ते की खूबसूरती गुलाब के फूल की भांति बनी रहे।
Happy Rose Day 2022
Happy Rose Day Shayari for Wife in Hindi
तेरे प्यार में यह दुनिया छोड़ने को तैयार है,
इससे ज्यादा क्या कहूं सनम
तू ही मेरे जीवन में खुशियों का दरबार है।
गुलाब के फूलों की महक सारी हवा को खुशबू बना देती है,
दिल के बंद दरवाजों को मोहब्बत खोल देती है।
हैप्पी रोज डे!!!
प्यार के प्रतीक गुलाब दिवस को मनाने की घड़ी आई है,
मेरी प्रिय पत्नी को रोज डे की बधाई है।
तेरे बिना ना रह पाऊं
तुम हो प्यार की किताब,
जीवन को मोहब्बत से महकाती हो
तुम हो फूल गुलाब।
Happy Rose Day Lovely Wife!
गुलाब की भांति खिलता रहे चेहरा,
खुशियों से भरा हो हर सवेरा,
दुआ करता हूं भगवान से
सुख समृद्धि से सजा रहे जीवन का डेरा।
Wish You Great Rose Day!
जीवन में मुस्कुराना सिखाया तूने
हम तो थे उजड़ी हुई धूल,
दिल की खामोशी को दूर कर देता है एक गुलाब का फूल।
Happy Rose Day My Heartbeat!
जब तक तुम्हारा साथ है
जीवन का यह सफर रहेगा जारी,
रोज डे के अवसर पर ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं मेरी खूबसूरत नारी।
आ गया है वैलेंटाइन वीक का पहला दिन,
Rose Day की बधाई हो तुमको
हम नहीं रह पाएंगे तुम्हारे बिन।
सदा जीवन में खिलते रहना गुलाब के खूबसूरत फूल की तरह,
हर दिन खुश रखूंगा तुम्हें
तुम हो मेरे जीने की वजह।
मेरी धर्मपत्नी को रोज डे की शुभकामनाएं!!!
कोई दिन ऐसा नहीं आता जिसमें हमें तुम्हारी याद ना आएं,
गुलाब दिवस के अवसर पर दिल से तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएं।